सोमवार, 26 अप्रैल 2021

हापुड़: ट्रामा सेन्टर के 3 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी           
हापुड़। जनपद पुलिस द्वारा मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध रेमडेसिविर इन्जेक्शनों को चोरी कर उसकी कालाबाजारी करने वाले अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पिलखुवा पुलिस व जनपदीय टीम-बी ने प्रतिष्ठित रामा मेडिकल कॉलेज व ट्रामा सेन्टर के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 1 रेमडेसिविर इन्जेक्शन  व रेमडेसिविर इंजेक्शनों को बेचकर प्राप्त किये हुए 82,000/- रू. बरामद।

2 पालियों में 1008 कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

कौशाम्बी। त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियों में सोमवार को ओसा नवीन मण्डी में मतगणना सहायक व प्रेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। दो पालियों में 1008 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। 172 टेबिलों पर 86 न्याय पंचायतों का मतगणना किया जायेगा। प्रत्येक न्याय पंचायत में दो टेबिल लगायी जायेगी। जिसमें सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित मतदान कर्मी मतगणना का कार्य करेंगे प्रशिक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, डायट प्रधानाचार्य मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर मतगणना प्रशिक्षण प्रथम पाली व द्वितीय पाली में 1008 मतगणना कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर राकेश सिंह व विकास पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक न्याय पंचायत में दो टेबिलें लगेगी प्रत्येक टेबिल पर एक गणना प्रेक्षक तीन गणना सहायक एक चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी तथा एक सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनाती की गयी है। मास्टर ट्रेनर श्री सिंह ने बताया कि चारों पदों के लिए मतगणना एक साथ होगी। बूथवार मतपेटिकाऐं स्ट्रांग रूम से निकाली जायेगी टेबिल पर बैलेट बाक्स से मतपत्र सावधानी के साथ निकाला जायेगा। इसके बाद ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत तथा प्रधान के वोटों का पचास-पचास की गड्डी बनायी जायेगी। इसके बाद वार्ड के हिसाब से छटनी किया जायेगा। संदिग्ध मतपत्रों को बड़ी सावधानी के साथ जांच कर के रद्द किया जायेगा। जिन मतपत्रों के पीठासीन के हस्ताक्षर नहीं होगें निरस्त मतपत्र माना जायेगा। मास्टर ट्रेनर ने आगे बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य के प्ररिणाम की घोषणा सहायक निर्वाचन अधिकारी करेगें जबकि क्षेत्र पंचायत व प्रधान की घोषणा ब्लाक स्तर पर रिटर्निंग ऑफिसर करेगें। जिला पंचायत सदस्य प्ररिणाम की घोषणा जिला मुख्यालय पर नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किया जायेगा जिले के आठो विकास खण्डो पर निर्धारित मतगणना स्थल पर सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य शुरू होगा। जो मतगणना खत्म होने तक जारी रहेगा।
उज्ज्वल केशरवानी 

पंचायत सदस्य शीतल ने उड़ाईं नियमों की धज्जियां

अतुल त्यागी                
हापुड़। जनपद में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही श्रीमती शीतल बान के पति संजीव बाना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राम कांटी खेड़ा में अपने दर्जनों साथियों के साथ चुनाव प्रचार करते दिखाई दिए। अपने साथ 50 व्यक्तियों को लेकर चुनाव प्रचार कर रहे थे। जिसमें अधिकांश लोगों ने ना तो मास्क लगाया हुआ था और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा था।जहां शासन प्रशासन द्वारा मात्र 3 व्यक्तियों के द्वारा प्रचार करने की अनुमति दी गई है। वहां यह लोग नियमों को ताक पर रखकर और कोरोनावायरस की गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा। जहां शासन प्रशासन को इन लोग खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। लोग फिर भी उन कार्रवाई से डरने के लिए तैयार नहीं है। जहां एक तरफ लोग कोरोना से ग्रस्त हैं। ऐसे में इतने लोगों के साथ चुनाव प्रचार करना कहीं ना कहीं शासन के नियमों का उल्लंघन करना है।

मेरठ में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हुईं

सत्येंद्र पंवार           
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इंचोली क्षेत्र के गांव साधारणपुर में पंचायत चुनाव में छह लोगों के शराब पीने से हालत बिगड़ गई। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन चार लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि दो की हालत बिगड़ जाने के बाद उन्हें करीब के एक अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया जहां दोनों की ही हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया गया है कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही गांव वालों ने दो का अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि दो शवों का पंचनामा भरवाके पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। आरोप है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशियों ने वोट हासिल करने के लिए शराब बांटी थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि फोरेंसिंक टीम को मौके पर भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह जांच की जा रही है कि जहरीली शराब किस प्रत्याशी ने बांटा था। उल्लेखनीय है कि मेरठ में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच आज उत्‍तर प्रदेश के तीसरे चरण का पंचायत चुनाव का मतदान जारी है।

अगले चरण के मतदान में बलों को हटाने की मांग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले चरण के मतदान में केंद्रीय बलों को हटाने की मांग की। ताकि राज्य में कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके। इसके साथ ही उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय की उस टिप्पणी का स्वागत किया गया। जिसमें कहा गया था कि संक्रमण के प्रसार के आरोप से निर्वाचन आयोग बच नहीं सकता।उत्तर कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों की बैठक में बनर्जी ने कहा, ” मैं मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करती हूं जिसमें साफ तौर पर कहा गया कि निर्वाचन आयोग अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निर्वाचन आयोग दोनों ही इस स्थिति (राज्य में संक्रमण के प्रसार) के लिए जिम्मेदार हैं।” इससे पहले सोमवार को मद्रास उच्च न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के बीच विधानसभा चुनाव कराने पर निर्वाचन आयोग को फटकार लगाई थी।

लाल किले को नुकसान, दीप सिद्धू को मिलीं जमानत

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा में लाल किले के कुछ हिस्सों को क्षतिग्रस्त करने से संबंधित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के मामले में गिरफ्तार किए गए अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को सोमवार को जमानत दे दी।मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुनील गुप्ता ने सिद्धू को 25,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानती पेश करने पर यह राहत देते हुए उसे बुलाये जाने पर जांच में शामिल होने के निर्देश दिए। सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। इससे एक दिन पहले सिद्धू को घटना से जुड़े अन्य मामले में 16 अप्रैल को जमानत मिली थी।मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने सोमवार को कहा,“मेरे विचार में मौजूदा मामले में आवेदक को और अवधि तक कैद में रखने का कोई लाभ नहीं है और इसलिए यह अनुचित होगा, न ही आवेदक को आजाद करने से पुलिस अधिकारियों की जांच प्रभावित होगी।” सिद्धू को पहले मामले में नौ फरवरी को गिरफ्तार किया गया था जो गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा हुआ है।

5 रोगों में फायदेमंद दालचीनी, गर्म पानी से सेवन

1 हृदय रोग – हृदय को स्वस्थ बनाए रखने और हृदय रोगों पर नियंत्रण रखने में दालचीनी सहायक होती है।क्योंकि यह हृदय की धमनियों में कोलेस्ट्रॉल को जमने से रोकती है। प्रतिदिन शहद और दालचीनी का गर्म पानी के साथ सेवन करें। आप दालचीनी और शहद के मिश्रण को रोटी के साथ भी खा सकते हैं। इसके अलावा दालचीनी को चाय में डालकर भी ले सकते हैं।
2 मोटापा – मोटापे के लिए दालचीनी का सेवन एक रामबाण उपाय है। यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल को कम करती है, जिससे मोटापा नहीं बढ़ता। इसके लिए दालचीनी की चाय बहुत फायदेमंद है।एक चम्मच दालचीनी पाउडर को एक गिलास जल में उबालकर आंच से उतार लें। इसके बाद उसमें दो बड़े चम्मच शहद मिलाकर सुबह नाश्ता करने से आधा घंटा पहले पिए
3 जोड़ों में दर्द – जोड़ों में दर्द होने पर दालचीनी का प्रयोग आपको राहत देता है। इसके लिए प्रतिदिन दालचीनी का गर्म पानी में सेवन तो लाभप्रद है ही, इसके अलावा इस हल्के गर्म पानी की दर्द वाले स्थान पर मालिश करने से भी जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है
4 सर्दी-खांसी – सर्दी, खांसी या गले की तकलीफों में दालचीनी बेहद असरकार‍क दवा के रूप में काम करती है। इसे पीसकर एक चम्मच शहद के साथ एक चुटकी मात्रा में खाने से जुकाम में लाभ मिलता है। आप गर्म या गुनगुने पानी में दालचीनी के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर पी सकते हैं। दालचीनी के पाउडर को पिसी हुई काली मिर्च के साथ सेवन करने से भी राहत मिलती है
5 पेट के रोग – अपच, गैस, पेट दर्द और एसिडिटी जैसी समस्यों में भी दालचीनी का पाउडर लेने से आराम मिलता है। इससे उल्टी-दस्त की समस्या में भी लाभ होता है, और भोजन का पाचन भी बेहतर होता है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-196, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मई 04, 2024 3. शक-1945, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी,...