सोमवार, 26 अप्रैल 2021

मेरठ में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हुईं

सत्येंद्र पंवार           
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इंचोली क्षेत्र के गांव साधारणपुर में पंचायत चुनाव में छह लोगों के शराब पीने से हालत बिगड़ गई। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन चार लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि दो की हालत बिगड़ जाने के बाद उन्हें करीब के एक अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया जहां दोनों की ही हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया गया है कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही गांव वालों ने दो का अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि दो शवों का पंचनामा भरवाके पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। आरोप है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशियों ने वोट हासिल करने के लिए शराब बांटी थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि फोरेंसिंक टीम को मौके पर भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह जांच की जा रही है कि जहरीली शराब किस प्रत्याशी ने बांटा था। उल्लेखनीय है कि मेरठ में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच आज उत्‍तर प्रदेश के तीसरे चरण का पंचायत चुनाव का मतदान जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...