सोमवार, 26 अप्रैल 2021

बढ़त के साथ 48,386.51 अंक पर पहुंचा सेंसेक्स

कविता गर्ग              
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के साथ अन्य कंपनियों में जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार आज एक प्रतिशत से अधिक की तेजी में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 508.06 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,386.51 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 143.65 अंक यानी एक प्रतिशत चढ़कर कारोबार की समाप्ति पर 14,485 अंक पर बंद हुआ। अच्छे तिमाही परिणाम के दम पर आईसीआईसीआई बैंक में साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। बीपी के साथ मिलकर केजी-डी6 बेसिन में गहरे समुद्र में दूसरे कूप से गैस उत्पादन शुरू करने की खबर से रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पौने दो प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया।बीएसई का मिडकैप 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,073.07 अंक पर और स्मॉलकैप 0.88 प्रतिशत चढ़कर 21,190.37 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर साढे चार प्रतिशत के करीब चढ़ा। आईसीआईसीआई बैंक के अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट में भी साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर दो से ढाई प्रतिशत के बीच चढ़े। एचसीएल टेक्नोलॉजीज में लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट रही।
विदेशों में मिश्रित रुख रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.99 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.36 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.95 प्रतिशत और हांगकांग के हैंग सेंग में 0.43 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोपीय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान जर्मनी का डेक्स 0.20 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 फीसदी टूट गया।

बंबई एचसी ने यौन उत्पीड़न के मामलें को खारिज किया

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने कहा, कि व्हाट्सऐप समूह के संचालक पर समूह के दूसरे सदस्य द्वारा किए गए आपत्तिजनक पोस्ट के लिए आपराधिक कार्यवाही नहीं हो सकती। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने 33 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले को खारिज कर दिया। आदेश पिछले महीने जारी हुआ था और इसकी प्रति 22 अपैल को उपलब्ध हुई। न्यायमूर्ति जेड ए हक और न्यायमूर्ति ए बी बोरकर की पीठ ने कहा कि व्हाट्सऐप के एडमिनिस्ट्रेटर के पास केवल समूह के सदस्यों को जोड़ने या हटाने का अधिकार होता है और समूह में डाले गए किसी पोस्ट या विषयवस्तु को नियंत्रित करने या रोकने की क्षमता नहीं होती है।अदालत ने व्हाट्सऐप के एक समूह के संचालक याचिकाकर्ता किशोर तरोने (33) द्वारा दाखिल याचिका पर यह आदेश सुनाया। तरोने ने गोंदिया जिले में अपने खिलाफ 2016 में भारतीय दंड संहिता की धारा 354-ए (1) (4) (अश्लील टिप्पणी), 509 (महिला की गरिमा भंग करना) और 107 (उकसाने) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में आपत्तिजनक सामग्री का प्रकाशन) के तहत दर्ज मामलों को खारिज करने का अनुरोध किया था।

कर्नाटक में 14 दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा

बेंगलुरू। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के प्रयास के तहत कर्नाटक सरकार ने मंगलवार की रात से राज्य भर में 14 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा की। राज्य मंत्रिमंडल ने 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 का टीका नि:शुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा, ”कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। कल रात से अगले 14 दिनों के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन रहेगा।” मंत्रिमंडल की तीन घंटे चली बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुएं बेचने वाली दुकानों को सुबह छह से दस (6 से10) बजे तक खोलने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा, ”कृषि क्षेत्र और कपड़ों के अलावा अन्य उत्पादन क्षेत्र, विनिर्माण क्षेत्र, मेडिकल, आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन से जुड़े क्षेत्र काम करना जारी रखेंगे।”

फ्रंटलाइन वॅारियर्स की मदद के लिए आगे आएं सलमान

कविता गर्ग                
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक बार फिर मुंबई में कोरोना फ्रंटलाइन वॅारियर्स की मदद के लिये आगे आये है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। एक बार फिर आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक मसीहा बनकर मदद करने उतर आए हैं। सरकार के साथ-साथ आम लोग भी इस जंग के खिलाफ लोगों का सहारा बन रहे हैं और एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है। जहां पर वह कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को भेजे जाने वाले खाने की क्वॅालिटी यानी कि गुणवत्ता की जांच करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान हर दिन मुंबई में कोरोना फ्रंटलाइन वॅारियर्स के लिए 5000 खाने के पैकेट बंटवा रहे हैं।

ऊधमसिंह नगर में 3 मई तक लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन

पंकज कपूर         

रुद्रपुर। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते ऊधमसिंह नगर जिले में 3 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने जारी किये हैं। जो कि 26 अप्रैल से लागू हो जायेंगे। जारी आदेश के अनुसार 3 मई तक दोपहर 12 बजे से प्रातः 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु द्वारा जारी के आदेश के अनुसार जिले में फल सब्जी, डेयरी, बेकरी, मीट मछली की पंजीकृत दुकानें, राशन की दुकानें, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें, बीज, कृषि रसायन व उर्वरक, कृषि यंत्र की दुकाने व राजकीय कृषि निवेश केन्द्र व पशुचारे की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी। वहीं पैट्रोल पंप, गैस आपूर्ति, मेडिकल स्टोर खुली रहेंगी। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों तथा सरकारी वाहनों को डयूटी हेतु छूट रहेगी। जारी आदेश के अनुसार शादी समारोह में 50 लोगों की ही अनुमति रहेगी और शव यात्रा में 20 लोग ही शामिल रहेंगे। कोरोना टीकाकरण हेतु लोगों को छूट रहेगी।

मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया

चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय ने राजनीतिक रैलियों को प्रतिबंधित नहीं करने के लिए चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए देश में कोरोना महामारी के दूसरे दौर के लिए अकेले चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। न्यायालय ने सोमवार को यह भी चेतावनी दी कि यदि चुनाव आयोग कोरोना दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित नहीं कराता है तो न्यायालय दो मई को होने वाली मतगणना को रोकने के लिए मजबूर होगा।परिवहन मंत्री एम आर विजयभास्कर ने इस संबंध में याचिका दायर करके चुनाव आयोग से सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन कराने और निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित कराने को लेकर एक दिशा-निर्देश जारी करने की गुहार लगायी थी। मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी और न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार राममूर्ति ने छह अप्रैल को एक चरण के चुनाव के दौरान चुनावी रैलियों में जानबूझकर कोरोना दिशा-निर्देशों का उल्लंघन रोकने के लिए राजनीतिक दलों को नहीं रोकने के वास्ते चुनाव आयोग की जमकर खिंचााई की।


टेस्ट के पॉजिटिव होने की कोई आवश्यकता नहीं: योगी

हरिओम उपाध्याय          
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एंटीजन टेस्ट के पॉजिटिव होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट के पॉजिटिव होने की कोई आवश्यकता नहीं है। मरीज को जितना जल्दी इलाज मिलेगा, वह उतना ही जल्द स्वस्थ होगा। योगी ने सोमवार को टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर से मरीज को जो अस्पताल आवंटित किया गया है। वहां उसे एडमिट करना अनिवार्य है। जिलाधिकारी यह सुनिश्चित कराएं वरना जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से इसकी मॉनिटरिंग की जायेगी।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...