बुधवार, 21 अप्रैल 2021

टिकरी बॉर्डर के लिए कूच करेंगे हजारों किसान

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कोरोना के कोहराम बीच बुधवार को पंजाब से हजारों किसान टिकरी बॉर्डर के लिए कूच करेंगे। ये सभी किसान भारतीय किसान यूनियन (उग्रहन) के कार्यकर्ता हैं। संगठन के नेताओं का कहना है कि करीब 1,650 गांवों के 20,000 किसान पंजाब के तीन बॉर्डरों को पार कर दिल्ली पहुंचेंगे। बीकेयू उग्रहन के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलन ने कहा, ‘इनमें से 60 प्रतिशत महिलाएं होंगी क्योंकि पुरुष अभी खेतों में व्यस्त हैं इसलिए महिलाओं को जिम्मेदारी संभालनी होगी। ये सभी बठिंडा-डाबवली, खनौरी-जींद और सर्दुलगढ़-फतेहाबाद बॉर्डरों से बसों, वैन और ट्रैक्टरों में भरकर टिकरी बॉर्डर पहुंचेंगे। खनौरी-जींद सीमा से चलने वाले जत्थे की अगुवाई खुद संगठन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्रहन और महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलन करेंगे। बता दें कि उग्रहन को मार्च में कोरोना हुआ था। वह अप्रैल के पहले हफ्ते में ही कोरोना से ठीक हुए हैं। ठीक होने के बाद वह एक बार टिकरी बॉर्डर आ चुके हैं। वहीं, सुखदेव सिंह का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था और बीते साल दिसंबर में उनकी सर्जरी हुई थी। वह भी अभी ठीक हुए हैं। हालांकि, टिकरी कूच करने वाले किसानों में अधिकतर महिलाएं होंगी। लेकिन बीकेयू (उग्रहन) की महिला इकाई की प्रमुख हरिंदर कौर बिंदु इसका हिस्सा नहीं होंगी।

यूपी: 24 घंटों में कोरोना से 187 लोगों की मौत

हरिओम उपाध्याय       

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 187 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जबकि 33,214 नये मामले सामने आये हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया प्रदेश में अब तक 2,42,265 सक्रिय केस हैं। कुल मिलाकर अब तक 6,89,900 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 10,346 लोगों की मृत्यु हुई है। बीते 24 घंटे में 187 लोगों ने दम तोड़ा है। मंगलवार को 163 लोगों की मौत हुई थी। बीते 24 घंटे में 33,214 नए संक्रमित केस भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में दो लाख 25 हजार 269 लोगों की कोरोना की जांच की गई। अब तक तीन करोड़ 88 लाख 92 हजार 416 की जांच की जा चुकी है।

कौशाम्बी: कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला शव

कौशाम्बी। कोरोना वायरस की वजह से लगातार हो रही मौतों और दहशत के बीच जनपद के पिपरी इलाके में मंगलवार की रात पत्नी से कहासुनी के बाद युवक ने ऐसी हरकत की हर कोई सन्न रह गया। गिरिया खालसा गांव में युवक कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया। दूसरे दिन सुबह परिवार के लोगों ने खिड़की से झांका तो उसका शव कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला। परिवार की चीख पुकार सुनकर गांव वाले जुटे तो फिर पिपरी थाने की पुलिस भी आ गई। घरवालों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चायल तहसील में पिपरी इलाके के गिरिया खालसा गांव निवासी रंगीलाल (40) पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। पत्नी राजपति के मुताबिक मंगलवार की शाम किसी बात से नाराज रंगीलाल ने घर में बनी देवी देवताओं की देवस्थान को खोद डाला। इस बात पर रंगीलाल और उसकी पत्नी के बीच जमकर झड़प हो गई थी। इसके बाद गुस्से में आकर रंगीलाल ने बेटे दीपक (18) गोलू (14) रामू (चार वर्ष) और नौ वर्ष की बेटी रिंकी समेत पत्नी को घर से बाहर निकाल कर खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद बाहर लगी सीढ़ी से छत पर जाकर पत्नी और बच्चे सो गए।पत्नी का कहना है कि इसके बाद भी रंगीलाल का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह रात भर चीखता चिल्लाता रहा। सुबह बेटे गोरेलाल ने कमरे में झांका तो रंगीलाल का शव रस्सी के फंदे से लटका देख परिजन चीखने चिल्लाने लगे। ग्रामीण पहुंचे और किसी तरह रंगीलाल को फंदे से उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। 
विजय कुमार 

पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर जागरूक किया

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। तेजतर्रार चौकी प्रभारी ने कहा, कि जनपद वासियो से अपील की जाती हैं। मास्क लगाकर ही बाहर निकले। वहीँ, माननीय अखिलेश कुमार दरोगा ने सभी को नसीहत देते हुए कहा, कि हमारे ऊपर योगी सरकार का आदेश जारी किया गया है। इसी कारण हम अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। आप लोग सुरछित रहे घरों में रहे क्यो 1000 से लेकर 10000 रुपये का ? चालान कटवा रहे हो। यदि आप नियमो का पालन नही करोगे तो आप परेशानी में रहेंगे। इसी कारण सभी पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर जागरूक किया। वही, नई बस्ती चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह अपने क्षेत्र में एक तरफ से सारी दुकाने जिसमें हलवाई, नाउ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं खुले में रख कर सामान बेचने वालों की दुकानों को बंद कराया और कुछ का चालान भी काटा।

यूके में मिलें कोरोना के 4807 नए कोरोना संक्रमित

पंकज कपुर            
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोनावायरस के मामले अब प्रचंड रूप लेते जा रहे हैं। आज 4807 नए कोरोना संक्रमिक मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 134012 हो गया है। जबकि आज विभिन्न अस्पतालों में 34 लोगों की मौत हुई है। वहीं 894 लोग विभिन्न अस्पतालों से अपना इलाज करा कर स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं। आज तक विभिन्न कोविड-19 सेंटर में 24893 लोग अब भी अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 5:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1876 देहरादून में नोट की गई है जबकि हरिद्वार में 786, नैनीताल में 818, पौड़ी गढ़वाल में 217 पिथौरागढ़ में 18 रुद्रप्रयाग में 52 टिहरी गढ़वाल में 184 उधम सिंह नगर में 602 उत्तरकाशी में 75 चंपावत में 10 चमोली में 61 बागेश्वर में 8 तथा अल्मोड़ा में 99 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं इस तरह आज कुल 4807 लोगों में कोरोनावायरस की हुई है जो गंभीर चिंता का विषय है जबकि अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की भी संख्या 1953 हो गई है।

बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस 125 को लॉन्च किया

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। मोटर साइकिल बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस 125 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है। जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 93690 रुपए है।
कंपनी ने आज यहां बताया कि नई मोटर साइकिल एनएस सीरीज़ में शामिल होने वाली नई बाइक है, जो भारत में सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड है। बाइक प्रेमी युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई पल्सर एनएस 125 अपने प्रदर्शन और इस श्रेणी में कई बेहतरीन विशेषताओं के साथ एक पावर-पैक्ड बाइक है, जिसे एंट्री-स्पोर्ट्स बाइक पसंद करने वाले लोगों के लिए बिल्कुल नई 125 सीसी की श्रेणी में पेश किया गया है।

'मोस्ट वांटेड भाई' के लिए मेगा रिलीज की योजना

कविता गर्ग           
मुबंई। कोरोना महामारी के चलते फिल्म इंडस्ट्री को भी पिछले एक साल से काफी नुकसान सहना पड़ा है।  सिनेमाघर बंद पड़े हैं। जिसके चलते फिल्मों की रिलीज भी रुकी हुई है। सलमान खान की फिल्म 'राधे  योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' पिछले साल ईद के मौके पर रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया और हाल ही में घोषणा की गई थी कि इसे ईद 2021 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। आज फिल्म के मेकर्स ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि इसे थिएटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स दोनों ही जगहों पर रिलीज किया जाएगा।ईद रिलीज की परंपरा को ध्यान में रखते हुए, सलमान खान फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' के लिए मेगा रिलीज की योजना बनाई है। 
प्रभु देवा द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म अब 13 मई 2021 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सिनेमाघर और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, दोनों ही जगह पर रिलीज की जाएगी।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...