बुधवार, 7 अप्रैल 2021

कौशांबी: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाईं जा रहीं धज्जियां

कौशाम्बी। जिले में उड़ रही आदर्श आचार संहिता एवं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियाँ, जिम्मेदार कौन ?खुलेआम प्रत्याशी व समर्थकों द्वारा गांव-गांव भीड़ लेकर की जा रही मीटिंग, नहीं लगाए जा रहे मास्क। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। पूर्व विधायक की बेटी जिला पंचायत सदस्य की दावेदार है।
जनपद के चायल विकास खण्ड में जिला पंचायत वार्ड नम्बर एक के सदस्य प्रत्याशी द्वारा खुलेआम आचार संहिता उल्लंघन के बाद भी जिम्मेदार कौन ? स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल। बड़े अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।
गणेश साहू 

‘महीना’ वसूली को लेकर इंस्पेक्टर व सिपाही भिड़ें

अश्वनी उपाध्याय          

गाजियाबाद। ‘महीना’ वसूली को लेकर आबकारी इंस्पेक्टर व सिपाही आपस में भिड़ गए। कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) के सामने ही दोनों बेकाबू हो गए। जमकर लात-घूंसे चले। जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई घटना के बाद डीईओ कार्यालय में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शांत कराया। इंस्पेक्टर व सिपाही ने कविनगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिहानी गेट थानाक्षेत्र के जयप्रकाश नगर में रहने वाले संदीप कुमार पुत्र सरमन सिंह आबकारी विभाग में तैनात हैं और जिले के सेक्टर-एक में तैनात हैं। उनका कहना है कि बुधवार सुबह वह जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में थे। वहां आबकारी इंस्पेक्टर सुरेश चौधरी पहले से मौजूद थे। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उनसे महीना देने की बात कही तो उन्होंने भ्रष्टाचार करने और पैसा कमाकर देने से साफ मना कर दिया।सिपाही के मुताबिक इंस्पेक्टर ने धमकी दी कि अगर यहां रहना है तो फील्ड से उगाही कर उन्हें महीना देना ही होगा। आरोप है कि धीरे-धीरे बात बढ़ गई और इंस्पेक्टर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट करते हुए धक्का दे दिया, जिससे उनका सिर फूट गया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आपस में भिड़े: हरियाणा

राणा ओबराय       
गुरुग्राम। हरियाणा कांग्रेस में लगातार गुटबाजी की खबरें सामने आती रहती है। अब गुरुग्राम में कांग्रेस के दो सीनियर नेता आपस में भिड़ गए। जो, कि कैमरे में कैद हो गए। गुरुग्राम में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव और पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया आमने सामने हो गए। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई। आपको बता दें, कि रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम के दौरान किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस की तऱफ से रोष प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव और पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं में ज्ञापन सौंपने को लेकर तकरार हो गई थी। बताया जा रहा है कि कैप्टन अजय यादव ने कहा था कि सचिवालय जाने से पहले सभी कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस में मिलेंगे। लेकिन, सुखबीर कटारिया कैप्टन की बात माने बिना ही सचिवालय पहुंच गए। इसी बात पर कैप्टन आग बबूला हो गए। इस पर कैप्टन अजय यादव ने सुखबीर कटारिया से पूछा कि आपको पार्टी में कितने साल हो गए ? इस पर सुखबीर ने कहा कि उन्हें 27 हो गए हैं। इस पर कैप्टन ने कहा कि वो राजनीति में 40 सालों से हैं।
कांग्रेस के दोनों पूर्व मंत्री कार्यकर्ताओं के सामने सरेआम लड़ने लगे थे। जिसके बाद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने आकर बात संभाली और मामला शांत कराया।

बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का इस्तीफा

राणा ओबराय       
लखनऊ। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य रही प्रियंवदा सिंह तोमर ने बुधवार को सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को भेजे इस्तीफे में उन्होने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है और महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाओं में कोई कमी नहीं आयी है। इसके साथ ही अन्नदाता किसानों के प्रति भी भाजपा का रवैया संवेदनहीन है। प्रियंवदा ने कहा कि भाजपा सरकार कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति संवेदनहीनता का रवैया अख्तियार किए हुए है। किसान पिछले 131 दिनों से आंदोलनरत है। इस दौरान 500 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। चूंकि, वह खुद भी किसान परिवार से ताल्लुक रखती है। लिहाजा सरकार के रवैये से बहुत नाखुश है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। महिला आयोग की सदस्य होने के बावजूद वह महिलाओं को न्याय दिलाने में असमर्थ हैं। भाजपा के भीतर भी महिलाओं की उपेक्षा की जाती है। राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। तोमर ने कहा कि मैं क्षुब्ध होकर पार्टी की सदस्यता और सभी पदों से त्यागपत्र दे रही हूं। इसी के साथ नैतिकता के आधार पर राज्य महिला आयोग के सदस्य पद से भी इस्तीफा देती हूं।

कार्यकर्ता विचार-विमर्श कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राणा ओबराय             
चंडीगढ़। भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर हरियाणा के मंत्री ओमप्रकाश यादव के निवास पर कार्यकर्ता विचार विमर्श कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे प्रमुख रूप से अटेली विधायक सीताराम यादव, पूर्व वाईस चेयरमैन, हरियाणा सरकार, राणा ओबराय सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी महेंद्रगढ़ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव मेहता, पूर्व जिला महामंत्री राजेंद्र यादव, बेगराज सैनी पूर्व जिला सचिव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा तथा परवीन मेहता ने तथा राकेश यादव ने प्रमुख तौर पर हिस्सा लिया। राज्यमंत्री यादव ने कहा आज का स्थापना दिवस सभी कार्यकर्ताओं के लिए अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर देकर कहा हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपनी पार्टी की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो को जन जन तक पहुचाया जाए। विधायक सीताराम ने भी मंत्री ओमप्रकाश यादव की बातों का समर्थन करते हुए कहा पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी को दिनरात कार्य करना चाहिए।

क्षय रोग संवेदीकरण कार्यशाला का किया आयोजन

अतुल त्यागी       
हापुड़। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ. रेखा शर्मा की अध्यक्षता में जनपद पुलिस लाइन सभागार में क्षय रोग संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। संवेदीकरण कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को क्षय रोग के लक्षण, उपचार व निदान के विषय में विस्तार से बताया। जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि टीबी की बीमारी का इलाज पूर्ण रूप से संभव है और सरकार टीबी के मरीज को पांच सौ रुपये प्रति माह इलाज के दौरान पोषण के लिये मरीज के बैंक खाते में दिया जाता है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आँखों के परीक्षण कैम्प का आयोजन भी किया गया। पीपीएम समन्वयक व पुलिस विभाग से बिजेन्द्र पाल सिंह, प्रति सार निरीक्षक सत्यदेव सिंह, कार्यवाहक प्रति सार निरीक्षक राकेश कुमार, उपनिरीक्षक सशत्र पुलिस मनबीर सिंह, मुख्य आरक्छि सत्यप्रकाश, रामशंकर पवन कुमार, लालबहादुर शिवचरण भारती आदि सम्मलित हुए।

कोरोना के मामलों को देखते हुए रैलियों पर लगीं रोक

राणा ओबराय        
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमित के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए रैलियों पर रोक लगा दी है। सरकार के आदेशों के बाद राज्य में कोई भी राजनीतिक दल रैलियों का आयोजन नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही सरकार ने 30 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का भी निर्णय लिया है। 11 जिलों में नाइट कर्फ्यू को भी सरकार ने 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,924 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी अवधि में 63 मरीजों की मौत भी हुई है। अब राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या दो लाख 57 हजार 57 हो गई है। राज्य में अभी 25,913 सक्रिय मामले हैं और अभी तक यहां 7216 लोगों की मौत हुई है। सरकार ने 10 अप्रैल तक पांबेदियां जारी रखने का आदेश दिया था, जिसे बढ़ाकर अब 30 अप्रैल तक कर दिया गया है।

आदेशों के मुताबिक मॉल में एक वक्त में 100 से अधिक व्यक्तियों को इजाजत नहीं होनी चाहिए और सिनेमाघरों को आधी सीटें खाली रखने को कहा गया है। सबसे अधिक प्रभावित 11 जिलों में अंतिम संस्कार एवं शादियों को छोड़कर सभी सामाजिक जमावड़े पर पूर्ण पाबंदी लगायी गयी है। अंतिम संस्कार एवं शादियों में भी 20 लोगों को ही इजाजत है।

कोरोना संक्रमण के प्रसार की गति को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार को नाइट कर्फ़्यू लगाने पर विचार करने को कहा है। लेकिन यहाँ हो रहे पंचायत चुनावों को देखते हुए नहीं लगता है कि सरकार किसी भी प्रकार का प्रतिबंध लगाने के पक्ष में हैं।  हाँ ये जरूर है कि पंचायत चुनाव होने के बाद सिलसिलेवार तरीके से नाइट कर्फ़्यू लगाने की संभावनाएं बन रही हैं।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...