शुक्रवार, 26 मार्च 2021

बिना अनुमति के सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंदी

अश्वनी उपाध्याय    
गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जिलें में बिना पूर्व अनुमति के होली समेत सभी सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है। डीएम द्वारा जारी आदेशों के अनुसार किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजनों के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना आवश्यक है। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या संस्थाओं के खिलाफ नियमों के अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

4 चरणों में होंगे गाजियाबाद के पंचायत चुनाव

अश्वनी उपाध्याय    
गाजियाबाद। उत्तर-प्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचना आज शुक्रवार को हो गई है। चुनाव आयोग ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल, दूसरा चरण  का 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। सभी चरण की मतगणना 2 मई को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन 3 अप्रैल से 4 अप्रैल को दूसरे चरण का नामांकन 7-8 अप्रैल को होगा। तीसरे चरण का नामांकन 13 और 15 अप्रैल को होगा। चतुर्थ चरण का नामांकन 17-18 अप्रैल को होगा।

अमित पाठक होंगे गाज़ियाबाद के नए एसएसपी

अश्वनी उपाध्याय  
 गाजियाबाद। उत्तर-प्रदेश में योगी सरकार ने पंचायत चुनावों से पहले प्रदेश के कई आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। जनपद व अन्य जिलों में हर दिन खराब होती कानून व्यवस्था की स्थिति को भी तबादलों का एक कारण माना जा रहा है। 2007 बैच के आईपीएस अमित पाठक को गाज़ियाबाद का नया एसएसपी बनाया गया है। फिलहाल वे वाराणसी में एसएसपी के पद पर कार्यरत थे।  गाज़ियाबाद के निवर्तमान एसएसपी कलानिधि नैथानी को एसएसपी अलीगढ़ बना कर भेजा गया है।

लॉकडाउन: घरेलू हिंसा की शिकायतों में हुई बढ़ोतरी

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। गत वर्ष लॉकडाउन के दौरान जब ज्यादातर लोग घरों में बंद थे। राष्ट्रीय महिला आयोग को मिलने वाली घरेलू हिंसा की शिकायतों की संख्या में 2019 के मुकाबले वृद्धि देखने को मिली। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में आयोग को घरेलू हिंसा से संबंधित 2,960 शिकायतें मिली थीं जबकि 2020 में 5,297 शिकायतें प्राप्त हुईं और यह सिलसिला अब भी बरकरार है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में आयोग को महिलाओं के विरुद्ध किए गए अपराध की कुल 19,730 शिकायतें मिलीं जबकि 2020 में यह संख्या 23,722 पर पहुंच गई।

लॉकडाउन खत्म होने के एक साल बाद भी आयोग को हर महीने महिलाओं के विरुद्ध अपराध की दो हजार से अधिक शिकायतें मिल रही हैं जिनमें से लगभग एक चौथाई घरेलू हिंसा से संबंधित हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2021 से 25 मार्च 2021 के बीच महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की 1,463 शिकायतें प्राप्त हुईं। पिछले साल कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन इसके कारण घरेलू हिंसा की कई पीड़िताएं उनके साथ फंस गई थीं जो यह कृत्य करते हैं।

महिला अफसरों के स्थायी कमीशन पर बोला एससी

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारतीय सेना में महिला अफसरों को स्‍थायी कमीशन देने संबंधी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि 2010 तक 250 की सीलिंग को पार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन आंकड़ों को रिकॉर्ड पर रखा गया है। वो केस के बेंचमार्किंग को पूरी तरह से ध्वस्त करते हैं। इस मामले को लेकर महिला अधिकारियों की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सेना में एक करियर कई ट्रायल के साथ आता है। भारतीय सेना और नौसेना में महिला अधिकारियों के लिए स्थाई आयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेना द्वारा अपनाए गए मानकों की कोई न्यायिक समीक्षा नहीं हो सकती है। इस मामले को लेकर महिला अधिकारियों की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सेना में एक करियर कई ट्रायल के साथ आता है। यह तब और मुश्किल हो जाता है। जब समाज महिलाओं पर चाइल्केडयर और घरेलू काम की जिम्मेदारी होती है।

माइक्रोमैक्स की सेल, 9,999 रुपये में मिलेगा कैमरा

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। इंडियन स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने नए स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स 1 को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया था। आज शुक्रवार को इस स्मार्टफोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। ये एक बजट स्मार्टफोन है और इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। मैक्रोमैक्स 1 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 10,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके बैक में X पैटर्न के साथ ग्रेडिएंट फिनिशिंग दी गई है। ग्राहक आज इसे फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की ऑफिशियल से खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। माइक्रोमैक्स ने दोनों मॉडल्स की इंट्रोडक्टरी कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 11,499 रुपये है।

अकबर की याचिका पर सुनवाई करेगा एससी

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा वह पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर की याचिका पर पांच अप्रैल को सुनवाई करेगा। अकबर ने इस याचिका में आपराधिक मानहानि मामले में पत्रकार प्रिया रमानी को बरी करने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी है। अकबर ने यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था।याचिका पर आज शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। लेकिन न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता उपलब्ध नहीं थी। अकबर ने निचली अदालत के 17 फरवरी के आदेश को चुनौती दी है। जिसमें रमानी को मामले में इस आधार पर बरी कर दिया गया कि एक महिला को दशकों बाद भी अपनी पसंद के किसी भी मंच पर शिकायतें रखने का अधिकार है। निचली अदालत ने अकबर की शिकायत को खारिज करते हुए कहा था कि रमानी के खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ।

रमानी ने 2018 में ‘मीटू’ आंदोलन के तहत अकबर के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे। अकबर ने यौन शोषण के आरोपों के चलते 17 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

छत्तीसगढ़ में 10 ग्राम सोने का भाव 45,730.3 रहा

छत्तीसगढ़। रायपुर की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 45,730.3 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 160.0 रुपये गिरा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 66,360.0 रुपये रहा। रायपुर में कल सोने का भाव 45,890.0 रुपये और चांदी का भाव 66,750.0 रुपयथा। 
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। 24 कैरेट सोने से नहीं बनती ज्वैलरी। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है लेकिन इसके गहने नहीं बनते क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।

75 रुपये में पाएं फ्री कॉलिंग के साथ 3 जीबी डेटा

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। रिलायंस जियो ने पिछले दिनों अपने फोर्डजी फीचर फोन के लिए कई ऑफर लॉन्च किए हैं। जियो के 1999 रुपये वाले ऑफर के तहत 2 साल के लिए अनलिमिटेड प्लान और फ्री में जियो फोन दिया जा रहा है। इसके अलावा, जियो के 1499 रुपये वाले प्लान में 1 साल के लिए अनलिमिटेड प्लान और फ्री में जियो फोन दिया जा रहा है। जियो का एक बेहद किफायती प्लान भी है। यह 75 रुपये वाला प्लान है। यह जियो फोन के लिए सबसे सस्ता प्लान है। तो आइए जानते हैं कि 75 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को क्या-क्या फायदे मिलते हैं।फोन के 75 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन (करीब एक महीना) की है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को 50 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। जियो फोन के इस प्लान में यूजर्स को टोटल 3GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है।
जियो फोन का 749 रुपये वाला प्लान भी बेहद खास है। इस प्लान में यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी (11 महीने की वैलिडिटी) मिलती है। जियो के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर 28 दिन पर 2GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, हर 28 दिन पर 50 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

राष्ट्रपति कोविंद को सीने में दर्द, शिकायत दर्ज

 अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का रूटीन चेकअप हुआ और वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है। आर्मी हॉस्पिटल का कहना है कि राष्ट्रपति की हालत स्थिर है।

वहीं, आपको बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टीका भी लगवा लिया है। राष्ट्रपति ने आरआर अस्पताल में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया था। 60 वर्ष से ऊपर की आयु और 45 वर्ष से ऊपर की आयु के ऐसे लोग जिन्हें ऐसी बीमारियां हैं जो कोरोना को लेकर घातक हो सकती हैं। टीकाकरण की शुरुआत पहली मार्च से हो चुकी है और उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी भी टीका लगवा चुके हैं।

घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालेंगे बाहर: शाह

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बंगाल में सरकार बनाने के लिए चुनाव प्रचार पर जोर लगा रखा है। पहले चरण के लिये प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को पुरुलिया के बाघमुंडी क्रिकेट मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल से घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे। सभा में ममता बनर्जी और कम्युनिस्टों पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने पुरुलिया में आजसु उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगा। अमित शाह ने कहा कि दीदी, कब तक रोकेगी? दो मई को दीदी को हटा दें, तीन मई से हर गरीब को स्वास्थ्य बीमा का पांच लाख रुपये मिलेगा। भाजपा की सरकार बनते ही हर किसान के बैंक एकाउंट में 18 हजार रुपये भेजे जायेंगे। जंगलमहल इलाके के विकास के लिए बोर्ड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जंगल महल में एम्स बनाया जाएगा। दीदी की मलेरिया और डेंगू से दोस्ती है। बंगाल से मलेरिया और डेंगू तभी जाएगा, जब दीदी जाएंगी। दीदी के गुंडे कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे, निर्भय होकर वोट दें। अमित शाह ने कहा कि आदिवासी और कुर्मी महिलाओं को 33 फीसदी नौकरी का आरक्षण देंगे। हर ब्लॉक में एकलव्य मॉडल स्कूल बनाएंगे। महिलाओं से बस में कोई टिकट नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि दीदी की सरकार बदल दो, घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा की सरकार करेगी। चाहे मतुआ समुदाय हो या नमोसूद्र समुदाय, सभी को भाजपा की सरकार नागरिकता देगी। मैं गारंटी लेता हूं कि एक भी गुंडा नहीं आएगा। कोई कुछ नहीं बिगाड़ेगा। दीदी के गुंडों से डरने से जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने हर बूथ पर सेंट्रल फोर्स लगाई है। उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल में 200 से अधिक सीटों पर भाजपा की जीत कोई नहीं रोक सकेगा।

इजरायली जहाज पर ईरान का मिसाइल से हमला

जेरुसलम/ तेहरान। इजरायल और ईरान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच एक इजरायली सिक्योरिटी अधिकारी का कहना है कि अरब सागर में इजरायल के एक कार्गो शिप पर मिसाइल से हमला किया गया है। इस अधिकारी का कहना है कि ये जहाज इजरायल का था और ये हमला ईरान ने कराया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये शिप तंजानिया से भारत जा रहा था। हालांकि इस हमले में शिप को खास नुकसान नहीं पहुंचा है और ये शिप अपनी यात्रा को बदस्तूर जारी रख पा रहा है। चैनल 12 न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पोर्ट सिटी हाएफा में मौजूद एक्सटी मैनेजमेंट इस शिप का मालिकाना हक रखते हैं। इस हमले को लेकर अब तक इजरायल सरकार के अधिकारियों ने कोई कमेंट नहीं किया है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...