सोमवार, 22 मार्च 2021

'मिसेज चटर्जी' में काम करेंगी अभिनेत्री रानी

मनोज सिंह ठाकुर        

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में काम करने जा रही है। रानी मुखर्जी 'मर्दानी 2' के बाद एक बार फिर दमदार फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को स्टूडियो और एमी एंटरटेनमेंट मिलकर बनाने वाले हैं। इस फिल्म का नाम मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे रखा गया है। इस फिल्म को आशिमा छिब्बर निर्देशित करने वाली है। फिलहाल, यह फिल्म प्री-प्रोडक्शन फेज में हैं। बताया जा रहा है, कि इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक ऐसी महिला का किरदार निभाने वाली है। जो अपनी चुनौतियों का मजबूती से सामना करती है और एक देश तक से भिड़ जाती है। रानी मुखर्जी ने कहा, "मेरे 25 साल के फिल्मी करियर में इस बार शायद मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म साइन की है। मैंने महिला केंद्रित फिल्म राजा की आएगी बारात से अपने करियर की शुरुआत की थी। अब संयोग से अपने 25 साल के फिल्मी करियर में मैंने एक बार फिर महिला केंद्रित फिल्म ही साइन की है। जो अपनी चुनौतियों से लड़ती है और एक देश से भी भिड़ जाती है। ये फिल्म सभी मांओं को समपर्ति है। ये वाकई एक शानदार स्क्रिप्ट है। जिसे मैंने काफी सालों पहले पढ़ा था। उसी वक्त मैंने इस फिल्म को करने का फैसला कर लिया था। मेरे लिए सौभाग्य है कि मैं निखिल आडवाणी की क्रिएटिव टीम से जुड़ी जिन्हें मैं कुछ कुछ होता है के वक्त से जानती हूं। उनकी कंपनी एमी एंटरटेनमेंट को बढ़ता हुआ देखकर अच्छा लगता है। मैं खुश हूं कि स्टूडियो इस पावरफुल स्क्रिप्ट के साथ जुड़े हैं।

उत्तराखंड के सीएम तीरथ पाएं गए पॉजिटिव

पंकज कपूर     

देहरादून। उत्तराखंड के अभी हाल ही में मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत कोरोना पाॅजिटिव हो गये हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं। कृपया, सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के चलते कई राज्यों में फिर से लाॅकडाउन की स्थिति बनी हुई है। यूपी और उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

सावधान: 1 जून के बाद मिलेगा शुद्ध सोना

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। सोने के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जिसकी वजह से लोग सोना खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अगर आप भी सस्ता सोना समझकर खरीदने की तैयारी में है तो थोड़ा रुक जाइये। क्योंकि, हो सकता है आपका सोना आपको कंगाल कर दे। सरकार 1 जून से सोने की बिक्री से जुड़ा एक नया नियम लागू करने जा रही है। 1 जून 2021 से सोने के आभूषणों और कलाकृतियों के लिए हॉल-मार्किंग को जरूरी कर दिया है। जिसका मतलब है, कि ज्वेलर्स को भारतीय मानक ब्यूरो पास रजिस्टर और केवल हॉलमार्क वाले सोने के आभूषण और कलाकृतियों की बिक्री की अनुमति होगी।

कांग्रेस का शासन, 'आतंकवाद' का नंगा नाच

जोनाई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एक चुनावी रैली में कहा, कि भाजपा ने बीते पांच वर्षों के दौरान असम में शांति और विकास सुनिश्चित किया है। असम में आज सोमवार को अपनी तीन चुनावी रैलियों में से पहली रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि पांच साल पहले जब कांग्रेस राज्य की सत्ता में थी, तब आंदोलन, हिंसा, बम विस्फोट, लोगों की मौत होना और कर्फ्यू लगना आम बात थी। शाह ने कहा, ”आतंकवाद का नंगा नाच चारों ओर चल रहा था।” उन्होंने कहा, ”(कांग्रेस नेता) राहुल गांधी असम की ‘अस्मिता’ की रक्षा की बात करते हैं। लेकिन आज मैं उनसे सार्वजनिक रूप से पूछना चाहता हूं, कि क्या कांग्रेस एआईयूडीएफ प्रमुख बदरूद्दीन अजमल को अपनी गोदी में बैठाकर यह कर पाएगी?” शाह ने कहा कि यदि अजमल सत्ता में आ गए, तो क्या ”असम घुसपैठियों से सुरक्षित रह पाएगा? क्या लोग चाहते हैं कि राज्य में और घुसपैठिए आ जाएं?”

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-218 (साल-02)
2. मंगलवार, मार्च 23, 2021

3. शक-1983, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि- नवमी, विक्रमी सवंत

4. सूर्योदय प्रातः 06:35, सूर्यास्त 06:35।

5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

रविवार, 21 मार्च 2021

कई बार भारत पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी

वॉशिंगटन डीसी/मास्को। रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने पर अमेरिका कई बार भारत पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दे चुका है। अमेरिका में निजाम बदलने बाद से कयास लगाए जा रहे थे, कि क्या जो बाइडन भी भारत रूस डिफेंस डील को लेकर अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप की राह पर चलेंगे ? इस बीच भारत के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमेरिका के नए रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने अपने बयान से बहुत कुछ साफ कर दिया है। उन्होंने साफ लहजे में कहा है, कि एस-400 मिसाइल सिस्टम को खरीदने संबंधी भारत की योजना को लेकर उसके खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों की संभावना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है।

शाह की मौजूदगी, शामिल हुए शिशिर अधिकारी

एगरा। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी, यहां रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके पर शिशिर ने कहा, कि उन्होंने तृणमूल में जगह बनाने के लिए कठिन परिश्रम किया। लेकिन उन्हें और उनके बेटों के साथ जैसा व्यवहार किया गया उससे उन्हें पार्टी बदलने पर मजबूर होना पड़ा। लोकसभा सदस्य शिशिर अधिकारी ने कहा, “(तृणमूल से) जिस प्रकार हमारे परिवार को निकाला गया। वह हमेशा इतिहास में दर्ज रहेगा। हम बंगाल में राजनीतिक हमलों और अत्याचार के खिलाफ खड़े होंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ काम करेंगे।” इसके साथ ही उन्होंने ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इससे पहले शिशिर ने दावा किया था, कि उनके बेटे शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराने में सफल होंगे।

आंख ठीक होते ही वैक्सीन लगवाएंगे अमिताभ

मनोज सिंह ठाकुर     

मुंबई। अमिताभ बच्चन ने रविवार को संकेत दिया, कि वह आंख की सर्जरी से ठीक होने के बाद जल्द ही कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाएंगे। इस महीने 78 वर्षीय अभिनेता ने अपनी आंख की सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी और कहा था, कि वह “धीरे-धीरे और कठिनाई” से ठीक हो रहे हैं। पिछले सप्ताह बच्चन की दूसरी आंख की सर्जरी हुई थी। उन्होंने अपने ब्लॉग पर कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और अपनी आगामी फिल्म “चेहरे” के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, “वायरस के एक और प्रकार का भय सता रहा है। टीका अनिवार्य हो गया है और जल्दी ही मुझे भी कतार में लगना होगा। जैसे ही आंख ठीक होती है… तब तक दुनिया अजीब है।”

जब लोग डूब रहे थे, असम क्यों नहीं आए पीएम ?

जोरहाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को आरोप लगाया, कि वह 22 वर्षीय महिला के एक ट्वीट से दुखी हैं। लेकिन, असम में आयी बाढ़ से तबाह हुए लोगों के लिए नहीं। मोदी के असम के चाबुआ में एक चुनावी रैली में टूलकिट और कांग्रेस की कथित साजिश का मुद्दा उठाने के एक दिन बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी बाढ़ के दौरान लोगों की परेशानियों को लेकर चुप थे। कोरोना वायरस महामारी के दौरान ब्रह्मपुत्र में आई पिछले साल की बाढ़ से करीब 28 लाख लोग प्रभावित हुए थे। प्रियंका ने कहा, कि मैं कल प्रधानमंत्री का भाषण सुन रही थी। उन्होंने बहुत गंभीरता से कहा कि वह एक घटना से बहुत दुखी हैं। मुझे लगा वह असम के विकास के बारे में या असम में भाजपा ने कैसा काम किया। इस बारे में बोलेंगे। लेकिन मैं यह सुनकर हैरान रह गई, कि प्रधानमंत्री 22 वर्षीय महिला (दिशा रवि) के एक ट्वीट के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, कि कांग्रेस ने असम के चाय उद्योग को खत्म करने की साजिश रची। वह कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर दो गलत तस्वीरें गलती से डालने को लेकर भी दुखी थे। उन्होंने मोदी से सवाल किया कि वह बाढ़ से प्रभावित लोगों और सीएए विरोधी आंदोलन के लिए दुखी क्यों नहीं हैं। जिसमें पांच युवक मारे गए। कांग्रेस नेता ने मोदी से सवाल किया, कि आप तब असम क्यों नहीं आए जब लोग डूब रहे थे? आप तब दुखी क्यों नहीं थे। जब भाजपा द्वारा किए सभी बड़े वादे पूरे नहीं किए ? क्या आप चाय बागान गए और कामगारों से उनकी दिक्कतों के बारे में बात की ? असम में डबल इंजन की सरकार वाले प्रधानमंत्री के चर्चित बयान के बारे में प्रियंका ने मजाक उड़ाते हुए कहा, कि शकि राज्य में अभी दो मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने शक्तिशाली मंत्री हिमंत बिस्व सरमा और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के बीच सत्ता को लेकर चल रही खींचतान का जिक्र करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके पास डबल इंजन की सरकार है। लेकिन असम के पास दो मुख्यमंत्री हैं। मुझे नहीं पता कि कौन से ईंधन से कौन-सा इंजन चलेगा। असम में असम सरकार नहीं चल रही है। भगवान आपको बचाए। कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने युवाओं, किसानों और चाय बागान श्रमिकों समेत समाज के सभी वर्गों के साथ धोखा किया है। क्योंकि, उसने पांच साल पहले किया अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया।

शरद कर रहे सरकार को बचाने का प्रयास: देवेंद्र

नागपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा, कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के लगाए गए आरोपों के मद्देनजर राकांपा प्रमुख शरद पवार महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं।फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए पवार के इस दावे को खारिज कर दिया, कि विवादास्पद पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को पिछले वर्ष मुंबई पुलिस में फिर से बहाल करने के लिए न तो मुख्यमंत्री और न ही देशमुख जिम्मेदार हैं। मुंबई पुलिस के आयुक्त पद से हटाए जाने के कुछ दिनों बाद सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दावा किया कि राकांपा के वरिष्ठ नेता देशमुख ने सचिन वाजे एवं अन्य पुलिस अधिकारियों से मुंबई के बार एवं होटलों से हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूलने के लिए कहा था। फडणवीस ने पूछा, ”मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की जानकारी के बगैर सचिन वाजे को कैसे महत्वपूर्ण पद और मामले दिए गए?”


खंजरपुर माइनर टूटने से सैंकड़ों बीघा फसल नष्ट

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। मोदीनगर तहसील में एक माइनर नहर के टूटने से सैंकड़ों बीघा जमीन में लगी सरसों और गेंहू की फसल नष्ट हो गई है। किसानों का कहना है, कि सफाई न होने के कारण माइनर में काफी सिल्ट जमा थी। सिंचाई विभाग द्वारा पानी छोड़ने के बाद गदाना गाँव के पास नहर का पानी ओवर फ़्लो हो गया और नगर की पटरी टूट गई। घटना से किसानों में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध काफी रोष व्याप्त है। किसानों ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। शनिवार रात को माइनर की पटरी टूटने के बाद पानी आसपास के खेतों में खड़ी ईख, सरसों, गेहूं की फसल में पानी भर गया। रविवार सुबह जब किसान खेतों में काम करने गए तो उनको इसका पता चला। पानी भरने से किसानों की ईख की छिलाई का काम बंद हो गया। खेत में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। किसानों का कहना था कि इसकी सूचना सिचाई विभाग के अधिकारियों को दी गई है। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय किसान मनोज नेहरा के अनुसार अभी 15 दिन पहले भी पटरी टूट गई थी, इससे भी सिचाई विभाग के अधिकारियों ने सीख नहीं ली। जल्द ही अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। मनोज नेहरा ने इस समस्या को लेकर कई दिन तक अनशन भी किया था।  वहीं एसडीएम आदित्य प्रजापति का कहना है कि यह प्रकरण काफी गंभीर है। इसको लेकर सिचाई विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी।

पुलिस: थाने में खड़ी गाड़ियों के पहिये गायब

अश्वनी उपाध्याय  

गाज़ियाबाद। जनपद में शायद ही कोई ऐसा थाना हो जिसके बाहर जमीन पर अतिक्रमण कर सीज़ किए गए वाहनों का ढेर न लगा हो। दरअसल, दुर्घटनाग्रस्त और सीज़ किए वाहनों को पुलिस घटनास्थल से हटा कर थानों के बाहर खड़ा कर देती है। कानूनी रूप से मुकदमा खत्म होने तक या वाहन स्वामी द्वारा चालान भर कर गाड़ी छुड़ाने तक ऐसे वाहनों की ज़िम्मेदारी पुलिस की ही होती है। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा, कि अब चोर पुलिस थानों और चौकियों के बाहर खड़े वाहनों पर भी हाथ साफ करने लगे हैं। ऐसे ही एक मामले में मोदीनगर के निवाड़ी थाना परिसर में खड़ी लगभग 20 गाड़ियों के टायर गायब मिले। जांच में पता चला कि बहुत सी गाड़ियों की बैटरियाँ, हेडलाइट्स, म्यूजिक सिस्टम और स्पीकर आदि भी गायब थे। मामले में पुलिस के शामिल होने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। गाज़ियाबाद की सड़कों पर आपको अनेक पुलिसवाले सीज़ किए गए दुपहिया और चौपहिया वाहन चलाते हुए मिल जाएंगे। अदालत के आदेश पारित होने के बाद गाड़ी छुटाने आए लोग भी आपको थानों में पुलिसकर्मियों से झगड़ते हुए मिल जाएंगे।

भारत के 2 अन्य निशानेबाज कोरोना संक्रमित

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत के दो अन्य निशानेबाजों का कोविड-19 का परीक्षण पॉजीटिव आया है। जिससे राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में इस बीमारी से संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों की संख्या छह पहुंच गयी है। दिशा-निर्देशों के अनुसार, निशानेबाजों को पृथकवास पर भेज दिया गया है।
इन दो निशानेबाजों की रिपोर्ट शनिवार की रात को प्राप्त हुई थी। इससे पहले प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी दो भारतीय निशानेबाजों का परीक्षण पॉजीटिव आया था। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सूत्रों ने कहा, भारत के दो अन्य निशानेबाजों का वायरस के लिये किया गया परीक्षण पॉजीटिव आया है और रात में उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चला। 
शनिवार की सुबह को दो भारतीयों सहित तीन निशानेबाजों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। इन निशानेबाजों को अस्पताल भेजने से पहले अपने टीम होटल में अलग थलग कर दिया गया था। जो अन्य खिलाड़ी इन तीन निशानेबाजों के साथ होटल का कमरा साझा कर रहे थे। उन्हें भी अलग थलग कर दिया गया है।
महासंघ के करीबी सूत्रों ने कहा, प्रोटोकॉल के अनुसार निशानेबाजों को पृथकवास पर भेज दिया गया है। वायरस का पहला मामला गुरुवार को आया था जबकि एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेज दिया गया था।
कोरिया, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, यूक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाईलैंड और तुर्की सहित 53 देशों के 294 निशानेबाज इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 69 लाख बढ़ी

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारतीय एयरटेल के सक्रिय ग्राहकों की संख्या में जनवरी में 69 लाख की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह एयरटेल ने बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत किया है। वहीं इस दौरान रिलायंस जियो के सक्रिय कनेक्शनों की संख्या 34 लाख घट गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने यह जानकारी दी है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ट्राई द्वारा जारी जनवरी के उपभोक्ताओं के आंकड़ों के हवाले से कहा है। कि इस तरह भारती एयरटेल के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 33.6 करोड़ पर पहुंच गई है। यूबीएस की रिपोर्ट के अनुसार भारती और जियो के वीएलआर (सक्रिय) ग्राहकों की संख्या हाल के महीनों में लगभग बराबर थी। लेकिन जनवरी में भारती के वीएलआर कनेक्शनों की संख्या 69 लाख बढ़कर 33.6 करोड़ पर पहुंच गई। वहीं जियो के कनेक्शनों की संख्या 34 लाख घटकर 32.5 करोड़ रह गई। जेएम फाइनेंशियल के नोट में कहा गया है। कि इससे पहले दिसंबर में जियो के सक्रिय कनेक्शनों की संख्या 32 लाख बढ़ी थी।
नवंबर में कंपनी के ग्राहकों की संख्या में 54 लाख का इजाफा हुआ था। सक्रिय ग्राहकों की गणना विजिटर लोकेशन रजिस्टर (वीएलआर) के जरिये की जाती है। यह किसी मोबाइल नेटवर्क पर सक्रिय ग्राहकों के बारे में बताने की प्रणाली है।

खिलाड़ियों के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। इंडिया व इंग्लैंड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के फाइनल मैच में आउट होकर जाते मेहमान टीम के बल्लेबाज जोस बटलर से भिड़ते दिखे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच गर्मजोशी के साथ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। आउट होने से पहले जोस बटलर ने टी-20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज डाविड मलान के साथ अच्छी साझेदारी दूसरे विकेट के लिए की, लेकिन बटलर 52 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए।
हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है। कि मैदान पर शब्दों की ये लड़ाई किसने शुरू की थी। बटलर पवेलियन लौट रहे थे। लेकिन समय-समय पर पीछे मुड़कर विराट कोहली को जवाब भी दे रहे। इसी गहमागहमी में बटलर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद विराट कोहली को अंपायरों और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया।
इस घटना ने कोहली के ऑन-फील्ड प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया है। जो हाल के दिनों में विशेष रूप से इंग्लैंड के चल रहे दौरे में जांच के दायरे में रहा है। दूसरे टेस्ट के दौरान, ऑन-फील्ड अंपायर के साथ बहस करते देखे जाने के बाद, उन्हें एक टेस्ट निलंबन का सामना करने का खतरा था। हालांकि, वह उस उदाहरण में आरोप से बच गए थे। वहीं, अगर जोस बटलर और उनके मुद्दे को आगे बढ़ाया जाता है। तो फिर विराट कोहली पर बैन लग सकता है।
दरअसल, वर्तमान में भारतीय कप्तान विराट कोहली के दो सक्रिय डिमेरिट प्वाइंट हैं । आईसीसी के डिमेरिट प्वाइंट सिस्टम के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी 24-महीने की अवधि में चार या अधिक डिमेरिट प्वाइंट्स तक पहुंचता है। तो डिमेरिट प्वाइंट्स को सस्पेंशन पॉइंट्स में बदल दिया जाता है। दो निलंबन अंक के कारण खिलाड़ी पर एक टेस्ट या दो वनडे इंटरनेशनल या फिर दो T20 इंटरनेशनल मैचों के लिए प्रतिबंध लगता है।
बटलर के साथ शब्दों के आदान-प्रदान से आइसीसी की आचार संहिता के तहत अनुच्छेद 2.5 के तहत एक आरोप लगाया जा सकता है। जो चिंता का कारण है। इसमें "भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करना जो असमानता या जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आउट होने पर एक बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है। खेलने के लिए एक होने की संभावना है। यह अपराध एक स्तर पर एक विषयांतर है। और इसके परिणामस्वरूप अधिकतम दो डिमेरिट प्वाइंट्स आपके खाते में जुड़ सकते हैं।
वर्तमान में बटलर के पास भी एक सक्रिय डिमेरिट प्वाइंट है। वहीं, अगर विराट कोहली को दो या इससे ज्यादा डिमेरिट प्वाइंट्स मिलते हैं। तो और उन पर प्रतिबंध लगता है, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की आगामी वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों को मिस कर सकते हैं। हालांकि, अभी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
जैसे ही जोस बटलर आउट हुए तो देखा गया कि विराट कोहली जोस के साथ कुछ बात कर रहे हैं। जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

छात्रा ने भाई को फोन किया, शादी की बात कहीं

मेरठ। कॉलेज की लापता छात्रा आयशा दिल्ली से बिहार पहुंच गई है। एक राहगीर के मोबाइल से उसने भाई को फोन करके मर्जी से शादी करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस टीम बिहार के लिए रवाना हो गई है। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम इकला रसूलपुर निवासी आयशा मेरठ कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। आज गुरुवार सुबह 10 बजे से लापता है। इसे लेकर मेरठ कॉलेज के छात्र पिछले दो दिन से हंगामा-प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रा की बरामदगी को सर्विलांस समेत चार टीमें काम कर रही हैं। मेरठ पुलिस के अनुसार, छात्रा मेरठ से दिल्ली पहुंची। वहां उसने बिहार निवासी व्यक्ति को तीन हजार रुपये में मोबाइल बेचा। पुलिस ने इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
पता चला है, कि छात्रा के साथ जो लड़का मौजूद है। वह बिहार में पूर्णया जिले का रहने वाला है। वह दिल्ली में नौकरी करता था। आयशा से किस तरह उसका संपर्क हुआ, यह पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया, आयशा ने शनिवार को एक अज्ञात नंबर से अपने भाई को कॉल किया। भाई से कहा कि वह जिसके साथ गई है। उससे शादी करेगी और अब कभी घर लौटकर नहीं आएगी। पुलिस ने इस नंबर की पड़ताल की तो यह बिहार में एक राहगीर का पाया गया। फिलहाल पुलिस की एक टीम बिहार के लिए रवाना कर दी गई है।
एसएसपी दफ्तर पर छात्रों का प्रदर्शन
60 घंटे बाद भी आयशा की बरामदगी न होने पर मेरठ कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। एसपी क्राइम रामअर्ज ने उन्हें भरोसा दिया कि कई पुलिस टीमें काम कर रही हैं। जल्द छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा। इस दौरान छात्र नेता हैविन खान, अंशु मलिक, विजित तालियान, शाहनवाज शौकीन, भूरा मवाना, ताज मंसूरी, शाहरुख अहमद, अब्दुल्ला त्यागी, शादाब चौधरी मौजूद रहे।

भाजपा का समर्थन, किसान यूनियन की बड़ी भूल

बहेड़ी। गांव डांडी अभयचंद स्थित स्थानीय भाकियू नेता रवि ढाका के आवास पर शनिवार देर रात पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने नये कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार के हठधर्म पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही। रविवार सुबह पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन किया जाना उन दलों की मजबूरी है। वरना, कौन सा मुंह लेकर वे भविष्य में किसानों से वोट मांगने जाएंगे।
उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सरकार को आंदोलन पर हावी नहीं होने दिया जाएगा। टिकैत से यह पूछे जाने कि इसेनशियल कमोडिटी अमेंडमेंट एक्ट जो नये कृषि कानूनों का ही एक हिस्सा है। उसे लेकर तो पार्लियामेंट द्वारा गठित की गई तीस सांसदों की स्टैंडिंग कमेटी ने तो उक्त एक्ट का पालन किए जाने की बात कही है। इस कमेटी में भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी, एनसीपी, तथा कांग्रेस समेत 13 राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हैं। जबकि, ये दल किसान आंदोलन का समर्थन भी करते आ रहे हैं। ऐसे में एक तरफ कानून का समर्थन और दूसरी तरफ आंदोलन का पक्षधर होना किसानों के साथ छल करके आंदोलन की धार कमजोर नहीं की जा रही है। इस सवाल पर उन्होंने एक मिनट खामोशी बरतकर किसानों के साथ छल होने की बात स्वीकारी। पत्रकार वार्ता के बाद वे साथियों संग अमरोहा को रवाना हो गए।

एक्ट्रेस टाइगर ने शेयर किया डांस का वीडियों

मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टाइगर श्रॉफ की डांसिंग स्‍किल्‍स को हर कोई पसंद करता है। वह लगातार डांस रिहर्सल करते हैं और अक्‍सर इसके वीडियोज इंस्‍टाग्राम पर शेयर करते हैं। एक बार फिर टाइगर ने डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। इसमें टाइगर और उनके ट्रेनर परेश प्रभाकर शिरोडकर के बीच डांस बैटल चल रहा है।
वीडियो को टाइगर के दोस्‍त और फैमिली मेंबर्स काफी पसंद कर रहे हैं। टाइगर की बहन कृष्‍णा श्रॉफ ने वीडियो पर कॉमेंट किया और तारीफ वाले कई इमोजी बनाए। ऋतिक रोशन ने भी इस पर ‘हाहाहा’ कॉमेंट किया। मशहूर डांसर धर्मेश ने भी वीडियो पर कमेंट करते हुए तालियां बजाईं। टाइगर ‘हीरोपंती 2 में नजर आएंगे। इसके अलावा वह कृति सैनन के साथ ‘गणपत’ में दिखेंगे।

भारत में 43 हजार से अधिक नए मामले मिलें

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 43 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं। और 197 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 43,846 नये मामले दर्ज किये गये जबकि शनिवार को यह संख्या 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी।
इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 197 दर्ज की गई है। शनिवार को यह संख्या 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131, सोमवार को 118, रविवार को 158, शनिवार को 140 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक चार करोड़ 46 लाख तीन हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 43,846 नये मामले सामने आये हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 15 लाख 99 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 22,956 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक 1,11,30,288 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
सक्रिय मामले 20693 से बढ़ने से 3,09,087 हो गये हैं। इसी अवधि में 197 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,755 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 95.95 और सक्रिय मामलों की दर 2.66 प्रतिशत हो गया है। जबकि, मृत्युदर अभी 1.37 फीसदी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है। और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 13446 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,92,294 हो गयी है। राज्य में 13588 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,03,553 लाख पहुंच गयी है। जबकि, 92 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,300 हो गया है।

कुत्ते की खरीद में साइबर ठगों ने ठगा बैंक कर्मीं

संदीप मिश्र  
बरेली। साइबर ठगों ने एक बैंक कर्मचारी को ही अपने जाल में फंसा लिया। कर्मचारी ने पपी (कुत्ता) खरीदने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आर्डर कर पेमेंट कर दिया लेकिन एक महीने बाद भी पपी नहीं पहुंचा। परेशान बैंक कर्मचारी ने शनिवार को मामले की शिकायत एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से की। एसएसपी ने साइबर सेल को मामले की जांच कर आरोपी का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।
बरेली की बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में तैनात पीड़ित ने एसएसपी को बताया, कि उनके बेटे ने गोल्डन कलर का एक पपी देखा था। बेटे ने यही पपी लेने की जिद की तो उन्होंने ऑनलाइन दी गई वेबसाइट पर पपी की बुकिंग कर दी। पपी की डिलीवरी के लिए उन्होंने सहारनपुर के गौरव कुमार के खाते में 18 हजार रुपये जमा कर दिए। गौरव ने उन्हें जल्द से जल्द पपी डिलीवर करने आश्वासन दिया लेकिन पपी नहीं पहुंचा।
उसके बाद से उन्होंने कई बार प्रयास किए लेकिन पपी नहीं आया। अब उन्होंने बैंक खाते की डिटेल के आधार पर ठगी करने वाले का पता लगाने की मांग की है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले की शिकायत की गई है। रकम ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है। साइबर सेल को निर्देश दिए हैं, कि जिस माध्यम से पपी खरीदा गया उसके बारे में पता लगाएं। इसके अलावा जिस अकाउंट में रकम गई, उसका भी पता लगाकर ठगी करने वाले को ट्रेस किया जाएगा।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...