रविवार, 21 मार्च 2021

खंजरपुर माइनर टूटने से सैंकड़ों बीघा फसल नष्ट

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। मोदीनगर तहसील में एक माइनर नहर के टूटने से सैंकड़ों बीघा जमीन में लगी सरसों और गेंहू की फसल नष्ट हो गई है। किसानों का कहना है, कि सफाई न होने के कारण माइनर में काफी सिल्ट जमा थी। सिंचाई विभाग द्वारा पानी छोड़ने के बाद गदाना गाँव के पास नहर का पानी ओवर फ़्लो हो गया और नगर की पटरी टूट गई। घटना से किसानों में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध काफी रोष व्याप्त है। किसानों ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। शनिवार रात को माइनर की पटरी टूटने के बाद पानी आसपास के खेतों में खड़ी ईख, सरसों, गेहूं की फसल में पानी भर गया। रविवार सुबह जब किसान खेतों में काम करने गए तो उनको इसका पता चला। पानी भरने से किसानों की ईख की छिलाई का काम बंद हो गया। खेत में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। किसानों का कहना था कि इसकी सूचना सिचाई विभाग के अधिकारियों को दी गई है। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय किसान मनोज नेहरा के अनुसार अभी 15 दिन पहले भी पटरी टूट गई थी, इससे भी सिचाई विभाग के अधिकारियों ने सीख नहीं ली। जल्द ही अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। मनोज नेहरा ने इस समस्या को लेकर कई दिन तक अनशन भी किया था।  वहीं एसडीएम आदित्य प्रजापति का कहना है कि यह प्रकरण काफी गंभीर है। इसको लेकर सिचाई विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...