रविवार, 21 मार्च 2021

विश्व: कोरोना से 27.09 लाख लोगों की मौत

वाशिंगटन डीसी। दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से पिछले 24 घंटों के दौरान 8,177 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों को आंकड़ा 27.09 लाख के पार पहुंच गया है और संक्रमितों की कुल संख्या 12.28 करोड़ से अधिक हो गई है। इस वायरस के संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या 6.95 करोड़ से अधिक हो गयी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12 करोड़ 28 लाख 12 हजार 281 तक पहुंच गयी है। जबकि, अभी तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27 लाख नौ हजार 627 हो गयी है और छह करोड़ 95 लाख 23 हजार 91 लोग इससे निजात पा चुके हैं। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो करोड़ 97 लाख 83 हजार से अधिक हो गई है। जबकि पांच लाख 41 हजार 914 लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना मामलों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है। और यहां अब तक एक करोड़ 19 लाख 50 हजार 459 लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए हैं। एवं दो लाख 92 हजार 752 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भारत में भी संक्रमण के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। और यह विश्व में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 15 लाख 99 हजार से अधिक हो गयी है। हालांकि देश में अब तक 1,11,30,288 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 20693 और से बढ़ने से 3,09,087 हो गये हैं। इसी अवधि में 197 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,755 हो गयी है।
शीर्ष तीन देशों अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर रूस है। जहां कोरोना वायरस से 43.97 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 93,090 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से प्रभावितों की कुल संख्या 43.04 लाख के पार पहुंच गयी हैं। और 1,26,359 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 42.77 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। और 92,119 मरीजों की मौत हुई है।
इटली में संक्रमितों की संख्या 33.56 लाख से अधिक हो गई है। और 104,612 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 32.12 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। और 72,910 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक 29.92 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। और 29,959 लाेगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 26.69 लाख से ज्यादा हो गई है। और 74,706 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोलंबिया में कोरोना वायरस से अब तक 23.31 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। और 61,907 लोगों ने जान गंवाई है। अर्जेंटीना में कोरोना से 22.41 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। और 54,517 लोगों की जान जा चुकी है। मेक्सिको में कोरोना वायरस से 21.93 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। और 1,97,827 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोना वायरस से 20.36 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। और इस महामारी से 49,159 लोग जान गंवा चुके हैं।
ईरान में कोरोना वायरस से 17.93 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 61,724 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में इस वायरस से 15.84 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 31,334 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से 15.36 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसके संक्रमण से 52,082 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के अन्य देशों में भी कोराना का कहर जारी है।

जनहित को ध्यान में रखते हुए काम किया गया

 पंकज कपूर 
बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के जिलाधिकारी विनीत कुमार अपनी विशेष कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए सराहनीय काम किया है। उन्होंने जनपद के मानसिक दिव्यांगजनों को जनपदस्तर पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलबध हो सके यह सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा समाज कल्याण विभाग को 1 लाख 80 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है।
उल्लेखनीय है, कि जनपद में मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाये जाने के संबंध में मानसिक दिव्यांगजनों की आर्थिक स्थिति अत्यधिक दयनीय होने के कारण उनके द्वारा जनपद से बाहर जाकर प्रमाण पत्र बनाया जाना सम्भव नही हो पा रहा था। जिस संबंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग को 1 लाख 80 हजार की धनराशि अवमुक्त करते हुए विभाग को मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु नुमार्इशखेत मैदान में 06 व 07 अप्रैल 2021 को शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये है।
इस शिविर में सुशीला तिवारी हास्पिटल से मानसिक रोग विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जो जनपद के मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र बनायेंगे। जिलाधिकारी द्वारा अवमुक्त की गयी। धनराशि के माध्यम से जहॉ एक ओर जनपद के गरीब व असहाय मानसिक दिव्यांगजनों को शिविर तक लाने व ले जाने की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी वहीं दूसरी ओर इस शिविर से जनपदस्तर पर ही मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र भी बन सकेंगे। विदित है, कि समाज कल्याण विभाग द्वारा इस संबंध में गरूड़ क्षेत्रान्तर्गत 94, कपकोट क्षेत्रान्तर्गत 143 तथा बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत 44 इस प्रकार लगभग 281 मानसिक दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया है। जिनके मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाना प्रस्तावित है।

बाल श्रम के विरूद्ध जागरूकता अभियान जारी

मेरठ। पिछले दस दिनों से जनपद में बाल श्रम की रोकथाम के लिए कार्यवाही व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान चाइल्ड लाइन मेरठ व थाना एएचटीयू और श्रम विभाग अधिकारी मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा मेरठ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक किया गया टीम द्वारा लोगों को बताया गया, कि बालको से काम कराना कानूनी अपराध है और यदि आपको कोई ऐसा बालक दिखाई देता है तो आप उसकी सूचना चाइल्ड लाइन के नंबर 1098 पर दे सकते हैं। चाइल्ड लाइन मेरठ द्वारा टीम सरधना मेरठ में तीन बालकों से बाल श्रम कराया जा रहा था। संयुक्त टीम द्वारा बालकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया। चाइल्ड लाइन मेरठ एवं थाना एएचटीयू और श्रम विभाग सरधना की संयुक्त टीम द्वारा बालकों को बाल कल्याण समिति मेरठ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति मेरठ के आदेश अनुसार उक्त तीनों बालकों को राजकीय बाल गृह में आश्रय प्रदान कराया गया। वही अब सभी बच्चो का स्वस्थ व आयु परीक्षण कराया जाएगा। चाइल्ड लाइन मेरठ में थाना एएचटीयू और श्रम विभाग अधिकारी मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम की रोकथाम हेतु यह जागरूकता अभियान 25 मार्च तक जनपद मेरठ में चलाया जाएगा।

सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर किया कार्यक्रम

मेरठ। प्रदेश में योगी सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को मेरठ दक्षिण विधानसभा के परतापुर इन्ड्रस्टियल एस्टेट स्थित उद्योग मन्दिर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम एवं मेरठ दक्षिण विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डा. सोमेन्द्र तोमर रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री ने गोरखपुर सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत रू0 180 करोड़ की लागत से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के सौन्दर्यकरण एवं पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना। इसके बाद मेरठ दक्षिण विधानसभा में दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसमें मंशा देवी मन्दिर, जागृति विहार में रू0 50.47 लाख की लाखत से होने वाले सौन्दर्यकरण एवं पर्यटन विकास और प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत राजकीय महिला डिग्री कालेज, ग्राम महरौली विकास खण्ड मेेरठ में रू0 1079.00 लाख की लाखत से बनने वाले डिग्री कालेज का राज्यसभा सांसद कांता कर्दम एवं मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने संयुक्त रूप से किया। उपरान्त मेरठ दक्षिण विधानसभा की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं कीे लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चेक, साईकिल एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किये गयें।
राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले 4 वर्षों में जितनी कायापलट हुई उसे सब जानते है। सरकार ने इस बार सबसे बड़ा बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया जो 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख है।
सरकार ने अनेक योजनाएं के माध्यम से गरीब लोगों को सहायता प्रदान की है। मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने चार साल में विकास के कीर्तिमान स्थापित किये है। सरकार ने बिना भेदभाव किये विकास किया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में असामाजिक, गुंडा तत्व या तो जेल में है। या प्रदेश छोड़कर चले गए है। आगे कहा, कि पहली बार सरकार ने गरीब, मजदूरों व किसानों की चिंता की है। योगी सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को जनता के बीच जाकर बताना है। मेरठ दक्षिण विधानसभा जिले की सबसे बड़ी विधानसभा है। सभी विधानसभों की तुलना में इस विधानसभा में सबसे अधिक निर्माण कार्य हुए है। सरकार के मुख्य सभी प्रोजेक्ट भी इसी विधानसभा में आते है। मंच संचालक खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने किया।

बेटी से छेड़छाड़ के विरोध में दरोगा को पीटा

मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र में दोकार सवार युवकों ने गुरुवार को अराजकता की हदें पार कर दीं। पहले उन्होंने बाइक पर दरोगा के साथ जा रही उसकी बेटी का पीछा करते हुए उसे परेशान किया। बाद में दरोगा पिता के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। दरोगा पिता अकेले काफी देर तक उनसे भिड़ता रहा। इसके बाद दोनों युवकों ने दरोगा को पकड़ लिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। लोगो के इक्क्ठा होते देख एक युवक वहा से कार लेकर भाग निकला, जबकि मुख्य आरोपी दीपक सांगवान निवासी गांव किठौली थाना रोहटा को दरोगा ने पकड़ लिया।
आसपास खड़े लोग काफी देर तक तमाशा देखते रहे।
बता दे कि, जेल में तैनात एक दरोगा गुरुवार दोपहर अपनी बेटी को बाइक पर लेकर जा रहे था। सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज से थोड़ा आगे पहुंचने पर पीछे से कार सवार दो युवकों ने उनकी बाइक का पीछा किया। आरोप है कि ये युवक दरोगा की बेटी को परेशान कर रहे थे।
इसके बाद उन्होंने बाइक को टक्कर मार दी। दरोगा ने युवकों को टोका तो वे अभद्रता पर उतर गये। अभद्रता देख दरोगा ने बेटी को पैदल ही वहां से आगे भेज दिया।
इसके बाद उन्होंने दरोगा के साथ मारपीट कर दी। युवक ने तभी दरोगा का गिरेबान पकड़ा तो कभी उसे सबक सिखाने की धमकी दी। वहीं कुछ देर बाद ही यातायात और डायल 112 पुलिस पहुंची। पुलिस आरोपी को लेकर थाने आ गई। देर रात तक पुलिस मामले को दबाए रही। सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने भी घटना से अनभिज्ञता जताई।

पूर्णागिरि मेले के आयोजन का प्रस्तावित पास

 पंकज कपूर 
चंपावत। जनपद चंपावत के थाना टनकपुर बनबसा क्षेत्र अंतर्गत होने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेले मां पूर्णागिरि मेले का आयोजन इस वर्ष भी दिनांक 30 मार्च 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक होना प्रस्तावित है। सम्पूर्ण मेले के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व अन्य हेतू निम्न निर्देश पारित किए गए हैं।
01- संपूर्ण मेले के दौरान भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, अल्कोहल युक्त सैनिटाइज का प्रयोग किया जाना अनिवार्य होगा।
02- धर्मशालाओ/ आश्रम/ होटल जहां पर यात्री /श्रद्धालु रात्रि मे विश्राम करते हैं तो संबंधित प्रबंधन द्वारा उन सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई जायेगी। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण से संबंधित लक्षण मिलते हैं तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल- 112, 05965230607, 9411112984/ रूम आपदा कंट्रोल रूम- 05965230819/ मेला कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे।
03-श्री मां पूर्णागिरि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को निर्देशित किया जाता है, कि वन क्षेत्र में बीड़ी, सिगरेट तथा किसी भी प्रकार का भोजन इत्यादि ना बनाएं जिससे कि वनाग्नि की कोई घटना घटित हो।
अतः जनपद चंपावत पुलिस मां पूर्णागिरि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध करती है, कि मेले में आने से पूर्व दिए गए दिशा-निर्देशों का पूर्णत पालन करें और आरक्षित और बचाव के साथ मां पूर्णागिरी के दर्शन करें।

ताम्बे के तार से सिला, पत्नी का प्राईवेट पार्ट

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक व्यक्ति पर शक का ऐसा भूत सवार हुआ, कि वह इंसान से जानवर बन बैठा। यहां पर नाज़ायज़ संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी का प्राइवेट पार्ट को तांबे के तार से सिल डाला। आरोपी पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और पीड़ित महिला का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। जनपद के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था। इस बात को लेकर पति और पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार को एक बार फिर पति-पत्नी में विवाद हुआ और गुस्से में पति हिंसक हो गया। पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। इस दौरान महिला चीखती चिल्लाती रही। इस दौरान पति ने सारी हदें पार करते हुए अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट को तार से सिल दिया। इस दौरान महिला की तबियत बिगड़ गई और इस मामले की कोतवाली मिलक में शिकायत दर्ज कराई गई। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति ने उसके शरीर पर टांके लगाए, पति उसे पापी समझता है। महिला के शिकायत के अनुसार, ‘मैं सो रही थी सुबह छह बजे उसने मेरे हाथ, पैर पकड़े और मुंह में कपड़ा ठूंसा जिससे मेरी रोने की आवाज न निकले। फिर उसने तांबे के तार से टांके लगाए।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...