शनिवार, 13 मार्च 2021

गृहमंत्री विज की गाड़ी दिल्ली में दुर्घटनाग्रस्त हो गईं

राणा ओबराय  
चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की गाड़ी आज शनिवार को दिल्ली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा एएलएलएमएस हॉस्पिटल के पास हुआ। मंत्री विज एम्स में चेकअप कराने गए थे। चेकअप कराने के बाद वे हरियाणा भवन जा रहे थे, कि हादसा हो गया। हालांकि, हादसे में मंत्री विज को कोई चोट नहीं लगी। लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुंरत हरकत में आते हुए मंत्री विज को दूसरी गाड़ी से हरियाणा भवन पहुंचाया। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री विज ने पूरा मामला बताया और कहा कि अचानक ब्रेक लगने से हादसा हो गया था। सब कुछ ठीक है। उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है। मंत्री विज ने यह भी बताया कि वे अंबाला से गुरुग्राम करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल के बेटे की मौत पर शोक जताने आए थे। वहां से एम्स दिल्ली जांच कराने चले गए। सैंपल देने के बाद लौट रहे थे, कि हादसा हो गया।

राजनीतिक पार्टीयां अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र

राणा ओबराय   
चंडीगढ। सभी राजनीतिक पार्टीयां अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। यदि, कोई पार्टी हास्यप्रद फैसला लेती है, तो उस प्रदेश की जनता, राजनीतिक लोग और नेता उस पर चर्चा और टिप्पणी करना नहीं भूलते। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, कि जिसमें हरियाणा भाजपा पार्टी ने अपने विजयी विधायको और नेताओं को असम विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए न भेजकर पराजित और असफल नेताओ के असम विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भेजा है। अभी कुछ समय पहले हाल ही में सोनीपत से मेयर का चुनाव हारे एक नेता ने फेसबुक पर अपने ग्रुप फोटो डाली। जिस पर विपक्षी दलों को नेता औऱ राजनीतिक पंडित खूब चटकारे लेते हुए कह रहे हैं, कि यदि इन्होंने असम विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी को जीत दिला दी, तो अवश्य ही इनके ऊपर लगे असफल और हार के दाग धूल जाएंगे।

भाजपा विधायक ने सदन में सैनिटाइजर पी लिया

राणा ओबराय  
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में किसानों से धान खरीद में शुक्रवार को कुप्रबंधन को लेकर हंगामेदार प्रदर्शन ने उस समय भयावह रूप ले लिया। जब इस मुद्दे पर सरकार का विरोध कर रहे भाजपा विधायक ने सदन में ही आत्महत्या करने के लिए सैनिटाइजर पी लिया। उन्होंने आरोप लगाया, कि सरकार किसानों से धान खरीदने के मुद्दे पर विचार नहीं कर रही है। विधानसभा में धान के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। सुभाष चंद्र पाणिग्रही ने उस समय सैनिटाइजर पीया। जब राज्य के खाद्य और आपूर्ति मंत्री आर पी स्वैन धान खरीद पर बयान पढ़ रहे थे। पाणिग्रही की तुरंत डॉक्टरों ने जांच की। उनकी तबीयत फिलहाल ठीक है। उन्होंने मंडी से किसानों के धान की खरीद के मसले पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह कदम उठाया। उन्होंने शुक्रवार को यह कदम तब उठाया जब राज्य के फूड सप्लाई और कंज्यूमर वेलफेयर मंत्री रनेंद्र प्रताप स्वैन सदन में सवालों के जवाब दे रहे थे। बता दें, कि सुभाष चंद्र पाणिग्रही ने पहले भी दो बार आत्महत्या की चेतावनी दे चुके थे।
इस घटनाक्रम से पहले रनेंद्र प्रताप स्वैन ने कहा, कि सरकार किसानों के धान की खरीद के लिए सभी उचित कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, कि विधायकों से कहा कि वे ऐसे किसानों की लिस्ट मुहैया कराएं। जो अपनी खरीफ फसल बेचने से वंचित रह गए हैं। स्वैन ने शुक्रवार को सदन में कहा कि 26 फरवरी को कुल 57.67 मैट्रिक टन धान की खरीद 10.53 लाख रजिस्टर्ड किसानों से की गई है। अबतक 11.25 लाख किसानों से 60.40 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि 72000 किसानों से 2.73 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। गौरतलब है, कि सदन में धान की खरीद के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों ने सदन में इस मसले पर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रश्नकाल शुरू होने के साथ ही दोनों पार्टियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सदन की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी।

अकीदत-ऐहतेराम के साथ मनाया गया बाबा का उर्स

बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। हजरत शहीद मरद शाह बाबा का सालाना उर्स बहादुरगंज वाकए दरगाह शरीफ मे अकीदत और ऐहतेराम के साथ मनाया गया। बड़ी तादात मे जुटे जायरीन ने बाबा के आस्ताने पर हाजरी लगाते हुए चादरपोशी गुलपोशी के साथ अकीदत का इजहार किया। बाद नमाज फजिर कुरआन ख्वानी, गुस्ल सलातो सलाम के साथ मजार पर चादरपोशी की गई।फातिहाख्वानी के साथ महफिले शमा और कव्वाली की महफिल सजी। मुतावल्ली हामिद कुरैशी की सरफरस्ती में अकीदतमन्दों ने फातेहा दिलाई वहीं लोगों मे तबर्रूक़ात भी तक़सीम किया गया। अकीदतमन्दों की जानिब से लंगर का भी एहतेमाम किया गया। जायरीनों ने मुल्क की सलामती, खैरो बरकत और सेहतयाबी की दूआ मांगी। मुतावल्ली हामिद कुरैशी के मुताबिक़ हर साल दरगार पर दूध व मेवों से भरी गागर भी चढ़ाई जाती है। उर्स मे मुख्तलिफ दरगाहों के सज्जादानशीनों ने भी शिरकत की। ओलमाओं ने भी दरगाह शरीफ मे हाज़री लगाते हुए खुसूसी दूआ की। इस मौक़े पर दरगाह के खादिम असद कुरैशी, पप्पू मोईन, हाजी अशफाक, हाफिज, रिजवान, शौकत, शाहरूक, मौलाना नादिर हुसैन, मौलाना गुलाम मुस्तफा समेत दिगर लोगों ने शिरकत की।

महेंद्र की अध्यक्षता में योजना समिति की बैठक संपन्न

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जल शक्ति और बाढ़ नियंत्रण विभाग उ.प्र डाॅ. महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के विभिन्न विभागोें के लिए 678.30 करोड़ रूपये के प्रस्तावित परिव्यय का अनुमोदन किया गया।जिसके अन्तर्गत स्पेशल कम्पोनेट योजना हेतु प्रस्तावित परिव्यय 166.78 करोड़ प्रस्ताव का। केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं हेतु प्रस्तावित परिव्यय का केन्द्रांश 287.62 करोड़ प्रस्ताव का। प्रधानमंत्री आवास योजना। ग्रामीण के अन्तर्गत 2891 लाभार्थिंयों को आवास निर्माण हेतु रू. 34.69 करोड़ प्रस्ताव का, महात्मा गांधी कार्यक्रम के अन्तर्गत रू. 185.34 करोड़ व्यय कर 55.32 लाख मानव दिवस का सृजन का प्रस्ताव का। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 4234 समूह के गठन किये जाने हेतु रू0 33.87 करोड़ के प्रस्ताव का। 112 लाभार्थिंयों के गहरे नलकूप स्थापित कराये जाने हेतु रू0 1.99 करोड के प्रस्ताव का। 400 लाभार्थिंयों को मध्यम गहरे नलकूप स्थापित किये जाने हेतु रू0 6.12 करोड़ रूपये के प्रस्ताव का। 10 चेक डैम निर्माण कराये जाने हेतु रू0 4.00 करोड़ के प्रस्ताव का, ग्रामीण सड़कों के निर्माण/पुननिर्माण के अन्तर्गत 240 सड़क लम्बाई 313.76 किमी हेतु रू0 94.19 करोड़ के प्रस्ताव का, वन विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में 3500 बिक्र गार्ड का निर्माण, प्रथम वर्ष के 200 एवं द्वितीय वर्ष के 448 वृक्षारोपण और अनुरक्षण, 1329 हे0 भूमि पर वृक्षारोपण और 2400 हेक्टेयर भूमि पर अग्रिम मृदा कार्य हेतु रू. 15.05 करोड़ के प्रस्ताव का। 5000 स्वच्छ शौचालय के निर्माण हेतु रू. 6.00 करोड़ का प्रस्ताव, ग्रामीण क्षेत्रों में 871 सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना हेतु रू. 1.89 करोड़ के प्रस्ताव का, जनपद के 25 पर्यटनों स्थलों के पर्यटन विकास हेतु रू0 2.55 करोड़ के प्रस्ताव का, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विद्यालय भवनों के निर्माण, विस्तार, शिक्षा कार्यालय के निर्माण, शिक्षा अभियान आदि हेतु कुल रू0 16.87 करोड़ के प्रस्ताव का, प्रावैधिक शिक्षा के अन्तर्गत भवन निर्माण, उपकरण साज-सज्जा हेतु रू. 3.23 करोड़ के प्रस्ताव का, ऐलोपैथी, आयुर्वेद और होम्योपैथी के अन्तर्गत रू. 20.69 करोड़ के प्रस्ताव का। नगरीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु रू. 5.59 करोड़ के प्रस्ताव का, सामाजिक सेवाओं यथा-छात्रवृत्ति, पेंशन, पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान तथा अत्याचार से पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु रू. 110.95 करोड़ रूपये के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इस तरह से जनपद के विभिन्न विभागों के लिए 678.30 करोड़ रूपये के प्रस्तावित परिव्यय का जिला योजना समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों से जिलेें में किये गये वृक्षारोपण के सम्बंध में जानकारी ली। उन्हें बताया गया, कि इस वर्ष लगभग 62 लाख वृक्षों को लगाने का लक्ष्य है। इस पर मंत्री ने निर्देशित किया, कि पीपल महुआ, आम, नीम, बरगद, जामुन, ऑवला एवं बेल का वृक्ष को अधिक संख्या में रोपित किया जाये। साथ ही इसकी जिओं टैगिंग के माध्यम से इसकी जांच भी करायी जाये। मंत्री ने वृक्षों को लगाने एवं उनकी देखभाल करने के डीएफओ को निर्देश दिये। लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि चेक डैम वहीं पर बनाये जाने का प्रस्ताव भेजा जाये, जहां का जलस्तर बहुत नीचे चला गया है। मंत्री ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नवनिर्मित सड़कों एवं सड़कों की मरम्मत का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जहां कहीं भी नई सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा हो या हो चुका हो, वहां पर किये गये कार्य को बोर्ड अवश्य लगायें। सड़क और पुलो के निर्माण के बारे में जानकारी लेते हुए मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए कि कहीं पर भी रोड़ पर गड्ढ़ा नहीं दिखना चाहिए। गड्ढ़ा मुक्ति अभियान को गम्भीरता के साथ लेते हुए ये सुनिश्चित करें कि जिले की किसी भी सड़क पर गड्ढ़ा न दिखे। पर्यटन विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रस्ताव को शासन को भेजने से पूर्व सम्बंधित विधानसभाओं के जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर अपना प्रस्ताव दिखाकर ही भेजें। उन्होंने गंगा के तटों के किनारें खेल मैदान बनाने की योजना को प्रमुखतः से लेकर कार्य को तेजी के साथ पूरा करायें। गंगा के तटों के किनारे चबुतरा बनाये जाये, तटों की साफ-सफाई की व्यवस्था हो। स्वास्थ्य विभाग के सीएससी/पीएससी में जो भी भवन जर्जर अवस्था में हो। उसका प्रस्ताव बनाकर भेजें, जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। वैक्सीनेशन के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए मंत्री ने कहा कि 60 वर्ष तक के व बीमार व्यक्तियों को इस समय वैक्सीनेशन का टीका लगाया जा रहा है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर लोगो के मन व्याप्त भय को दूर करें और उन्हें कोविड का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। मंत्री ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा, कि जिले में जितनी भी परियोजनाओं संचालित है। उनके शिलान्यास एवं उद्घाटन जनपद के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर कराया जाये। मंत्री ने कहा, कि जनपद के चहुमुखी विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी योजनाएं/परियोजनाएं बनायी जाये। उनको सयम से पूर्ण किया जाये। बैठक में सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल,  सांसद इलाहाबाद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, विधायक कोेरांव, बारा, मेजा, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी- शिपू गिरि, जिला अर्थ और संख्याधिकारी- जितेन्द्र कुमार सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण और सभी सदस्यगण मौजूद रहे।

सांसद ने पूछा वैक्सीन लगवाने वालों का हालचाल

 बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। स्वरूपरानी हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज, जिलें मे फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने वैक्सीनेशन सेंटर मे कोविड-19 वैक्सीन लगवाने वाली जनता से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। सांसद ने वैक्सीन लगवाने वालों को बताया, कि किसी को कोई समस्या नहीं होगी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, कि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास से आज शनिवार को पूरे देश के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष भाजपा गणेश केसरवानी, सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

देश में संक्रमण के 24 हजार से अधिक नए मामले

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच शनिवार को इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की रफ्तार में कमी देखी गई तथा नए सक्रिय 4785 से बढ़े। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 140 दर्ज की गई है। शुक्रवार को यह 117, गुरूवार को 126, बुधवार को 133, मंगलवार, सोमवार को 97, रविवार को 100, शनिवार को 108 और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 82 लाख 18 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,882 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 19,957 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक 1,09,73,260 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
सक्रिय मामले 4785 बढ़ने से 20,20,22 हो गये हैं। इसी अवधि में 140 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,446 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 96.82 और सक्रिय मामलों की दर 1.78 प्रतिशत हो गया है। जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है। और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 4417 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,11,724 हो गयी है। राज्य में 11344 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,17,744 लाख पहुंच गयी है। जबकि 56 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,723 हो गया है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...