मंगलवार, 9 मार्च 2021

देश के कई हिस्सों में गरज के साथ होगी बारिश

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली, एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम में खासा बदलाव देखने को मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली, एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम में खासा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के चलते आया है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में ठंडी तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं, आज आसमान में बादल भी छाए हुए हैं। दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान कुछ डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। दिल्ली में 25 फरवरी को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जो उस माह का सर्वाधिक तापमान था। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में राजस्थान के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। राजस्थान के कोटपुतली, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, खैरथल, भरतपुर, डीग, विराटनगर, अलवर, बयाना, और धौलपुर जैसे क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश का अनुमान है। बादलों की आवाजाही के साथ हो सकती है बूंदाबांदी जम्मू कश्मीर के पास विकसित पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में भी मौसमी उठापटक की वजह बन सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से बादलों की आवाजाही हो सकती है। अगले दो-तीन दिन प्रदेश में बूंदाबांदी की उम्मीद है। मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ विकसित हो रहा है, जिसके चलते गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में बादलों की आवाजाही की ही उम्मीद है। 12 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी व बौछारें भी पढ़ सकती हैं। बिहार के इन हिस्सों में होगी गरज के साथ बारिश पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है। बिहार के कुछ जिलों में आंधी-तूफान एवं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। दक्षिणी और मध्य बिहार में अभी से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं। पूरे बिहार में दिन का तापमान करीब दो से तीन डिग्री अधिक है। आइएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जुमई में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की अधिक संभावना बनी हुई है।उत्तर-पूर्वी राज्यों में है।बारिश का अनुमान मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर में भी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही देश के उत्तर पूर्वी राज्यों के अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में हल्की बारिश होने का अनुमान है। हर माह के प्रथम रविवार को रायपुर के दादाबाड़ी में मिलेगा टोकन गौरतलब है कि मौसम विज्ञानियों ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 9 से 12 मार्च के बीच तूफान के साथ बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

युवराज-सहवाग ने धोनी को लेकर किया खुलासा

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीई)के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पंत की तारीफ करते हुए मैच विनर बताया। उन्होंने पंत की तुलना वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी से की और कहा कि वो उनकी तरह मैच विनर खिलाड़ी हैं। ऋषभ पंत ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में 101 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आॅफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। पूरी सीरीज में उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग की।
गांगुली ने कहा कि मैंने पंत को बहुत करीब से देखा है और मैं मैंच विनर खिलाड़ियों पर भरोसा करता हूं। जो दिन उनका होता है। उस दिन वो अकेले ही मैच जीता सकते हैं। ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले भी ये कहा है। अगर वो क्रीज पर 5 से 6 ओवर रहते, तो भारत सिडनी टेस्ट जीत सकता था। वह एक गेम चेंजर है। मुझे मैच जिताने वाले खिलाड़ी पंसद हैं। मेरे समय में सहवाग, युवराज और धौनी थे।
पंत के करियर में आईसीसी वर्ल्डकप 2019 के बाद नाटकीय तरीके से गिरावट आई। 23 साल के पंत को साल 2020 में उन्हें सीमित ओवरों वाले फॉर्मेंट में टीम से बाहर कर दिया गया और उन्हें टेस्ट टीम में अंतिम 11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें एडिलेट टेस्ट में मौका नहीं मिला और ऋद्धिमान साहा को खिलाया गया। पहले टेस्ट में हार के बाद उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी तीन टेस्ट मैचों में खिलाया गया। ब्रिसबेन टेस्ट में उनके प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सीरीज 2-1 से जीती।

सीजी: डाक विभाग में 1137 पदों पर निकली भर्ती

छत्तीसगढ़: डाक विभाग में 1137 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं ।
रायपुर। भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। इंडिया पोस्ट छत्तीसगढ़ सर्किल में डाक सेवक या ब्रांच पोस्ट मैनेजर व असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मैनजर के 1137 पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। इंडिया पोस्ट भर्ती 2021 में इन पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैँ। आपको बता दें कि इन पदों के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी, बल्कि शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को डायरेक्ट डाकुमेंट वेरीफिकेशन और ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है। कि पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।
भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 08-03-2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 07-04-2021
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि - 07-04-2021
कुल पदों की संख्या - 1137
पद - ब्रांच पोस्ट मास्टर असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और ग्रामीण डाक सेवा ।
शैक्षिक योग्यता ।
अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही साइकिल चलाना भी आना चाहिए। यदि किसी को बाइक चलानी आती है तो उसे भी साइकिल चलाने की योग्यता में दक्ष माना जाएगा।
आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष।
आवेदन शुल्क - 100 रुपए (एससी-एसटी और दिव्याकों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं)
मानदेय - बीपीएम पद के लिए 12000 रुपए और एबीपीएम व डाक सेवक के लिए 10000 रुपए (4 घंटे की सेवा के लिए।

बैंक खाते में मौजूद बैलेंस ही निकाल सकतें है

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा देता है। जिसके जरिए आप अपने बैंक खाते से उसमें मौजूद बैलेंस ही निकाल सकते हैं। बैंक की इस सुविधा को ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के तौर पर जाना जाता है।
रखें ये ध्यान...
अगर आप ओवरड्राफ्ट नहीं चुका पाते हैं। तो आपके द्वारा गिरवी रखी गई चीजों से इसकी भरपाई होगी। लेकिन अगर ओवरड्राफ्टेड अमाउंट गिरवी रखी गई चीजों की वैल्यु से ज्यादा है। तो बाकी के पैसे आपको चुकाने होंगे।
क्या है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी।
ओवरड्राफ्ट एक तरह का लोन होता है। इसके चलते कस्टमर्स अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे विदड्रॉ कर सकते हैं। इस अतिरिक्त पैसे को एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है। और इस पर ब्याज भी लगता है।
ब्याज डेली बेसिस पर कैलकुलेट होता है। ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी कोई भी बैंक या नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी दे सकती है। आपको मिलने वाले ओवरड्राफ्ट की लिमिट क्या रहेगी, यह बैंक या एन एफ बी एस सी तय करते हैं।
मिलता है ये फायदा
जब आप लोन लेते हैं। तो उसे चुकाने के लिए एक अवधि तय होती है। अगर कोई लोन को अवधि से पहले चुका दे तो उसे प्रीपेमेंट चार्ज देना होता है। लेकिन ओवरड्राफ्ट के साथ ऐसा नहीं है। आप तय अवधि से पहले भी बिना कोई चार्ज दिए पैसे चुका सकते हैं।
साथ इस पर ब्याज भी केवल उतने ही वक्त का देना होता है। जितने वक्त तक ओवरड्राफ्टेड अमाउंट आपके पास रहा। इसके अलावा आपको ईएमआई में पैसे चुकाने की भी बाध्यता नहीं है। आप तय अवधि के अंदर कभी भी पैसे चुका सकते हैं। इन चीजों के चलते यह लोन लेने से ज्यादा सस्ता और आसान है।
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
बैंक अपने कुछ ग्राहकों को प्रीअप्रूव्ड ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी देते हैं। वहीं कुछ कस्टमर्स को इसके लिए अलग से मंजूरी लेनी होती है। इसके लिए लिखित में या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अप्लाई करना होता है।
कुछ बैंक इस सुविधा के लिए प्रोसेसिंग फीस भी वसूलते हैं। ओवरड्राफ्ट दो तरह के होते हैं। एक सिक्योर्ड, दूसरे अनसिक्योर्ड। सिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट वह है। जिसके लिए सिक्योरिटी के तौर पर कुछ गिरवी रखा जाता है।
आप एफडी, शेयर्स, घर, सैलरी, इंश्योरेंस पॉलिसी, बॉन्ड्स आदि जैसे चीजों पर ओवरड्राफ्ट हासिल कर सकते हैं। इसे आसान भाषा में एफडी या शेयर्स पर लोन लेना भी कहते हैं। ऐसा करने पर ये चीजें एक तरह से बैंक या एनएफबीएससी के पास ​गिरवी रहती हैं।
अगर आपके पास कुछ भी सिक्योरिटी के तौर पर देने के लिए नहीं है। तो भी आप ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी ले सकते हैं। इसे अनसिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट कहते हैं। उदाहरण के तौर पर क्रेडिट कार्ड से विदड्रॉल।

हिमाचल में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक बार फिर से भूकंप आया है। यहां लगातार दूसरे दिन धरती हिली है। मंगलवार को 12 बजकर 34 मिनट पर भूकंप आया और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 थी। इस दौरान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने भूकंप की पुष्टि की है।
इससे पहले, आठ मार्च को भी भूकंप आया था। सोमवार को सुबह 10.20 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल मापी गई थी।

राजस्थान: गृहमंत्री नरोत्तम ने राहुल पर कसा तंज

नरेश राघानी 
जयपुर। राहुल गांधी ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा, तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज सकते हुए उन्हें चुनौती दे दी। उन्होंने कहा कि चलाे कांग्रेस को समझ में आ गया, कि एमपी में कांग्रेस सिंधिया के बिना शून्य है। अब अगर सिंधिया की इतनी चिंता है, तो फिर एक प्रयोग कर राजस्थान में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दें।
एक साल पहले आज के ही दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। उसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया अब भाजपा में पीछे बैठते हैं। अगर वे आज कांग्रेस में होते तो मुख्यमंत्री बन गए होते।
इस पर नरोत्तम ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जल्दी समझ में आ गया राहुल को कि बिना सिंधिया के एमपी में कांग्रेस शून्य है। अच्छा अगर मान लो वो ऐसा कर सकते हैं, तो एक प्रयोग राजस्थान में करें। सचिन पायलट को बना दें।
दो साल में जो लोग कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बना पाए। वो मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कहा था। दूल्हा बनाकर मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर दिया। पूरे मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ा। सिंधिया के चेहरे पर। और जैसे ही सरकार बनी तो बुजुर्ग से भांवरे कर दी। 11 दिन में कर्जा माफ कर देंगे। 15 में कर्जा माफ कर देंगे। नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। नहीं बदला, तो हमें बदलना पड़ा।
विधानसभा में विधायकों की अलग-अलग एंट्री पर हंगामा कांग्रेस का कहना, विधायकों के साथ भेदभाव नहीं करेंगे बर्दाश्त।

तमिलनाडु की 154 सीट पर चुनाव लड़ेंगे हासन

कमल हासन तमिलनाडु की 154 सीट पर लड़ेंगे चुनाव ममता दीदी आज नंदग्राम दौरे पर

चैन्नई। पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव-2021 को लेकर सियासी माहौल गरम है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। साथ ही कुछ जगह अभी भी सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के नामों को लेकर सोच-विचार जारी है। मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनेता कई रैलियों में बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। ममता बनर्जी मंगलवार को नंदीग्राम के दौरे पर हैं। वहीं तमिलनाडु में कमल हासन 154 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि जिन राज्यों में चुनाव होना है। उनमें पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु शामिल हैं।

मुंबई: एक्ट्रेस जाह्नवी ने पिंक ड्रेस में कराया फोटोशूट

मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चे में है। जाह्नवी कपूर अक्सर अपने परिवार और मां से जुड़ी पोस्ट शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने पिंक ड्रेस में फोटोशूट कराया है। पिंक ड्रेस में मुंबई के एक थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया था। इन फोटोज में जाह्नवी ने न्यूड मेकअप किया है। साथ ही ग्रीन कलर की हील्स कैरी की हैं। जाह्नवी फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से हैं। जिन्हें उनके हॉट लुक के कारण जाना जाता है।

स्वास्थ्य विभाग के मरे हुए अधिकारी का ट्रांसफर

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार स्वास्थ्य विभाग अपने अजब गजब कारनामों के लिए आए दिन सुर्खियों में रहता है। इसी क्रम में विभाग का एक और कारनामा सामने आया है। जिसने विभागीय व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। दरसअल, सोमवार को विभाग ने 12 अधिकारियों के तबादले का नोटिस जारी किया था। नोटिस में शामिल 12 डॉक्टरों में से एक डॉक्टर रामनारायण राम की मौत हो चुकी है। लेकिन, विभाग ने उनका तबादला करने के साथ ही उन्हें प्रोमोशन भी दिया है। बता दें कि मूल रूप से भोजपुर निवासी रामनारायण राम बीते दिनों रोहतास के बिक्रमगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर तैनात थे। लेकिन पिछले महीने ही कोरोना की वजह से उनकी मौत हो गयी थी। लेकिन विभाग को इस बात की जानकारी नहीं थी। ऐसे में उन्होंने जब डॉक्टरों के तबादले की लिस्ट तैयार की तो बिना किसी जांच के रामनारायण राम का भी नाम लिस्ट में डाल दिया और उन्हें सिविल सर्जन के तौर पर शेखपुरा जिले में पदस्थापित कर दिया। अब इस बात पर बवाल शुरू हो गया है। विपक्ष के नेताओं ने ये मुद्दा सदन में उठाया और सरकार पर जमकर निशाना साधा। इधर, शेखपुरा के आरजेडी विधायक ने भी विधानसभा के बाहर इस मुद्दा पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार सरकार की यही सच्चाई है। ये मुर्दों से काम ले लेगी। इधर, इस पूरे मामले में स्वाथ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि जिस वक्त पोस्टिंग के लिए इंटरव्यू हुआ था। उस वक्त वे स्वस्थ्य थे। और उनके गुज़र जाने को खबर नहीं मिली थी। ऐसे में तकनीकी कारणों से उनका पदस्थापना हो गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही ज़िले के वरिष्ठ डॉक्टर को सिविल सर्जन का प्रभार दे दिया गया।

सीजी: शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार

रायपुर। शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। मंदिर हसौद टीआई राजेन्द्र दीवान ने बताया कि खमतराई का रहने वाला अजय घृतलहरे कुटेसर निवासी नाबालिग को शादी करने की बात कहकर अपने घर ले गया था। उसने नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। तभी उन्हें जानकारी मिली कि वह अजय घृतलहरे के घर में हैं। फिर परिजन जाकर उसे लेकर आए। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने पॉस्को और दुष्कर्म की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

फांसी पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। फांसी के फंदे पर एक युवक की लाश लटकी हुई मिली है। बता दें, कि नवा रायपुर स्थित निमोरा में सड़क पर लाश मिली है। लाश तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निमोरा मार्ग पर पेड़ में फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है। हालांकि, लाश को नीचे उतारकर शिनाख्ति का प्रयास किया जा रहा है। लाश 3-4 दिन पुरानी होने के कारण सड़ चुकी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सोनू ने बहन के लिए भेजी अगरबत्ती बनाने की मशीन

मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। कोरोना वायरस के कारण बीते साल हुए लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद करके लोगों का दिल जीता। उन्हें इस दौरान गरीबों के मसीहा और दरियादिल सोनू जैसे नाम मिले। अब लॉकडाउन खत्म हुए भले ही महीनों बीत चुके हैं। लेकिन सोनू सूद की दरियादिली थमने का नाम नहीं ले रही। एक बार फिर ट्विटर पर बिहार की एक बहन की गुहार पर सोनू ने उन्हें अगरबत्ती बनाने की मशीन भेजकर लोगों का दिल जीत लिया है। इस बार सोनू से मदद मांगने वाली लड़की ज्योति ने उन्हें अपना भाई बना लिया है। चलो अब बिहार में अगरबत्ती भी बनाकर देख लेते हैं। आपकी अगरबत्ती बनाने के मशीन भेज रहा हूं। पहला पैकेट मुझे देना। बिहार की रहने वालीं ज्योंंति ने अपने ट्वीट में लिखा है। सोनू सूद भैया, मेरा नाम ज्योति है। और मैं बिहार की रहने वाली हूं। आप हर किसी की मदद कर रहे हैं। मेरी भी थोड़ी मदद कर दीजिए। मुझे अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक अगरबत्ती मेकिंग मशीन चाहिए। ताकि, मैं अपने परिवार का और अपने बच्चों की भूख मिटा सकूं।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...