सोमवार, 8 मार्च 2021

शिक्षा सचिव ने जिला संगरूर के स्कूलों का दौरा किया

राणा ओबराय   

संगरूर। शिक्षामंत्री विजयइंदर सिगला की अगुआई में जिले के स्कूलों में शिक्षा के पायदान को ऊंचा उठाने के लिए स्कूलों में प्राथमिक सुविधाओं को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों में अध्यापकों का हौसला बढ़ाने के लिए शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने जिला संगरूर के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने स्कूलों में स्मार्ट टेक्नोलाजी के साथ छात्रों को दी जा रही गुणात्मक शिक्षा व अध्यापकों द्वारा मिशन शत-प्रतिशत के लिए की जा रही मेहनत के लिए स्कूल प्रमुखों की पीठ थपथपाई। सरकारी मिडल स्कूल कालाझाड़ में स्कूल के इंचार्ज हरप्रीत कौर एसएस मिस्ट्रेस की अगुआई में स्कूल की दीवारों पर सुंदर ज्ञानवर्धक सामग्री से सजी हुई हैं। स्कूल के छात्रों ने स्कूल के बारे में अंग्रेजी में जानकारी देकर सभी को हैरान कर दिया। स्कूल के अध्यापकों ने जानकारी दी कि उनके स्कूल में दूसरे गांवों से भी छात्र पढ़ने हेतु आते हैं, जिसके चलते स्कूल शिक्षा के सचिव ने स्कूल को ट्रांसपोर्ट सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्य कार्यालय को कार्रवाई हेतु लिख दिया है। सरकारी प्राइमरी स्कूल लाड़बंजारा कलां में सरकारी प्राइमरी स्कूल में स्कूल की हेड टीचर खुद स्कूल के छात्रों को छु्ट्टी के बाद प्रोजेक्टर द्वारा पढ़ाने में जुटी हुई हैं। छात्र बेहद दिलचस्पी से स्कूल प्रमुख से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षा सचिव ने स्कूल की हैड टीचर ने अध्यापिका को उत्साहित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के अध्यापकों व प्रिसिपलों को लगातार ट्रेनिग दी जा रही है। स्कूलों को मिली ग्रांटों को पारदर्शक तरीके से खर्च किया जा रहा है, साथ ही गांवों व शहरों के गणमान्यों द्वारा भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाए गए मिशन शत प्रतिशत, दाखिला मुहिम, इंग्लिश बुस्टर क्लब, बडी ग्रुप, स्मार्ट स्कूल के लिए विशेष योजना बंदी की जा रही है।

ऊधमपुर: कांग्रेसी नेता ने सुनीं लोगों की समस्याएं

राणा ओबराय  

ऊधमपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित मगोत्रा ने रविवार को ऊधमपुर नेशनल हाईवे से सटे सजालता के पास वाले इलाके में लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। बैठक में लोगों ने बताया कि पिछले 20 साल से वे यहां पर रह रहे हैं। मगर आज सोमवार तक तक उनके घरों तक रास्ता नहीं बन पाया है। न ही उनके इलाके में पानी की पाइप लाइन ही बिछाई गई है। इससे आज भी उनको पानी भरने के लिए बावली पर जाना पड़ता है। जिसमें समय खराब होने के साथ परेशानी भी होती है। लोगों ने कहा कि इस इलाके में रहने वाले ज्यादातर लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं और मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं। बढ़ती महंगाई में उनका घर का गुजारा मुश्किल से चलता है।

जालंधर: महिलाओं के अधिकारों पर पेपर प्रस्तुत किए

राणा ओबराय  
जालंधर। सेंट सोल्जर ला कालेज ने महिलाओं के प्रति भेदभाव और कानून विषय पर वेबिनार करवा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। मुख्य वक्ता पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डा. अमन अमृत चीमा ने महिलाओं के अधिकारों के बारे पेपर प्रस्तुत किए। डा. पंकजदीप कौर ने महिलाओं के खिलाफ तेजी से बढ़ते अपराधों पर अपने विचारों को साझा किया। एडवोकेट गगनदीप कौर ने मनरेगा योजनाओं में कार्यरत महिला श्रमिकों के बड़े पैमाने पर भेदभाव और शोषण को रेखांकित किया। कालेज डायरेक्टर वीणा ने सभी का स्वागत किया।

गुरुग्राम: समस्याओं की अनदेखी ना करें महिलाएं

राणा ओबराय  
गुरुग्राम। आधुनिक जीवनशैली में बीमारी की अनदेखी करना आगे चलकर बीमारी को गंभीर बना देता है। बीमारी को लेकर शर्म महसूस करने में इलाज नहीं लेना बड़ी समस्या है। लड़कियों व महिलाओं को अपनी बीमारी छिपाने के बजाय उसे डाक्टर या माता से साझा करना चाहिए। देखने में आता है कि महिला इलाज के लिए डाक्टर के पास तब पहुंचती है। जब बीमारी गंभीर हो चुकी होती है। ऐसे में पैसे और शरीर दोनों की हानि होती है। महिलाओं को बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दैनिक जागरण ने गुरुग्राम कार्यालय में हेलो जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कोलंबिया एशिया अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डा. शर्मिला सोलंकी और वरिष्ठ फिजिशियन डा. मंजीता नाथदास को आमंत्रित किया गया। उन्होंने फोन पर लोगों को चिकित्सा सलाह दे।

शिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रीति भोज का आयोजन

राणा ओबराय   
लुधियाना। शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से शिवरात्रि शोभायात्रा के उपलक्ष्य मे प्रीति भोज का आयोजन वीनू कांसल और चीनू कांसल के नेतृत्व में केसर गंज रोड पर किया गया। इस मौके प्रधान सुनील मेहरा ने बताया कि इस 33वीं विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ गोशाला रोड स्थित शिव मंदिर से भगवान भोले नाथ का पूजन कर किया जाएगा। शोभायात्रा में तीन रथ एक बाला का रथ, एक गणपति का रथ और भगवान भोलेनाथ का चांदी का रथ होगा। शोभायात्रा गोशाला रोड स्थित शिव मंदिर से घाटी मोहल्ला चौक, बाजवा नगर, दरेसी रोड पहुंचेगी। उसके बाद फिर यह विशाल रथयात्रा का रूप लेकर सब्जी मंडी चौक, माता रानी चौक, घंटाघर चौक, अकाल मार्केट, किताब बाजार, साबुन बाजार, गुड़मंडी, चौड़ा बाजार, घासमंडी चौक, निक्कामल चौक, माता वैष्णो देवी मंदिर डिवीजन नंबर 3, ख्वाजा कोठी चौक, प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर से होकर गोघाट स्थित शिव मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि घंटाघर चौक, माता रानी चौक, संगला वाला शिवाला में तीनों रथों की महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर सुनील मेहरा, कमल गुप्ता, गुलशन टंडन, अश्वनी महाजन, अमित गुप्ता, राजन अरोड़ा, हितेश शर्मा, डिप्टी कपूर, कृष्ण लाल, राकेश वोहरा, वेद भंडारी, बृज मोहन महंत, जतिद्र नंदा, पवन मल्होत्रा, काला वशिष्ठ, मनजीत सिंह जग्गी, संजीव सूद, उमेश सोनी, राजीव अरोड़ा उपस्थित थे।

चंडीगढ़ में भी लगेगा नाइट कर्फ्यू, संक्रमण बढ़ा

राणा ओबराय  

चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण का यही विस्फोटक रूप आगे भी जारी रहा तो पंजाब के चंडीगढ़ को पाबंदियों में रहना होगा। पंजाब के कई शहरों में शनिवार से नाइट क‌र्फ्यू लगाया जा चुका है। कोरोना के मामले एकदम से बढ़ने के बाद यह फैसला लिया गया। चंडीगढ़ में भी हालात कुछ ज्यादा ठीक नहीं हैं। एक सप्ताह में 519 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। तीन महीने बाद शनिवार को 122 मामले सामने आने से तो संकट और बढ़ गया है। चंडीगढ़ में भी सोमवार को क‌र्फ्यू लगाने की घोषणा हो सकती है। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर कोविड वॉर रूम मीटिग के दौरान अधिकारियों से चर्चा कर इस पर निर्णय ले सकते हैं। शुक्रवार तक कई और पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। दरअसल अब कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। आए दिन बहुत कम लोग ठीक हो रहे हैं जबकि संक्रमण का फीसद बहुत ज्यादा है। जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पतालों पर दबाव फिर बढ़ने लगा है।

महिला दिवस, विरोधी महिला किसानों ने संभाला मंच

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के सिंघू, टीकरी एवं गाजीपुर के किसान प्रदर्शन स्थलों पर हजारों महिला किसानों ने मार्च निकाला और भाषण दिए। कृषि क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को देखते हुये आयोजकों ने महिला किसानों को मंच का प्रबंधन करने, भोजन और सुरक्षा की व्यवस्था करने तथा इस अवसर पर उनके संघर्ष की कहानियों को साझा करने के लिए विस्तृत योजना बनाई है। किसान नेता कविता कुरूगांती ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि मंच का प्रबंधन महिलाओं ने किया। सभी वक्ता महिलायें थीं और जिन मसलों पर चर्चा की गयी उनमें विशेष रूप से खेती और महिला किसानों का मुद्दा शामिल था। संयुक्त किसान मोर्चा की सदस्य कविता ने कहा, ”इस दौरान महिला किसानों और इस आंदोलन में महिला किसानों के योगदान पर भी चर्चा हुयी। उन्होंने कहा कि यहां हजारों महिलाओं के आने और इसमें उनके हिस्सा लेने के बाद इसका महत्व बढ़ गया है। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान पिछले 100 दिनों से दिल्ली सीमा पर जमे हुये हैं और उनकी मांग इन कानूनों को वापस लेने तथा उनके फसल के लिये न्यूनतम समर्थनम मूल्य की गारंटी देने की है। इन किसानों में अधिकतर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...