सोमवार, 8 मार्च 2021

शिक्षा सचिव ने जिला संगरूर के स्कूलों का दौरा किया

राणा ओबराय   

संगरूर। शिक्षामंत्री विजयइंदर सिगला की अगुआई में जिले के स्कूलों में शिक्षा के पायदान को ऊंचा उठाने के लिए स्कूलों में प्राथमिक सुविधाओं को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों में अध्यापकों का हौसला बढ़ाने के लिए शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने जिला संगरूर के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने स्कूलों में स्मार्ट टेक्नोलाजी के साथ छात्रों को दी जा रही गुणात्मक शिक्षा व अध्यापकों द्वारा मिशन शत-प्रतिशत के लिए की जा रही मेहनत के लिए स्कूल प्रमुखों की पीठ थपथपाई। सरकारी मिडल स्कूल कालाझाड़ में स्कूल के इंचार्ज हरप्रीत कौर एसएस मिस्ट्रेस की अगुआई में स्कूल की दीवारों पर सुंदर ज्ञानवर्धक सामग्री से सजी हुई हैं। स्कूल के छात्रों ने स्कूल के बारे में अंग्रेजी में जानकारी देकर सभी को हैरान कर दिया। स्कूल के अध्यापकों ने जानकारी दी कि उनके स्कूल में दूसरे गांवों से भी छात्र पढ़ने हेतु आते हैं, जिसके चलते स्कूल शिक्षा के सचिव ने स्कूल को ट्रांसपोर्ट सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्य कार्यालय को कार्रवाई हेतु लिख दिया है। सरकारी प्राइमरी स्कूल लाड़बंजारा कलां में सरकारी प्राइमरी स्कूल में स्कूल की हेड टीचर खुद स्कूल के छात्रों को छु्ट्टी के बाद प्रोजेक्टर द्वारा पढ़ाने में जुटी हुई हैं। छात्र बेहद दिलचस्पी से स्कूल प्रमुख से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षा सचिव ने स्कूल की हैड टीचर ने अध्यापिका को उत्साहित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के अध्यापकों व प्रिसिपलों को लगातार ट्रेनिग दी जा रही है। स्कूलों को मिली ग्रांटों को पारदर्शक तरीके से खर्च किया जा रहा है, साथ ही गांवों व शहरों के गणमान्यों द्वारा भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाए गए मिशन शत प्रतिशत, दाखिला मुहिम, इंग्लिश बुस्टर क्लब, बडी ग्रुप, स्मार्ट स्कूल के लिए विशेष योजना बंदी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...