बुधवार, 3 मार्च 2021

भारत: राष्ट्रपति कोविंद ने लगवाया कोरोना का टीका

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं। राष्ट्रपति भवन के ट्वीट के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद ने इतिहास के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने के लिये सभी डाक्टरों, नर्सो, स्वास्थ्य कर्मियों तथा प्रशासकों को धन्यवाद दिया। इसमें बताया गया है कि राष्ट्रपति के साथ उनकी पुत्री अस्पताल गई थीं।गौरतलब है कि दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए लोग कोविन टू-पाइंट जीरो पोर्टल या आरोग्‍य सेतु जैसे अन्‍य आई टी ऐप्‍लीकेशन पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मार्च को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी।

टोपी को एक बार फिर कठघरे में खड़ा किया: सीएम

 हरिओम उपाध्याय  
 लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा धारण की जाने वाली ‘टोपी’ पर पूर्व में तल्ख टिप्पणी कर चुके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि हाथरस में हाल में हुई घटना ने इस टोपी को एक बार फिर कठघरे में खड़ा कर दिया है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए हाथरस की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कल हाथरस में भी साबित हुआ है। दिन भर सोशल मीडिया पर यह चला कि टोपी वाला कौन था? हाथरस की घटना ने इस टोपी को फिर से कटघरे में खड़ा किया है।उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कल हाथरस में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई, क्या समाजवादी पार्टी का उस अपराधी से कोई संबंध नहीं है? हर अपराधी के साथ समाजवादी शब्द क्यों जुड़ जाता है। मैं यह पूछना चाहता हूं यह कौन सी स्थिति है, कौन सी मजबूरी है? इस पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री के बयान का विरोध किया और एक फोटो दिखाते हुए कहा कि हाथरस मामले का आरोपी भाजपा के सांसद के साथ बैठा है।

'चैम्पियंस एंड वेटरंस' समिति का अध्यक्ष बनाया

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम को ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’ समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया है।  2012 में आयोजित ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सैंतीस वर्षीय एम सी मैरीकॉम को संघ के निदेशकों ने बोर्ड की बैठक के दौरान वोटिंग के माध्यम से अध्यक्ष पद के लिए चुना। यह स्टार मुक्केबाज कई मौकों पर विश्व संस्था की ब्रांड दूत रह चुकी हैं। विश्व संस्था ने पिछले साल ही ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’  समिति का गठन किया थाएआईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने मैरीकॉम को लिखे पत्र में कहा कि हर्ष के साथ आपको सूचित करता हूं कि एआईबीए के निदेशकों ने बोर्ड के मेल से वोटिंग के बाद आपको एआईबीए की ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’ समिति के अध्यक्ष के तौर पर सेवा करने के लिये चुना गया है।

वैक्सीनेशन के लिए समय सीमा खत्म की: हर्षवर्धन

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि सरकार ने कोरोना रोधी टीके लगाने की रफ्तार बढ़ाने के लिए समय सीमा खत्म कर दी है। अब नागरिक चौबीस घंटे सातों दिन अपनी सुविधानसुसार टीके लगवा सकते हैं। इससे पहले जब 1 मार्च से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने वाला था तब हर केंद्र पर सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय वैक्सीनेशन के लिए फिक्स था।स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया कि सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ़्तार बढ़ाने के लिए समय की बाध्यता समाप्त कर दी है। देश के नागरिक अब 24×7अपनी सुविधानुसार टीका लगवा सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके समय की कीमत बखूबी समझते हैं।देश भर में कोविड-19 टीके की अब तक 1।54 करोड़ खुराक लाभार्थियों को दी गई है। इस आंकड़े में मंगलवार को दी गई 6,09,845 खुराक भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने अस्थायी आंकड़े में यह जानकारी दी। कोविड-19 का राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के साथ शुरू हुआ था। वहीं, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था।

फिल्मी हस्तियों के घरों पर आयकर विभाग का छापा

मनोज सिंह ठाकुर  
मुंबई। बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियों के घर बुधवार को इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट का छापा पड़ा है। इनमें एक्ट्रेस तापसी पन्नू, निर्माता अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मनटेना शामिल हैं। इन पर टैक्स चोरी का आरोप है। कार्रवाई अभी जारी है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी फैंटम फिल्म्स से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि मुंबई में करीब 22 जगहों पर यह कार्रवाई की जा रही है।मधु मनटेना के टैंलेट मैनेजमेंट कंपनी Kwaan के दफ्तर पर भी आयकर अधिकारी पहुंचे हैं। यह सभी फैंटम फिल्म्स से जुडे हैं। फैंटम फिल्म्स कंपनी से जुड़े दस्तावेजों की तलाश में आयकर विभाग यह छापेमारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को फैंटम फिल्म्स कंपनी के कामकाज और लेनदेन में कुछ गड़बड़ी का शक है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक इसका दायरा इंवेस्टीगेशन में मिले दस्तावेज और सबूतों के आधार पर बढ़ सकता है। ऐसा होता है तो इस आयकर छापे के दायरे में कई और बड़े फिल्मी कलाकार और प्रोड्यूसर्स का नाम भी आ सकता है।

चुनाव: एमसीडी में झाड़ू, कॉंग्रेस का खाता खुला

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। नगर निगम के पांच वॉर्ड पर उपचुनावों के नतीजे आ गए हैं और आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की है। दिल्ली नगर निगम के पांच में से चार वॉर्डों में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है, वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है। एमसीडी के उपचुनाव के नतीजे भाजपा के लिए परेशान करने वाले हैं, क्योंकि इस बार बीजेपी का खाता भी नहीं खुला।दरअसल, बुधवार सुबह शुरू हुई मतगणना में शुरु से ही चार वॉर्ड पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार आगे चल रहे थे। हालांकि, बाद में नतीजे भी ऐसे ही रहे। शालीमार बाग नॉर्थ, कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी और रोहिणी-सी वॉर्ड में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई है, जबकि चौहान बांगर क्षेत्र से कांग्रेस ने बाजी मारी है। बता दें कि इन पांच वॉर्ड में से चार आप के पास थे जबकि शालीमार बाग नॉर्थ से प्रतिनिधि भाजपा के पार्षद थे।

भाजपा सांसद के बेटे ने खुद पर चलवाईं थीं गोलियां

हरिओम उपाध्याय  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी सांसद कोशल किशोर और विधायक जय देवी।  के बेटे आयुष किशोर को गोली लगने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आयुष ने ही खुद पर गोली चलवाई है। गोली चलाने के आरोपी आयुष के साले ने पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी साले ने कुछ लोगों के नाम भी लिए हैं।

उसने बताया कि संदिग्ध में कोई भी आ सकता है, लेकिन जो मेरी नॉलेज में हैं बता रहा हूं, चन्दन गुप्ता, मनीष जैसवाल और प्रदीप कुमार सिंह। और भी एक दो हैं जिनका नाम नहीं पता। आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसी ने आयुष किशोर के ऊपर गोली चलाई है।आपको बता दें कि लखनऊ में मड़ियांव छठा मील के पास मंगलवार देर रात भाजपा सांसद के बेटे आयुष किशोर (30) को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। पुलिस ने आनन-फानन में इस घटना की जांच शुरू कर दी। इसी क्रम में पूछताछ के दौरान आयुष के खुद पर गोली चलवाने के मामले का पता चला है।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...