मंगलवार, 2 मार्च 2021

संसद चैनल: लोकसभा-राज्यसभा टीवी का विलय

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी चैनलों का विलय कर एक नया टीवी चैनल बनाया गया है। जिसका नाम संसद टीवी रखा गया। राज्यसभा सचिवालय की ओर से आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की गयी है। इस विलय के बारे में पिछले साल जून में सूचना दी गयी थी।इस नये विलय के साथ शीर्ष स्तर के अधिकारियों में भी बदलाव किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी रवि कपूर को संसद टीवी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है। वह मंगलवार से पदभार सम्भालेंगे। उनका कार्यकाल एक वर्ष तक के लिए होगा। वहीं, राज्यसभा टीवी के मौजूदा सीईओ मनोज कुमार पांडे को उनके कर्त्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है।

नौवहन क्षेत्र में 82 अरब डॉलर के निवेश पर काम

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश में समुद्री नौवहन क्षेत्र के विकास में 2035 तक विभिन्न परियोजनाओं में 82 अरब डालर का निवेश किया जायेगा। बंदरगाहों के विकास के साथ ही जलमार्गों का विकास और लाइटहाउस के आसपास पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कदम उठाये जायेंगे।समुद्री नौवहन क्षेत्र पर आयोजित शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये प्रधानमंत्री ने भारतीय बंदरगाहों, जलपोत कारखानों और जलमार्गों में निवेश के लिये वैश्विक निवेशकों को आमंत्रित किया। मोदी ने कहा कि सागरमाला परियोजना के तहत 574 से अधिक परियोजनाओं की पहचान की गई है। इन पर 82 अरब डालर यानी छह लाख करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इन परियोजनाओं पर 2015 से 2035 के बीच काम पूरा किया जाना है।

तेल-रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी और यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता और महिलाएं भी मौजूद हैं और सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को महानगर कार्यालय कैसरबाग में ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है।

शाहजहांपुर: स्कूल गईं 3 नाबालिग छात्राएं लापता

शाहजहांपुर। सोमवार सुबह स्कूल गईं तीन नाबालिग छात्राओं के लापता हो जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। एसपी एस आनंद ने छात्राओं की तलाश में एसओजी समेत पुलिस की कई टीमों को लगा दिया। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजाक की रहने वाली तीन नाबालिग छात्राएं बीते सोमवार स्कूल गईं थी। जिसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटीं। परिजनों ने सदर थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे एसपी समेत आलाधिकारी सदर थाने में कई घण्टों तक मौजूद रहे। छात्राओं की तलाश में एसओजी समेत कई पुलिस टीमों को लगा दिया गया है। वहीं पुलिस लगातार छात्राओं की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने सदर बाजार क्षेत्र से कुछ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है।

दर्जनों दांत व नाखून के साथ 1 गिरफ्तार, 1 फरार

पिथौरागढ़। उत्तराखंड एसटीएफ ने पिथौरागढ़ के सेराघाट इलाके से एक व्यक्ति को छह गुलदारों की खालें, नाखून व दांतों के साथ गिरफ्तार किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद सामान की कीमत पचास लाख रूपये आंकी जा रही है। आरोपी आल्टो कार में उक्त सामान सफर कर रहा था। अंधेरे का फायदा उठा कर उसका एक साथी जंगल में भाग गया। उत्तराखण्ड एसटीएफ इन कदनों वन्य जीवों के अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चला रही है। एसटीएफ के प्रभारी को सूचना मिली कि जनपद पिथौरागढ़ के सेराघाट क्षेत्र में दो वन्य जीव के अंगो के अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर अपना ताना बाना बुन रहे हैं। सूचना पर एसटीएफ की कुमॉऊ युनिट को सतर्क कर निरीक्षक एसटीएफ कुमॉऊ एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उक्त सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा सेराघाट क्षेत्र में एक युवक 20 वर्षीय राहुल सिंह डसीला पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह डसीला निवासी ग्राम सेरा उर्फ बडोली थाना बेरीनाग के एक वन्य जीव अंगों के अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को 6 लैपर्ड की खाल नाजायज व गुलदार के 43 नाखून व 24 दांत व एक वाहन ऑल्टो सँख्या UKO5 C 3938 के साथ गिरफ्तार किया गया। उसका साथी सोनू डोभाल पुत्र स्वर्गीय कैलाश सिंह डोभाल, निवासी शेरा बडोली सेराघाट, जिला पिथौरागढ़ उम्र 25 वर्ष जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। लेपर्ड वाइल्डलाइफ एक्ट में शेड्यूल 1 श्रेणी में आता है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेरीनाग में वन्य जीव जन्तू संरक्षण अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह यह लैपर्ड की खाल सेराघाट के जंगलों में करंट लगाकर मारते हैं तथा फिर ऊंची कीमतों में नेपाल के वन्यजीव तस्करों को बेचते हैं। इससे पूर्व भी 2019 में गिरफ्तार अभियुक्त व उसका फरार साथी नेपाल में एक खाल बेच चुके हैं। यह खाल करीब एक से दो वर्ष पुरानी है । बरामद 6 खालों की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पचास लाख रूपया है। अभियुक्त लैपर्ड की खालों को नेपाल में किस-किस को सप्लाई करता है, इस सम्बन्ध में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी है। बताते चलें कि उत्तराखंड टास्क फोर्स द्वारा कुछ दिन पूर्व भी खटीमा फारेस्ट रेंज से लेपोर्ड खाल के साथ पीलीभीत के तस्कर को किया था गिरफ्तार।

शारजांह से लखनऊ आ रहे विमान की आपात लैंडिंग

नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। पाकिस्तान के शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की उड़ान को मंगलवार को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण मार्ग परिवर्तित कर कराची हवाईअड्डा पर उतारा गया। इंडिगो के बयान के अनुसार यात्री को समय रहते चिकित्सकीय मदद नहीं मिल सकी और हवाई अड्डा मेडिकल टीम के वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। एयरलाइन ने कहा कि उड़ान 6ई 1412 शारजाह से लखनऊ आ रही थी और उसका मार्ग परिवर्तित कर उसे कराची ले जाया गया। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, ”इस खबर से हम बेहद दुखी हैं और पीड़ित के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत,1 घायल

बदायूं। जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात ट्रैक्‍टर की टक्‍कर से एक ही बाइक पर सवार चार युवकों में तीन की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में बीती देर रात चंदौसी से अपने गांव लक्ष्मीपुर वापस लौट रहे। बाइक सवार चार युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। इनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने मंगलवार को बताया। ‘‘कोतवाली बिसौली के गांव लक्ष्मीपुर निवासी अब्दाल उर्फ पुन्ना (23), रागिब (22), यूनुस (22) और सोहिल (18) एक ही बाइक पर सवार होकर संभल जिले के कस्बा चंदौसी किसी काम से गए थे। लौटते वक़्त रात के लगभग साढ़े दस बजे आसफपुर चंदौसी मार्ग पर ग्राम सुरैनी के निकट विपरीत दिशा से आ रहे आलू भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के पास से गुजरे, उसी वक़्त अचानक ट्रैक्टर का पहिया निकल गया।’’ वर्मा ने बताया, कि पहिया निकलने से अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर बाइक से टकरा गया। जिससे बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिर गए। इनमें रागिब और यूनुस की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सोहिल ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में अब्दाल बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उसके परिजनों ने चंदौसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...