रविवार, 28 फ़रवरी 2021

भीषण सड़क हादसे में परिवार के 4 लोगों की मौत

गमगीन माहौल में हजारों लोग पहुचे अंतिम यात्रा में, एक ही परिवार ने खोये 4 सदस्य
पंकज कपूर 
हल्द्वानी। लालकुआं इंडियन ऑयल डिपो के पास देर रात हाईवे में हुए भीषण दर्दनाक हादसे में हल्द्वानी के इंदिरा नगर ठोकर के रहने वाले शाहिद और उसके परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। सितारगंज से सगाई समारोह से लौट रहे परिवार जनों की ऑल्टो एक ट्रक से टकरा गई इस भीषण हादसे में साजिद की मौके पर ही मौत हो गई थी। और परिवार के तीन लोगों की मौत उपचार के दौरान हुई जबकि दो गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है। रविवार को इस गम के माहौल में जनाजे में हजारों लोगों ने शिरकत की।
शाहिद, आसमा, अरशूल, गाजी के जनाजे को देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई संवेदना व्यक्त करने पहुंचे उप जिला अधिकारी और तहसीलदार को आक्रोशित स्थानीय लोगों ने वापस कर दिया। इस दौरान प्रशासन को भी स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा। उप जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अमला जब पीड़ित परिजनों के घर पहुंचा तो वहां जनप्रतिनिधियों ने भारी आक्रोश जताया लोगों का कहना था। कि इतनी भीषण हादसे के बाद भी डॉक्टरों की उपलब्धता अस्पताल में नहीं रही वहीं उप जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि इस पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है। साथ ही नियमों के अनुसार यदि मुआवजा मिलने की गुंजाइश होगी तो वह भी दिया जाएगा।
इस दर्दनाक हादसे में काल कलवित लोगों के अंतिम यात्रा में हजारों लोगों का जनसैलाब गमगीन माहौल में उमरा लाइन नंबर 17 से मंगल पड़ाव तक हजारों लोग जनाजे में शामिल रहे इस दौरान पूर्व सड़क में जाम की स्थिति बनी रहे अचानक हुई इस घटना की वजह से एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई लिहाजा हर कोई गम जदा दिखाई दिया।

हैदराबाद: मुर्गे ने किया मर्डर, कस्टडी में लिया

तेलांगना। तेलंगाना में एक विचित्र घटना घटी है। जहां पुलिस एक मौत के मामले में एक मुर्गे को ही अपनी कस्टडी में ले आई है। मामला तेलंगाना के जगतियाल जिले का है। जहां सोमवार के दिन येल्लम्मा मंदिर में मुर्गों की लड़ाई का खेल चल रहा था। इसी दौरान एक मुर्गे ने 45 वर्षीय टी. सतीश पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। मुर्गे के पैर से एक चाकू बंधा हुआ था जिसने अकस्मात ही थानुगुला सतीश के उसंधी (पेट और जांघ के बीच मेहराब जैसा हिस्सा) पर घाव कर लिया। ये घटना 22 फरवरी के दिन लोथुनुर गांव में तब घटित हुई। जब मुर्गे को अवैध मुर्गा लड़ाई के लिए लाया गया था। पैरों में चाकू बंधे होने के कारण मुर्गा छटपटाने लगा। इसी दौरान मुर्गे के पैरों में बंधी कोडी काठी (चाकू) से 45 वर्षीय सतीश के जांघ का ऊपरी हिस्सा कट गया। इसके बाद सतीश को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां सतीश को मृत घोषित कर दिया गया।

पूतना का उद्धार, भगवान कृष्ण का नामकरण कथा

रजनीकांत अवस्थी 

महराजगंज/रायबरेली। नाचते-गाते-झूमते हुए आज हर भक्त का मन वृन्दावन धाम की रज को माथे से लगाने वृंदावन पहुंच गया। श्रीभगवान का गोकुल से श्रीवृंदावन पधारने की कथा पर चलो रे मन श्रीवृंदावन धाम, रटेंगे राधा-राधा नाम... भजन पर मानों भक्तों का शरीर कथा स्थल पर नृत्य कर रहा था और मन श्रीवृंदावन में पहुंच गया। क्षेत्र के पूरे दुबे का बाजार मजरे मऊ गांव में विशाल वट वृक्ष के नीचे चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के पांचवे दिन कथा वाचक पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री जी महाराज ने उपस्थित भक्तों श्रद्धालुओं को श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्ण करते हुए कहा कि, भगवान की लीलाओं को बुद्धि से नहीं भाव से समझा जा सकता है। आपको बता दें कि, कथा वाचक पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री जी महाराज ने उपस्थित भक्तों श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन सुनाया। उन्होंने पूतना वध, माखन चोरी लीला, ओखल बंधन लीला का विस्तार से वर्णन करते हुए गोवर्धन लीला को भी भक्त श्रद्धालुओं को विस्तार से सुनाया। श्री शास्त्री जी महाराज ने पाखंड का और तृणावर्त रजोगुण का वर्णन करतहुए कहा कि, अघासुर पाप का प्रतीक था, थाबकासुर पाखंड का और तृणावर्त रजोगुण व तमोगुण का प्रतीक था। श्रीहरि ने इन सब का वध किया, लेकिन कालिया नाग का नहीं, जो काम और इंद्रियों का प्रतीक था। भगवान ने उसे रमणीक द्वीप पर भेज दिया। द्वीप हमारे हाथों की रेखाओं में होते हैं। अर्थात काम की आवश्यकता भगवान के भक्तों को भी होती है। लेकिन उनका स्थान हृदय में नहीं हाथ की मुट्ठी में होना चाहिए। हमें अपनी इंद्रियों को वश में रखना आना चाहिए। उन्होंने बताया कि, यदि आपके हृदय में भगवान का वास है, तो श्रीहरि पाप पाखंड रजोगुण, तमोगुण से हमेशा दूर रखते हैं। तुम्हारी नैतिक कमाई का लाभ तो कोई भी उठा सकता है। लेकिन तुम्हारे अनैतिक कर्मों को तुम्हें ही भोगना होगा। इसलिए कर्म करने में सावधानी बरतें। मोक्ष केवल दो प्रकार के लोगों को मिलता है। पहला तो भगवान का स्मरण करते हुए अपने प्राण त्यागें। दूसरा वह जो रणभूमि राष्ट्रवाद धर्म की रक्षा के लिए शत्रु के सामने वीरगति को प्राप्त हो चौरासी लाख योनियों में केवल मनुष्य जन्म के पाने पर ही मोक्ष मिलता है। इसलिए मोक्ष के लिए प्रयत्न करें।

राष्ट्रीय महामार्ग 152-डी पर निर्माणाधीन पुुल ढह गया

राणा ओबराय  

कैथल। हरियाणा के कैथल जिले में दुलियानी गांव के निकट नारनौल-चंडीगढ़ राष्ट्रीय महामार्ग 152-डी पर एक निर्माणाधीन पुुल कल रात ढह गया। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन स्थानीय लोगों ने भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) व निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है और घटना की जांच करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बिना कुंभ में एंट्री नहीं

प्रवीण कुमार गर्ग  

हरिद्वार। कुम्भ को लेकर हरिद्वार प्रशासन द्वारा एसओजी जारी कर दी गई। सबसे बड़ी बात यह है कि कुम्भ में अगर जाना है, तो आपके पास कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। अगर यह रिपोर्ट नहीं है, तो कुम्भ में किसी भी हाल में एन्ट्री नहीं दी जायेगी। कोरोना संकट के साये में होने जा रहे हरिद्वार कुंभ मेले के लिए अब पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। शासन द्वारा इसके लिए मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी की गई। पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल का एड्रेस भी जारी कर दिया गया है। सबसे जरूरी यह है कि कुंभ में आने से पूर्व 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होनी जरूरी है। अगर यह रिपोर्ट नहीं है, तो कुम्भ में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जायेगी। विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव के मद्देनजर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा।

योद्धा की तरह परीक्षाओं की तैयारी करें छात्र: मोदी

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा छात्रों से कहा है कि उन्हें चिंतित होने की बजाय एक योद्धा की तरह परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने रविवार को रेडियो पर प्रसारित मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में अपने सम्बोधन में कहा, "आने वाले कुछ महीने छात्रों के जीवन में विशेष महत्व रखते हैं। इस दौरान अधिकतर युवा साथियों की परीक्षाएँ होंगी। ऐसे में उन्हें 'वॉरियर' बनना है 'वरीयर' नहीं। छात्रों को हँसते हुए परीक्षा देने जाना है और मुस्कुराते हुए लौटना है। किसी और से नहीं, अपने आप से ही स्पर्धा करनी है।"मोदी ने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि, "युवा साथियों को परीक्षा के दौरान पर्याप्त नींद भी लेनी है, और समय का प्रबंधन भी करना है। खेलना भी नहीं छोड़ना है, क्योंकि जो खेले वो खिले।" उन्होंने कहा कि छात्रों को तैयारियों का पूर्वाभ्यास और याद करने के कुशल तरीक़े अपनाने चाहिए ताकि और सर्वश्रेष्ठ को बाहर लाया जा सके।

चुनावी रण में उतरीं प्रियंका, असम में कई कार्यक्रम

दिसपुर। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी असम में होने वाले चुनावी रण के मद्देनजर 1 व 2 मार्च असम में रहेंगी और कई कार्यक्रमों को संबोधित करेंगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 1 व 2 मार्च को असम का दौरा करेंगी। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वे असम में जनता को सम्बोधित करेंगी। 1 मार्च को वे सुबह 8.30 बजे गुवाहटी के कामाख्या मंदिर में पहुंचेंगी, जहां कांग्रेसियों द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। पूर्वाह्न 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद वे उत्तर लखीमपुर जिले के सोनारी  पंचायत में जायेंगीगांव

घर से महिला को उठाकर ले गये कब्रिस्तान, गैंगरेप

मेरठ। महिलाओं के साथ हो रहा उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला मेरठ से सामने आया है। तमंचों से लेस बदमाश एक घर में घुस गये और महिला का अपहरण कर लिया। जब महिला की मौसी ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। बाद में बदमाश महिला को कब्रिस्तान में ले गये, जहां उसके साथ गैंगरेप किया। जानकारी के अनुसार मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शराब तस्कर के घर देर रात्रि चार-पांच बदमाश घुस गये। बदमाशों ने तमंचे के बल पर शराब तस्कर की पत्नी को बंधक बना लिया और उसे घर के बाहर खड़ी कार में डाल दिया। बताया जाता है कि महिला की मौसी ने जब बदमाशों का विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से वृद्धा वहीं गिर पड़ी। बदमाश महिला को कब्रिस्तान में ले गये और उसके साथ गैंगरेप किया।

3 फीसदी टूटने के बाद सेंसेक्स पर दबाव की उम्मीद

मनोज सिंह ठाकुर  
मुंबई। वैश्विक कारकों से बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में 3 फ़ीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई और चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने के बावजूद अगले सप्ताह भी बाजार पर भारी दवाब का अनुमान जताया जा रहा है। इसलिए छोटे निवेशकों विशेषकर रिटेल निवेशकों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है। घरेलू और वैश्विक बांडों के यील्ड में इजाफा और कोरोना के बढ़ते कहर के साथ-साथ भूराजनीतिक तनाव के चलते दुनियाभर के शेयर बाजार में इस सप्ताह कमजोरी के साथ कारोबार हुआ। बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को बीते सप्ताह के मुकाबले 1,789.77 अंकों यानी 3.52 फीसदी की गिरावट के साथ 49,099.99 पर बंद हुआ।

मेरठ किसान पंचायत: आप पार्टी का मिशन 2022

सत्येंद्र पंवार   
मेरठ। जल्दी ही उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे है। उसके बाद अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे। जिनको लेकर तैयारियां अभी से नजर आ रही है। सभी सियासी दल सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को हर हाल में पीछे छोड़ने के लिए जुगत लगा रहे हैं। तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के सहारे राजनीतिक दल अपनी सियासी जमीन तलाशने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।विदित है हाल ही में आम आदमी पार्टी को गुजरात निकाय चुनाव में अच्छी खासी जीत मिली है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व में यह घोषणा कर दी गई थी कि वह 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव बड़ी जोरदार तरीके से लड़ने जा रही है। अब यह तो वक्त ही तय करेगा कि आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या वह किसी के साथ गठबंधन करेगी, मगर एक बात तो तय है कि

सोना व चांदी की बिक्री घटी, दामों में भारी गिरावट

इकबाल अंसारी   

इंदौर। सोना और चांदी में ग्राहकी कमी के बीच हाजिर भाव गिरावट लिए बताए गए। बीते सप्ताह में सोना 650 रुपये और चांदी 450 रुपये घटकर बिकी।कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 48210 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 47560 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 69200 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 68750 रुपये के स्तर हुए। कामकाज में सोना ऊंचे में 48525 नीचे में 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 70100 तथा नीचे 68225 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...