गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल

अहमदाबाद। पिछले एक दशक से अपनी बलखाती गेंदों से दुनियाभर के बल्लेबाजों को चकमा देने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को यहां 400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गये। अश्विन ने जोफ्रा आर्चर का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्हें इस मुकाम पर पहुंचने के लिये इस मैच से पहले छह विकेट की जरूरत थी।
अश्विन ने पहली पारी में तीन विकेट लिये थे। आर्चर को पगबाधा आउट करने से पहले उन्होंने गुरुवार को बेन स्टोक्स और ओली पोप को पवेलियन भेजा था। अश्विन टेस्ट मैचों में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के 16वें और भारत के चौथे गेंदबाज बन गये हैं। वह छठे स्पिनर हैं। जिन्होंने टेस्ट मैचों में 400 विकेट लिये हैं। भारत की तरफ से उनसे पहले अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) इस मुकाम पर पहुंचे थे।

भारत से अलग हुए पाक जैसे देश संकट में: भागवत

हैदराबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने ‘अखंड भारत की आश्यकता’ पर बल देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारत से अलग हुए पाकिस्तान जैसे देश अब संकट में हैं। भागवत ने एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा कि ‘अखंड भारत’ बल नहीं, बल्कि ‘हिंदू धर्म’ के जरिए संभव है। उन्होंने कहा, ”दुनिया के कल्याण के लिए गौरवशाली अखंड भारत की आवश्यकता है। इसलिए देशभक्ति को जगाए जाने की जरूरत है। छोटे किए गए भारत को (फिर से) एकजुट किए जाने की आवश्यकता है। भारत से अलग हुए सभी हिस्सों, जो स्वयं को अब भारत का हिस्सा नहीं बताते है, उन्हें इसकी अधिक आवश्यकता है।’ भागवत ने कहा कि कुछ लोगों ने देश के विभाजन से पहले इस बात को लेकर गंभीर संदेह जताया था कि इसे बांटा भी जा सकता है या नहीं, लेकिन ऐसा हो गया।

किसानों की पगड़ी खतरे में डाल रही सरकार: जयंत

आदर्श श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। कृषि कानूनों के विरोध में खीरी पीलीभीत के किसानों ने किसान महापंचायत आयोजित की। इस महापंचायत में रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने पहुंचकर किसानों को संबोधित किया। महापंचायत शांतिपूर्वक संपन्न हुई। किसान इन दिनों कृषि कानून के विरोध को लेकर देश के भिन्न-भिन्न जनपदों एवं राज्यों में किसानों की महापंचायत आयोजित कर किसानों को जागरूक करने के साथ ही कृषि कानून की खामियां बताकर उसे वापस कराने को सरकार पर दबाव बनाने में लगे हुए हैं। बृहस्पतिवार को इंडो नेपाल बॉर्डर थाना क्षेत्र सम्पूर्णानगर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के मैदान में जयंत चौधरी ने महापंचायत को संबोधित करते हुए सरकार के मंत्रियों द्वारा किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी कहने की निंदा की। उन्होंने सोरम गांव में केंद्रीय मंत्री द्वारा अपने गुंडों से किसानों को लाठी-डंडों से पीटने वाले की निंदा करते हुए कहा कि क्या अब किसान अपने गांव में मार खाएगा।

260 सदस्यों को पुलिस लाइन में सम्मानित किया

बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पुलिस मित्र के 260 सदस्यों को माघ मेला के पुलिस लाइन में सम्मानित
 किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ आईजी रेंज प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पुलिस मित्र के 260 सदस्यों के इस कार्य की सराहना की गयी और उनके द्वारा बताया गया, कि ये बड़े गर्व की बात है। हमारे जवानों द्वारा अपने ड्यूटी के साथ-साथ ये सराहनीय कार्य किया जा रहा है। वो दिन दूर नही जब ये मुहीम पुरे देश में कार्य कर एक इतिहास बनायेगी और आने वाले समय में बहुत बड़े पैमाने पर कार्य करेगी। इस अवसर पर महिलाओं के रक्तदान करने के इस महान कार्य की प्रशंसा की गयी। इस क्षेत्र में महिलाओं का आना देश के लिए मिशाल है। इस अवसर पर डीआईजी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा पुलिस मित्र के इस कार्य की सराहना की गई एवं यह भी बताया गया, कि पुलिस मित्र द्वारा चलाई गई। इस मुहिम में बढ़कर हिस्सा ले और इसको और अधिक बढ़ाये। उक्त अवसर पर एसपी माघ मेला राजीव नारायण मिश्र, एसपी सिटी दिनेश सिंह, क्षेत्राधिकारी शुभम तोडी विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं पुलिस मित्र के सदस्यों द्वारा तस्वीर/माल्यर्पण एवं साल ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया गया। ततपश्चात पुलिस मित्र पर बनी लघु फिल्म रक्त दिखाई गयी। जो रक्तदान के प्रति जागरूकता पर आधारित थी एवं राष्ट्रगान गाया गया। ततपश्चात फ़िल्म शूट करने वाली टीम को सम्मनित भी किया गया। इसी क्रम में 21 जवानों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने कोरोना काल मे रक्तदान कर लोगो की जान बचाई और इसके साथ वर्ष भर लगातार रक्तदान करने वाले आगरा से सचिन कौशिक, लखनऊ से कुलदीप किशोर तिवारी, कानपुर से सागर पोरवाल, वाराणसी से प्रदीप इसरानी , राजेश सिंह और अमन कबीर, सोनभद्र से दिलीप दुबे, एंटी क्राइम से शैलेन्द्र, मात्र स्नेह फाउंडेशन से डॉ नागेंद्र, सरस्वती सामाजिक संस्थान से कुँवर तिवारी और सन्तोष तिवारी, रवि प्रकाश सिंह, आनंद साहू  शुरुआत संस्था के अभिषेक, अवधेश निषाद, प्रवीण, विकास, सहित 260 सदस्यों को सम्मानित किया गया।

भारत के साथ संधियों के पालन पर जताई सहमति

नई दिल्‍ली/ इस्लामाबाद। पूर्वी लद्दाख में चीन बॉर्डर पर डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहां शांति बहाली के हालात बनते ही पाकिस्‍तान के रुख में भी बदलाव आया है। भारत और पाकिस्‍तान के डायरेक्‍टर जनरल्‍स ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन पर बात हुई है। एक साझा बयान में कहा गया कि दोनों देशों ने सभी संधियों, समझौतों और संघर्ष विराम के नियमों का पालन करने पर सहमति जताई। यह सहमति 24-25 फरवरी की मध्‍य रात्रि से लागू हो गई। दोनों देशों के बीच इस बात पर भी सहमति बनी कि अगर कोई गलतफहमी होती है तो पहले से मौजूद हॉटलाइन कॉन्‍टैक्‍ट और बॉर्डर फ्लैग मीटिंग्‍स वाले सिस्‍टम का इस्‍तेमाल होगा। साझा बयान में कहा गया कि दोनों डीजीएमओएस ने नियंत्रण रेखा और बाकी सभी सेक्‍टर्स पर हालात की समीक्षा की। यह बातचीत गर्मजोशी भरे माहौल में हुई। ऐसा बयान में कहा गया है। यह भी तय हुआ कि दोनों देश उन मुद्दों और चिंताओं पर ऐक्‍शन लेंगे जिनकी वजह से शांति भंग होती है और हिंसा होती है। यह बातचीत सीमाओं पर लगातार शांति बरकरार रखने की दिशा में उठाया गया एक कदम है। भारत और चीन के बीच पिछले साल अप्रैल-मई से तनाव बरकरार था। पूर्वी लद्दाख में कई जगहों पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं। उधर पाकिस्‍तान की तरफ से भी लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन हो रहा था। ऐसे में इस बात की संभावना कई विशेषज्ञ जता रहे थे कि भारत को दोनों मोर्चों पर युद्ध का सामना करना पड़ सकता है। सेना इसके लिए तैयार थी। आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे, एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया साफ कह चुके थे कि भारत ऐसी किसी परिस्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। एक तरफ चीन के सैनिक लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल एलएसी पर जमे थे तो दूसरी तरफ पाकिस्‍तान भी मोर्चा खोल रहा था। इसी महीने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्‍यसभा में बताया था कि 2020 में पाकिस्‍तान की ओर से 5,133 बार सीजफायर का उल्‍लंघन किया गया। इसमें सुरक्षा बलों के 46 जवानों को जान गंवानी पड़ी। जबकि साल 2019 में सीजफायर उल्‍लंघन की घटनाओं का आंकड़ा 3,233 था। सिंह ने कहा था, कि इस साल 29 जनवरी तक सीजनफायर उल्‍लंघन की 299 घटनाएं हो चुकी थीं। साफ है कि जब चीन ने बॉर्डर पर हलचल बढ़ाई तो उसी वक्‍त पाकिस्‍तान ने भी उकसावे की कार्यवाई की।

मैसेज व फर्जी लाटरी घोटाले से रहे सावधान: शशांक

राणा ओबराय 
पानीपत। पुलिस अधीक्षक पानीपत शशांक कुमार सावन ने पुलिस एडवाईजरी जारी की है। उन्होने कहा कि आजकल धोखेबाज लोग लाटरी का नाम देकर एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज कॉल्स और यहां तक कि ईमेल के माध्यम से नकली आफर देते है कि आपने कार/नकद पुरस्कार/इलेक्ट्रोनिक्स आदि जीते है। यह देख कर व्यक्ति उत्सुक हो जाता है और अपनी पर्सनल बैंक डिटेल किसी अज्ञात से साझा कर लेता है। आमतौर पर एक फीस की मांग की जाती है। जो कि जीते हुए पुरस्कार को प्राप्त करने से पहले भुगतान करना होता है। जिसमे भुगतान किये हुए पैसे भी जाते है और बदले में कुछ भी नहीं मिलता है। यदि आप अपनी पर्सनल डिटेल प्रदान करते हैं तो आपको आगे चलकर गलत गतिविधि मे उपयोग किया जा सकता है। 

विधायक के 30 ठिकानों पर विभाग की छापेमारी

राणा ओबराय 
गुरुग्राम। मिली मीडिया जानकारी के अनुसार हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड की गई है। आपको बता दें कि बलराज कुंडू हरियाणा के महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं। अब बलराज कुंडू के रोहतक स्थित आवास, हांसी में रिश्तेदार के घर और दफ्तरों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। इसके साथ ही गुरूग्राम और दिल्ली के ठिकानो पर भी रेड की गई है। बताया जा रहा है कि करीब 30 ठिकानों पर रेड की जा रही है। बलराज कुंडू के गुरुग्राम स्थित फ्लैट पर भी रेड की गई है। बलराज कुंडू यहां फ्लैट में मौजूद है।
सुबह 7 बजे जालंधर से हांसी कुंडू के ससुर के घर पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम। गुरुग्राम व रोहतक सहित करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी हुई है।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...