गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

मोदी सरकार में मुनाफाखोर काट रहे चांदी: दीपक

काशीपुर। पेट्रोलियम पदार्थो एवं घरेलू सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि होने को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने देश में बढ़ती मंहगाई के लिए भाजपा की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। श्री बाली ने कहा है कि लगातार पेट्रोलियम पदार्थों व घरेल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। प्रेस को जारी बयान में दीपक बाली ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष में थे तो पेट्रोलियम कीमतों में बढ़ोतरी को केन्द्र की नाकामी बताते थे। आज वही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद  हास्यास्पद बात कह रहे हैं कि पेट्रोलियम कीमतें पूर्व की सरकारों की वजह से बढ़ रही हैं।

टूलकिट मामला: दिशा रवि ने किया एचसी का रुख

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ साझा करने के मामले में गिरफ्तार की गई जलवायु पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर पुलिस को उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी से जुड़ी जांच की कोई भी सामग्री मीडिया में लीक करने से रोकने का अनुरोध किया है। रवि के वकील अभिनव सेखरी ने कहा कि वह याचिका को उच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए जाने का इंतजार कर रहे हैं और इसके बाद ही इस पर कोई टिप्पणी करेंगे। याचिका में मीडिया को उनके और तीसरे पक्ष के बीच व्हाट्सऐप पर मौजूद किसी भी कथित निजी वार्तालाप की सामग्री या अन्य चीजें प्रकाशित करने से रोकने का भी अनुरोध किया गया है।

राजस्थान के बाद एमपी में पेट्रोल 100 रुपए के पार

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी के चलते राजस्थान के बाद गुरुवार को मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 32 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।इसके अलावा ब्रांडेड पेट्रोल, जिस पर अधिक कर लगाया जाता है, की कीमत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुकी है।

विधानसभा में बजट सत्र के पहले विपक्ष का हंगामा

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य में गुरूवार को शुरू हुये बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने गन्ना किसानों की समस्या, कानून व्यवस्था और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर जबरदस्त हंगामा किया और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण का बहिष्कार किया। वहीं विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले से ही मुख्य विपक्षी दल सपा और कांग्रेस के सदस्यों के तेवर उग्र दिखे। सपा के कुछ सदस्य ट्रैक्टर पर बैठ कर आये थे जबकि कई के हाथ में गन्ना और पेट्रोल से भरी बोतलें थीं। कार्यवाही शुरू होने से पहले सपा और कांग्रेस के सदस्यों ने अलग अलग विधानभवन के मुख्य द्वार पर नारेबाजी की और तख्तियां लहरायीं।

पंजाब-हरियाणा में ट्रेन की पटरियों पर जमा किसान

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का रेल रोको अभियान जारी है। केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में ‘रेल रोको’ प्रदर्शन के तहत पंजाब और हरियाणा में बृहस्पतिवार को किसान कई जगहों पर ट्रेन की पटरियों के पास एकत्र हो गए हैं। एहतियात के तौर पर अधिकारी ट्रेनों को स्टेशनों पर रोक रहे हैं।किसान आंदोलन के प्रमुख संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के लिए दबाव बनाने को लेकर 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक ‘रेल रोको’ का आह्वान किया था। भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहान) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलां ने बताया कि संगठन के सदस्य पंजाब के नाभा, मनसा, बरनाला, बठिंडा, फिरोजपुर, जालंधर और तरन तारन सहित 22 जगहों पर ट्रेन की पटरियां अवरुद्ध करेंगे।

ट्रेक्टर-ट्रालियां छोड़कर फरार हुए खनन माफिया

 जेसीबी और ट्रेक्टर-ट्रालियां छोड़कर फरार हुए खनन माफिया

संदीप मिश्र 

बरेली। क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले माफिया बेकाबू हो गये है। पुलिस-प्रशासन की शह पर बड़े पैमाने पर क्षेत्र की जमीन को खोखला किया जा रहा है। जंगलो में जेसीबी से धंदेबाज़ मिट्टी का खनन कर ट्रैक्टर-ट्रालियों से ढो रहे है सूत्र बताते है कि धंदेबाज़ रात दिन खुदाई कर कई टन मिट्टी बेचकर अपनी जेबे भर रहे है। अधिकारियों की माने तो जरूरत के हिसाब से साथ ही खेत मालिको की सहमति से फावड़े से तीन फीट खनन किया जा सकता है लेकिन गांव में रात दिन गरज़ रही जेसीबी मशीनें मिट्टी खनन का खेतो को बंजर बना रही है खनन माफिया जमकर चांदी काट रहे है प्रशासनिक अफसरों की अनदेखी इस अवैध धंदे को और बड़ा रही है। बुधवार को एसडीएम राजेश चंद्र को सूचना मिली कि गांव मितापुर जागीर में शमशान भूमिनक समीप जेसीबी द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। तब एसडीएम ने पुलिस को आदेश किए तब कोतवाल ने मौके पर पुलिस को भेजा पर खनन माफियाओं को पुलिस के आने की पहले ही सूचना मिल जाने पर वे जेसीबी छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पुलिस को बड़े पैमाने पर जमीन में अवैध खनन के द्वारा बना हुआ गहरा गड्डा व एक जेसीबी मिल गयी लेकिन जेसीबी की चाबी न होने के कारण पुलिस को जेसीबी छोड़कर आना पड़ा। एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया कि मामले में कोतवाल से जानकारी लेकर कार्यवाही की जाएगी।


कई और शबनम के गले से दूर है फांसी का फंदा

संदीप मिश्र 
बरेली। प्रेम प्रसंग में परिजनों के मना करने से नाराज अमरोहा के गांव बावनखेड़ी की शबनम ने अपने ही परिवार के सात लोगों को कुल्हाड़ी से काट दिया था। इनमें एक मासूम भी शामिल था। ऐसे दुस्साहसिक और चर्चित हत्याकांड ने वर्ष 2008 में पूरे देश को हिला कर रख दिया था। हत्याकांड की मुख्य आरोपी शबनम को फांसी की सजा होनी वाली है। डेथ वारंट मिलने के बाद उसे फंदे पर लटका दिया जाएगा।अमरोहा जैसी शबनम बरेली जिले में भी हैं, जिन्होंने प्यार के लिए अपनों को ही मौत की नींद सुला दिया। किसी ने प्रेमी के लिए अपने पति को मौत के घाट उतार दिया, तो किसी ने बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर बेटी को काट डाला। यही नहीं प्रेमी के साथ बहन को देखने के बाद भाइयों ने बहन के खून से अपने हाथ लाल कर लिए।यहीं नहीं मां की ममता भी प्रेम प्रसंग पर भारी पड़ गई। प्रेमी के साथ जीने मरने की कसमे खाने वाली मां ने बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी। प्रेमी और दौलत के लिए फिरोजाबाद की एक महिला ने अपने शिक्षक पति को प्रेमी और सुपारी किलर के साथ मिलकर मार डाला। फिलहाल इन सभी हत्याओं के आरोपियों में से अधिकांश जेल में हैं, जहां वे अपने खूनी कारनामों को लेकर सींखचों के पीछे सजा के इंतजार करते हुए हर दिन दहशत में गुजार रहे हैं।

महिला ने प्रेमी के लिए कर दिया बेटी का कत्ल
सुभाषनगर के करेली निवासी उस्मान की पत्नी मुकीम का घर के पास रहने वाले कौसर से प्रेम संबंध थे। कौसर उनके घर आता जाता था। इसी बीच मुकीम की बेटी उस्मा से भी उसके प्रेम संबंध हो गए। वह कौसर से निकाह करने की जिद करने लगी। इस बात से नाराज मुकीम बानों ने प्रेमी संग मिलकर बेटी की हत्या कर दी और बताया कि डकैत उसके घर में घुस आए थे। लेकिन सच खुला और आज दोनों आरोपी जेल में  सजा काट रहे हैं।

नवाबगंज में बहन को प्रेमी के साथ देखना भाई को इतना महंगा पड़ गया की उसे जान से हाथ धोना पड़ा। लड़की और प्रेमी की बात उजागर न हो इसके लिए उसने प्रेमी संग मिलकर भाई की गला घोटकर हत्या कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दोनों को जेल भेज दिया। 

बेटी की हत्या के बाद घर में दफन किया शव

इज्जतनगर के आलोक नगर के रहने वाले रवि शर्मा की दो बेटियां थी। उन्होंने पत्नी की मौत के बाद दूसरा विवाह कर लिया। दूसरी पत्नी रितु से उसके प्रेमी के साथ अन्य लोग मिलने आते थे। इस बात का छोटी बेटी विरोध करती थी। इसपर रितु ने उसकी गला घोटकर हत्या कर शव को घर के अंदर ही दबा दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी महिला को जेल भेज दिया।

प्रेमी के लिए करवा दिया पति का कत्ल 
कर्मचारी नगर निवासी शिक्षक अवधेश सिंह की पत्नी विनीता का प्रेम संबंध था। उसने प्रेमी अंकित और हिस्ट्रीशीटर शेरा के साथ मिलकर पति की हत्या की और फिर पहले उसे जलाया और फिर बाद में फिरोजाबाद में दफन कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कई लोगों ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने भाई, बहनों, पति समेत अन्य रिश्तेदारों का कत्ल किया है। उनके केस की सुनवाई चल रही है। सभी मामलों में मजबूत साक्ष्य हैं। 

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...