मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

कौशाम्बी: सड़क दुर्घटना में 1 की मौत, 2 घायल

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमासिन मोड़ की तरफ से अपने गांव दिलावल पुर जा रहे बाइक सवार की पहाड़पुर कोदन के पास अप्पे से आमने सामने भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई है और अप्पे में सवार  2 छात्र घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मोहम्मद सैफान उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद ओवैस निवासी दिलावरपुर सैनी बाइक से कमासिन चौराहे की तरफ से अपने घर जा  रहे थे विपरीत दिशा से एक अप्पे भी जा रहा था जिसमें 6 सवारियां सवार थी। पहाड़पुर कोदन के पास बाइक और अप्पे की आमने सामने भयानक टक्कर हो गई इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और सैनी थाना की पुलिस ने एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू भिजवाया। जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी वही अप्पे में सवार सत्यम कुशवाहा पुत्र ज्ञान सिंह कुशवाहा निवासी  नगर पंचायत अझुवा राजेश कुमार पुत्र राजबहादुर निवासी सिराथू गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा कर उपचार करवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह दोनों छात्र बाबू सिंह सयांरा डिग्री कॉलेज के डिप्लोमा इन फार्मेसी के छात्र हैं। जो चोट से पीड़ित हुए हैं। वहीं मौत की सूचना पर सैफान के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।
सन्तलाल मौर्य

ऑफिस में फाइल जलाने के मामले को लेकर विवाद

राणा ओबराय    
चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रशासन में कार्यरत अरुण कुमार गुप्ता जिनका कार्यकाल मई में पूरा हो रहा है। उनकी जगह हरियाणा सरकार ने जिन आईएएस अधिकारियों के नाम भेजे हैं। उनमें नितिन यादव (2000), पंकज अग्रवाल (2000) और विनय सिंह (2003) बैच के अधिकारी शामिल हैें। नितिन यादव इस समय हरियाणा शिक्षा विभाग के सचिव है। पंकज अग्रवाल, लेबर कमिश्नर एवं सचिव लेबर, विनय सिंह, मुख्य प्रशासक, कृषि मार्केटिंग बोर्ड कार्यरत हैं। विनय सिंह एचसीएस अधिकारी से प्रमोट होकर आईएएस अधिकारी बने हैं। वे चंडीगढ़ प्रशासन को पहले भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे निदेशक हॉस्पिटैलिटी सहित कई पदों पर रहे। इसी प्रकार नगर निगम आयुक्त के.के. यादव का भी कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है। उनकी जगह पंजाब सरकार ने आईएएस अधिकारी अनिंदीता मित्रा (2007), अमित कुमार (2008), राजीव पराशर (2008) बैच के अधिकारियों के नाम भेजे हैं। अनिंदीता मित्रा इस समय पंजाब में निदेशक, लोक संपर्क है। अमित कुमार, विशेष सचिव, स्वास्थ्य और राजीव पराशर, विशेष सचिव, रेविन्यू हैं। दूसरी ओर पिछले कई दिनों एस्टेट ऑफिस में फाइल जलाने के मामले को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अब सहायक एस्टेट ऑफिसर मनीष लोहान ने अपने पीए विभूषण को बदल दिया है। उन्हें तब्दील कर कालोनी अलॉटमेंट ब्रांच में भेज दिया है। उसके स्थान पर एस्टेब्लिश ब्रांच की जूनियर असिस्टेंट पूनम धीमान और सीआईए-1, ब्रांच के जूनियर असिस्टेंट वरिंदर सिंह को पीए हेडक्वार्टर लगाया है।

हरियाणा: 20 अप्रैल से होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा

राणा ओबराय    
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी/ सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षा-2021 के आयोजन के सम्बन्ध में शिक्षा विभाग से समन्वय करते हुए 20 अप्रैल से करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 20 अप्रैल से करवाया जाएगा, इन परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की गई है व प्रश्न-पत्र में 50 प्रतिशत तक वस्तुनिष्ठ प्रश्र शामिल किए जाएंगे। इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी देते हुए बताया गया कि बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 20 अप्रैल से आरम्भ करके 31मई,2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं लिखित परीक्षाओं से पहले आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना महामारी के कारण जहां एक और प्रदेश के विद्यालयों में पढ़ाई बाधित हुई है उसको ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाएं गत वर्षो से लगभग डेढ़ महीने बाद आयोजित करवाई जाएंगी, इससे विद्यार्थियों को परीक्षा तैयारी के लिए प्रर्याप्त समय मिल सकेगा। परीक्षार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जहंा एक और शिक्षा बोर्ड द्वारा सी०बी०एस०ई० की तर्ज पर पाठ्यक्रम में लगभग 30 प्रतिशत तक की कमी की गई है, वहीं दूसरी ओर प्रश्र पत्र को भी आसान बनाने के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड की सैकेण्डरी/ सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्रों में 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्र शामिल किए जाएंगे, इस कारण परीक्षा का समय भी 3:00 घण्टे के स्थान पर 2:30 घण्टे किया गया है। इसके साथ जिन विषयों में प्रायोगिक आयोजित की जानी है, उन प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन लिखित परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व करवाया जाएगा।


झगड़े के आरोप में डीआईजी को किया सस्पेंड

राणा ओबराय
चंडीगढ। आइपीएस अशोक कुमार डीआईजी को सस्पेंड किया गया है। सरकार ने अशोक कुमार को निलंबन करने का आदेश जारी किया। हरियाणा सरकार के गृह मंत्रालय ने सस्पेंशन के आदेश जारी किए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गृह मंत्रालय हरियाणा सरकार राजीव अरोड़ा ने निलंबन आदेश जारी किए हैं। गृह मंत्री अनिल विज के भाई के साथ अशोक कुमार डीआईजी का विवाद हुआ था।

वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

पंकज कुमार
एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, आरटीओ अलीगढ़ केडी सिंह ने संयुक्त रुप से पं. गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्टस स्टेडियम से सड़क सुरक्षा के प्रति महिला शिक्षिकाओं, आरक्षियों की दुपहिया रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जनपद में शासन के निर्देशानुसार 21 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक जनसामान्य को यातायात के नियमों के प्रतिभाग कर यातयात के नियमों का पालन कराया जाए।  
आरटीओ केडी सिंह, एआरटीओ हेमचन्द गौतम ने कहा कि महिलाओं की समाज के निर्माण में अहम भूमिका है, परिवार में संस्कार के रूप में यातायात के नियमों की जानकारी दी जाए क्योंकि परिवार का सुरक्षा चक्र यातायात के नियमों से है। इस अवसर पर एआरएम राजेश यादव, जिला क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन, प्रभारी बीएसए एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, टीएसआई बासुदेव सिंह सहित कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

हापुड़ः पुलिस ने स्टंट बाज वाहनों पर कसा शिकंजा

अतुल त्यागी 
हापुड़। पुलिस की बड़ी कार्यवाही, स्टंट बाज वाहनों पर शिकंजा कसा। कप्तान नीरज कुमार जादौन द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिलीं। नेशनल हाईवे पर गाड़ियों से स्टंट करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। मामला जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर गाड़ियों से स्टंट करते हुए व्यक्तियों पकड़ा है। जहां पर सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वीडियो वायरल हो रहा था। जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 वाहनों को सीज किया है। वही स्टंट बाज वाहन स्वामियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

ट्रक-पिकअप की टक्कर में 6 की मौत, 11 घायल

जौनपुर: ट्रक-पिकअप की टक्कर में छह लोगों की मौत, 11 घायल

जौनपुर। जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के ट्रक और एक यात्री (पिकअप) वाहन में भिड़ंत हो गई। जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और आठ को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यात्री वाहन में कुल 17 लोग सवार थे। और वाराणसी में किसी का दाह संस्कार करने के बाद लौट रहे थे। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी 112 वर्ष की बुजुर्ग धनदेई देवी की मौत हो गई थी।
संजय कुमार ने कहा कि मृतका का दाह संस्कार करने के लिए उनके दामाद लक्ष्मी शंकर यादव अपने गांव के 17 लोगों के साथ वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट गए थे। दाह संस्कार कर सभी यात्री वाहन में सवार होकर घर लौट रहे थे। संजय कुमार ने बताया कि जैसे ही वाहन जौनपुर सीमा में घुसा, वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया।
घटनास्थल पर छह की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर और 8 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। मरने वालों के नाम अमर बहादुर यादव (58),राम सिंगार यादव (38),मुन्नीलाल (38),इंद्रजीत यादव (48),कमला प्रसाद यादव (60) रामकुमार (65) है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुंची और बचाव कार्य में जुट गयी। घायलों को पिंडरा और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...