शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

कौशाम्बी: ट्रैक्टर परेड कर किसानों ने किया आंदोलन

कौशाम्बी। केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर जबरिया लगाए गए तीन किसान बिल को लेकर नाराज किसानों ने किसान यूनियन के नेतृत्व में चायल तहसील में धरना प्रदर्शन कर नेताओं ने सभा की है। सभा के माध्यम से किसानों ने कहा है कि वह केंद्र सरकार के गलत बिल को स्वीकार नहीं करेंगे केंद्र सरकार ने किसानों पर जो गलत बिल लगाया है। उस किसान बिल को केंद्र सरकार को वापस लेना होगा। वरना किसान आंदोलन कर केंद्र सरकार की नीव हिला देंगे। 26 जनवरी को किसान आंदोलन का कार्यक्रम आयोजित था।
धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे किसानों में आक्रोश दिखाई पड़ रहा था। चायल तहसील में किसानों ने ट्रैक्टर परेड कर किसान विरोधी तीनों बिल वापसी की मांग रक्खी कार्यक्रम की। अध्यक्षता नुरुल इस्लाम जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ने की और धरना के संयोजक चायल तहसील अध्यक्ष चंदू तिवारी रहे। कार्यक्रम में इलाके के तमाम किसान उपस्थित रहे। किसान यूनियन के नेतृत्व में किसान धरना प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए चायल तहसील पहुंचे और वहां पर एक सभा की सभा के बाद किसान यूनियन के नेताओं ने तहसीलदार और पिपरी कोतवाल की मौजूदगी में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन यूनियन के नेताओं ने तहसीलदार को सौंपा।
अनुराग कुशवाहा 

नेपाली तस्कर को 10 साल कारावास की सजा

आदर्श श्रीवास्तव   

लखीमपुर खीरी। नेपाल से भारत में तस्करी कर चरस लाने के मामले में अपर जिला जज हरिप्रसाद ने नेपाली युवक को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। अभियोजन पक्ष रखते हुए अपर जिला शासकीय अधिवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया, भारतीय नेपाल सीमा के पिलर संख्या 200 के करीब 23 अगस्त 2014 को एसएसबी और पुलिस की एसएसपी आजाद नगर और पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग अभियान चला रहे थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल से आते समय बसही बाजार के पास नेपाली युवक विशाल लामा तमांग को गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास से सात किलो चरस के साथ एक नोकिया मोबाइल और 2160 की नेपाली मुद्रा और नेपाली पासपोर्ट के अलावा कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं थीं।

हापुड़ः दुकान में घुसकर बदमाशों ने की दिनदहाड़े लूट

अतुल त्यागी   
हापुड़। दो बदमाशों ने एक पिन्नी व वारदाना व्यापारी की दुकान में घुसकर तंमचें के बल पर लूटपाट की। घटना का विरोध करनें पर व्यापारी को बट मारकर घायल कर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गढ़ रोड़ पर गौशाला के सामनें स्थित पिन्नी, प्लास्टिक व वारदाना व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल की दुकान पर दो बदमाश ग्राहक बनकर घुस आएं और माल देखनें के बहानें उन्हें दुकान की पहली मंजिल पर ले गए। जहां बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर कब्जें में लेकर लूटपाट की तथा व्यापारी के विरोध करनें पर बट मारकर घायल कर दिया और मौकें से फरार हो गए। घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। घटना से व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं।

हापुड़ः तिरंगे का अपमान करने वालों का पुतला फूंका

अतुल त्यागी
हापुड़। शुक्रवार को राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई जनपद के तत्वावधान में दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था। उसके विरोध में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों का पुतला फूंका और सरकार से मांग कर उम्मीद करते हुए कि ऐसे असामाजिक तत्वों को चिंहित कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी निंदनीय घटना करने का प्रयास न कर सके महिला ब्रिगेड की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष सुमन त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था में उक्त घटना को लेकर काफी रोष है। जिला प्रवक्ता हाक्मीन अली मन्सूरी ने कहा कि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए। जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था किसानों की मुख्य मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीद की गारंटी सुनिश्चितता को कानूनी जामा पहनाने के पक्ष में है और कहा कि जिन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगे का अपमान किया था। उसमें तुरंत गोली मार देनी चाहिए थी। अगर कोई गोली मारने का विरोध करता तो उस पर भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए था। चाहे वो कि संगठन का हो और कहा कि ऐसी ओछी हरकत कभी किसान नहीं कर सकता। इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था की महिला ब्रिगेड की जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष पूनम उपाध्याय,  प्रशासनिक सदस्य संगीता चौधरी, मानवी सिंह, वरिष्ठजिलास्योंजक हरिराज सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति, तहसील उपाध्यक्ष ताराचंद जाटव, नगर संगठन मंत्री संजीव मोटे, जिला संयोजक कपिल त्यागी व मोनू यादव मौजूद रहे।

आंदोलन: टिकैत के आंसुओं से उमड़ा जनसैलाब

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद समाप्त होता नजर आ रहा किसान आंदोलन एक बार फिर से गरमा उठा है। राकेश टिकैत के आंसुओं से ऐसा सैलाब आया कि खत्म हो रहे आंदोलन में एक बार फिर से जान फूंक दी और सरकार को बैकफुट पर जाने को मजबूर कर दिया।दरअसल गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद सरकार ने फ्रंट फुट पर आकर आंदोलन को कुचलने की कवायद शुरु कर दी थी। जिसके तहत दिल्ली बॉर्डर में पानी और बिजली काट दी गई। कुछ जगहों पर बल का भी प्रयोग किया गया। लेकिन दिल्ली-यूपी के बॉर्डर पर राकेश टिकैत जमे हुए थे।

गुरुवार दोपहर को दिल्ली पुलिस ने राकेश टिकैत को नोटिस थमाकर बॉर्डर खाली करने के लिए कहा। देर रात रात तक पुलिस प्रशासन द्वारा राकेश टिकैत को समझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए टिकैत फूट-फूटकर रोने लगे और कहा कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। आत्महत्या की धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर तीनों कानून वापस नहीं लिया गया तो वे आत्महत्या कर लेंगे। इसके साथ ही वे अनशन पर बैठ गए।राकेश टिकैत के इस कदम के बाद किसान फिर एकजुट हो गए। नरेश टिकैत ने भी आनन-फानन में मुजफ्फरपुर में किसानों की बैठक ली और ऐलान कर दिया। जिसके बाद यूपी हरियाणा से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर निकाल कर गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए। किसानों के रुख को देखते हुए प्रशासन बैकफुट पर आ गया और काटी गई लाइट फिर से चालू कर दी गई।

बिहार: 6 गिरफ्तार, सेक्स रैकेट का खुलासा किया

अविनाश श्रीवास्तव  
 नवादा। जिले में एक बार फिर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है जहां से पुलिस ने 4 लड़कियों और 2 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में बरामद किया है। मामला जिले के मुफस्सिल थाने के अतौआ रोड का है जहां एक घर में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा था। बुधवार की देर रात्रि पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों के साथ चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर से शराब की खुली बोतलें और पीकर बची हुई शराब भी बरामद की गई है। बरामद की गई चार लड़कियों में से तीन ने खुद को पीड़ित बताया है और सेक्स रैकेट की संचालक गीता देवी पर बहला-फुसलाकर धंधा कराने का आरोप लगाया है।

लिहाजा उन्हें परिजनों को सौंपा जा रहा है जबकि रैकेट की संचालक गीता देवी तथा साथ में पकड़े गए केंदुआ निवासी सुबोध कुमार और सिंटू कुमार को जेल भेज दिया गया है। मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि अतउआ रोड स्थित एक घर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार की देर रात घर की नाकेबंदी कर छापेमारी की गई तो इसका खुलासा हो गया ।

कई वर्षों से इस धंधे में लिप्त है आरोपी गीता, कई शहरों में चल रहा व्यापार
बताया जाता है कि पुलिस के हत्थे चढ़ी सेक्स रैकेट संचालक गीता देवी कई वर्षों से इस धंधे में लिप्त है और जिला सहित अन्य शहरों से लड़कियों को लाकर दे व्यापार कर आ रही थी। बताया जाता है कि गीता देशभर के मामले में ही पहले भी जेल जा चुकी है । और पुलिस ने उसे नवीनगर से गिरफ्तार किया था । वेल पर छूटने के बाद उसने फिर से गोरख धंधा शुरू कर दिया । पुलिस उससे पूछताछ कर रही है । पूछताछ के दौरान कई लोगों के नाम उजागर होने की संभावना है ।

हिसुआ, रजौली और वारसलीगंज में भी आ चुके हैं देह व्यापार के मामले
बता दें कि जिले में देह व्यापार के मामले रह-रहकर सामने आते रहे हैं। कुछ साल पहले रजौली में जब सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था तो प्रशासनिक महकमे में भी खलबली मच गई थी । तब पंचायत सचिव और सरकारी कर्मचारी भी पकड़े गए थे । हिसुआ और वारिसलीगंज में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं । हाल ही में बारिसलीगंज थाना क्षेत्र से लड़कियों को राजगीर ले जा कर देह व्यापार कराने का मामला भी सामने आया है । अब एक बार फिर बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है ।

बहला-फुसलाकर 3 लड़कियों से करा रही थी देह व्यापार
थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान काफी देर तक घर का दरवाजा बंद रहा। करीब पौन घंटे बाद दरवाजा खुला तो 4 महिलाओं के साथ मुफस्सिल थाने के केंदुआ गांव के संटू कुमार व सुबोध कुमार को गिरफ्तार किया गया । दोनों ही युवक नशे में धुत थे । इस दौरान सेक्स रैकेट चलाने वाली गीता देवी के अलावा हिसुआ, रजौली और गया कि 3 लड़कियों को भी बरामद किया गया । बरामद तीन लड़कियों ने गीता देवी पर बहला-फुसलाकर धंधा करवाने का आरोप लगाया है । आवश्यक पूछताछ के बाद तीन लड़कियों को उनके परिजनों को सौंपा गया है ।

शहर से एकांत में बनाया था अय्याशी का ठिकाना
बता दे कि जहां छापेमारी की गई वह इलाका नवादा शहर से सटा लेकिन एकांत इलाका है और वहां काफी दिनों से शराब और शबाब का गंदा खेल चल रहा था । पकड़े गए दोनों युवक शराब के नशे में धुत मिले हैं । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां शराब और शबाब का गंदा खेल रोज चल रहा था । जिस घर में इस काले धंधे का खुलासा हुआ है वह घर एक सैनिक का बताया जा रहा है । सेक्स रैकेट चला रही गीता ने घर के फ्लैट को किराए पर ले रखा था।

इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास एक नेपाली गिरफ्तार

सीतामढ़ी। इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया यह शख्स एक तस्कर है। लेकिन इस बार किसी नार्मल तस्कर को नहीं बल्कि इंसानी खोपड़ियों और हड्डियों के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मेजरगंज थाना क्षेत्र के बसबिट्टा में तैनात एसएसबी के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर के समीप से एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स के पास से एक बैग में 48 छोटे-छोटे मानव शरीर की हड्डियों के साथ 22 खोपड़ी बरामद किया है। बाद में उस नेपाली नागरिक व हड्डियों को स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया गय। एसएसबी के कैम्प इंचार्ज एसआई श्रीराम ने इसकी पुष्टि की है। गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल के मलंगवा थाना क्षेत्र के सुदामा वार्ड संख्या 9 निवासी राम स्वार्थ महतो है।
एसएसबी की पूछताछ पर नेपाली नागरिक ने बताया कि वह पटना गांधी सेतु के नीचे से पटना के ही एक व्यक्ति के सहयोग से नदी किनारे हड्डी एकत्रित कर नेपाल ले जा रहा था। जिसे वह नेपाल के काठमांडू में एक व्यापारी के हाथों बेचता। गिरफ्तार शख्स की माने तो इन हड्डियों का बांसुरी व बीन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद यादव ने बताया कि एसएसबी द्वारा सुपुर्द किए गए हड्डी, जो प्रथम दृश्या मानव का हड्डी लगते हैं। और तस्कर ने भी हड्डी को मानव का ही बताया है। हड्डियों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब, मुजफ्फरपुर भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने पर ही विशेष कुछ कहा जा सकता है।

अधिकारियों को आदेश किसान धरना बंद करायें

बृजेश केसरवानी  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्मत्री योगी अदित्यनाथ ने राज्य के सभी जिले के डीएम और एसपी को किसानों के आंदोलन को लेकर सख्त निर्देश दिए हैंं।
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से दो टूक कहा है कि किसानों के धरना को तुरंत समाप्त कराए। सीएम योगी ने किसानों को घर वापस जाने के लिए धरना स्थल पर परिवहन विभाग की कई बसेंं भी लगाने के आदेश दिए हैं। वहीं किसना नेता और पुलिस प्रशासन के बीच कई जगह बातचीत का दौर जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। उसके बावजूद भी अभी तक कई जगहों पर धरना स्थल नहीं खाली कराए जा सके हैं।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली समेेेत उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर किसान सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि धरना कानून वापसी तक जारी रहेगा। कई जगह आधी रात के बाद अचानक पुलिस और प्रशासन की टीम धरना स्थल पर पहुंची और किसानों को तत्काल धरना खत्म करने के लिए कहा, जिस पर किसानों ने धरना खत्म करने से इंकार कर दिया, जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की किसानों से कई जगहों पर तीखी नोंकझोंक भी हुई। सरकार का कहना है कि किसानों को हटाने के लिए किसी भी तरह का बल प्रयोग नहीं किया जा रहा है।

कोई भी उबटन त्वचा के लिए हानिकारक

त्वचा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए लोग अक्सर कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, स्किन टाइप के अनुसार सभी ब्यूटी उत्पाद लोगों की त्वचा को सूट करे ये जरूरी नहीं है। ऐसे में घरेलू उपचारों का इस्तेमाल ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। अगर आप उबटन का उपयोग करते है। तो आपको काफी फायदा होगा। उबटन का उपयोग त्वचा के लिए कारगर साबित हो सकता है। 
पिंपल्स से मिलेगा छुटकारा के लिए उबटन -
2 चम्मच नीम पाउडर, 3 चम्मच बेसन पाउडर, 2 चम्मच पिसा हुआ खीरा, 2 चम्मच चंदन पाउडर और चुटकी भर हल्दी इन सबकों मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। थोड़ा गाढ़ा पेस्ट ही बनाएं इसके बाद चेहरे पर लगाने के बाद धीरे-धीरे हाथों से मसाज करें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धुल लें कुछ दिन बाद आपको खुद फर्क दिखने लगेगा। बता दें कि बहुत लोगों को नीम उनके स्किन को शूट नहीं करता है। तो इसने नहीं भी डाल सकती हैं।
उबटन से निखारे त्वचा
2 चम्मच दूध, 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच चंदन पाउडर और आधा चम्मच हल्दी पाउडर और चाहे तो गुलाब जल भी कुछ बूंद ले सकती हैं। गुलाबजल से त्वचा को ठंडक मिलती है। और निखार भी अच्छा आता है। अब इन सबको एक बर्तन में अच्छे मिला लें। इस पैक को आप चेहरे के साथ ही बॉडी पर भी लगा सकती हैं। इस उबटने से आपके शरीर और त्वचा में निखार आएगा।ये हमारी त्वचा पर जमी हर गंदगी को निकाल देती हैं।

फिल्म: केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट की घोषणा

केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट की घोषणा
कविता गर्ग  
मुंबई। साल 2021 की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 29 जनवरी को फिल्म के मेकर्स फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त और यश की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट शाम को 6 बजकर 32 मिनट पर की जाएगी। इसके साथ ही केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट को लेकर लगाई जा रही सभी अटकलों पर भी विराम लग जाएगी।
हाल ही में एक्टर यश के बर्थडे पर केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर रिलीज किया गया था। फिल्म के टीजर ने आउट होते ही यूट्यूब पर धमाल मचाना शुरू कर दिया और टीजर ने महज 24 घंटों में सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया बेंच मार्क सेट कर दिया। 100 मिलियन से अधिक व्यूज के साथ यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीजर बन गया था।
टीजर में रॉकी का बचपन और उसकी मां का स्ट्रगल दिखाया गया है। साथ ही इसमें अधीरा का भी विलन अवतार देखने को मिल रहा है। वहीं रॉकी को फूल ऑन हीरो अवतार में शानदार तरीके से गाड़ियों को उड़ाते देखा जा सकता है। फिल्म में रवीना टंडन भी मुख्य भूमिका में हैं। जो कि एक सांसद का किरदार निभा रही हैं। केजीएफ चैप्टर 2 के स्टारकास्ट में संजय दत्त, यश और रवीना टंडन के अलावा श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज जैसे कई बड़े सितारे शामिल हैं। वहीं 29 जनवरी को शाम 6 बजकर 32 मिनट पर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट होने वाली है।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 28 फरवरी तक प्रतिबंध

 हरिओम उपाध्याय  

 नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाया गया प्रतिबंध 28 फरवरी तक जारी रहेगा। डीजीसीए ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि वंदेभारत मिशन के जरिये सीमित संख्या में उड़ानें जारी रहेंगी।

आपको बता दें कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से डीजीसीए ने यह कदम उठाया है। लेकिन देश के भीतर घरेलू उड़ाने जारी रहेंगी। घरेलू उड़ान 25 मई को 30,000 यात्रियों के साथ शुरू हुआ और अब 30 नवंबर 2020 को 2.52 लाख का आंकड़ा इसने पार कर दिया है।

सावधान: इंसानों में पथरी होने के लक्षणों को जानिए

पथरी से आजकल बहुत लोग जुज रहे हैं। मरीज को इसके बारे में पता भी नहीं चलता। अगर हम अपनी लाइफस्टाइल में कुछ खास बातों का ही ख्याल रखें तो हम पथरी से कोसों दूर रह सकते हैं। पथरी होने के ये लक्षण है। 
तेज दर्द- किडनी में पथरी होने पर बहुत तेज दर्द होता है। यह दर्द पेट में या पेट और पीठ के निचले हिस्से पर होता है। साथ ही कभी कभी एकदम से तेज दर्द होने लगता है। ऐसा बार-बार होने पर आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और पथरी के बारे में पूछना चाहिए।
रुक रुककर पेशाब आना- पथरी होने पर मरीज को रुक रुककर और बार-बार पेशाब आता है। साथ ही कई बार मरीज को पेशाब में खून आने की शिकायत भी होती है।
पेशाब का रंग बदलना- किडनी में पथरी होने पर सबसे ज्यादा असर पेशाब पर ही पड़ता है। पथरी होने पर पेशाब का रंग बदल जाता है। और अलग रंग का पेशाब आने लगता है। आप इससे भी पता लगा सकते हैं। कि आपको पथरी से जुड़ी हुई कोई शिकायत तो नहीं है।
उल्टी दस्त होना। किडनी में पथरी होने से पेट पर भी असर पड़ता है। जिसकी वजह से बार-बार उल्टी होना या दस्त होने की शिकायत होती रहती है। अगर आपको कुछ गलत खाने-पीने की वजह से उल्टी-दस्त हो रहे हैं। तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
बुखार आना- मूत्र रोग या संक्रमण होने पर रोगी को तेज बुखार और कंपकपी आने लगती है। उनके शरीर से पसीना बहने लगता है।

फिसली जुबान, पीएम किसान हित नहीं कर सकते

बरेली। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव की शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करने के दौरान जुबान फिसल गई। दिल्ली में किसानों के आंदोलन पर बात करने के दौरान मंत्री बोल पड़े कि प्रधानमंत्री जी कभी भी किसानों का हित नहीं कर सकते हैं। इस बीच उन्हें अहसास हुआ कि कुछ गलत बोला है, तब वह कहने लगे कि प्रधानमंत्री किसानों का अहित नहीं कर सकते हैं। हमेशा किसानों के हित में सोचते हैं।
मंत्री के समक्ष बरेली जनपद की कौशल विकास योजना की वो तस्वीर रखी जिसे अधिकारी छिपाते आए हैं। बरेली जनपद में संचालित केंद्रों के फर्जीवाड़े को उजागर करने के लिए जांच कराएंगे। डीएम को कौशल विकास सेंटरों की जांच एसडीएम से कराने के लिए कहा है, ताकि युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके। इस दौरान कौशल विकास को लीड कर रहे आईटीआई प्रधानाचार्य कई बिंदुओं पर सटीक जानकारी नहीं दे सके। तब मंत्री ने कोरोना को साथ ले लिया, कहने लगे कि कोरोना की वजह से कौशल विकास का कार्य प्रभावित हुआ है। राज्यमंत्री बिजनौर से लखनऊ जा रहे थे। सर्किट हाउस में कुछ देर के लिए रुके थे।

महाराष्ट्र: अभिनेता जोशी के पिता का निधन हुआ

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी का निधन हो गया है। ट्रेड एनालसिस्ट कोमल नाहटा ने जानकारी दी है। कि अरविंद जोशी का मुंबई के नानावटी अस्पताल में निधन हो गया है। बता दें, अरविंद जोशी के दो बच्चे हैं। शरमन जोशी और मानसी रॉय जोशी। मानसी की शादी रोहित रॉय से हुई है। अरविंद जोशी गुजराती थिएटर एक्टर और डायरेक्टर थे। हालांकि उन्हें उनके थिएटर में किए काम की वजह से ज्यादा जाना जाता है। उन्होंने शोले, इत्तेफाक और अपमान की आग जैसी फिल्मों में भी काम किया है। अरविन्द जोशी ने आज नानावटी अस्पताल में आखिरी सांस ली।

कृषि कानून वापसी के लिए संसद परिसर में धरना

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी सांसदों ने विवाद में तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए शुक्रवार को संसद भवन परिसर में धरना दिया। कांग्रेस सांसदों ने बजट सत्र के पहले दिन संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया। इस धरने में राहुल गांधी के अलावा लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश और कई अन्य सांसद शामिल हुए। कांग्रेस सांसदों ने ‘काला कानून वापस लो’ और ‘नरेंद्र मोदी, किसान विरोधी’ के नारे भी लगाए। सुरेश ने कहा, ”तीनों कानूनों के खिलाफ लाखों किसान दो महीने से सड़कों पर हैं, लेकिन सरकार उनकी सुन नहीं रही। हम इस सत्र में सरकार पर पूरा दबाव बनाएंगे कि इन किसान विरोधी कानूनों को वापस लिया जाए।”
कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने किसान आंदोलन के समर्थन में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का भी बहिष्कार किया।

आलू भरा मसाला, मिर्ची वड़ा स्वाद से भरपूर है

 आलू भरा मसाला मिर्ची वडा स्वाद से भरपूर है। जो बनाने में भी आसान है। ये खाने में बहुत ही स्पाइसी और क्रिस्पी है। ये तीखा खाने वाले लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है। 
समाग्री...
हरी मिर्च (बड़ी व मोटी)
आलू (उबले व मसले हुए)
जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला
बेसन...
अदरक-लहसुन का पेस्ट
पानी आवश्यकतानुसार
नमक स्वादानुसार
तलने के लिए तेल
विधि...
-मसले हुए आलू में लाल मिर्च पाउडर, नमक, जीरा पाउडर और चाट मसाला मिलाएं।
हरी मिर्चों में चीरा लगाकर बीज निकाल लें और आलू वाला मिश्रण भरें।
एक अन्य बाउल में बेसन अदरक-लहसुन का पेस्ट और पानी मिलाकर घोल बना लें।
भरवां हरी मिर्च को घोल डुबोकर गरम तेल में क्रिस्पी होने तक तल लें।

अमेरिका: 33 साल की सारा ने अपना वजन घटाया

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के गिल्बर्ट में रहने वाली सारा वजन कम करने वाले लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन सकती है। बता दें कि 33 साल की सारा के फैंस दुनिया भर में हैं। सारा दूसरे फिटनेस ट्रेनर्स से इसलिए अलग हैं। क्योंकि उन्होंने ये जर्नी लोगों का मुंह बंद करने को लेकर शुरू की थी। एक वक्त ऐसा था। जब लोग सारा को मोटी कहकर पुकारते थे। उस समय सारा को ये भी लगने लगा था। कि उनकी शादी नहीं होगी। सारा जब 12 साल की थीं। तभी से वह ओवरईटिंग करने लगी थीं। दिन पर भूखी रहतीं और रात में ढेर सारा खाना खातीं। इसकी वजह से ही 25 साल के होते-होते उनका वजन 100 किलो तक पहुंच गया था। सारा ने लोगों के तानों से तंग आकर वजन कम करने की ठानी। वर्टिकल गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी कराई। फिर बेहद मुश्किल रूटीन फॉलो करने लगीं। पिछले 4 सालों से वे ऐसा ही रूटीन फॉलो कर रही हैं। दिनभर में 2 हजार कैलोरी से अधिक भोजन नहीं खातीं। वे हफ्ते में 6 दिन जिम जाती हैं। एक घंटे कार्डियो करती हैं। काफी एक्सरसाइज करती हैं। और आज उनकी बॉडी ऐसी है। जिसे पाने की चाह हर महिला की होगी। सारा का वजन 55 किलो है। उनकी शादी हो चुकी है।

दिल्ली: आंदोलन को विस्तृत करने में जुटे 'किसान'

नई दिल्ली। गाजीपुर बॉर्डर पर देर रात चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद जहां पुलिस वापस गई वही किसान भी आंदोलन को तेज करने में जुट गए हैं। हरियाणा के कुछ शहरों से किसानों के जत्थे वापस दिल्ली की ओर लौटने लगे हैं। जबकि कल किसान गाजीपुर छोड़कर वापस अपने अपने गांव जाने लगे थे। उधर किसान नेता राकेश टिकैत के धरना स्थल पर टिके रहने के कारण खत्म होने की कगार पर पहुंचा किसान आंदोलन फिर से तेज हो गया है। आज उनके भाई नरेश टिकैत ने किसानों की महापंचायत बुलाई है। 11 बजे शुरू होने वाली किसानों की महापंचायत में मंथन होगा और आगे की रणनीति तय होगी इधर किसानों के जत्थे जो दिल्ली रवाना हो रहे है। वह पुलिस और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।

मोबाइल ऐप से असली-नकली नोट का पता चलेगा

क्या किसी मोबाइल ऐप से असली और नकली नोट का पता चलता है। आरबीआई ने दी इसकी पूरी जानकारी, पढिये पूरी खबर
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सरकार ने नोटबंदी के बाद 2,000 रुपये का नया नोट जारी किया था। नेशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो (एनसीबी) की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल जितने भी नकली नोट पकड़े गए, उनमें सबसे ज्यादा 2,000 रुपये के ही थे। ऐसे में आम आदमी की मुश्किलें तब बढ़ जाती है। जब कभी बैंक एटीएम से 2000 रुपये का नोट नकली आए. इसीलिए, बैंकों में जाकर ग्राहक हमेशा यहीं सवाल पूछते हैं। कि क्या कोई ऐप ऐसी है जिससे नकली और असली नोट का पता चल सकता है। इसको लेकर आरबीआई ने अब अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है।
आरबीआई का कहना है। कि मोबाइल एडेड नोट आइडेंटिफ़ायर (मोबाइल फोन की सहायता से नोट की पहचानकर्ता)–(मणि) एक ऐप है। लेकिन ये ऐप दृष्टिबाधित लोगों के लिए है।
इस नि:शुल्क एप्लीकेशन को एक बार इंस्टॉल करने के बाद इन्‍टरनेट की आवश्यकता नहीं होती है।
यह एप्‍लीकेशन नोट के अग्र अथवा पश्च – भाग/हिस्से की जांच करके महात्मा गांधी शृंखला तथा महात्मा गांधी (नई) शृंखला के बैंक नोटों के मूल्यवर्ग की पहचान करने में सक्षम है।
इससे प्रकाश की विभिन्‍न परिस्थितियों (सामान्य प्रकाश/दिन का प्रकाश/कम प्रकाश आदि) के अंतर्गत अलग-अलग कोणों से पकड़े गए आधे मुड़े हुए नोटों की पहचान भी की जा सकती है। आपको बता दें कि यह मोबाइल एप्लीकेशन किसी नोट के असली अथवा जाली होने को प्रमाणित नहीं करता है।

बदायूं: 5 महीने बाद वायरल हुआ दुष्कर्म का वीडियों

बदायूं। बदायूं जिले में एक महिला से सामूहिक दुष्‍कर्म का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल दो नाबालिग समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदायूं के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक संकल्‍प शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि मामला जिले के फैजगंज थाना क्षेत्र का है और पीड़िता की तहरीर पर बृहस्‍पतिवार को प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस को दी गई पीड़िता की तहरीर में बताया गया है कि लगभग पांच माह पहले वह जंगल में लकड़ियां बीनने गई थी। वहां पांच युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि छठा युवक घटना का वीडियो बनाता रहा। तहरीर के अनुसार युवकों ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने दुष्‍कर्म के बारे में अपने परिजन या पुलिस को जानकारी दी तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा और उसके पति और बच्चों को मार दिया जाएगा।

दिल्ली: मैदान-ए-जंग में तब्दील होता सिंघु बार्डर

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। दिल्ली के सिंघु बार्डर पर किसान आंदोलन पल-पल रंग बदलता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सिंघु बार्डर पर स्थानीय प्रदर्शनकारियों और किसान प्रदर्शनकारियों के बीच पत्थरबाजी होने से माहौल में सरगर्मी बढ़ गई है। बढ़ते बवाल को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात काबू में करने का प्रयास किया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी और एक व्यक्ति के चोटिल होने की बात सामने आई है। पुलिस ने घटना को नियंत्रित करने के लिए आंसूगैस के गोलों का भी प्रयोग किया। इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता और गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत के आंसू काम कर गए थे। उनकी अपील के बाद किसानों का हुजूम गाजीपुर पर एक बार फिर जमा हो गया। स्थिति को भांप कर जिला प्रशासन ने यू टर्न लेते हुए पुलिस की संख्या को नियंत्रित कर दिया। गाजीपुर बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह एक बार फिर आंदोलनकारियों की चहल कदमी बढ़ती भी नजर आने लगी है।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...