रविवार, 17 जनवरी 2021

शीर्ष अदालत गतिरोध को कम करें, विकल्प तलाशें

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय तीन विवादास्पद कृषि कानूनों और दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान प्रदर्शनों संबंधी याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत गतिरोध को समाप्त करने के लिए बनाई गई समिति के एक सदस्य के स्वयं को अलग कर लेने के मामले पर भी गौर कर सकती है। न्यायालय दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई केंद्र सरकार की उस याचिका पर भी सुनवाई करेगा। जिसमें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर प्रस्तावित ट्रैक्टर या ट्रॉली मार्च या किसी अन्य तरह के प्रदर्शन पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। प्रधान न्यायाधीश एसए बोबड़े की अगुवाई में न्यायालय की एक पीठ ने एक अंतरिम आदेश में अगले आदेश तक नए कृषि कानूनों के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी थी और शिकायतों को सुनने तथा गतिरोध के समाधान पर अनुशंसा करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया था। समिति में भारतीय किसान यूनियन के भूपेंद्र सिंह मान, अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति शोध संस्थान के दक्षिण एशिया के निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी और शेतकरी संगठन के अध्यक्ष अनिल घनवट को शामिल किया गया। न्यायालय ने कहा था कि वह समिति के सुझाव देने के बाद याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। लेकिन न्यायालय के प्रयासों को उस समय झटका लगता प्रतीत हुआ। जब मान ने 14 जनवरी को खुद को समिति से अलग कर लिया था। इस पीठ में न्यायमूर्ति एन नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति विनीत सरन भी शामिल है। यह पीठ समिति से मान के स्वयं को अलग करने और उनकी जगह किसी अन्य को नियुक्त करने जैसे मामलों पर भी विचार कर सकती है। किसान संगठन ‘भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति’ ने शनिवार को न्यायालय से आग्रह किया था कि समिति से शेष तीनों सदस्यों को हटाया जाए और ऐसे लोगों को उसमें रखा जाए। जो ‘‘परस्पर सौहार्द के आधार पर’’ काम कर सकें। किसान संगठन का कहना है कि यह नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन होगा। क्योंकि चार सदस्यीय समिति में जिन लोगों को नियुक्त किया गया है ‘‘उन्होंने इन कानूनों का समर्थन किया है’’। एक हलफनामे में संगठन ने केंद्र सरकार की उस याचिका को भी खारिज करने की मांग की है। जिसे केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस के मार्फत दायर कर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च या किसी अन्य प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है।

जी-7 के शिखर सम्मेलन के लिए मोदी आमंत्रित

नई दिल्ली/ लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जी-7 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। जॉनसन ने 11 से 13 जून के बीच कॉर्नवॉल तटीय क्षेत्र में होने वाले उच्चस्तरीय शिखर सम्मेलन का ब्योरा रविवार को दिया जिसकी अध्यक्षता ब्रिटेन करेगा। जॉनसन ने पिछले साल फोन करके मोदी को न्योता दिया था। तब भारत को दक्षिण कोरिया तथा ऑस्ट्रेलिया के साथ इस सम्मेलन का अतिथि देश चुना गया था। रविवार को मोदी को औपचारिक निमंत्रण भेजा गया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जी7 शिखर-सम्मेलन से पहले भारत यात्रा की अपनी योजना दोहराई। इससे पहले उनका भारत में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का कार्यक्रम कोरोना वायरस संकट की वजह से रद्द हो गया। जी7 समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका हैं। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने कहा कि ‘दुनिया की फार्मेसी’ के तौर पर भारत पहले ही दुनिया भर के 50 प्रतिशत से अधिक टीकों की आपूर्ति करता है और ब्रिटेन तथा भारत ने महामारी के दौरान मिलकर काम किया है।

मीडिया क्लब के 'अध्यक्ष' का जन्मदिन मनाया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष आलोक सिंह का मनाया गया जन्मदिन।
क्लब के सदस्यों ने केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया। पूर्व विधायक सईद अहमद और महावीर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने शुभकामनाएं दी।
वरिष्ठ पत्रकार मुश्ताक आमिर, संजय पांडेय, कपिल दीक्षित और पवन दुबे ने जन्मदिन की बधाई दी।
राम प्रकाश मिश्रा और वरिष्ठ पत्रकार डॉ सर्वेश दुबे ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। क्लब के सदस्यों पदाधिकारियों ने बाटी चोखे का आयोजन किया।
मोनू और काके के मशहूर बाटी चोखे ने गंगा जमुना अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी संगम की रेती पर रंग जमाया।

भाजपा प्रत्याशी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क बालसन चौराहे पर सुरेंद्र चौधरी को भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी घोषित किए जाने पर भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा सुरेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ही यह संभव है कि एक आम कार्यकर्ता को भी शीर्ष स्तर का पद से सुशोभित करके उसका सम्मान बढ़ाने का कार्य किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने सुरेंद्र चौधरी को बधाई दिया और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए आगे कहा कि सुरेंद्र चौधरी जी को एमएलसी का टिकट देखकर शीर्ष नेतृत्व ने प्रयागराज का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। इस अवसर पर एमएलसी प्रत्याशी सुरेश चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को विधान परिषद का टिकट देकर मेरा नहीं बल्कि हर कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है और जिस विश्वास के साथ पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है। उस पर मैं खरा उतरूंगा और आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या के प्रति में हृदय से आभार प्रकट करता हूं। जिन्होंने यह अवसर एक कार्यकर्ता को दिया है। इस अवसर पर उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से श्री कुंज बिहारी मिश्रा, विवेक अग्रवाल, राजेश केसरवानी, राजू पाठक, बृजेश मिश्रा, राजन शुक्ला पार्षद, मनोज कुशवाहा, अनिल भट्ट, श्याम चंद्र, हेला श्याम, प्रकाश पांडे, मनीष केसरवानी, अमर सिंह एवं सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

अनुमोदित सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, राजेश कुमार (पप्पू पासी), मो. सऊद,सै. इरफान अली, गुलाब चन्द्र याद (पिन्टू यादव), मक़सूद हुसैन, मृत्यून्जय पाण्डेय, रामसेन यादव, जयशंकर (बब्लू रावत), अहमद रज़ा ज़ैदी, औन ज़ैदी, जय भारत प्रताप, अरशद हुसैन, सोनू पटेल, मो. सैफ राईन, रीता मौर्या, गुलशेर (चोचो) ,आसिफ अन्सारी, अरुण सोनकर, अरुण कुशवाहा, डॉ. पी सी यादव, आशीष कुमार कनौजिया, प्रमोद यादव (बच्चा),मो. मुजीब,आसिफ हुसैन,अर्जुन शर्मा,सुरेश कुमार श्रीवास्तव को कार्यकारीणी सदस्य बनाया गया।
समाजवादी पार्टी के ऐतिहासिक चौक स्थित महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा अनुमोदित पचास सदस्यों की भारी भरकम कमेटी का गठन करते हुए उनहे फूल माला पहना कर प्रमाण पत्र सौंपा गया। महानगर की नवनियुक्त कमेटी में श्री इफ्तेखार हुसैन पहले से ही अध्यक्ष नामित हो चूके हैं। वही रवीन्द्र यादव भी पहले ही नगर महासचिव घोषित किये जा चुके हैं। आज जिन लोगों को कमेटी में शामिल किया गया। उसमे महेन्द्र निषाद, इसरार अन्जुम, विजय वैश्य, दिनेश यादव, मोईन हबीबी को उपाध्यक्ष बनाया गया। अशोक मौर्या को पूनाः कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। वहीं महानगर नगर सचिव के रुप मे सै. मो. अस्करी, सन्तोष निषाद, अब्दुल समद, सौरभ देव (वीरु पासी), पीर मो. अज़हर,आशीष पाल, मशहद अली खाँ, सुनील कुशवाहा, भोला पाल, सै. मो. हामिद,पंकज साहू, जीएस यादव, लक्षमण यादव, मो. ज़ैद, महेष निषाद शिवशंकर विश्वकर्मा को ज़िम्मेदारी सौंपी गई। नगर कार्यकारीणी सदस्य के रुप में हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव,राजेश कुमार (पप्पू पासी), मो. सऊद, सै. इरफान अली,गुलाब चन्द्र यादव (पिन्टू),काजी मकसूद हुसैन, मृत्युन्जय पाण्डेय, रामसेन यादव, जयशंकर उर्फ बब्लू रावत, अहमद रज़ा ज़ैदी(औन ज़ैदी), जय भारत प्रताप, अरशद हुसैन, सोनू पटेल, मो. सैफ राईन, रीता मौर्या, गुलशेर (चोचो), मो. आसिफ अन्सारी,अरुण सोनकर,अरुण कुशवाहा,डॉ पी सी यादव,आशीष कुमार कनौजिया, प्रमोद यादव,मो. मुजीब,सै. आसिफ हुसैन, अर्जुन शर्मा, सुरेश कुमार श्रीवास्तव को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी गई। वहीं संगठन को प्रभावी ढ़ंग गतीशील बनाते 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का समाजवादी परचम को लहराने का संकल्प लेने की बात भी कही गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को महानगर अध्यक्ष सै। ईफ्तेखार हुसैन,पूर्व नगर अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, पंधारी यादव आदि नेताओं ने बधाई देते हुए निष्ठा व इमानदारी से संगठन को मज़बूत बनाने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी वर्ग और समाज के लोगों के दुख दर्द व समस्या के निदान मे हर सम्भव मदद करते हुए शामिल रहने का आहृवान किया। नगर कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के दस प्रकोष्ठों के अध्यक्षों का भी आज ऐलान किया गया। महानगर मीडिया प्रभारी सै. मो. अस्करी ने बताया की श्री इफ्तेखार ने मंजु यादव को महिला सभा तो शाहिद अब्बास को अल्पसंख्यक सभा की दूसरी बार कमान सौंपी गई। शिवशंकर केसरवानी व्यापार सभा तो वक़ार अहमद को अधिवक्ता सभा का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। एसपी यादव मज़दूर सभा, एसपी श्रीवास्तव शिक्षक सभा, राकेश वर्मा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, सोनी कुमार गुप्ता सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, आनन्द कुमार चौधरी अनुजाति प्रकोष्ठ, डॉ. शाहिद खान चिकित्सा प्रकोष्ठ और ओम प्रकाश यादव को सैनिक प्रकोष्ठ का महानगर अध्यक्ष मनोनित किया गया। सभी नवनियुक्त प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को माला पहनाने और प्रमाण पत्र सौंपने के साथ 15 दिन के अन्दर सभी धर्म जाति और वर्गों को अनुपातिक रुप से अपनी कमेटी मे शामिल करते हुए सूची महानगर अध्यक्ष को सौंपने की बात कही।

मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह के लिए रैली निकालीं

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कल्याणी नगर के द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह हेतु निकाली गई। वाहन रैली में भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी ने अपील करते हुए लोगों से कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण लगभग 500 वर्षों लंबे अवधि के संघर्ष के बाद निर्माण हो रहा है। यह सभी भारत वासियों के लिए गौरवपूर्ण है। ऐसे में हम सभी सामाजिक समरसता की भावना के साथ अपना हृदय खोलकर दिव्य एवं भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण में अपना योगदान दें। यह रैली कल्याणी देवी से शुभारंभ होकर रानी मंडी, चौक, बहादुरगंज ,राम भवन ,मुट्ठीगंज, कीडगंज, कटघर ,बलुआ घाट, से होते हुए कल्याणी देवी पार्क में समाप्त हुई। वाहन रैली में मुख्य रूप से श्री पुनीत वर्मा, शिवकुमार पाल, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, किशोरी लाल जायसवाल, रितेश केसरवानी, परमानंद वर्मा ,अजय अग्रहरि, दिनेश विश्वकर्मा ,धीरज केसरवानी, राजू बच्चा ,केशव शर्मा ,दीपक शर्मा, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।

रखरखाव: बस स्टॉप का लैंटर गिरने को तैयार

अतुल त्यागी
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव मोहम्मदपुर रूस्तमपुर में जर्जर पड़ा बस स्टॉप-बस स्टाप का लैंटर लटका पडा है। जर्जर पिलर पर गढ़मुक्तेश्वर तहसील थाना बहादुरगढ़ के गांव मौहम्मदपुर रुस्तमपुर के मुख्य मार्ग स्थित रोड पर बने बस स्टाप के चारों पिलर जर्जर हैं। जिन का लैंटर कभी भी गिरकर बडे हादसे को अंजाम दे, सकता है। ज्ञात रहे, इस बस स्टॉप के नीचे सवारी का इंतजार करने और सुबह को स्कूली छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है। जो और बारिश के मौसम में राहगीर ही नहीं आसपास के किसान बाग रखवाली इसमें बसेरा करते हैं।
ढाई वर्ष पहले बना ये बस स्टॉप किन्ही भी कारणों से छतिग्रस्त पिलरों पर काफी समय से है। जिसकी वर्तमान में हालत किसी बडे हादसे को तैयार है। ग्रामीणों की मानें तो इस बस स्टॉप पर ना तो ग्राम पंचायत का ध्यान है ना ही किसी का... क्या मुरादनगर जैसी घटना जिसमे ठेकेदार व ईओ की लापरवाही से 25 लोगों की जान चली गई। उसके बाद भी इन लोगों के कान पर कोई जूं नहीं चल रही। अब देखने की बात यह है कि प्रसाशन द्वारा इन लोगों पर क्या कार्यवाही की जाती है या लीपा पोती कर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।जब इस विषय मे ग्राम प्रधान मोहम्मदपुर रूस्तमपुर सऊद खान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब से 6 माह पूर्व किसी गाड़ी की टक्कर लगने से ये बस स्टॉप जर्जर हुआ है।

हापुड़ः दबंगों ने दूधिया को घायल किया, भर्ती

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार 
हापुड़। मामला जनपद के धौलाना क्षेत्र के गांव सोलाना का है। जहां दबंगों ने दूधिया को बुरी तरह पीटकर घायल किया। पीड़ित के परिजनों ने 108 नंबर और धौलाना पुलिस को फोन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 नंबर एंबुलेंस और पुलिस घायल को धौलाना सीएचसी में भर्ती कराया। अब से पहले दूधिया के बड़े भाई को भी इसी तरह पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। सूत्रों द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है। गांव में कई जगह बिकती है। हरियाणा की अवैध शराब जो बनी हुई है। लोगों के लिए सिर दर्द फिलहाल झगड़े के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। किस बात को लेकर झगड़ा हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी।

अशोक राठी गैंग के 3 कुख्यात शूटर्स अरेस्ट किए

राणा ओबेरॉय 

गुरुगांव। क्राइम ब्रांच ने अशोक राठी गैंग के तीन कुख्यात शूटर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्ज़े से भारी मात्रा में हथियार बरामद कर दर्जनों मामलों का खुलासा किया है। दरअसल क्राइम ब्रांच को 15 जुलाई 2020 के दिन भोंडसी थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के सरपंच मनोज की हत्या के खुलासे का टास्क मिला था। इसी मामले में इन्वेस्टिगेशन के दौरान वारदात में शामिल तीन कुख्यात शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो तीनों शूटर्स चार से पांच लोगों की हत्या की वारदातों को अंजाम देने की फ़िराख में थे। क्राइम ब्रांच सेक्टर-17, सेक्टर-40, सेक्टर-39 की क्राइम यूनिट ने संयुक्त प्रयास कर यूपी के भरत, गुरुग्राम के पुनीत और बल्लभगढ़ के मोहित लम्बा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ में खुलासा किया कि तीनों ने बदमाशों ने यूपी, बल्लभगढ़ और गुरुग्राम में चार से पांच लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम देना था। क्राइम ब्रांच ने इनके कब्ज़े से 6 पिस्टल, 3 देसी कट्टों के साथ दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जिसमें अकेले मोहित लम्बा के कब्ज़े से 6 पिस्टल के साथ दो मोबाइल, एक डोंगल, 30 जिंदा कारतूस बरामद कि गाँव अलीपुर के सरपंच मनोज की गोली मारकर हत्या करने के मामले में वान्छित 1-1 लाख रुपयों के 02 ईनामी व 01 अन्य साथी सहित कुल 03 कुख्यात बदमाशों को अपराध शाखा सैक्टर-40, अपराध शाखा सैक्टर-39 व अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किरोपियों के कब्जे से कुल 05 पिस्टल, 04 देशी कट्टा, 36 जिन्दा कारतूस, 02 मोबाईल फोन व 01 wifi डोंगल पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए है। ये अपने साथी अशोक राठी की हत्या का बदला लेने की नियत से आरोपियों ने अपने साथियों के कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया था।

इससे पहले इस मामले में 05 हजार रुपयों के ईनामी बदमाश सहित कुल 04 आरोपियों किया जा चुका है गिरफ्तार, जिनके कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 01 देशी पिस्तौल व 03 जिन्दा कारतूस भी किए गए थे बरामद। अब तक इस मामले में कुल 07 आरोपियों को काबू किया जा चुका है। दिनाँक 15.07.2020 को थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में एक सूचना कृष्ण अस्पताल के सामने किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारने की वारदात को अंजाम दिए जाने के संबंध में प्राप्त हुई।

इस सूचना पर थाना शहर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुँच गई जहां पर पुलिस टीम को पता चला कि गोली लगने वाला व्यक्ति मनोज कुमार पुत्र जुगल किशोर मौजूदा सरपंच गाँव अलीपुर है जिसे गोली लगी हुई है। पुलिस टीम ने घायल अवस्था मे उसी की गाड़ी में डालकर उसे ईलाज के लिए मेदंता हस्पताल, गुरुग्राम दाखिल करा दिया। कुछ ही देर में पीड़ित/घायल के परिजन भी हस्पताल में हाजिर आ गए और हस्पताल परिसर में पीड़ित के भाई कुलदीप उर्फ काले पुत्र जुगल किशोर निवासी अलीपुर थाना भोंडसी जिला गुरुग्राम, उम्र 45 वर्ष ने पुलिस टीम को बतलाया कि यह रोड़ी करेसर सप्लाई का काम करता है ये 4 भाई है व 1 बहन है। दिनांक 15.07.2020 को समय लगभग 3.15 PM पर इसका भाई मनोज कुमार अपनी बेटी को दवाई दिलाने के लिए कृष्णा हस्पताल सोहना अपनी गाड़ी में सवार होकर गया था। गाड़ी में इसका भाई व उसकी बेटी ही थे। समय लगभग 04:30 PM पर इसके दूसरे भाई धनराज का इसके पास फोन आया जिसने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इनके भाई मनोज को गोली मार दी है जो घटना को अंजाम देने वाले पहले ही घात लगाये बैठे थे जिन्होंने इसके भाई मनोज पर जान से मारने की नियत से फायर किए। यह सूचना पाकर यह मेदंता हस्पताल पहुँचा जहां पर इसका भाई दाखिल है और डॉक्टर ने ईलाज के लिए भर्ती किया हुआ है।उपरोक्त अभियोग में कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से उपरोक्त अभियोग की वारदात में शामिल 04 आरोपियों (1. पुष्कर निवासी हाजीपुर पातली, गुरुग्राम 2. महेश उर्फ निशु निवासी अलीपुर, गुरुग्राम, 3. अंकित पुत्र तेजराम निवासी गाँव कुलताना थाना सांपला, जिला रोहतक व 4. मुकेश कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र खेमचन्द निवासी मकान नंबर 1493 वार्ड नंबर-5 न्यू अग्रवाल कॉलोनी कोशी कलां, जिला मथुरा उत्तर-प्रदेश, उम्र-23 वर्ष (05 हजार रुपयों का ईनामी) को काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।
  1. भारत पुत्र संजय निवासी गाँव टूमोला, थाना कोशीकलां, जिला मथुरा, उत्तर-प्रदेश, 20 वर्ष। (इस आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गाँव वजीरपुर नजदीक KMP फ्लाईओवर से काबू किया गया)
  2. मोहित पुत्र बीरसिंह निवासी श्याम कॉलोनी, रामबाग, बल्लभगढ, जिला फरीदाबाद, उम्र-27 वर्ष। (इस आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने फरुखनगर से 03 पिस्टल, 03 देशी कट्टे, 30 जिन्दा कारतूस, 02 मोबाईल फोन्स व 01 wifi डोंगल सहित काबू किया गया)
  3. पुनीत पुत्र धनराज निवासी हाजीपुर पातली, थाना फरुखनगर, जिला गुरग्राम, उम्र 24 वर्ष। (इस आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा KMP नजदीक पंचगाँव चौक, गुरग्राम से 02 पिस्टल, 01 कट्टा व 06 जिन्दा कारतूस सहित काबू किया गया)

आरोपियों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये सभी अशोक राठी गिरोह के सदस्य है और इन्हें शक था कि उपरोक्त अभियोग में मृतक मनोज सरपंच ने इसके साथी अशोक राठी की हत्या करवाई है, जिसका बदला लेने के लिए अपने उपरोक्त साथी पुष्कर व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था।

विकास के जीवन पर बन रही फिल्म, आपत्ति जताई

विकास दुबे की पत्नी ने उसके जीवन पर बन रही फिल्म पर आपत्ति जताई

लखनऊ। पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने एक किताब के लेखक और अपने पति के जीवन पर फिल्म बना रहे निमार्ताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। ऋचा ने अपने पति के जीवन और बिकरू हत्याकांड पर आधारित किसी भी सामग्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है जिसमें पिछले साल 3 जुलाई को विकास और उसके गुर्गो द्वारा आठ पुलिसकर्मियों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।
विकास मध्य प्रदेश से गिरफ्तारी के बाद 10 जुलाई को एक एनकाउंटर मुठभेड़ में मारा गया था।
ऋचा ने अपने वकीलों के माध्यम से नोटिस भेजा है। और कहा है कि अगर उन्हें सात दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो वह हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी।
ऋचा के वकीलों ने मामले में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के हस्तक्षेप की भी मांग की है।
उसके वकीलों ने कहा कि किताब और फिल्म जो बिकरू घटना पर बनाई जा रही है। ताकि उसके परिवार की छवि खराब हो। यह परिवार की छवि को खराब करने के लिए है।
वकील -- प्रभा शंकर मिश्रा और ऋषभ राज ने पत्रकारों को बताया कि मृदुल कपिल द्वारा 'मैं कानपुर वाला' किताब लिखी जा रही है। और इस किताब पर आधारित एक फिल्म का निर्माण हो रहा है।
वकीलों ने कहा कि फिल्म 'हनक' की शूटिंग विभिन्न जगहों पर की जा रही है।
वकीलों ने कहा कि किताब के साथ-साथ बायोपिक भी संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है। जो निजता के अधिकार की रक्षा करता है।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में कहा गया है। कि कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अलावा किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है।
वकीलों ने कहा, "किताब लिखने या फिल्म बनाने से पहले ऋचा दुबे और परिवार के अन्य सदस्यों से कोई अनुमति नहीं मांगी गई थी। यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है। परिवार को इस बारे में तभी पता चला जब फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। फिल्म को मोहन नगर द्वारा बनाया जा रहा है।और मध्य प्रदेश में फिल्माया जा रहा है।

एक्ट्रेस कृति ने बताए परफेक्ट तस्वीर लेने की टिप्स

कृति सेनन ने बताए परफेक्ट तस्वीर लेने के टिप्स
 मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने सही तस्वीर कैसे लेनी है। और कब लेनी है। इस बारे में टिप्स दिए हैं। कृति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह सफेद स्वेटर पहने एक रेस्तरां में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जब प्रकाश पूरा हो तो यह एक तस्वीर लेने का सही समय है।
कृति इस समय अक्षय कुमार अभिनीत आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं। उन्होंने अभिनेता राजकुमार राव के साथ अभिषेक जैन की आगामी कॉमेडी फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इस फिल्म में परेश रावल और डिंपल कपाड़िया भी हैं। और यह अगले साल रिलीज होने वाली है।
इसके अलावा लक्ष्मण उटेकर की फिल्म 'मिमी' आने वाली है। इसमें उनके साथ पंकज त्रिपाठी, साई तम्हनकर, मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक भी हैं।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...