रविवार, 17 जनवरी 2021

रखरखाव: बस स्टॉप का लैंटर गिरने को तैयार

अतुल त्यागी
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव मोहम्मदपुर रूस्तमपुर में जर्जर पड़ा बस स्टॉप-बस स्टाप का लैंटर लटका पडा है। जर्जर पिलर पर गढ़मुक्तेश्वर तहसील थाना बहादुरगढ़ के गांव मौहम्मदपुर रुस्तमपुर के मुख्य मार्ग स्थित रोड पर बने बस स्टाप के चारों पिलर जर्जर हैं। जिन का लैंटर कभी भी गिरकर बडे हादसे को अंजाम दे, सकता है। ज्ञात रहे, इस बस स्टॉप के नीचे सवारी का इंतजार करने और सुबह को स्कूली छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है। जो और बारिश के मौसम में राहगीर ही नहीं आसपास के किसान बाग रखवाली इसमें बसेरा करते हैं।
ढाई वर्ष पहले बना ये बस स्टॉप किन्ही भी कारणों से छतिग्रस्त पिलरों पर काफी समय से है। जिसकी वर्तमान में हालत किसी बडे हादसे को तैयार है। ग्रामीणों की मानें तो इस बस स्टॉप पर ना तो ग्राम पंचायत का ध्यान है ना ही किसी का... क्या मुरादनगर जैसी घटना जिसमे ठेकेदार व ईओ की लापरवाही से 25 लोगों की जान चली गई। उसके बाद भी इन लोगों के कान पर कोई जूं नहीं चल रही। अब देखने की बात यह है कि प्रसाशन द्वारा इन लोगों पर क्या कार्यवाही की जाती है या लीपा पोती कर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।जब इस विषय मे ग्राम प्रधान मोहम्मदपुर रूस्तमपुर सऊद खान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब से 6 माह पूर्व किसी गाड़ी की टक्कर लगने से ये बस स्टॉप जर्जर हुआ है।

हापुड़ः दबंगों ने दूधिया को घायल किया, भर्ती

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार 
हापुड़। मामला जनपद के धौलाना क्षेत्र के गांव सोलाना का है। जहां दबंगों ने दूधिया को बुरी तरह पीटकर घायल किया। पीड़ित के परिजनों ने 108 नंबर और धौलाना पुलिस को फोन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 नंबर एंबुलेंस और पुलिस घायल को धौलाना सीएचसी में भर्ती कराया। अब से पहले दूधिया के बड़े भाई को भी इसी तरह पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। सूत्रों द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है। गांव में कई जगह बिकती है। हरियाणा की अवैध शराब जो बनी हुई है। लोगों के लिए सिर दर्द फिलहाल झगड़े के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। किस बात को लेकर झगड़ा हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी।

अशोक राठी गैंग के 3 कुख्यात शूटर्स अरेस्ट किए

राणा ओबेरॉय 

गुरुगांव। क्राइम ब्रांच ने अशोक राठी गैंग के तीन कुख्यात शूटर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्ज़े से भारी मात्रा में हथियार बरामद कर दर्जनों मामलों का खुलासा किया है। दरअसल क्राइम ब्रांच को 15 जुलाई 2020 के दिन भोंडसी थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के सरपंच मनोज की हत्या के खुलासे का टास्क मिला था। इसी मामले में इन्वेस्टिगेशन के दौरान वारदात में शामिल तीन कुख्यात शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो तीनों शूटर्स चार से पांच लोगों की हत्या की वारदातों को अंजाम देने की फ़िराख में थे। क्राइम ब्रांच सेक्टर-17, सेक्टर-40, सेक्टर-39 की क्राइम यूनिट ने संयुक्त प्रयास कर यूपी के भरत, गुरुग्राम के पुनीत और बल्लभगढ़ के मोहित लम्बा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ में खुलासा किया कि तीनों ने बदमाशों ने यूपी, बल्लभगढ़ और गुरुग्राम में चार से पांच लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम देना था। क्राइम ब्रांच ने इनके कब्ज़े से 6 पिस्टल, 3 देसी कट्टों के साथ दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जिसमें अकेले मोहित लम्बा के कब्ज़े से 6 पिस्टल के साथ दो मोबाइल, एक डोंगल, 30 जिंदा कारतूस बरामद कि गाँव अलीपुर के सरपंच मनोज की गोली मारकर हत्या करने के मामले में वान्छित 1-1 लाख रुपयों के 02 ईनामी व 01 अन्य साथी सहित कुल 03 कुख्यात बदमाशों को अपराध शाखा सैक्टर-40, अपराध शाखा सैक्टर-39 व अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किरोपियों के कब्जे से कुल 05 पिस्टल, 04 देशी कट्टा, 36 जिन्दा कारतूस, 02 मोबाईल फोन व 01 wifi डोंगल पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए है। ये अपने साथी अशोक राठी की हत्या का बदला लेने की नियत से आरोपियों ने अपने साथियों के कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया था।

इससे पहले इस मामले में 05 हजार रुपयों के ईनामी बदमाश सहित कुल 04 आरोपियों किया जा चुका है गिरफ्तार, जिनके कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 01 देशी पिस्तौल व 03 जिन्दा कारतूस भी किए गए थे बरामद। अब तक इस मामले में कुल 07 आरोपियों को काबू किया जा चुका है। दिनाँक 15.07.2020 को थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में एक सूचना कृष्ण अस्पताल के सामने किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारने की वारदात को अंजाम दिए जाने के संबंध में प्राप्त हुई।

इस सूचना पर थाना शहर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुँच गई जहां पर पुलिस टीम को पता चला कि गोली लगने वाला व्यक्ति मनोज कुमार पुत्र जुगल किशोर मौजूदा सरपंच गाँव अलीपुर है जिसे गोली लगी हुई है। पुलिस टीम ने घायल अवस्था मे उसी की गाड़ी में डालकर उसे ईलाज के लिए मेदंता हस्पताल, गुरुग्राम दाखिल करा दिया। कुछ ही देर में पीड़ित/घायल के परिजन भी हस्पताल में हाजिर आ गए और हस्पताल परिसर में पीड़ित के भाई कुलदीप उर्फ काले पुत्र जुगल किशोर निवासी अलीपुर थाना भोंडसी जिला गुरुग्राम, उम्र 45 वर्ष ने पुलिस टीम को बतलाया कि यह रोड़ी करेसर सप्लाई का काम करता है ये 4 भाई है व 1 बहन है। दिनांक 15.07.2020 को समय लगभग 3.15 PM पर इसका भाई मनोज कुमार अपनी बेटी को दवाई दिलाने के लिए कृष्णा हस्पताल सोहना अपनी गाड़ी में सवार होकर गया था। गाड़ी में इसका भाई व उसकी बेटी ही थे। समय लगभग 04:30 PM पर इसके दूसरे भाई धनराज का इसके पास फोन आया जिसने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इनके भाई मनोज को गोली मार दी है जो घटना को अंजाम देने वाले पहले ही घात लगाये बैठे थे जिन्होंने इसके भाई मनोज पर जान से मारने की नियत से फायर किए। यह सूचना पाकर यह मेदंता हस्पताल पहुँचा जहां पर इसका भाई दाखिल है और डॉक्टर ने ईलाज के लिए भर्ती किया हुआ है।उपरोक्त अभियोग में कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से उपरोक्त अभियोग की वारदात में शामिल 04 आरोपियों (1. पुष्कर निवासी हाजीपुर पातली, गुरुग्राम 2. महेश उर्फ निशु निवासी अलीपुर, गुरुग्राम, 3. अंकित पुत्र तेजराम निवासी गाँव कुलताना थाना सांपला, जिला रोहतक व 4. मुकेश कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र खेमचन्द निवासी मकान नंबर 1493 वार्ड नंबर-5 न्यू अग्रवाल कॉलोनी कोशी कलां, जिला मथुरा उत्तर-प्रदेश, उम्र-23 वर्ष (05 हजार रुपयों का ईनामी) को काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।
  1. भारत पुत्र संजय निवासी गाँव टूमोला, थाना कोशीकलां, जिला मथुरा, उत्तर-प्रदेश, 20 वर्ष। (इस आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गाँव वजीरपुर नजदीक KMP फ्लाईओवर से काबू किया गया)
  2. मोहित पुत्र बीरसिंह निवासी श्याम कॉलोनी, रामबाग, बल्लभगढ, जिला फरीदाबाद, उम्र-27 वर्ष। (इस आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने फरुखनगर से 03 पिस्टल, 03 देशी कट्टे, 30 जिन्दा कारतूस, 02 मोबाईल फोन्स व 01 wifi डोंगल सहित काबू किया गया)
  3. पुनीत पुत्र धनराज निवासी हाजीपुर पातली, थाना फरुखनगर, जिला गुरग्राम, उम्र 24 वर्ष। (इस आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा KMP नजदीक पंचगाँव चौक, गुरग्राम से 02 पिस्टल, 01 कट्टा व 06 जिन्दा कारतूस सहित काबू किया गया)

आरोपियों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये सभी अशोक राठी गिरोह के सदस्य है और इन्हें शक था कि उपरोक्त अभियोग में मृतक मनोज सरपंच ने इसके साथी अशोक राठी की हत्या करवाई है, जिसका बदला लेने के लिए अपने उपरोक्त साथी पुष्कर व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था।

विकास के जीवन पर बन रही फिल्म, आपत्ति जताई

विकास दुबे की पत्नी ने उसके जीवन पर बन रही फिल्म पर आपत्ति जताई

लखनऊ। पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने एक किताब के लेखक और अपने पति के जीवन पर फिल्म बना रहे निमार्ताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। ऋचा ने अपने पति के जीवन और बिकरू हत्याकांड पर आधारित किसी भी सामग्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है जिसमें पिछले साल 3 जुलाई को विकास और उसके गुर्गो द्वारा आठ पुलिसकर्मियों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।
विकास मध्य प्रदेश से गिरफ्तारी के बाद 10 जुलाई को एक एनकाउंटर मुठभेड़ में मारा गया था।
ऋचा ने अपने वकीलों के माध्यम से नोटिस भेजा है। और कहा है कि अगर उन्हें सात दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो वह हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी।
ऋचा के वकीलों ने मामले में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के हस्तक्षेप की भी मांग की है।
उसके वकीलों ने कहा कि किताब और फिल्म जो बिकरू घटना पर बनाई जा रही है। ताकि उसके परिवार की छवि खराब हो। यह परिवार की छवि को खराब करने के लिए है।
वकील -- प्रभा शंकर मिश्रा और ऋषभ राज ने पत्रकारों को बताया कि मृदुल कपिल द्वारा 'मैं कानपुर वाला' किताब लिखी जा रही है। और इस किताब पर आधारित एक फिल्म का निर्माण हो रहा है।
वकीलों ने कहा कि फिल्म 'हनक' की शूटिंग विभिन्न जगहों पर की जा रही है।
वकीलों ने कहा कि किताब के साथ-साथ बायोपिक भी संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है। जो निजता के अधिकार की रक्षा करता है।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में कहा गया है। कि कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अलावा किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है।
वकीलों ने कहा, "किताब लिखने या फिल्म बनाने से पहले ऋचा दुबे और परिवार के अन्य सदस्यों से कोई अनुमति नहीं मांगी गई थी। यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है। परिवार को इस बारे में तभी पता चला जब फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। फिल्म को मोहन नगर द्वारा बनाया जा रहा है।और मध्य प्रदेश में फिल्माया जा रहा है।

एक्ट्रेस कृति ने बताए परफेक्ट तस्वीर लेने की टिप्स

कृति सेनन ने बताए परफेक्ट तस्वीर लेने के टिप्स
 मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने सही तस्वीर कैसे लेनी है। और कब लेनी है। इस बारे में टिप्स दिए हैं। कृति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह सफेद स्वेटर पहने एक रेस्तरां में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जब प्रकाश पूरा हो तो यह एक तस्वीर लेने का सही समय है।
कृति इस समय अक्षय कुमार अभिनीत आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं। उन्होंने अभिनेता राजकुमार राव के साथ अभिषेक जैन की आगामी कॉमेडी फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इस फिल्म में परेश रावल और डिंपल कपाड़िया भी हैं। और यह अगले साल रिलीज होने वाली है।
इसके अलावा लक्ष्मण उटेकर की फिल्म 'मिमी' आने वाली है। इसमें उनके साथ पंकज त्रिपाठी, साई तम्हनकर, मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक भी हैं।

योगी के खिलाफ टिप्पणी, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले श्ख्स की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उस व्यक्ति की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। जिसने हाथरस के सामूहिक दुष्कर्म मामले के विरोध के दौरान कथित तौर पर 'उप्र के मुख्यमंत्री को मोटी चमड़ी का आदमी' कहा था। जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा और जस्टिस शेखर कुमार यादव की खंडपीठ ने कासगंज जिले के नीरज किशोर मिश्रा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को 4 हफ्ते में अपना जवाब देने का निर्देश दिया है। साथ ही 6 हफ्ते के बाद इस मामले को सूचीबद्ध करने का निर्देश भी दिया है।
एफआईआर में आरोप लगाया गया था। कि व्यक्ति ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान यह टिप्पणी की थी। प्राथमिकी में आगे कहा गया है। कि याचिकाकर्ता एक हिस्ट्री-शीटर था। और उसका आर्म लाइसेंस पहले ही रद्द कर दिया गया था।
कासगंज जिले के पतियाली पुलिस स्टेशन में याचिकाकर्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत 11 दिसंबर, 2020 को धारा 153-बी, 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में, सत्ता पक्ष के खिलाफ आंदोलन करना विपक्ष के नेताओं का संवैधानिक अधिकार है। ऐसे में दलित लड़की के बलात्कार के मुद्दे पर याचिकाकर्ता का आंदोलन करना गलत नहीं है।
यह देखते हुए कि 'मामले पर विचार की आवश्यकता है। अदालत ने याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया है। कि जांच पर रोक नहीं लगाई गई है, लिहाजा उसे जारी रखा जाएगा।

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन स्थिर

पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन स्थिर, बीते सप्ताह कच्चा तेल भी टूटा
कविता गर्ग
मुंबई। पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही। राहत की बात यह है कि बीते सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम पर निर्भर करती है क्योंकि भारत तेल की अपनी जरूरत का अधिकांश हिस्सा आयात करता है। देश की राजधानी दिल्ली में समेत कुछ अन्य शहरों में पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड उंचाई पर है। जानकार बताते हैं। कि कच्चे तेल में नरमी से देश की उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिल सकती है। हालांकि पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के आसार कम हैं। लेकिन वृद्धि पर लगाम लग गई है। यह भी एक बड़ी राहत है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें रविवार को क्रमश: 84.70 रुपये, 86.15 रुपये, 91.32 रुपये और 87.40 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी रहीं। बता दें कि पेट्रोल का भाव दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में रिकॉर्ड उंचे स्तर पर है। जबकि मुंबई में रिकॉर्ड स्तर के करीब है।
डीजल की कीमतें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 74.88 रुपये, 78.47 रुपये, 81.60 रुपये और 80.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का मार्च डिलीवरी अनुबंध बीते सत्र में 2.80 फीसदी की गिरावट के साथ 54.64 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जबकि सप्ताह के दौरान भाव 57 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का फरवरी अनुबंध 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ 52.06 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...