रविवार, 17 जनवरी 2021

योगी के खिलाफ टिप्पणी, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले श्ख्स की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उस व्यक्ति की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। जिसने हाथरस के सामूहिक दुष्कर्म मामले के विरोध के दौरान कथित तौर पर 'उप्र के मुख्यमंत्री को मोटी चमड़ी का आदमी' कहा था। जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा और जस्टिस शेखर कुमार यादव की खंडपीठ ने कासगंज जिले के नीरज किशोर मिश्रा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को 4 हफ्ते में अपना जवाब देने का निर्देश दिया है। साथ ही 6 हफ्ते के बाद इस मामले को सूचीबद्ध करने का निर्देश भी दिया है।
एफआईआर में आरोप लगाया गया था। कि व्यक्ति ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान यह टिप्पणी की थी। प्राथमिकी में आगे कहा गया है। कि याचिकाकर्ता एक हिस्ट्री-शीटर था। और उसका आर्म लाइसेंस पहले ही रद्द कर दिया गया था।
कासगंज जिले के पतियाली पुलिस स्टेशन में याचिकाकर्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत 11 दिसंबर, 2020 को धारा 153-बी, 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में, सत्ता पक्ष के खिलाफ आंदोलन करना विपक्ष के नेताओं का संवैधानिक अधिकार है। ऐसे में दलित लड़की के बलात्कार के मुद्दे पर याचिकाकर्ता का आंदोलन करना गलत नहीं है।
यह देखते हुए कि 'मामले पर विचार की आवश्यकता है। अदालत ने याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया है। कि जांच पर रोक नहीं लगाई गई है, लिहाजा उसे जारी रखा जाएगा।

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन स्थिर

पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन स्थिर, बीते सप्ताह कच्चा तेल भी टूटा
कविता गर्ग
मुंबई। पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही। राहत की बात यह है कि बीते सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम पर निर्भर करती है क्योंकि भारत तेल की अपनी जरूरत का अधिकांश हिस्सा आयात करता है। देश की राजधानी दिल्ली में समेत कुछ अन्य शहरों में पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड उंचाई पर है। जानकार बताते हैं। कि कच्चे तेल में नरमी से देश की उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिल सकती है। हालांकि पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के आसार कम हैं। लेकिन वृद्धि पर लगाम लग गई है। यह भी एक बड़ी राहत है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें रविवार को क्रमश: 84.70 रुपये, 86.15 रुपये, 91.32 रुपये और 87.40 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी रहीं। बता दें कि पेट्रोल का भाव दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में रिकॉर्ड उंचे स्तर पर है। जबकि मुंबई में रिकॉर्ड स्तर के करीब है।
डीजल की कीमतें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 74.88 रुपये, 78.47 रुपये, 81.60 रुपये और 80.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का मार्च डिलीवरी अनुबंध बीते सत्र में 2.80 फीसदी की गिरावट के साथ 54.64 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जबकि सप्ताह के दौरान भाव 57 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का फरवरी अनुबंध 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ 52.06 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर में लाएगी तेजी

एनएचआरसीएल अन्य बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर में लाएगी तेजी
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने 800 किलोमीटर के दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का एक हवाई लिडार सर्वे किया, दिल्ली-अहमदाबाद और मुंबई-नागपुर के लिए सर्वेक्षण का काम भी जल्द ही शुरू किया जाना है। क्योंकि निविदाएं प्रदान की गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एनएचएसआरसीएल की प्रवक्ता सुषमा गौड़ ने आईएएनएस को बताया डेटा संग्रह और लिडार सर्वेक्षण सहित विभिन्न अन्य गतिविधियों से संबंधित निविदाएं, दिल्ली-वाराणसी के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए आवश्यक है। जिसके लिए डीपीआर का पहला मसौदा पहले ही प्रस्तुत किया जा चुका है।
उन्होंने कहा दिल्ली-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर और मुंबई-नागपुर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए, निविदाएं पहले ही प्रदान की जा चुकी हैं और कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कि कहा कि इन दोनों गलियारों पर लिडार सर्वे जल्द ही शुरू हो सकता है।
गौड़ ने आगे कहा कि मुंबई-हैदराबाद और दिल्ली-अमृतसर पर लिडार सर्वे से संबंधित निविदाओं को भी प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा हम चेन्नई-मैसूर और वाराणसी-हावड़ा जैसे अन्य गलियारों के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए निविदाओं को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं।
जब इन गलियारों के लिए डीपीआर को अंतिम रूप दिया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि यह 2021 और 2022 तक चरणबद्ध तरीके से पूरा हो जाएगा।
पिछले साल, एनएचएसआरसीएल ने 711 किलोमीटर लंबे मुंबई-हैदराबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) जारी करने का फैसला किया, जो पुणे से होकर गुजरेगी, 459 किलोमीटर लंबा दिल्ली-अमृतसर-चंडीगढ़, 800 किलोमीटर लंबा दिल्ली-वाराणसी, 753 किलोमीटर लंबा मुंबई-नागपुर, 886 किलोमीटर लंबा दिल्ली-अहमदाबाद खंड, साथ ही 711 किलोमीटर लंबा मुंबई-हैदराबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर है।
डीपीआर की तैयारी के लिए एनएचआरसीएल इन नए प्रस्तावित गलियारों पर डेटा एकत्र कर रहा है।
यह वर्तमान में 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना का निर्माण कर रहा है। जिसे बुलेट ट्रेन परियोजना के रूप में जाना जाता है।
10 जनवरी को, नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचआरसीएल) ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से दिल्ली-वाराणसी मार्ग के लिए लिडार सर्वे शुरू किया, जिसमें अत्याधुनिक हवाई लिडार और इमेजरी सेंसरों के साथ एक हेलीकॉप्टर फिट किया जाएगा।
एनएचआरसीएल को अभी तक 435 किलोमीटर लंबे चेन्नई-मैसूर और 760 किलोमीटर लंबे वाराणसी-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए निविदाएं आमंत्रित करनी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर भी काम जोरों पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तत्कालीन जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ 14 सितंबर, 2017 को एमएएचएसआर गलियारे की आधारशिला रखी थी।

मानकोंके अनुरूप वैक्सीन 'संयुक्त ड्रग्स नियंत्रक'

कोवैक्सीन डब्ल्यूएचओ मानकों को पूरा करती है । संयुक्त ड्रग्स नियंत्रक
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत बायोटेक द्वारा विकसित वैक्सीन की सुरक्षा से जुड़ी आशंकाओं को दूर करते हुए केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) के संयुक्त ड्रग्स कंट्रोलर एस ईश्वर रेड्डी ने शनिवार को कहा कि कोवैक्सीन का संतोषजनक प्रभावकारिता स्तर है और चिंता की कोई बात नहीं है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिटो प्रोफेशनल फोरम (जेपीएफ) में बोलते हुए रेड्डी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, किसी भी वैक्सीन की न्यूनतम प्रभावकारिता कम से कम 50 फीसदी होनी चाहिए। जिसे किसी भी वैक्सीन के लिए पासिंग मार्क माना जाता है।
रेड्डी ने कहा, हम आश्वस्त करते हैं। कि टीका सुरक्षित है।और प्रभावकारिता संतुष्टिप्रद है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नॉवल कोरोनावायरस के संचरण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए टीकाकरण...

भारत बायोटेक 8.1 लाख वैक्सीन विदेश जाएगी

अन्य देशों को देने के लिए भारत बायोटेक से खरीदी जाएंगी 8.1 लाख कोवैक्सीन
अकाशुं उपाध्याय  
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को विदेश मंत्रालय से कहा कि कोवैक्सीन की 8.1 लाख खुराकों की खरीद के लिए भारत बायोटेक से संपर्क करने पर विचार किया जाए, ताकि विभिन्न देशों को सद्भावना के तौर पर वैक्सीन दी जा सके।
आईएएनएस द्वारा एक्सेस किए गए एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, सरकार के सचिव जी.के. पिल्लई ने शुक्रवार को फार्मास्युटिकल विभाग के सचिव और विदेश सचिव के बीच हुई बैठक में यह संकेत दिए।
कार्यालय के ज्ञापन पत्र में कहा गया है। इस संबंध में यह सूचित करना है कि भारत में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए भारत बायोटेक लिमिटेड स्वास्थ्य मंत्रालय को इस टीके की कुल एक करोड़ खुराक प्रदान कर रहा है। वैक्सीन की कीमत जीएसटी मिलाकर प्रति खुराक 295 रुपये है।
इसमें कहा गया है। कि विदेश मंत्रालय इस वैक्सीन की 8.1 लाख खुराक की खरीद के लिए भारत बायोटेक से संपर्क करने पर विचार करेगा।
सचिव ने कहा कि भारत में चल रहे टीकाकरण अभियान की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए, विदेश मंत्रालय द्वारा भारत बायोटेक से खुराक की मात्रा 22 जनवरी के बाद ही खरीदी जानी चाहिए।
इसके अलावा 12 जनवरी को भारत बायोटेक ने घोषणा की थी कि उसने ब्राजील को कोवैक्सीन की खुराक की आपूर्ति के लिए प्रीसिसा मेडिकामेंटोस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की सुबह विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। अभियान के पहले दिन देशभर में 1.91 लाख से अधिक लोगों को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की ओर से निर्मित ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की ओर से बनाई गई कोवैक्सीन दी गई।

प्रदर्शन करने वाले 50 कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज

किसान कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 50 कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज 

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में किसान कानून के विरूद्ध प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी सहित 50 नेताओं पर प्रकरण दर्ज किया हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिनारायणचारि मिश्र ने बताया वीडियो फुटेज के आधार पर आम रास्ता को अवरुद्ध करने, जिला अधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने को लेकर 50 प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध कल प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया तिलक नगर पुलिस द्वारा दर्ज इस प्रकरण में मुख्यता चिन्हित आरोपियों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, अंतर सिंह दरबार और दौलत पटेल और अन्य शामिल है। इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस ने किसान कानून के विरोध में यहां खंडवा रोड पर एक ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था। जिसमें जिले के आला कांग्रेस नेता शामिल हुए थे।

खाली पेट लगवाई वैक्सीन, 3 की तबीयत बिगड़ी

हो जाएं चौकस- खाली पेट लगवाई वैक्सीन तो बिगड़ी तीन की तबियत

अलवर। कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान का ऑनलाइन रूप से उद्घाटन किया। जिसके बाद देश के 3006 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई।
विदित है। कि वैक्सीन कोरोना वायरस के लिए लगाई जा रही है,इस बीच एक खबर अलवर राजस्थान से आई जहां पर 3 हेल्थ वर्कर की तबियत वैक्सीन लगवाने के बाद बिगड़ गयी। तीनों में से एक की हालत कुछ ज्यादा ही बिगड़ने लगी और उसे से चक्कर आने लगे। डॉक्टर ने चेक करने के बाद बताया कि तीनों हेल्थ वर्कर्स ने खाली पेट वैक्सीन लगवा ली थी। इस कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई थी,ऐसे हालात में चक्कर आना स्वभाविक है। इसमें डरने की कोई बात नहीं है। तीनों हेल्थ वर्कर अब पूरी तरह ठीक है।

कोरोना ने जकड़ा, महावीर भगोरा का हुआ निधन

उदयपुर। राजस्थान में सलूंबर के पूर्व सांसद महावीर भगोरा का यहां निधन हो गया। 73 वर्षीय महावीर भगोरा को 11 जनवरी को साइलेंट अटैक आने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां कल रात्रि उनका निधन हो गया। इसके बाद वह कोरोना के चपेट में आ गए थे। महावीर भगोरा वर्ष 1993 से 98 तक गोगुंदा के विधायक और राजस्थान में मंत्री भी रहे थे। वोट के बदले नोट कांड़ में 22 जुलाई 2008 में लोकसभा सत्र के दौरान संसद में एक करोड रुपए उड़ाए गए थे। इसमें भारतीय जनता पार्टी के सांसद महावीर भगोरा भी शामिल थे। जिसके बाद महावीर भगोरा को तिहाड़ जेल भी जाना पड़ा था।

बीजेपी विधायक का दिल का दौरा पड़ने से निधन

बीजेपी विधायक का दिल का दौरा पड़ने से निधन

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता एवं विधायक के जी शंकर का रविवार को हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं। जी शंकर को सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई और कुछ देर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। उद्योग हस्ती एवं भाजपा की पुड्डुचेरी इकाई के कोषाध्यक्ष रहे जी शंकर चार वर्ष पहले विधानसभा सदस्य मनोनीत किये गये थी। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, विधानसभा अध्यक्ष वी पी शिवाकोलुन्तु और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी सामीनाथन तथा अन्य नेता दिवंगत नेता के आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

'फाइटर' बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म होगी

फाइटर बॉलीवुड की सबसे महंगी होगी फिल्म 
कविता गर्ग
मुंबई। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली है हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर का एक मोशन पोस्टर रिवील किया है। जिसमें वे दीपिका के साथ पहली बार नजर आने वाले हैं। दोनों ही स्टार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को लेकर अब कुछ इनसाइड डिटेल्स सामने आई हैं। बताया जा रहा है। कि फाइटर बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म होगी। दीपिका पदुकोण और ऋतिक रोशन स्टाटर फाइटर हाई अट्रैक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसमें देशभक्ति के अलावा रोमांस के सीन्स भी भरपूर होंगे। जानकारी के मुताबिक, फाइटर बी-टाउन की मोस्ट एक्सपेंसिव यानी सबसे महंगी फिल्म होगी। बताया जा रहा कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये होगा। गौरतलब है कि अब तक बॉलीवुड में इतने बजट की कोई फिल्म नहीं बनी है। इससे पहले 175 करोड़ रुपये के बजट से बनी प्रेम रतन धन पायो और धूम 3 हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्में बताई जाती हैं। फाइटर की लागत 250 करोड़ रूपये है। 

यूपी: 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए

15 आईएएस अधिकारियों के तबादले- डीके सिंह बने कमिश्नर 
राशिद अली 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात 15 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग दी है। जिन अफसरों के तबादले किए गए है। उनमें राजकमल यादव को डीएम बागपत, वंदना वर्मा को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, डॉ काजल को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, शकुंतला गौतम जिलाधिकारी बागपत को निदेशक स्थानीय निकाय बनाया गया गया है। आईएएस प्रीति शुक्ला आयुक्त विंध्याचल मंडल को स्थानांतरित कर सचिव खाद्य और रसद विभाग, योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल का मंडलायुक्त बनाया गया है। इसके अलावा मनीष कुमार वर्मा को डीएम जौनपुर, और डीएम जौनपुर दिनेश कुमार सिंह को कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बांदा तथा गौरव दयाल को कमिश्नर अलीगढ का चार्ज दिया गया है। आईएएस अमित कुमार गुप्ता को मंडलायुक्त आगरा, संजय कुमार को सचिव वित्त विभाग, विकास गोठवाल को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है। अनिल कुमार तृतीय को जल निगम का प्रबंध निदेशक और सचिव नगर विकास के पद पर भेजा है।

'बच्चन पांडे' की शूटिंग में बिजी है अभिनेता अक्षय

कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग को लेकर भले ही अक्षय और उनके मेकर्स ने कोई जानकारी न दी हो लेकिन बच्चन पांडे की शूटिंग से वीडियो लीक हुए हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज के जरिए अक्षय के किरदार की झलक फैंस ने देख ली है। अक्षय कुमार इन दिनों बच्चन पांडे की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में कर रहे हैं। इसी बीच शूटिंग के सेट से उनकी कुछ झलक को स्थानीय लोगों ने मोबाइल में कैप्चर कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये वीडियो अक्षय कुमार के फैन क्लब की ओर से जारी किया गया है। फिल्म से रिलेटेड दो वीडियो लीक हुए हैं जिनमें अक्षय अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में अक्षय मैरून कलर की शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं। इस लुक के साथ उन्होंने गले में गमछा, मास्क और शेड्स भी कैरी किए हैं। अक्षय देसी और मॉडर्न दोनों लुक को कंप्लीट कर रहे हैं। 

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...