मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

आमिर के भांजे इमरान ने एक्टिंग को अलविदा कहा

आमिर खान के भांजे इमरान खान ने ऐक्टिंग को कहा अलविदा
कविता गर्ग
 मुंबई। आमिर खान के भांजे और जाने तू या जाने ना, किडनैप, लक और कट्टी बट्टी जैसी लगभग डेढ़ दर्जन फिल्मों में काम करने वाले ऐक्टर इमरान खान ने फिल्मों में ऐक्टिंग को अलविदा कह दिया है। इमरान खान, मामा आमिर खान की पहली फिल्म कयामत से कयामत तकज् और जो जीता वही सिकंदरज् में भी बतौर चाइल्ड ऐक्टर दिखाई दिए थे। साल 2015 में इमरान, करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शनज् की कंगना रनौत स्टारर फिल्म कट्टी-बट्टीज् में अंतिम बार नजर आए थे।
बीते 5 साल से फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब इमरान खान ने ऐक्टिंग को अलविदा कह दिया है। दरअसल अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम के साथ फेसबुक लाइव चैट किया। इस बातचीत में एक सवाल फिल्म इंडस्ट्री में बेस्ट फ्रेंड को लेकर था। इस सवाल के जवाब में अक्षय ने बताया कि इमरान खान उनके बेस्ट फ्रेंड हैं। इसी बातचीत में अक्षय ने बताया कि इमरान से एक दिन पहले ही मुलाक़ात हुई थी।
इमरान के साथ की थी ऐक्टिंग स्कूल में पढ़ाई
अक्षय बताते हैं। बॉलिवुड में मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं। इमरान खान, जो अब ऐक्टर नहीं हैं। क्योंकि उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ दी है। इमरान मेरे सबसे अजीज और करीबी दोस्त हैं। जिन्हें मैं सुबह 4 बजे उठकर फोन कर सकता हूं। मैं और इमरान करीब 18 सालों से एक-दूसरे के साथ हैं। हमने ऐक्टिंग की पढ़ाई अंधेरी वेस्ट में स्थित किशोर नमित ऐक्टिंग स्कूल में एक साथ की थी।
ऐक्टिंग स्कूल में भी वह डायरेक्टर बनने की बातें करते थे
जब इमरान पढ़ाई कर रहे थे, तब उनको डायरेक्टर बनना था। और मुझे ऐक्टर। मैं ऐक्टिंग की पढ़ाई पूरी कर अमरीका चला गया था। क्योंकि उन दिनों मैं अमरीका में ही अपनी एजुकेशन पूरी कर रहा था। 18 साल की इस दोस्ती को देखता हूं तो लगता है। दुनिया कितनी तेजी से भाग रही है। कल ही की बात है। इमरान खान मेरे घर आए थे। हम 18 साल की दोस्ती पर खूब बात कर रहे हैं।
अब राइटिंग और डायरेक्शन करेंगे इमरान
देखिए, ऐक्टिंग तो फिलहाल इमरान खान ने छोड़ दी है। जहां तक मुझे पता है। इमरान के अंदर एक बेहतर लेखक और निर्देशक है। मुझे यह पता नहीं है। कि वह कब अपनी फिल्म खुद डायरेक्ट करेंगे, मैं कोई दबाव नहीं डालने वाला हूंलेकिन एक दोस्त के तौर पर देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है। कि वह जल्द ही अपनी फिल्म डायरेक्ट करेंगे और जब इमरान डायरेक्शन करेंगे तो तो मुझे पता है। वह गजब की फिल्म बनाएंगे क्योंकि सिनेमा को लेकर उनकी सेंसिबिलिटी और समझ बहुत बढिया है।
ऐक्टिंग छोडऩे और फिल्म फ्लॉप होने में इमरान की चूक नहीं
इमरान की ऐक्टिंग छोडऩे या उनकी फिल्मों की असफलता को चूक नहीं कहूंगा क्योंकि हर ऐक्टर की फिल्में फ्लॉप होती हैं। आप मेरा करियर ही देख लीजिए, मेरी कितनी फिल्में फ्लॉप हैं। मैं इसे चूक नहीं कहूंगा, उन्होंने कोशिश की, कभी फिल्में चलती हैं। कभी फिल्में नहीं चलती हैं।
बीच रास्ते में छोड़ दी इमरान ने ऐक्टिंग की दौड़
मुझे लगता है। अब वह इस ऐक्टिंग की दौड़ में नहीं हैं क्योंकि अब ऐक्टिंग उन्होंने छोड़ दी है। इसलिए अब वह इस गेम में शामिल नहीं हैं।अब जब वह गेम छोड़ चुके हैं। तो चूक कहां हुई। मैं इसे यही कहूंगा कि बीच रास्ते में जब चीजें सही नहीं चल रही थीं। तब उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ दिया।
इमरान को ऐक्टिंग का नहीं, डायरेक्शन का जूनून है।
शायद ऐक्टिंग से इमरान को उतना लगाव नहीं था। जितना फिल्मों, राइटिंग और डायरेक्शन से है। मुझे लगता है। उन्होंने खुद ही अपना रास्ता तय कर लिया था। कि अब ऐक्टिंग छोड़ डायरेक्शन में आना है। यह अच्छी बात भी है। कि वह खुलकर कहते हैं। कि ऐक्टिंग उनका जुनून नहीं है। लेकिन राइटिंग और डायरेक्शन उनका जुनून है।

'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग पर घायल हुए जॉन

सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग के दौरान घायल हुए जॉन
अब्राहिम
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलिवुड ऐक्टर जॉन अब्राहम अपनी फिल्म सत्यमेव जयते 2 की बनारस में शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। इसके बाद वह शहर के चितईपुर स्थित निजी अस्पताल में पहुचें। जहां डॉक्टरों ने फर्स्ट एड कर उन्हें राहत दी। जॉन अब्राहम के शूटिंग में घायल होने की खबर मिलते ही अस्पताल के बाहर भीड़ लग गई। बता दें कि सत्यमेव जयतेज् में भी एक ऐक्शन सीन शूट करते समय वह घायल हो गए थे।
बनारस में शूटिंग कर रहे हैं है जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम पिछले कुछ दिनों से बनारस में फिल्म च्सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग में भाग लिया था। इस दौरान उनके दाहिने हाथ की हथेली पर चोट लग गई। अस्पताल पहुंचे जॉन अब्राहम की हथेली का डॉक्टरों ने एक्स-रे किया। हालांकि, एक्स-रे में किसी प्रकार का डैमेज नहीं निकला लेकिन दर्द के कारण उनके हथेली पर बैंडेड बांध दिया गया ताकि उन्हें आराम मिल सके।
2021 की मई में रिलीज होगी फिल्म सत्यमेव जयते 2
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2ज् की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हुई थी। और यह मई 2021 में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के अलावा वह लक्ष्य राज आनंद की फिल्म च्अटैकज् में जैकलिन फर्नांडीस और रकुलप्रीत सिंह के साथ नजर नजर आएंगे। जान अब्राहम फिल्म च्पठानज् में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ भी स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगें। इसके अलावा उन्होंने मोहित सूरी की फिल्म च्एक विलन 2 को भी साइन किया है।

बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर 3 की मौके पर मौत

दर्दनाक सड़क हादसा पेट्रोल पंप से निकली कार को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर 3 की मौके पर हुई मौत
आगरा। जिले में मंगलवार सुबह भीषण हादसा हुआ। यहां आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर बेकाबू ट्रक (कैंटर) ने कार और साइकिल सवार चार लोगों को रौंद दिया। इससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हुआ है। यह हादसा कुंडोल पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे के बाद कैंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पेट्रोल भरवा कर निकली थी कार, दो घंटे तक फंसी रही लाशें
दरअसल, कुंडौल पेट्रोल पंप से कार सवार ( यूपी 80 डी जेड 9051) पेट्रोल भरवाकर जैसे ही फतेहाबाद से आगरा की तरफ बढ़े, तभी कैंटर (आर जे जीबी 6392) अचानक आ गया। कैंटर का ड्राइवर कुछ समझ पाता, उससे पहले ही कार से टक्कर हो गई। वहीं, हादसे की चपेट में एक साइकिल सवार आ गया। इससे कार में सवार तीन लोग की मौत हो गई। वहीं, साइकिल सवार घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कैंटर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले कैंटर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने राहत बचाव शुरू किया। इस दौरान कार में फंसे शवों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। कार को गैस कटर से काटा गया जेसीबीकी भी मदद ली गई। करीब दो घंटे के बाद शवों को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त राशिद अजमेरी आकाश कृष्णकांत के रुप में की है। ये सभी कुंडौल के रहने वाले थे। वहीं, साइकिल सवार पानी लेने जा रहा था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा अज्ञात कैंटर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

भाजपा को बड़ा झटका, सांसद ने दिया इस्तीफा

बीजेपी को बड़ा झटका लोकसभा सांसद ने पार्टी से दिया इस्तीफा 
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक झटका देने वाली खबर है। यहां के भरूच से लोकसभा सांसद मनसुख वसावा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही जल्द ही संसद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने की बात कही है। भरुच से बीजेपी सांसद मनसुखभाई धनजीभाई वसावा ने 28 दिसंबर को गुजरात के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सी.आर पाटिल को पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी. मनसुव वसावा ने किस कारण इस्तीफा दिया ये अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में मनसुख वसावा ने लिखा है। कि उन्होंने पार्टी के साथ वफ़ादारी निभाई है। साथ ही पार्टी और जिंदगी के सिद्धांत का पालन करने में बहुत सावधानी रखी है। लेकिन आखिरकार मैं एक इंसान हूं और इंसान से गलती हो जाती है। इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा देता हूं। वसावा ने ये भी कहा कि लोकसभा सत्र शुरू होने से पहले वो सांसद पद से भी इस्तीफा दे देंगे गौरतलब है। कि मनसुख वसावा हाल ही में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी को पत्र लिखकर वसावा ने कहा था। कि गुजरात में आदिवासी महिलाओं की तस्करी हो रही है। इसके अलावा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के संंबंध में उन्होंने पीएम मोदी को भी एक पत्र लिखा था। 
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबकि इसी महीने मनसुख वसावा का पीएम मोदी को लिखा गया पत्र सामने आया जिसमें उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास इको-सेंसेटिव जोन रद्द करने की मांग की थी। पत्र में अपने इस आवेदन के पीछे मनसुव वसावा ने इलाके के आदिवासी समुदाय के 'विरोध को कम करने' की वजह बताई थी। मनसुख वसावा खुद एक आदिवासी नेता हैं। और वो इस समुदाय की लंबे समय से राजनीति करते आए हैं।

स्ट्रेन की एंट्री, ब्रिटेन से लौटे 6 लोगों में पायें लक्षण

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री, ब्रिटेन से लौटे 6 लोगों में पाया गया लक्षण
  अकांशु उपाध्याय  
 नई दिल्ली। कोरोना से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही है। नए साल के जश्न से पहले एक बुरी खबर सामने आई है। भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री हो गई है। 
ब्रिटेन से लौटे 6 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन से जुड़ी लक्षण देखने की मिला है। इस बार में भारत सरकार की तरफ से जाकारी देते हुए बताया गया है। कि यूनाइटेड किंगडम से लौटे 6 लोगों में ये नए स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं। इनमें से तीन बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे की लैब के जांचे गए सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है। यूके से लौट रहे लोगों की जीनोम स्किवेंसिंग की गई थी। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई है। बता दें कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक यूके से करीब 33 हजार लोग वापस आए। सभी को ट्रैक कर उनका टेस्ट करवाया गया। इनमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे। जिसमें से 6 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन पाया गया है। इन सभी को सरकार ने एक सेल्फ आइसोलेशन रुम में रखा गया है। और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

राजभवन घेरने निकले किसानों पर लाठीचार्ज

पटना में किसानों पर लाठीचार्ज, राजभवन घेरने निकले थे किसान संगठन
अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। इस आंदोलन का असर अब बिहार में भी देखने को मिल रहा है। विपक्षी दलों ने भी कानूनों का पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज वामदलों के कार्यकर्ता राजभवन को घेरने सड़क पर उतर चुके हैं। लेकिन बीच में ही प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए उनपर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया बता दें कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए किसान आज 'राजभवन मार्च' निकाल रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं की मांग है। कि सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले इसलिए बिहार के विभिन्न जिलों से एकत्रित होकर किसान राजभवन मार्च' करेंगें और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे इस मार्च में अखिल भारतीय किसान महासभा के साथ-साथ एआईकेएससीसी के सभी सदस्य संगठन शामिल हुए हैं। इस प्रदर्शन में बटाईदार किसानों का भी बड़ा हिस्सा शामिल है। पूर्णिया अररिया, सीमांचल के अन्य जिलों, चंपारण, सिवान गोपालगंज आदि जिलों के किसान आज पटना में इकठ्ठे होकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं।

15 साल के गठबंधन में ऐसा कभी नहीं हुआ

जेडीयू और बीजेपी के रिश्तों में दरार, वशिष्ट नारायण बोले 15 साल के गठबंधन में ऐसा कभी नहीं है
अविनाश श्रीवास्तव  
पटना।अरुणाचल प्रदेश के घटनाक्रम को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्तो में आई तल्खी को अब पार्टी के नेता खुले तौर पर स्वीकार कर रहे हैं। जेडीयू और बीजेपी के बीच रिश्ते में दरार आ चुकी है। इस बात को जेडीयू के ही प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी कंफर्म किया है।उन्होंने कहा है कि इसमें कोई दो राय नहीं कि अरुणाचल के घटनाक्रम के बाद रिश्तो में दरार आई है।
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है। कि पिछले 15 सालों में गठबंधन के अंदर ऐसा कभी नहीं हुआ। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है। कि अरुणाचल प्रदेश में जो कुछ हुआ, वह गठबंधन धर्म के विपरीत है। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है। कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ पिछले 15 सालों की दोस्ती में ऐसा कभी नहीं किया  जैसा बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में किया है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसे लेकर हम अफसोस जाहिर कर चुके हैं। पार्टी ने तय किया है। कि अब बिहार के बाहर जेडीयू अपने बूते संगठन का विस्तार करेगा हम चुनाव भी लड़ेंगे और पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा भी दिलाएंगे।
वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये भी कहा है। कि आरसीपी सिंह के जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश कुमार भी सरकार के साथ-साथ पार्टी को अलग से वक्त दे पाएंगे।  आरसीपी सिंह पहले से संगठन के लिए काम करते रहे हैं। लिहाजा अब पार्टी के विस्तार को खास तौर पर बिहार के बाहर जेडीयू अपना फैलाओ कर पाएगा।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...