सोमवार, 21 दिसंबर 2020

27 को ताली-थाली बजाकर विरोध करेंगे किसान

फसलों की लागत बढ़ गई, रेट घट गए और आमदनी दुगनी, कौन सा गणित है ये? उस मास्टर से मिलवाय दो हमें- बोले राकेश टिकैत
अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत कई मौकों पर कह चुके हैं। सरकार को ये कानून वापस लेना होगा और फ्रेश कानून बनाना पड़ेगा। कृषि कानून के मुद्दे पर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच अब तक दोबारा बातचीत शुरू नहीं हो पाई है, जहां किसान साफ कर चुके हैं कि सरकार को बातचीत शुरू करने से पहले तीनों कानूनों को रद्द करना होगा। वहीं सरकार भी इन कानूनों के साथ ही आगे बढ़ने के लिए अड़ी है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के उन दावों पर निशाना साधा है, जिनमें कहा गया कि किसान की आमदनी पिछले कुछ सालों में दोगुनी हुई है। टिकैत ने कहा कि फसलों के कीमत घट गई, पर आमदनी बढ़ गई। ये कौन सी गणित है।
टिकैत ने कहा, “पहले धान का रेट 3500 रुपए था, अब वह 1500 रुपए में बिक रहा। खाद के रेट भी बढ़ गए हैं, जो जरूरत में आने वाली चीजें थीं, उनके रेट बढ़ गए। डीजल के दाम भी बढ़ गए। लेकिन फसलों के दाम घट गए। तो फार्मूला समझ नहीं आ रहा कि लागत बढ़ गई, रेट घट गए और आमदनी दोगुनी, यह कौन सा गणित है, उस मास्टर से मिलाओ हमें जहां गणित का यह सवाल पढ़ाया जाता है।
27 दिसंबर को 11 बजे ताली-थाली बजाकर कृषि कानून का विरोध करेंगे किसान: इससे पहले किसानों की रोजाना होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस से टिकैत ने कहा कि भाजपा ओछी हरकत कर रही है। किसानों के नाम अनुयायिओं को पैसे देकर रैली निकलवा रही है। किसानों को 50 लाख के मुचलके भरवा रही है। हम इससे डरने वाले नहीं है। आगे 21 से 23 तारीख तक सभी धरनों पर 11 किसान एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे। 26 से 27 दिसंबर को हरियाणा के टोल प्लाजा फ्री करेंगे। कल से अडानी के सभी खाद्य उत्पाद जैसे फॉर्च्यून का आटा, तेल, रिफाइंड आदि का बहिष्कार करेंगे। 27 दिसंबर को मोदी जी की मन की बात के समय किसान देश भर में थाली, ताली के शोर में उनकी आवाज को दबा देंगे।

हिमाचल में पंचायती राज चुनाव का बिगुल बजा

श्रीराम मौर्य  

शिमला। लंबे इंतजार के बाद आखिकार हिमाचल में पंचायती राज चुनाव का बिगुल बज गया है। पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश में पंचायती राज चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण का चुनाव 17 जनवरी, दूसरे चरण का 19 जनवरी व तीसरे चरण का 21 जनवरी को होगा। मतदान सुबह 8 से शाम चार बजे तक होगा। पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही हिमाचल में आचार संहिता भी लागू हो गई है।

पंचायत चुनाव के लिए 31 दिसंबर, पहली व दो जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। चार जनवरी को सुबह दस बजे के बाद नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। तीन बजे के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट चुनाव चिन्ह सहित जारी कर दी जाएगी। प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के मतों की गिनती मतदान समाप्त होने के बाद होगी। वहीं, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के मतों की गिनती 22 जनवरी को सुबह साढ़े 8 बजे से सभी ब्लाॅक मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। 

परिवार के 4 लोगों की हत्या से फैली सनसनी

रोहित बंछोर  
रायपुर। दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खुड़मुड़ा में एक ही परिवार की चार सदस्यों की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने चारों शव को बरामद कर घटनास्थल का मुआयना कर रही है। वहीं फोरेंसिक टीम भी जांच में लगी हुई है।
बता दे कि बालाराम सोनकर अपनी पत्नी व बेटा-बहू, नाती के साथ खुड़मुड़ा में रहता था और खेती किसानी करता था। बताया रात अज्ञात आरोपियों ने उसके परिवार पर हमला कर हत्या कर दिया। जिसकी सूचना पर मौके में पहुंची अमलेश्वर पुलिस ने बताया कि बालाराम सोनकर व उसकी पत्नी दुलारी सोनकर व बेटा का शव पानी टंकी में मिला। वहीं बहु कृति सोनकर का शव घर के आंगन में मिला। वहीं 11 वर्षीय नाती गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं चारों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि कोई परिचित या फिर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर लगाई रोक

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। ब्रिटेन में कोविड-19 के नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि 31 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ब्रिटेन से या ब्रिटेन होकर आने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध 22 दिसंबर की रात 12 बजकर 01 मिनट से प्रभावी होगा।जो उड़ानें ब्रिटेन से उड़ान भर चुकी हैं या देश से रवाना हो चुके जिन भारतीय विमानों को ब्रिटेन से या वहां के रास्ते वापस आना है उनके लिए 22 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक देश में उतरने की अनुमति होगी। इन विमानों में आने वाले सभी यात्रियों और क्रू की अनिवार्य रूप से हवाई अड्डे पर ही आरटी-पीसीआर जांच की जायेगी।

मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया, “सावधानी बरतते हुये 22 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ब्रिटेन से या ब्रिटेन होकर भारत पहुंचने वाली उड़ानों के सभी यात्रियों का अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जायेगा।” उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कोविड-19 का नया स्ट्रेन सामने आया है जिसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यह पुराने स्ट्रेन से कहीं ज्यादा घातक और संक्रामक बताया जा रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन

विकास जाटव  

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। खराब सेहत की वजह से मोतीलाल वोरा को कल रात एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। कल ही उनका जन्मदिन था। लंबे समय तक कांग्रेस कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तरप्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं।

मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी थे। साल 2018 में बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने मोतीलाल वोरा से कोषाध्याक्ष की जिम्मेदारी लेते हुए अहमद पटेल को दी थी। अहमद पटेल का भी पिछले दिनों निधन हो गया था। कांग्रेस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने मोतीलाल वोरा के निधन पर दुख जताया है।

1 और आंदोलनकारी ने जहर खाकर की आत्महत्या

राणा ओबरॉय  
पानीपत। कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा के सोनीपत में कुंडली बार्डर पर चल रहे धरने में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग किसान ने जहर खा लिया। पंजाब के तरनतारन के रहने वाले 65 साल के किसान निरंजन सिंह ने सोमवार को धरनास्थल पर ही जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें सोनीपत के सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले पिछले बुधवार को कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर कुंडली बॉर्डर स्थित धरनास्थल पर नानकसर सिंगरा गुरुद्वारा के बाबा राम सिंह ने कनपटी के पास गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उनके पास से सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि किसानों का दर्द देखा नहीं जा रहा। किसान ठंड में अपनी मांगों को लेकर सड़क पर परेशान हो रहे हैं। जिसके चलते वह रोष स्वरूप आत्महत्या कर रहे हैं।
करनाल के नानकसर सिंगरा गुरुद्वारे के बाबा रामसिंह (65) के परिचित अमरजीत सिंह ने बताया कि शाम को उन्होंने खुद को गोली मार ली। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत पानीपत के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  आसपास के लोगों ने बताया कि धरनास्थल पर कई किसान मौजूद थे। इसी दौरान संत बाबा राम सिंह ने आंदोलन में बलिदान देने की बातें करते हुए अन्य किसानों को स्टेज पर भेज दिया। उसके बाद खुद को अपने वाहन में जाकर गोली मार ली। 

यूपी व उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव लडे़गें

रोशन कुमार  
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। सिसोदिया ने सोमवार को कहा, ‘मैं दो बार व्यक्तिगत रूप से उत्तराखंड गया और जनता से मिला। जनता की शिकायत है ​कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वहां कोई काम नहीं किया है। हम उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ‘मुझे खुशी है कि उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक जी ने उनके सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर चर्चा करने की चुनौती स्वीकार की है। मैं उनका प्रस्ताव स्वीकार करता हूं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि मुझे चर्चा के लिए स्थान और समय बताएं।’UP में इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा-
मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मैं कल लखनऊ के लिए निकलूंगा। मुझे उम्मीद है कि यूपी के मंत्री जिन्होंने मुझे योगी जी के मॉडल बनाम केजरीवाल जी के मॉडल पर चर्चा करने के लिए चुनौती दी थी, चर्चा के लिए आएंगे। हम पिछले 4 वर्षों में शिक्षा, बिजली, पानी, रोजगार के क्षेत्रों में विकास पर चर्चा करेंगे।’यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिल्ली में किए गए सुधारों को यूपी में करने का भी आश्वासान दिया। इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप ने दिल्ली में तीन बार सरकार बनाई। दिल्ली में यूपी के बहुत लोग रहते हैं, जो मेरे पास आए और यूपी में चुनाव लड़ने को कहा। यूपी से भी कई संगठनों ने मुझसे संपर्क कर साल 2022 में होने वाले चुनावों में हिस्सा लेने को कहा |

5 साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या की

हरियाणा में घोर हवस की वारदात, पांच साल की बच्ची का रेप के बाद मर्डर

झज्जर। हरियाणा से दिल दहला देने वाला एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है|प्रदेश में एक पांच साल की बच्ची का रेप के बाद मर्डर कर दिया गया है|बताया जाता है कि जिसने इस क्रूर कांड को अंजाम दिया है वह पड़ोस में ही रहने वाला एक शख्स है|पुलिस ने इस पड़ोसी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है|

बतादें कि, यह वारदात हरियाणा के झज्जर की है|यहां के छावनी क्षेत्र में राजमिस्त्री का काम करने वाले की पांच साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद उसकी हत्या कर दी गई|बताया जाता है कि बीते रविवार की रात को आरोपी ने बदनियत से राजमिस्त्री के घर के दरवाजा खटखटाया|जब राजमिस्त्री ने दरवाजा खोला तो देखा कि आरोपी के सिर से खून निकल रहा है|जब राजमिस्त्री ने आरोपी की मदद करने चाही तो वह जैसे कि बदनियत से आया था, उसने मदद नहीं ली और राजमिस्त्री को अपने घर ले आया व उसे घर में बंद करके खुद वहां से आकर राजमिस्त्री के घर जा पहुंचा|जहां पर राजमिस्त्री की पत्नी और बच्ची थी|

कहते हैं कि आरोपी ने राजमिस्त्री के घर आकर पहले उसकी पत्नी के साथ गन्दी हरकत की फिर इसके बाद वह बच्ची को उठा ले गया|आरोपी बच्ची को अपने घर लेकर पहुंचा और वहां पर बंद राजमिस्त्री को घर से निकालकर बच्ची को अंदर साथ ले जा घर का दरवाजा बन कर लिया|वहीँ राजमिस्त्री ने बाहर आने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी|जहाँ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब आरोपी के घर का गेट तोड़ा तो बच्ची को बुरी हालत में अंदर मृत पाया|

सूर्य व बुध ग्रह के तेज से होता है बुधादित्य योग

सूर्य और बुध ग्रह से निर्धातिर होता है बुधादित्य योग, यह योग अच्छा भी होता है और खराब भी होता है
सूर्य ग्रहों का राजा, केंद्र बिंदु हैं। बुध उसके सबसे समीप का ग्रह। सूर्य की तरफ से गरम, दूसरी तरफ ठंडा। मतलब सूर्य से निरंतर तेज़ लेता रहता। दोनो मिल के बुधादित्य योग बनाते है जो कि ज्ञान के लिए बेस्ट। बुध विद्या, ग्रहण करने की क्षमता, सरस्वती बुद्धि, तांत्रिक तन्त्र, आन्तड़िया, व्यापर, वाणी आदि आदि। मन बुद्धि के वश में ओर बुद्धि आत्मा के वश में। मतलब सूर्य बुध की युति शुभ की हो तो कितना सुंदर योग बन जाये। भृकुटि के मध्य ध्यान लग जाये। बुध तो सूर्य के 28 डिग्री आगे पीछे घूमता रहता फिर काहे का अस्त का दोष। 
सूर्य बुध दोनो मिल के चार चांद लगा दे। यही योग बिगड़ा हुआ हो तो बुद्धि भृष्ट कर दे मतलब एक अशुभ स्थान का स्वामी हो तो। सूर्य सब ग्रहों का दोष हर ले और बुध राहु का दोष हर ले फिर बचा का शुभ युति व्यापार में ऊंचाईयों तक पहुंचा दी। धन भी तो बुद्ध है। वाणी भी तो बुद्ध है। दोनो दिमाग के भी तो कारक है। इसी लिए तो कहते है। बुध में सूर्य के भी गुण निहित है। बस शर्त यह है। कि अशुभ युति नही होनी चाहिए। अब वो हमारे कर्मो पे करता है। 
वाणी भी आत्म विश्वास से भरपूर रहेगी। सूर्य आत्मा। राजकीय। पिता। ऊर्जा। आत्म विश्वास आदि। दोनो साथ मिल जाये तो मजा आ जाये। युति तो हर किसी की कुंडली मे मिल जाएगी लेकिन अपने कर्मो से निर्धारित होगी कि अछि है। कि बुरी। बुध चंचल ग्रह है। छोटा बच्चा। अब पिता ही तो उसको कन्ट्रोल करता है। इसी लिए तो इसे पिता सूर्य के पास स्थान दिया गया है। ताकि कन्ट्रोल में रहे।

कांग्रेस राज में ही जन्मे या पनपें सभी उद्योगपति

देश के सारे उद्योगपति काँग्रेस के ही राज में जन्में या पनपे
मोहम्मद जाहिद 
नई दिल्ली। देश के सारे उद्योगपति काँग्रेस के ही राज में जन्में या पनपे। धीरूभाई अंबानी पेट्रोल पंप पर तेल भरा करते थे। ऐसे ही अडाणी, टाटा बिड़ला, अजीम प्रेम जी इत्यादि इत्यादि सारे काँग्रेस के ही राज में फले फूले।
फल फूलना भी चाहिए , सरकारों को इनके व्यापार को बढ़ाने के लिए जो आवश्यक सुविधाएँ होती हैं, देनी चाहिए। काँग्रेस की सरकारों ने भी दी है। इन्हीं के दम पर देश के जीडीपी में बढ़ोत्तरी होती है । सरकार को राजस्व मिलता है। तो देश के संस्थान चलते हैं। सेना से लेकर आंतरिक रक्षा बलों को उसी से चलाया जाता है। जनता को रोजगार मिलता है।
पर मदद और उनकी गुलामी करने में एक महीन रेखा होती है। जिसे काँग्रेस की सरकारों ने कभी पार नहीं किया। पर इन उद्योगपतियों के लिए जितना नंगा नाच "मोदी सरकार ने किया उतना किसी ने नहीं किया। पूरा देश ही उनको बेच दिया।

जनवरी में शुरू टीकाकरण, किसे लगेगा पहला टीका

जनवरी से शुरू होगा कोरोना का टीकाकरण, जानिए किसे लगेगा पहला टीका
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। देश में पिछले कुछ समय से कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बयान आया है। कि देश में अब बुरा समय टल गया है। लेकिन हमें अब भी सावधानियां बरतनी है। और लापरवाही नहीं करनी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अगले साल जनवरी 2021 से किसी भी समय भारत में कोरोना की पहली वैक्सीन अपलब्ध हो जाएगी। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 95.46 प्रतिशत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने कोविड टीकाकरण को लेकर अगस्‍त से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार है। उन्‍होंने कहा क‍ि देशभर में मास्‍टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। राज्‍य स्‍तर पर भी ट्रेनिंग दी गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने दावा किया कि अबतक 260 जिलों में 20,000 से ज्‍यादा लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। कोरोना वैक्‍सीन के स्‍टॉक और टीकाकरण को ट्रैक करने के लिए सीओ- वाइन नाम के प्‍लेटफॉर्म को भी पिछले चार महीनों के भीतर डिवेलप किया गया। केंद्रीय मंत्री ने पोलियो उन्‍मूलन कार्यक्रम में भारत की सफलता का उदाहरण देते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण को लेकर केंद्र की पूरी तैयारी है।  
डॉ. हर्षवर्धन के मुताबिक, भारत सरकार वैक्सीन के मामले में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहती है।  जो वैक्सीन सबसे सही सटीक होगी उसे ही प्राथमिकता दी जाएगी।  सरकार का लक्ष्य सही वैक्सीन को आम लोगों तक पहुंचाना है। डॉ. हर्षवर्धन के मुताबिक, इन 30 करोड़ लोगों में करीब 1 करोड़ हेल्थ वर्कर, 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर (पुलिस, सफाई कर्मचारी, सेना आदि) शामिल हैं। जबकि करीब 26 करोड़ लोग ऐसे चिन्हित हैं जिनकी उम्र 50 से अधिक है। इसके अलावा 1 करोड़ ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनकी उम्र 50 से कम है। लेकिन वो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि अक्तूबर और नवंबर में त्योहारों के बावजूद व्यापक परीक्षण, निगरानी और इलाज की सही नीति के कारण मामलों में कोई नया उछाल नहीं दिखा। हालांकि उन्होंने लोगों से अपील की कि फिर भी कोई लापरवाही न बरतें। मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखें। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हमारी सरकार वैक्सीन की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करना चहती है। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से कह सकता हूं कि जनवरी के किसी भी हफ्ते में हम भारत के लोगों को कोरोना का पहला वैक्सीन दे सकने की स्थिति में होंगे।
वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ( आईसीएमआर) में महामारी विज्ञान एवं संचारी रोग विभाग की प्रमुख डॉक्टर समीरन पांडा से जब पूछा गया कि क्या भारत में इस महामारी का सबसे बुरा दौर गुजर चुका है। तो उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में महामारी से संबंधित आंकड़ों में कमी देखी जा रही है। और अन्य राज्यों में ये अस्थिर हैं। इस पर पांडा ने कहा कि अधिकतर राज्यों ने प्रभावी ढंग से इस पर काबू पाया है। जबकि कुछ को सतर्कता बरतने की जरूरत है। राज्यों के हालात एक-दूसरे से अलग हैं।

मरने वाले किसानों के बच्चों को गोद लेगी पंचायत

किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के बच्चों को गोद लेगी सिख पंचायत
राणा ओबरॉय  
झज्जर। किसान आंदोलन के दौरान मरे किसानों के परिवारों को सिख पंचायत अडॉप्ट करेगी। आंदोलनरत किसानों के लिए पिछले 25 दिन से लगातार मदद के लिए हाथ उठ रहे हैं। वहीं इस दौरान मौत का ग्रास बने किसानों के परिवारों की मदद के लिए कैलिफोर्निया में बसे एनआरआई सिख आगे आए हैं। वहां की सिख पंचायत अब उन किसानों के परिवारों को गोद लेकर उनका लालन-पालन करेगी। सोमवार को आंदोलन का 26 वां दिन है। टिकरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्वक जारी है। कल रविवार को किसानों ने मृतक किसानों के लिए अरदास कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा।
25 दिन से किसानों को ठंड में ठिठुरते देख सिख पंचायत कहलाने वाली एनजीओ सिख फॉर ह्यूमिनटी ने रविवार को किसानों की सुविधा के लिए जरूरी सामान टीकरी बॉर्डर पर पहुंचाया। पंचायत की ओर से सरदार शैलेंद्र सिंह व उनके साथी सामान लेकर पहुंचे। उनकी ओर से बड़ी संख्या में अस्थायी टॉयलट, हमाम, ठंड से बचने के लिए स्लिपिंग बैग आंदोलनरत किसानों को दिए गए। उन्होंने कहा कि उनकी एनजीओ मृतक किसानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी।
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से रविवार को किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की आत्मिक शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद किसानों को उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वजाति सर्वखाप झाड़सा 360 गांव के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ठाकरान ने की। सभा को संबोधित करते हुए सयुंक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह, वरिष्ठ नेता राव कमलबीर सिंह, पार्षद आर.एस.राठी, पूर्व पार्षद गजे सिंह कबलाना, वीर सिंह सरपंच बजघेड़ा, सतबीर सिंह संधू, कल्याण सिंह संधू ने किसान शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते करते हुए एक संयुक्त रूप से बयान दिया कि नए कृषि कानून जन विरोधी है। 

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...