रविवार, 13 दिसंबर 2020

यूपी: सरकारी नौकरियों में बड़ा आरक्षण का कोटा

यूपी की सरकारी नौकरियों में बढ़ा आरक्षण का कोटा, जानिए अब कितने प्रतिशत होगा रिजर्वेशन
संदीप मिश्र 
लखनऊ। यूपी में सरकारी नौकरियों में अब कुल 60 फीसदी पदों पर आरक्षण होगा। आरक्षण का कोटा 10 फीसदी आर्थिक रूप से कमजारों को शामिल किए जाने के बाद बढ़ा है। प्रदेश के सभी भर्ती आयोग अब इसके आधार पर ही विज्ञापन निकालकर आवेदन मांगेंगे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है और भर्ती के लिए जो प्रस्ताव पूर्व से आए थे उसे वापस भेजकर इसमें संशोधन कराया जा रहा है।
राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण) अधिनियम-2020 जारी किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक मुकुल सिंहल ने निर्देश भेज रखा है कि इसे कड़ाई से लागू किया जाए
इसके आधार पर आर्थिक रूप से कमजोरों को 10 फीसदी आरक्षण देना अनिवार्य हो गया है। इसका फायदा केवल यूपी में रहने वालों को ही मिलेगा। यूपी के बाहर वालों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। प्रदेश में अनुसूचित जाति के लिए 21 फीसदी, अनुसूचित जनजाति दो फीसदी, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था पहले से ही है। आर्थिक रूप से कमजारों को शामिल करने के बाद यह प्रतिशत 60 फीसदी हो जाएगा।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इसके साथ ही भर्ती के लिए मौजूदा परीक्षा प्रणाली में बदलाव करना चाहता है। इसके लिए शासन के कार्मिक विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इसके मुताबिक प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का प्रस्ताव है। कार्मिक विभाग ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से इस संबंध में कुछ जानकारियां मांगी थी, इसका जवाब भेजा चुका है।
प्रवीर कुमार, अध्यक्ष, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कहते हैं ;आयोग सभी भर्तियों में आर्थिक रूप से कमजोरों को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए प्रस्तावों को संशोधित करा रहा है। नए भर्ती विज्ञापनों में इसकी व्यवस्था कराई जाएगी, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप इस वर्ग को आरक्षण का फायदा मिल सके।

छोटी पर्ची का कमाल, डॉक्टर हो रहे मालामाल

छोटी परची का कमाल, डॉक्टर हो रहे हैं मालामाल, जानें पूरा मामला
चित्रकूट। कोरोना काल में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की बेरुखी बढ़ गई है। मरीजों के निकट आते ही उन्हें दूर रहने की घुड़की के साथ बाहरी दवाओं की पर्ची थमा दी जाती है। डॉक्टर साहब कहीं नाराज न हो जाएं, इस डर से मरीज मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने को मजबूर हैं। दवा प्रतिनिधियों से मिलने वाले उपहार व मोटे कमीशन की लालच में डॉक्टर साहब अस्पताल की दवा को खड़िया मिट्टी बता छोटी पर्ची थमा रहे हैं।
जिला चिकित्सालय  में कमीशन के लिए बाहर से दवाइयां लिखने का खुला खेल चल रहा है। सरकारी पर्ची के साथ डॉक्टर बिना रोक-टोक छोटी पर्ची पर बाहर की दवा लिख रहे हैं। इससे गरीबों की जेब ढीली हो रही है, डॉक्टरों की जेब गर्म। शासन से बाहर की दवाइयां लिखने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा है। शासन ने ऐेसे डॉक्टरों के खिलाफ सख्ता कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं लेकिन यहां जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे हैं।

मेडिकल स्टोर से सेटिंग
सरकारी अस्पताल में दूर-दराज के गरीब अच्छा उपचार और नि:शुल्क दवाइयों की उम्मीद लिए पहुंचते हैं लेकिन यहां डॉक्टर मरीज की जेब पर आंख गड़ाए बैठे हैं। वे लगभग हर दूसरे मरीज को बाहर की दवाई लिख रहे हैं। मरीज और उनके परिजन मजबूरी में बाहर से महंगी दवा खरीद रहे हैं। इससे मेडिकल स्टोर संचालकों के वारे न्यारे हो रहे हैं। इसका मोटा कमीशन पर्ची लिखने वाले डॉक्टरों को पहुंच रहा है।
छोटी पर्ची देखकर कह देते हैं बाहर जाओ
जिला चिकित्साल में शनिवार  को जब हमारी टीम ने पड़ताल की तो पता चला कि यहां के डॉक्टर हर दूसरे मरीज को निजी मेडिकल स्टोर पर भेज रहे हैं। जिला चिकित्सालय के दवा वितरण केंद्र पर भी उपस्थित कर्मचारी जैसे ही अस्पताल की पर्ची के साथ छोटी पर्ची देखते हैं तो तपाक से बोल देते हैं कि ये दवा बाहर से लेना है। अब सोचने वाली बात यह है कि ऐसे में कैसे पूरा होगा सरकार का मुफ्त में इलाज करने का सपना । सरकार बड़ी बड़ी दावे करती है कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में इलाज व जांच हो रही है लेकिन हकीकत तो कुछ और ही बया कर रहा है जो इस पर्ची में लिखी दवा से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। 

सरकार युवाओं को देगी रोजगार का बड़ा अवसर

 यूपी के युवाओं को देगी रोजगार का बड़ा अवसर
संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में पहला डाटा सेंटर बनने जा रहा है. करीब 600 करोड़ रुपये से ज्‍यादा निवेश वाले इस हाई प्रोफाइल प्रोजेक्‍ट को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है।योगी सरकार  रोजगार का एक बड़ा अवसर यूपी के युवाओं को देने जा रही है।
आपको बता दें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राज्‍य के विकास और रोजगार देने वाली योजना को हाथों हाथ लेते हुए अधिकारियों को निर्देश देकर जमीन की व्‍यवस्‍था भी कर दी है। मुंबई का हीरानंदानी समूह ग्रेटर नोएडा में करीब 20 एकड़ भूमि पर इसे बनाएगा. यह परियोजना जहां युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर लेकर आएगी।

डाटा सेंटर को लेकर अन्‍य कई कंपनियों ने भी रुचि दिखाई है. डाटा सेंटर बनने के बाद दूसरे राज्‍यों में संचालित हो रही कंपनियों को भी यूपी से जोड़ा जा सकेगा। मुंबई के रियल एस्टेट डवलपर हीरानंदानी समूह ने मुंबई, चेन्नई व हैदराबाद में इस तरह के डाटा सेंटर बनाने के बाद अब यूपी का रुख किया है।
डाटा सेंटर के क्षेत्र में निवेश के लिए रैक बैंक, अडानी समूह व अर्थ कंपनियों ने 10000 करोड़ रुपये के भारी भरकम निवेश का प्रस्ताव यूपी सरकार को दिया है।  अभी पर्याप्‍त डाटा सेंटर न होने के कारण उत्‍तर प्रदेश समेत देश के तमाम हिस्‍सों से डाटा विदेशों में रखे जाते हैं. डाटा सेंटर पार्क बनने के बाद हम अपने देश में ही अपने डाटा सुरक्षित रख सकेंगे।

नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी

रेलवे नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

लखनऊ। भारतीय रेलवे ने विभागीय परीक्षा को लेकर अब नियमों में बदलाव किया है। अब रेलवे में पदोन्‍नति के लिए अब केवल एक परीक्षा होगी। 60 फीसद या अधिक अंक पाने वाले साक्षात्कार के लिए बुलाए जाएंगे। इससे कर्मचारियों का अधिकारी बनने का सपना आसानी से पूरा हो सकेगा।
रेलवे बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि ग्रुप सी से बी में विभागीय पदोन्नति के लिए होने वाली परीक्षा में फिर संशोधन किया गया है। एक माह पहले बनाई गई प्री व मेंस परीक्षा की व्यवस्था समाप्त हो गई है। अब सिर्फ एक परीक्षा होगी। 60 प्रतिशत या ज्यादा अंक पाने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। पहले यह सीमा 75 प्रतिशत रखी गई थी।
आपको बता दें नियमों में बदलाव के बाद एक जनवरी 2021 के बाद खाली पदों के सापेक्ष होने वाली सीमित विभागीय (70 और 30 प्रतिशत) प्रतियोगी परीक्षा में समान रूप से लागू की जाएगी। अब रेलवे कर्मचारी से आसानी से अधिकारी बन सकेंगे।
विभागीय परीक्षा में एक-एक नंबर के 125 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। हर गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा। इस पश्न में सौ प्रश्न हल करना अनिवार्य होगा। रेलवे के कई जोन में पदोन्नति परीक्षाएं हो रही हैं।

मेरठः विकास को लगे पंख, दी 88 करोड़ की सौगात

विकास को मिले पंख, सीएम योगी ने दी 88 करोड़ की सौगात
सीएम योगी ने किया लौह पुरूष सरदार पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण
मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुचें। सीएम योगी ने सर्वप्रथम लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण किया। इसके बाद उपस्थित जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए जनसभा स्थल की ओर रवाना हो गए। इस दौरान प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह दिया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 88 करोड़ विकास परियोजनाओं का रिमोट दबाकर उद्घाटन किया।
सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

जनसभा स्थल और उनके कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एडीजी और आईजी के साथ अन्य पुलिस अफसर सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी नजर रखे हुए हैं। जनसभा स्थल पर काले रंग के कपड़े पहनकर आने वाले लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। उन्हें काले रंग की जैकेट या अन्य कपड़े बाहर छोड़कर आने को कहा जा रहा है।

बिहार: डीआईजी जाखड़ ने दिया इस्तीफा

अविनाश श्रीवास्तव 
बिहार। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी हैँ। किसानों के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सामने आए हैं। अब तो पुलिस वाले भी खुलकर समर्थन में आ गए हैं। पंजाब के डीआईजी (जेल) ने किसानों के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है। पंजाब के उप महानिरीक्षक (जेल) लखमिंदर सिंह जाखड़ ने रविवार को इस्तीफा कर दिया है। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में सर्विस से इस्तीफा दिया है।

बिहारः लखीसराय कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। कांग्रेस की हार को लेकर पार्टी में घमासान जारी है। इस बीच लखीसराय के कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी हार की जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष भी छोड़े पद

प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि लखीसराय से कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर वह अपनी जिम्मेवारी ले रहे है। लेकिन बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महन मोहन झा, अभियान समिति के अध्यक्ष एवं 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी अपना इस्तीफा दे। ये सभी नेता राहुल गांधी का अनुकरण करें। 

सरकार ने कॉलेज खोलने का फैसला किया

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बाद बंद हुए डिग्री कॉलेज खोलने जा रही हैं। 15 दिसंबर से सरकार ने कॉलेज खोलने का फैसला लिया है। कॉलेज खोलने को लेकर एसजीआरआर पीजी कॉलेज मैं बैठक आयोजित की गई बैठक में छात्र-छात्राओं को अभिभावक की सहमति पत्र के बाद ही कॉलेज में आने दिया जाएगा। उन्हें खुद का सैनिटाइजर, मास्क अनिवार्य होगा इन चीजों का पालन न करने पर कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल सकता है। कॉलेज में अभी केवल बीएससी प्रथम व पंचम सेमेस्टर ओर एमएससी तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक कक्षाओं का ही आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अलग समय सारिणी बनायी जायेगी। समय सारिणी बनाने के लिए विज्ञान विभाग के अध्यक्षों के समिति बनाई गयी है। समिति बहुत जल्द इस समय सारणी को कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर देगी कॉलेज में प्रो मधु डी सिंह के नेतृत्व में कोविड-19 सेल की भी स्थापना की गयी है। बैठक ने प्राचार्य प्रो वीए बौड़ाई, मुख्य नियंता डॉ एचवी पंत, मेजर प्रदीप सिंह, डॉ संदीप नेगी, डॉ राकेश ढौंडियाल, डॉ मनोज पुरोहित, डॉ पूनम शर्मा, डॉ आनंद राणा, डॉ दीपाली सिंघल व प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे।


वन दरोगा का शव बरामद होने से मचा हड़कंप

लालकुआं (नैनीताल)। यहां जंगल में वन दरोगा का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की गहनता से तहकीकात शुरू कर दी है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज में तैनात वन कर्मी का जंगल में गुज्जर खत्ते के पास पेड़ में लटका हुआ शव बरामद किया गया। वन कर्मी शनिवार 11 बजे जंगल में गया था तब से वह वापस नहीं लौटा। वन कर्मी का शव मिलने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जैकी चैन को पसंदीदा अभिनेता मानती है पाटनी

सम्राट सिंह राठोड़

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दिशा पाटनी, एक्शन स्टार जैकी चैन को पसंदीदा अभिनेता मानती हैं। दिशा पाटनी ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है। दिशा पाटनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर क्वेश्चन-आन्सर सेशन किया, जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों का है। अभिनेता के बारे में पूछे जाने पर दिशा ने ‘जैकी चैन’ का नाम लिया। दिशा पाटनी ने बताया कि उनके लिए स्कूल में सबसे खतरनाक और डराने वाला विषय रसायन विज्ञान और बॉटनी था। दिशा पाटनी ने हाल ही में प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी सलमान खान और रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग पूरी की है।

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सीईओ गिरफ्तार

मनोज सिंह ठाकुर

मुंबई। मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विकास खानचंदानी को टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स) घोटाले के सिलसिले में रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खानचंदानी को पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने यहां उनके आवास से गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने कहा कि उन्हें रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने कुछ चैनलों द्वारा टीआरपी में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए हंसा रिसर्च एजेंसी के जरिए शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने घोटाले की जांच शुरू की थी।

विधानसभा की 70 में से 60 सीटे जीतने का लक्ष्य

पंकज कपूर
देहरादून। वर्ष 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा की तरफ से अब शीघ्र ही त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट के सदस्य एक बार फिर मोर्चा संभालते दिखाई देंगे। अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर सभी आठ मंत्री पार्टी कार्यकर्त्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे बल्कि आम जनता के साथ संवाद कर उन तक केंद्र व प्रदेश सरकारों की उपलब्धियों की जानकारी देंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने चार दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के दौरान इस आशय के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी जल्द जिलों का प्रवास आरंभ करने जा रहे हैं।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...