शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

संरक्षा विभाग ने ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की

बिलासपुर। संरक्षा विभाग बिलासपुर मंडल द्वारा गूगल  मीट के माध्यम से संरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र, उस्लापुर के लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलटों को विभिन्न विषयों जैसे – स्पैड के बचाव exchange of ऑल राइट सिगनल, IB सिगनल के ON रहने पर लोको पायलट का कर्तव्य, ON स्थिति मे गेट सिगनल पार करने के नियम, कोहरा के समय लोको पायलट द्वारा बरते जाने वाली सावधानियाँ एवं जेर्क मिलने पर की जाने वाली कार्रवाई पर चर्चा की गई। साथ ही पूर्व घटित घटनाओं को एनिमेेेशन द्वारा प्रस्तुत कर कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया गया। इसके साथ ही साथ उन्हें राजभाषा की महत्ता एवं प्रयोग-प्रसार के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। इस संरक्षा संगोष्ठी की अध्यक्षता सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी एवं प्रभारी राजभाषा अधिकारी श्री रवि  नेवाले ने की. इस संरक्षा संगोष्ठी मे संरक्षा सलाहकार (परिचालन, सामान्य प्रशासन, विद्युत),वरिष्ठ अनुवादक एवं विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र, उसलापुर के प्रशिक्षक भी शामिल रहे।

आराध्य फल नारियल की खेती-व्यापारिक लाभ

नारियल एक आराध्य फल होने के साथ-साथ दैनिक जीवन में भी अत्यंत उपयोगी है। भारत में इसके संस्कृतिक महत्व के साथ-साथ आर्थिक महत्व भी है।इसे भारत के छोटे किसानों का जीवन जुड़ा हुआ है। इस वृक्ष का हर हिस्सा उपयोगी है। नारियल का कच्चा फल पक जाने पे खाद्य एवं तेल के लिए उपयोग किया जाता है।फल का छिलका विभिन्न औद्योगिक कार्यो में तथा पत्ते एवं लकड़ी भी अत्यंत उपयोगी हैं। नारियल की इन्हीं उपियोगिताओं के कारण इसे कल्पवृक्ष कहा जाता है।

रोहित शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्ट

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर आ रही है। रोहित शर्मा फिट हो गए हैं और अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच में खेल सकते है। रोहित अनफिट होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे। रोहित के फिटनेस को लेकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने अपनी फ़ाइनल रिपोर्ट BCCI को सौंप दी। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित फिट हैं और वो अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जा सकते हैं। रोहित फिलहाल मुंबई में हैं और वह 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

राजस्थान: 8 घंटे के अंदर 9 नवजातों की मौत

नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान के कोटा के जेके लोन अस्पताल में गुरुवार को आठ घंटे के भीतर कुल नौ नवजातों की मौत हो गई। सभी बच्चों की उम्र एक से सात दिन के बीच थी। पिछले साल के अंत में भी इसी अस्पताल में 35 दिन में 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। गुरुवार को नवजातों की मौत की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने तत्काल अतिरिक्त चिकित्सक व नर्सिग स्टाफ की तैनाती के आदेश दिए।

तमिलनाडु में 9.7 किलोग्राम सोना जब्त किया

चेन्नई। भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) ने शुक्रवार को कहा कि उसने तमिलनाडु तट से दूर मन्नार की खाड़ी में मछली पकड़ने वाली नाव से 9.7 किलोग्राम सोना जब्त किया। तटरक्षक बल ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये ऑपरेशन गुरुवार को रात 10 बजे राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम और कोस्ट गार्ड द्वारा संयुक्त रूप से किया गया और संदिग्ध नाव की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी गई।

अफगानिस्तान में महिला एंकर को गोलियों से भूना

काबुल। मलाला एनिकास टीवी में न्यूज एंकर थी और उनका एक टीवी शो अफगानिस्तान में काफी लोकप्रिय था। जिस समय उन पर हमला किया गया, वह अपने दफ्तर जा रही थीं। चैनल प्रमुख जाल्मे लतीफी ने उनके मारे जाने की पुष्टि की है। अफगानिस्तान में अकसर तालिबान ही इस तरह के हमले करता रहता है। हालांकि, तालिबान ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है। अफगानिस्तान के कुछ विदेशी प्रतिनिधियों ने भी पत्रकार की मौत पर शोक जताया है। यूरोपीय संघ मिशन ने मलाला की मौत पर कहा, हमें उम्मीद है कि इस जघन्य अपराध की जांच की जाएगी और अपराधियों को कड़ी सजा मिलेगी। 

व्हाइट हाउस छोड़ने की तैयारी में जुटीं मेलानिया-ट्रंप

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भले ही अब तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है और वे पद छोड़ने के लिए भी तैयार नहीं हैं। लेकिन उनकी पत्नी और देश की पहली महिला मेलानिया ट्रंप ने व्हाइट हाउस छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। मेलानिया ट्रंप नवंबर मध्य से ही व्हाइट हाउस छोड़कर फ्लोरिडा के मार-ए-लीगो स्थित आलीशान पॉम बीच में शिफ्ट होने की तैयारी कर रही हैं। वे यहां नया ऑफिस भी खोल सकती हैं। मेलानिया की तरफ से आ रही यह खबर बताती है। ट्रंप भले ही सत्ता हस्तांतरण की सरकारी कोशिशों के बावजूद अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। लेकिन उनका परिवार इसमें उन्हें समर्थन नहीं दे रहा है।...

ऑस्ट्रेलिया के साथ चीन के संबंधों में तनाव

सिडनी/ बीजिंग। ऑस्ट्रेलिया के साथ चीन के संबंधों की खाई अधिक गहरी होती जा रही हैं। दोनों देशों के बीच कोरोना महामारी, क्षेत्रीय विवादों और अन्य विडंबनाओं को लेकर गहरा तनाव देखा जा रहा है। इसी बीच चीन सरकार ने ऑस्ट्रेलियाई शराब पर लगने वाले शुल्क को बढ़ा दिया है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने अगस्त में शुरू हुई एक जांच का हवाला देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने गलत तरीके से शराब निर्यात पर सब्सिडी दी, इससे चीनी उत्पादकों का नुकसान हुआ है। मंत्रालय ने कहा कि आयातकों को 6.3 फीसदी से 6.4 फीसदी तक का भुगतान करना होगा जो शुक्रवार से प्रभावी होगा।..

बिट्रेन के दंपती ने जीते 1100 करोड़ रुपये

लंदन। ब्रिटेन के द नेशनल लॉटरी के यूरो मिलियन प्रोग्राम के तहत फ्रांसिस और उनके पति पैट्रिक ने इस राशि को जीता था। 54 साल की फ्रांसिस ने कहा कि उन्हें गहने खरीदने से अधिक खुशी दूसरों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखकर मिली। इतने पैसे मिलने के बाद भी उन्होंने अपने लिए सेकेंड हैंड कार खरीदी। ब्रिटेन की फ्रांसिस कोनोली ने क्रिसमस माह में दुनिया को गुड न्यूज और प्रेरणादायी संदेश दिया है। कोनोली ने लॉटरी में लगभग 1130 करोड़ रुपये जीते। इसमें से 600 करोड़ रुपये उन्होंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में बांटकर उनकी दयनीय स्थिति को सुधार दिया। इससे और अच्छी बात यह है कि इस दंपती ने जिन लोगों की मदद की उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार अन्य लोगों की भी मदद की।...

सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट

अकाशुं उपाध्याय 
नई दिल्ली। सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार और चढ़ाव का दौर जारी है। एकबार फिर सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।गुरुवार को सोने की कीमत में 534 रुपये की गिरावट आई है, जिसके बाद अब सोना 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। वही, चांदी करीब 628 रुपये गिरकर 62,711 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है।

एलओसी पर पाक को 'भारत' का मुंहतोड़ जवाब

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना द्वारा रात भर की गई जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन घायल हो गए। यह जानकारी सुरक्षा सूत्रों से मिली। सूत्रों ने कहा, "पाकिस्तान ने गुरुवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के मनकोट सेक्टर में नागरिकों व उनकी सुविधाओं को निशाना बनाते हुए बिना वजह गोलीबारी शुरू कर दी।' सूत्रों ने आगे कहा, 'पाकिस्तान की सेना द्वारा नागरिक सुविधाओं को लक्ष्य बना कर किए गए अंधाधुंध गोलीबारी में नागरिक संपत्ति को नुकसान हुआ।' उन्होंने आगे कहा, 'इसके बाद भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन घायल हो गए। उनके कई बंकर भी नष्ट कर दिए गए हैं।' इस साल की शुरुआत के बाद से पाकिस्तान ने कई बार साल 1999 में दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...