शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

संरक्षा विभाग ने ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की

बिलासपुर। संरक्षा विभाग बिलासपुर मंडल द्वारा गूगल  मीट के माध्यम से संरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र, उस्लापुर के लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलटों को विभिन्न विषयों जैसे – स्पैड के बचाव exchange of ऑल राइट सिगनल, IB सिगनल के ON रहने पर लोको पायलट का कर्तव्य, ON स्थिति मे गेट सिगनल पार करने के नियम, कोहरा के समय लोको पायलट द्वारा बरते जाने वाली सावधानियाँ एवं जेर्क मिलने पर की जाने वाली कार्रवाई पर चर्चा की गई। साथ ही पूर्व घटित घटनाओं को एनिमेेेशन द्वारा प्रस्तुत कर कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया गया। इसके साथ ही साथ उन्हें राजभाषा की महत्ता एवं प्रयोग-प्रसार के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। इस संरक्षा संगोष्ठी की अध्यक्षता सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी एवं प्रभारी राजभाषा अधिकारी श्री रवि  नेवाले ने की. इस संरक्षा संगोष्ठी मे संरक्षा सलाहकार (परिचालन, सामान्य प्रशासन, विद्युत),वरिष्ठ अनुवादक एवं विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र, उसलापुर के प्रशिक्षक भी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...