बुधवार, 9 दिसंबर 2020

भरण-पोषण, कल्याण के नियम में संशोधन

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। योगी सरकार माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण नियमावली में संशोधन करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की मानें तो इस नियमावली प्रस्ताव भी सरकार तक पहुंच गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार, नियमावली संशोधन को अगली कैबिनेट में मंजूरी मिल सकती है। हालांकि सरकार की ओर कोई जानकारी नहीं मिली है। संशोधन में बेदखली भी जोड़ा जा सकता है। प्रस्तावित संशोधन में बुजुर्ग माता पिता के बच्चों के साथ रिश्तेदारों को भी रखा गया है। इसमें बेटा और रिश्तेदार बुजुर्ग माता- पिता को परेशान करता है तो पीड़ित एसडीएम या प्रधिकरण में केस कर सकते हैं। कार्रवाई के बाद मां-बाप अपने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर सकते हैं। वर्ष 2014 में यूपी  में माता-पिता तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण नियमावली बनी थी। नियमावली के बाद भी इसे सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया। बुजुर्ग माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों की सम्पति के संरक्षण के लिए कोई भी विस्तृत कार्य योजना नहीं बनाई गई थी। आपको बता दें कि अभी 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 पास कर दिया। इस नए कानून के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बलपूर्वक, झूठ बोलकर, लालच देकर या अन्य किसी कपटपूर्ण तरीके से अथवा विवाह के लिए धर्म परिवर्तन गैर जमानती अपराध होगा।                            


112 के कार्यालय का निरीक्षण एवं निर्देश

डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी डायल 112 कार्यालय का निरीक्षण कर सम्बन्धित निर्देश दिएंं


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने प्रयागराज पुलिस लाइन में स्थित 112 डायल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिएं। प्रयागराज जनपदो के थाने एवम कार्यालयों की सुरक्षा एवं ब्यवस्था प्रबंधन को चुस्त एवं दुरुस्त करने डीआईजी/एसएसपी सर्व सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी आज दोपहर में रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे और उन्होंने वहां पर डायल 112 कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में नियुक्ति कर्मचारीयो से उनके हाल जाने वहीँ उनके द्वारा किये जा रहे कार्य व रखे अभिलेखों को चेक किया गया। साथ ही साफ सफाई हेतु भी आवश्यक निर्देश दिये।इसके अलावा डीआईजी एसएसपी ने कर्मियों के कार्यो में किसी भी प्रकार की शितिलता न बरतने की हिदायत दी। उन्होंने वहां सभी सिस्टमो एवं उपकरणों व अन्य की सघन जाँच पड़ताल की जहा भी कमिया रही सुधार हेतु निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी कर्मचारियों को पुरे लगन से कार्य करने को कहा।



3,209 नलकूप चालकों को नियुक्ति-पत्र

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बुधवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रदेश में नवचयनित 3209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। मुख्यमंत्री ने नलकूप चालकों को खेती का महत्वपूर्ण अंग बताया। उन्होंने पहली बार नलकूप चालक के पद पर महिलाओं के चयन पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि यह 516 महिला नलकूप चालक एक नया इतिहास रच रही हैं। सीएम ने नवचयनित सभी नलकूप चालकों को बधाई देते हुए उन्हें जल संरक्षण की सीख भी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी 3209 नवचयनित अभ्यर्थियों को इस बात पर गर्व करना चाहिए कि उन्हें किसी सिफारिश या जुगाड़ से यह सरकारी नौकरी नहीं मिली है। यह नौकरी आपकी अपनी मेधा, क्षमता और मेहनत से मिली है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों में तैनाती पाने वाले वाले नवचयनित नलकूप चालकों से संवाद भी किया।
जनपद प्रयागराज में कलेक्टेट स्थित एनआईसी में मा0 सांसद फूलपुर-श्रीमती केशरी देवी पटेल, मा0 विधायक कोरांव-श्री राजमणि कौल, मण्डलायुक्त-श्री आर0 रमेश कुमार, जिलाधिकारी-श्री भानु चन्द्र गोस्वामी व मुख्य विकास अधिकारी-श्री आशीष कुमार की उपस्थिति में मा0 मुख्यमंत्री के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त नलकूप चालक प्रदीप कुमार पटेल से बात भी की। एनआईसी में ही मा0 सांसद फूलपुर-श्रीमती केशरी देवी पटेल के कर-कमलों द्वारा जनपद के नवनियुक्त नलकूप चालक प्रदीप कुमार पटेल, अजीत कुमार सरोज एवं अलका देवी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कलेक्टेट स्थित संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जनपद के कुल 98 नवनियुक्त नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।                                                                 


हापुड़ः एसपी ने सुरक्षा का जायजा लिया

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार 


बाजारों में गश्त कर स्वयं सुरक्षाओं का जायजा ले रहे कप्तान


हापुुुड़। जनपद के नवनियुक्त एसपी नीरज कुमार जादौन लगातार सिटी के मैन बाजारों में भारी पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण कर जन सुरक्षाओं का जयजा ले रहे हैं। बुद्धवार को कप्तान ने अतरपुरा चौपला कोठी गेट गोल मार्केट आदि मैन बाजारों में पैदल गश्त की। दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यापारी सतर्कता बरतें सर्दियों में लूट चोरी इत्यादि की घटनाएं होने का खतरा बना रहता है और कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये जाने पर तुरंत नजदीकी पुलिस को सूचित करें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।                                       


हापुड़ः फार्म हाउस में फायरिंग और मारपीट

अतुल त्यागी 


हापुड के स्वर्ग आश्रम रोड पर फॉर्म हाउस में हुई फायरिंग और मारपीट


हापुड़। सगाई के प्रोग्राम के बाद रात में फार्म हाउस की पार्किंग में शराब पी रहा था दूल्हा और उसके साथी। फार्म हाउस संचालक ने वहा शराब पीने से मना किया तो की फायरिंग और पत्थरबाजी। फर्महाउस संचालक बुरी तरह घायल, दूल्हा और उसके साथी फरार। दूल्हे के पिता हैं दरोगा, तो पुलिस कार्रवाई में कर रही है आनाकानी।                                   


मिसालः 9 लाख में बेचा साधारण बल्ब, ठगी

ठगी की नई मिसाल, 9 लाख में बेचा साधारण बल्ब


नई दिल्ली। आपने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी’ जरूर देखी होगी। इस फिल्म में एक सीन है। जब अक्षय कुमार एक साधारण सी बकरी को भविष्य बांचने वाली बकरी बताकर 25 हजार रुपये में बेच देते हैं। ये महज एक फिल्म थी। लेकिन बरेली के कुछ ठगों द्वारा दिल्ली के एक व्यापारी को 9 लाख रुपये में जादुई बल्ब बेचने का मामला सामने आया है। ठगों ने व्यापारी को ऐसी पट्टी पढ़ाई कि इस बल्ब से उसे सोने-चांदी जैसी कीमती धातुएं मिलेंगी और घर में समृद्धि आएगी। लेकिन वास्तव में वो एक साधारण बल्ब निकला।
ये शातिर ठग लखीमपुर खीरी के निवासी हैं। आरोपी ने खास चुंबक के जरिए बल्ब को अलग- अलग तरह से जलाकर दिखाया और बिजनेसमैन का भरोसा जीत लिया। जब ठगों ने इस बात को भांप लिया कि व्यापारी उनकी बातों में आ गया है। तब ये ठग उस बल्ब को 9 लाख रुपये में बेचकर वहां से निकल लिए। व्यापारी कोरोना महामारी के कारण कारोबार में नुकसान झेल रहा था। ऐसे में आसानी से पैसा कमाने की चाहत में वो ठगों की बातों में आ गया।
इस अजीबो गरीब धोखाधड़ी का मामला तब सामने आया जब तीनों आरोपियों (छुटकन खान मासूम खान और इरफान खान) के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हुई। पीड़ित बिजनेसमैन और शिकायतकर्ता का नाम नितेश मल्होत्रा है। वहीं इस मामले को लेकर खीरी के एसएसपी विजय ढुल ने बताया कि इरफान पर पहले से हीं आधा दर्जन धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।             


रिया का ड्रग सप्लायर आरोपी अरेस्ट किया

रिया चक्रवती को ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में अब यह गिरफ्तार


मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े बॉलीवुड ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( एनसीबी) ने बुधवार को एक पैडलर को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के मुताबिक पैडलर का नाम रिगल महाकाल है। दावा किया जा रहा है। कि ये सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रह चुकीं एक्ट्रेस रिया चक्रवती और उनके भाई शोविक को डायरेक्ट ड्रग्स की सप्लाई किया करता था। आज एनसीबी महाकाल को कोर्ट में पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने बड़ी मात्रा में हशीश और नगद बरामद किया है। खबर है, कि एनसीबी अधिकारी अंधेरी वेस्ट इलाके में छापेमारी कर रहे हैं।             


दिल्लीः लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी

14वें दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी


नई दिल्ली। दिल्ली व इसके आसपास के इलाकों में प्रदर्शन की वजह से कई रास्ते बंद हैं। कुछ जगहों पर ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक आज सिंधु बार्डर, औचंदी बॉर्डर, पियाओ मनियारी बॉर्डर और मंगेश बॉर्डर यातायात के लिए पूरी तरह बंद है।
एनएच-44 भी दोनों तरफ से बंद रहेगा। जो लोग इन इलाकों से गुजरने वाले हैं। इन्हें वैकल्पिक रास्तों से आने जाने की सलाह दी गई है। दिल्ली के सिंध बॉर्डर पर दोपहर 12 बजे किसान संगठनों की बैठक होगी। किसान नेता हनन मुल्ला ने कहा है। कि सरकार को कृषि कानूनों को निरस्त करना होगा और बीच का कोई रास्ता नहीं है। किसान आंदोलन को लेकर शरद पवार समेत पांच विपक्षी नेता आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने वाले हैं। राष्ट्रपति से मिलने जाने वाले नेताओं में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा और डीएमके नेता टीआर बालू शामिल हैं। राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले पवार के घर सभी नेताओं की बैठक होगी उसके बाद राष्ट्रपति भवन रवाना होने का प्रोग्राम है।               


कानून में 3 बदलाव करने को तैयार सरकार

कृषि कानून में 3 बड़े बदलाव करने को तैयार सरकार


नई दिल्‍ली। किसान आंदोलन का आज 14वां दिन है। किसान कृषि कानूनों का वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कुछ किसान नेताओं के बीच मंगलवार की रात हुई बैठक विफल रहने के बाद सरकार और किसान यूनियनों के बीच बुधवार को प्रस्तावित छठे दौर की वार्ता अधर में लटक गई है। हालांकि सरकार कृषि कानूनों में संशोधन को तैयार है। लेकिन किसान यह नहीं चाहते। उनका कहना है। कि सभी कानून वापस लिए जाएं।
सरकार की ओर से बुधवार की वार्ता के संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन शाह के साथ हुई बैठक के बाद कुछ किसान नेताओं ने कहा कि प्रस्तावित बैठक में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। इन नेताओं ने कहा कि सरकार के लिखित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के बाद ही अगले कदम पर निर्णय लिया जाएगा। अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा ‘शाह जी ने कहा कि सरकार जिन संशोधनों के पक्ष में हैं। उन्हें बुधवार को लिखित में देगी। हम लिखित संशोधनों को लेकर सभी 40 किसान यूनियनों से चर्चा करने के बाद बैठक में शामिल होने के बारे में फैसला लेंगे।वहीं किसानों ने मंगलवार को कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया था। इसमें किसानों ट्रेड यूनियनों अन्य संगठनों और कांग्रेस सहित 24 विपक्षी दलों का समर्थन मिला था। वहीं सरकार और किसानों के बीच हुई पांच दौर की वार्ता में कोई सफलता नहीं मिली थी। सरकार कानूनों में संशोधन की इच्छा जता चुकी है और कई तरह के आश्वासन भी दे चुकी है। लेकिन किसान संगठन नए कृषि कानूनों को पूरी तरह वापस लिए जाने की मांग पर अड़े हैं।                 


कानून की आड़ में तस्करी का मुद्दा गरमाया

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान शराबबंदी कानून की आड़ में शराब तस्करी का मुद्दा काफी गरमाया था। इसको लेकर कई राजनीतिक दलों ने सीधे सीएम नीतीश कुमार को ही दोषी ठहराया था। आरोप यह भी लगे थे, कि इसमें पुलिसकर्मियों की मिलीभगत रहती है। तभी यह अवैध कारोबार बदस्तूर जाकी है। अब जब नई सरकार बन गई है। तो इन शराब स्मगलरों और इनको सहयोग करने वालों पर कानून का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इसी क्रम में अब अपराधियों के साथ सख्ती के साथ ही शराबबंदी कानून को लागू करने में लापरवाही थानेदारों पर भारी पड़ रही है। पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराबबंदी को लागू करने में लापरवाही बरतने और आसूचना संकलन नहीं कर पाने के आरोप में तीन थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं सासाराम और मोहनियां के एसडीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।             


सपा अधिवक्ता सभा ने विरोध मार्च किया

कृषि कानून वापिस लेने की मांग को समाजवादी अधिवक्ता सभा ने कचहरी मे निकाला विरोध मार्च


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आहृवान पर किसानो के हक़ और हुक़ूक़ की खातिर कचेहरी में सपाईयों ने जम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कृषि बिल सहित अनेक मांगों को लेकर समाजवादी अधिवक्ता सभा के बैनर तले महामहिम रष्ट्रपति को सम्बोधित ६ सूत्रिय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट सौंपा गया।समाजवादी पार्टी द्वारा किसानो के आन्दोलन मे सहभागिता और किसान यात्रा के तीसरे दिन लगातार सपा का विरोध जारी रहा।ज़िला कचेहरी मे समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा से जुड़े सपाईयों ने कचेहरी परिसर मे केन्द्र व प्रदेश.सरकार के खिलाफ हमला बोला।कृषि काला कानून वापिस लेने की मांग करते हुए ज़िलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाल कर सिटी मजिस्ट्रेट को महमहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ६ सूत्रि मांग पत्र भी सौंपा।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व में अधिवक्ताओं ने किसानो को न्याय दो,किसानो के परिवार को दवाई पढ़ाई मुफ्त करो आदि नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के निर्वतमान महासचिव राकेश यादव एडवोकेट ने ६ सूत्रिय मांग पत्र पढ़ कर ज़िआधिकारी की अनुपस्थिती में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से मांग की गई के किसान बिल जो किसानो के हित को नुकसान पहोँचा रहा हो उसे तत्काल रद किया जाए,किसानो के उतपादन का समर्थन मूल्य उनकी लागत से डेढ़ गुना दिया जाए,किसानो को उर्वरक,खाद्ध बीज मे सब्सिडी दी जाए,किसानों को किसानी यंत्र खरीदने में कम ब्याज पर ऋण दिया जाए,प्रयागराज जनपद मे किसानो की तय्यार फसल को बिना बिचौलियों के क्रय केन्द्रों पर खरीदारी सुनिश्चित कि जाए।किसानो के उत्पादन मूल्य के साथ पढ़ाई दवाई मुफ्त की जाए।अधिवक्ताओं ने इन ६ सूत्रिय मांग पत्र को महामहिम राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित कर सूचित करने का आग्रह  किया।प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपते वक्त उपस्थित बड़ी संख्या मे अधिवक्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे बाज़ी की।अधिवक्ताओ को काला कोट मे कचेहरी परिसर मे घूम घूम कर विरोध करने के दौरान पुलिस मूक दर्षक बन कर देखती रही।इस मौके पर अधिवक्ता गण सर्व श्री सै०इफ्तेखार हुसैन,राकेश यादव,किताब अली,फरीद उद्दीन,मोहम्मद सैफ,फहीम अहमद सिद्दीकी,राजमणि यादव,मो०ज़फर,भोला एडो०,सुनील यादव,दिनेश यादव,विजय कुमार बिन्द,नीरज पाल,जय भारत यादव,मो०हसीब,मशहद अली खाँ,सुरेन्द्र यादव,अनुज यादव,मुकेश यादव,छोटे लाल पाल,वीरेन्द्र पटेल,संजय पटेल,मोहम्मद अहमद,सै०मो०अस्करी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।                      


गाजियाबादः पुलिस लाइन का निरीक्षण किया

एसएसपी द्वारा किया गया पुलिस लाइन का आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस लाइन, सीसीटीएनएस, कंट्रोल रूम का विस्तृत निरीक्षण कर जायजा लिया गया।


जिसमें पुलिस लाइन में स्टोर,क्वार्टर गार्ड, परेड ग्राउंड,भोजनालय ,शौचालय स्नान घर, पुलिस कर्मियों के बैरक आदि में साफ सफाई, आवासीय परिसर का रखरखाव, पुलिस कर्मियों के लिए वेलफेयर के लिए चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। तथा शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर क्यूआरटी का व्यवस्थापन, ड्यूटी के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में किए जा रहे उपायों की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 
इस दौरान एएसपी/ क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक व संबंधित शाखा प्रभारी व अन्य मौजूद रहे।                                    


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...