शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

विश्वः संक्रमितो की संख्या 1.41 करोड़

विश्वभर में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 1.41 करोड़


हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.41 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2,76,157 मरीजों की मौत हुई है। वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से 15 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस महामारी के चपेट में आने से दुनियाभर में अब तक 6.51 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 65,169, 904 लोग संक्रमित हुए हैं और 15,05,527 लोगों की मौत हो चुकी है। फिल्म फेस्टिवल में 30 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.41 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2,76,157 मरीजों की मौत हुई है। भारत में पिछले 24 घंटों में 36,595 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 95.71 लाख हो गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 90.16 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 540 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,39,188 हो गया है। विस्कॉन्सिन सुप्रीम कोर्ट का ट्रंप के मुदकमें पर सुनवाई से इंकार ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 64.87 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि 1,75,270 लोगों की मौत हो चुकी हैं। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 23.54 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 41,173 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 23.10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं और 54,231 मरीजों की मौत हाे चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 16.71 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 46,038 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में अब तक 16.78 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 60,210 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में करीब 16.64 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 58,038 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वैक्सीन मिलने के बाद भी कई चुनौतियां अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 14.47 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 39,305 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक करीब 13.34 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 37,305 लोगों ने जान गंवाई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 11.44 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1,08,173 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 11.42 लाख लोग आ चुके हैं तथा 18,097 लोगों की मौत हुई है। पोलैंड में संक्रमण के 10.28 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 18,828 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 1,003,494 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 49,348 लोगों की मौत हो गई है। पेरू में इस वायरस से अब तक 9.67 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 36,076 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में आठ लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 21,803 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 7.93 लाख से अधिक हो गई है तथा 13,394 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से अब तक 7.33 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 14,316 लोगों की मौत हुई है। बेल्जियम में कोरोना से 5.84 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 17,033 लोगाें की मौत हो चुकी है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.56 लाख से अधिक और मृतकों का आंकड़ा 12,540 तक पहुंच गया है। चिली में कोरोना से करीब 5.55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15,519 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 5.57 लाख से ज्यादा हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 17,355 तक पहुंच गया है। नीदरलैंड में कोरोना से 5.46 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9,645 लोगों की मौत हुई है। चेक गणराज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5.33 लाख हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 8,515 तक पहुंच गया है। रोमानिया में कोरोना वायरस से 4.92 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 11,876 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 4.71 लाख से ज्यादा हो गई है और 6,748 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक 4.35 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,446 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 4.10 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,260 लोगों की मौत हो चुकी है। कनाडा ने कोरोना के मामले में सऊदी अरब को पीछे छोड़ दिया है और यहां संक्रमितों की संख्या 3.99 लाख से ज्यादा हो गई जबकि अब तक 12,423 लोगों की मौत हुई है। मोरक्को में इस महामारी से अब तक 3.64 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 6,063 लोगों की जान जा चुकी है। सऊदी अरब में भी अब तक कोरोना से करीब 3.58 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 5,930 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इजरायल में इस महामारी से अब तक 3.41 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 2,891 लोगों की जान जा चुकी है। स्विटजरलैंड में इस महामारी से अब तक 3.40 लाख ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 5,181 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 13,612, बोलीविया में 8,982, मिस्र में 6,713, चीन में 4,745, ग्वाटेमाला में 4,205, पनामा में 3,141 और होंडुरास में 2,930 लोगों की मौत हो चुकी है।                   


न्यूजीलैंडः विलियमसन ने रचा इतिहास

हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज़ (NZ vs WI) के खिपलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार दोहरा शतक लगाया। ये उनके करियर का तीसरा दोहरा शतक है। विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 3 या उससे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा चार दोहरा शतक ब्रैडन मैक्कलम ने लगाया है. जबकि रॉस टेलर और स्टिफन फ्लेमिंग ने भी इससे पहले 3-3 दोहरा शतक लगाया था।             


व्हाइट हाउस की संचार निदेशक का इस्तीफा

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में व्हाइट हाउस की संचार निदेशक एलिसा फराह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सुश्री फराह ने ट्रम्प प्रशासन के साथ साढ़े तीन वर्ष काम करने के बाद व्हाइट हाउस को अपना इस्तीफा सौंप दिया। ट्रम्प प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भी इस सप्ताह अपने प्रस्थान की घोषणा की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोना वायरस महामारी पर विशेष सलाहकार स्कॉट एडम्स ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। संघीय संचार आयोग (एफसीसी) के प्रमुख अजीत पई ने सोमवार को दिए एक बयान में कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है और वह 21 जनवरी को पद छोड़ देंगे।                                 


दुनिया के देश अपनाएं, मेरा फार्मूलाः इमरान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुनिया के विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था के लिए शुक्रवार को अपना एक 10 सूत्रीय एजेंडा सामने रखा। संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक दो दिवसीय विशेष सत्र को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि विकासशील देश यदि उनकी ओर से सुझाए गए 10 सूत्री फॉर्मूले को यदि अपनाते हैं तो उनकी अर्थव्यवस्था कोविड-19 के संकट से तबाह होने से बच सकती है। विशेष सत्र के आयोजन का लक्ष्य कोरोना महामारी से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए एक राह की तलाश करना है। इस सत्र को 141 देशों के नुमाइंदों को संबोधित करना है।               


अमेरिकाः सैन्य उपकरण खरीदने की मंजूरी

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने नौ करोड़ डॉलर मूल्य के सैन्य उपकरण खरीदने एवं सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान के बेड़े के पक्ष में सेवाएं प्रदान करने के भारत के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। रक्षा विभाग की डिफेंस सिक्योरिटी को-ऑपरेशन एजेंसी (डीएससीए) ने कहा कि यह प्रस्तावित बिक्री अमेरिका-भारत रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने में मदद करके अमेरिका की विदेश नीति एवं राष्ट्रीय सुरक्षा में सहयोग करेगी तथा 'बड़े रक्षा साझेदार' की सुरक्षा सुधारेगी।                   


एनसीसी की छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली

एनसीसी की छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली


कौशांबी। भरवारी कस्बे के कस्तूरबा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज की एनसीसी छात्राओं द्वारा शुक्रवार को भरवारी नगर के विभिन्न सड़कों पर  रैली निकाली गई है। इस रैली में विद्यालय की तमाम छात्राओं ने हिस्सा लिया है। कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज भरवारी के एनसीसी सीनियर विंग एवं जूनियर विंग कैडेट्स द्वारा भरवारी नगर क्षेत्र में 4 दिसंबर को यूथ मार्च रैली निकाली गई। रैली का भ्रमण छात्रों ने कस्बे में किया हाथों में झंडा लेकर नारेबाजी करते छात्राओं का जत्था नगर में घूमा यूथ मार्च रैली के दौरान विद्यालय की ANO श्रीमती रेखा सिंह व श्रीमती नीलम सहित तमाम शिक्षिकाएं मौजूद रही।


सुशील केशरवानी


मजदूर की मौत, समर्थकों ने लगाया जाम

मजदूर की मौत पर समर्थकों ने किया चक्का जाम


कौशांबी। मंझनपुर मुख्यालय के एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहे एक मजदूर की अचानक छत से गिरकर मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जब पोस्टमार्टम से लाश वापस परिजन लेकर आ रहे थे, तो मंझनपुर मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर परिजन और समर्थकों ने मृतक मजदूर के लाश को चौराहे पर रखकर सड़क जाम कर दिया है। परिजनों का कहना था कि इस मामले की पुलिस जांच कर उन्हें न्याय दिलाएं पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद सब तफ्तीश कराई जाएगी जो दोषी पाया जाएगा। उसे दंडित किया जाएगा काफी देर तक मृतक मजदूर के समर्थक और परिजन धरना प्रदर्शन और तत्काल कार्यवाही कर न्याय की मांग पर अड़े रहे जिस पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत चौराहे पर तमाम उप निरीक्षक कोतवाल और पुलिस के जवान बुला लिया। पुलिस की बढ़ती भीड़ देख धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बातचीत करने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भड़ेसर ग्राम पंचायत के मजरा गडरियन का पुरवा निवासी बच्ची लाल पाल उम्र 45 वर्ष पुत्र कमलेश पाल मजदूरी करके परिवार का जीविकोपार्जन चलाता है। शुक्रवार की सुबह वह मजदूरी करने मंझनपुर कस्बे के राजू के घर गया था जहां मजदूरी करने के दौरान वह अचानक छत से नीचे गिर पड़ा छत से कैसे गिरा यह तो वहां के मजदूर और भवन निर्माण करा रहे मकान मालिक ही बता सकते हैं। जैसे ही मजदूर छत से जमीन पर गिरा वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों और निर्माणाधीन मकान के मालिक ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया हादसे की जानकारी मजदूर के परिजनों को मिली वह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम से मजदूर की लाश वापस आने के बाद मंझनपुर चौराहे पर समर्थकों और परिजनों ने मृतक के शव को रखकर सड़क जाम कर दिया काफी समय तक परिजन और समर्थक अपनी मांगों पर अड़े रहे कोतवाल के समझाने के बाद जाम समाप्त हो सका है।


गणेश साहू


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...