मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक

कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्र सतर्क, चार दिसंबर को पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी सर्वदलीय बैठक


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। कोरोना की स्थिति पर चर्चा करने के लिए केंद्र सरकार ने चार दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 स्थिति पर चर्चा करने के लिए सभी दलों के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है  दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही तीन टीमों के साथ बातचीत की। उन्होंने जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड पुणे, बायोलॉजिकल ई लिमिटेड हैदराबाद और हैदराबाद की डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड के साथ वैक्सीन के विकास को लेकर चर्चा की। प्रधानमंत्री की इन टीमों के साथ चर्चा को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने जानकारी दी है। पीएमओ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने इन कंपनियों के कोविड-19 से निपटने के लिए वैक्सीन समाधान के साथ आने को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। टीके के विकास के लिए विभिन्न प्लेटफार्मों की क्षमता पर भी चर्चा की गई।’ कार्यालय ने आगे बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंपनियों से विनियामक प्रक्रियाओं और संबंधित मामलों के बारे में अपने सुझाव और विचार रखने को कहा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि वे टीके के बारे में आम लोगों को सरल भाषा में सूचित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें।’ बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री ने तीन वैक्सीन सेंटरों- जाइडस कैडिला, भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया था।                   


भारत में मलेरिया के मामलों में आई गिरावट

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्यूएचओ) ने कहा है कि भारत ने मलेरिया से निपटने की दिशा में बड़ी प्रगति दिखाई है। दक्षिण-पूर्व एशिया में मलेरिया के मामले 2000 में दो करोड़ थे, जो पिछले साल कम होकर 56 लाख हो गए। ‘विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020’ के अनुसार 2019 में दुनियाभर में मलेरिया के 22.9 करोड़ मामले सामने आए। एक वार्षिक अनुमान जो पिछले चार वर्षों में लगभग अपरिवर्तित रहा है।           


चौथी मंजिल से गिरी बच्ची की जान बचीं

मियामी (अमेरिका)। अमेरिका के मियामी में एक इमारत की चौथी मंजिल की खिड़की से गिरी बच्ची की जान ताड़ के पेड़ के कारण बच गई। मियामी के दमकल और बचाव विभाग के कैप्टन इगनाटिअस कैरोल ने बताया कि इमारत के बाहर ताड़ के एक पेड़ के कारण बच्ची की जान बच गयी। बच्ची सोमवार तड़के इमारत की खिड़की से नीचे गिरी, लेकिन पेड़ के कारण उसके गिरने की गति धीमी हो गई और वह झाड़ियों में जाकर गिरी।


एयरक्राफ्ट कैरियर 'विक्रांत' होने वाला है तैयार

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत के जल्द ही समुद्र में उतरने की संभावना है। देश का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर,आईएनएस विक्रांत जल्द बनकर तैयार होने वाला है बता दें सोमवार को कोच्चि में विक्रांत का ‘बेसिन-ट्रायल’ भी किया गया, जो सफल रहा। बेसिन ट्रायल के बाद अब माना जा रहा है कि विक्रांत का समुद्री-ट्रायल अगले साल के शुरूआत में होने की संभावना है।वही विक्रांत के तैयार होने पर भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में तो शामिल हो ही जाएगा, जो विमान-वाहक युद्धपोत बना सकते हैं साथ ही नौसेना की ताकत में भी बड़ा इजाफा हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को नौसेना की दक्षिणी कमान के कमांडर-इन-चीफ वाइस एडमिरल एके चावला और कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड के सीएमडी मधु एस. नायर की मौजूदगी में स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर,आईएनएस विक्रांत का बेसिन-ट्रायल सफलता पूर्वक हुई।             


'ब्रह्मोस' के एंटी शिप वर्जन का सफल परीक्षण

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने मंगलवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी शिप वर्जन का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में किया गया।इससे पहले 24 नवंबर को सतह से सतह तक मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया गया था। आपको बता दें कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर जारी तनाव के बीच भारत अपनी ताकत बढ़ाने में जोर-शोर से जुटा है।                   


अवैध असलहे के साथ वांछित गिरफ्तार किया

अवैध असलहे के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


कौशाम्बी। लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे एक अभियुक्त को सैनी कोतवाली के अझुवा चौकी इन्चार्ज ने अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन के निर्देशानुसार अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंर्तगत अझुवा चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा ने विभिन्न धाराओं में वांछित अभियुक्त को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार अवैध गुटखा अपराध 2/19 धाराएँ 419,420,467,468,471 में वांछित सैनी कोतवाली का टॉप टेन में शुमार इलाके में बदनाम अभियुक्त उदयभान लोध पुत्र स्व.रामचरन निवासी ग्राम सभा धुमाई के मजरे मुराइन का पुरवा थाना सैनी को गिरफ्तार न्यायालय को सुपुर्द किया। बीते कई दिनों से सटीक सूचना पर तलाश में पुलिस थी बीती देर शाम रेलवे क्रासिंग के पास किसी घटना को कारित करने की ताक में छिपे अभियुक्त को अझुवा चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा ने 315 बोर के तमंचे जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया है।


सन्तलाल मौर्य


मौर्य पर भ्रष्टाचारियो के संरक्षण का आरोप

जिला विकास अधिकारी अशोक मौर्य पर भ्रष्टाचारियो के संरक्षण का आरोप


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। जनपद प्रयागराज के बहादुरपुर विकासखंड के चकिया घरहरा ग्राम सभा के निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ द्विवेदी ने प्रयागराज के वर्तमान जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार मौर्या की शिकायत मुख्यमंत्री और राज्यपाल से की है। क्रांतिगुरु गणेश बल्लभ द्विवेदी ने अपनी शिकायत में कहा है, कि जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार मौर्या लगातार शिकायत किए जाने के बावजूद भ्रष्टाचार के मामले में मूकदर्शक बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई 2020 को जिला अधिकारी ने एक पत्र जारी कर महरौडा ग्राम सभा में मनरेगा भुगतान।सड़क निर्माण, गौशाला निर्माण और अन्य कार्यों के लिए 12 बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। परंतु अशोक कुमार मौर्या ने आज तक जांच तो अवश्य किया। उस दौरान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता खंड विकास अधिकारी और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे, परंतु ना तो कोई कार्यवाही की और ना ही किसी के खिलाफ कोई एक्शन लिया। क्रांतिगुरु गणेश बल्लभ द्विवेदी ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया है, कि प्रयागराज के जिला विकास अधिकारी ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा मैनेज हो कर भ्रष्टाचारियों का संरक्षण कर रहे हैं। इसलिए उनके ऊपर विधिक कार्यवाही होनी चाहिए दूसरी तरफ पता चला है, कि महरौडा ग्रामीण वासियों में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होने से जिला विकास अधिकारी अशोक मौर्या के खिलाफ रोष है।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...