मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

परिक्षा केंद्र निर्धारण की गाइडलाइन जारी

हरिओम उपाध्याय

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा-2021 के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण की गाइडलाइन जारी की है। यूपी बोर्ड परीक्षा-2021 में परीक्षा केंद्रों पर कोरोना की रोकथाम व सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा। एक परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में कम से कम 150 और अधिकतम 800 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे। आपको बता दें विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के अनुसार केंद्र निर्धारण के लिए हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी। राज्य स्तर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी बनेगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर नौ फरवरी को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची अपलोड की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हर परीक्षार्थी को एक कक्ष में 36 वर्गफीट की जगह देनी होगी।

युवती का अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म

जलालपुर, अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती का अपहरण कर उसके साथ कुछ लोगों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, पीड़िता द्वारा घटना की सूचना दिये जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पीड़िता के परिजनों ने पुलिस ने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसे लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ज्यादा अपड़ेट की प्रतिक्षा है मिलते ही तुरंत शेयर कर दी जायेगी।

जलालपुर अम्बेडकरनगर। एक दिसंबर को शिक्षक स्नातक अम्बेडकरनगर निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने 29 नवंबर शाम 5:00 बजे से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि चुनाव के चलते आज शाम 5:00 बजे से मतदान होने की अवधि तक जिले में शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी या प्रतिबंध पूरे जिले में एक साथ लागू होगा।

जानकारी के मुताबिक आपकों बता दें कि यदि कहीं पर भी शराब की दुकान से शराब की बिक्री होते पाया गया तो उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा। इस बाबत जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट एडीएम एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी को भी निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित कराएं कि आज शाम से पांच बजे से सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहे। इसी तारतम्य  मे उपजिलाधिकारी  जलालपुर  महेन्द्र पाल सिंह ,सी ओ  अशोक कुमार सिंह  प्रभारी निरीक्षक जलालपुर  मनीष कुमार सिह ने  जलालपुर नगर सहित नगपुर,मंगुराडिला,कासिमपुर,पट्टीबाजार स्थित  शराब की  दुकानों  का जायजा लिया  एवं सख्ती से  पालन करने का निर्देश दिया ।                               

11 विधान परिषद सीटों के लिए मतदान जारी

रितेश गुप्ता 
गोंडा। उत्तर-प्रदेश की 11 विधान परिषद सीटों के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। छह शिक्षक और पांच स्नातक कोटे की एमएलसी सीट के लिए भाजपा, सपा, कांग्रेस और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत कुल 199 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। गोंडा में खंड शिक्षक निर्वाचन में दोपहर 12 बजे तक 31.43% मतदान हुआ है। आपको बता दें मतदान कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी 72 जिलों में जारी है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्‍यादा 30 उम्‍मीदवार मेरठ स्‍नातक क्षेत्र में हैं।           


मार्मिकः पत्नी व 5 बच्चों को कुल्हाड़ी से काटा

सिवान। बिहार के सिवान में मंगलवार की अहले सुबह सनकी शख्स ने अपने ही परिवार पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इस हमले में शख्स ने अपने 4 बच्चों की हत्या कर दी।जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल शख्स की पत्नी और एक बच्ची को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना भेजा गया है। घटना सिवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव की है। एक साथ चार लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।           


बलरामपुरः पत्रकार की मौत का खुलासा हुआ

अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर। जनपद में एक अखबार के पत्रकार तथा उसके साथी को जला कर मारने की चर्चित घटना का खुलासा मंगलवार को बलरामपुर पुलिस ने कर दिया है। पत्रकार वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। घटना के पीछे का कारण रुपयों के लेन-देन तथा भ्रष्टाचार की खबर को लेकर बताया जा रहा है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ करने का प्रयास करेगी। घटना में 5 से 6 लोग शामिल थे जिन्होंने पत्रकार को उसी के घर में सैनिटाइजर बेस अल्कोहल के सहयोग से जलाकर मारने का प्रयास किया था।               

एडीएम-एएसपी ने कारागार का किया निरीक्षण

बहराइच। जिला कारागार बहराइच का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं कारागार की साफ-सफाई व कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु किये गये उपायों आदि का जायजा लेने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ने पाकशाला सहित बैरकों आदि का निरीक्षण कर कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए की गयी व्यवस्थाओं आदि की कारागार अधीक्षक से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयीं। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक ए.एन.त्रिपाठी, जेलर बी.के. शुक्ल, डिप्टी जेलर शरेन्दु्र कुमार त्रिपाठी व अखिलेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।             


दिसंबर महीने में रसोई गैस हुई महंगी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिसंबर महीने की गैस की कीमत जारी कर दी है। अगस्त-सितंबर लगातार तीसरे महीने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन अक्टूबर और नवंबर महीने में कमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ था। दिसंबर महीने तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर रखी है। अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 56 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।           


कोरोनाः सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 94 लाख से ज्यादा केस आ चुके है। इस बीच कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक की नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन मंगलवार से लागू हो गई हैं। गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश के मुताबिक, राज्यों को कड़ाई से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के उपायों को लागू करने, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कहा गया है। इस बार सरकार का ज्यादा फोकस भीड़ को नियंत्रित करने का है।           


बीन की धुन पर क्यों नाचता है सांप ?

आपने अक्सर देखा होगा कि सपेरे की बीन के ऊपर बहुत सारे कांच के टुकड़े लगे हुए होते हैं। उन्हें लगाए जाने का एक कारण होता है, क्योंकि जब उन टुकड़ों के ऊपर धूप या रोशनी पड़ती है तो उनसे चमक निकलती है। जिससे कि सांप हरकत में आ जाता है। इसी कारण जब सपेरा बीन को बजा कर हिलाते हुए आवाज निकाल रहा होता है। तो इस प्रकाश की चमक के कारण सांप का ध्यान उस ओर आकर्षित होता है, और सांप उसकी चाल का अनुसरण करता है और हमें यह भ्रम होता है कि सांप नाच रहा है। दरअसल सांप कानों के स्थान पर अपनी त्वचा का इस्तेमाल करता है। वह अपने आसपास के वातावरण में हो रही किसी भी गतिविधि का जायजा अपनी त्वचा पर पड़ रही तरंगों के माध्यम से लेता है।               


मौत के मुहाने पर जी रहें खुशहाल जीवन

पीयूष दुबे


बरेली। ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी)…। इस बीमारी का नाम सुनते ही हमारे जेहन में दो विचार आते हैं, पहला यह कि यह लाइलाज है और दूसरा यह कि अब कुछ महीनों या वर्षों में मौत निश्चित है। लेकिन यह अधूरा सच है क्योंकि एचआईवी भले ही लाइलाज है लेकिन डॉक्टरों की सलाह से नियमित दवाइयां लेने से इसका असर बेहद कम हो जाता है और व्यक्ति सामान्य जीवन जीता रहता है।                 


झारखंडः सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया

रांची। पुलिस को रांची शहर में एक अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट चलाने की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर अरगोड़ थाना पुलिस की एक टीम ने सोमवार दोपहर छापा मारा। इस दौरान फ्लैट में युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिली। सभी को पकड़कर थाने लाया गया। पूछताछ में युवतियों ने सेक्स रैकेट चलाने की बात कबूल किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि व्हाट्सएप के जरिए सेक्स रैकेट को चलाया जा रहा था। गिरोह के सरगना ने अपना नंबर जारी किया हुआ था जिसपर ग्राहक संपर्क करते थे और डील फाइनल होती थी।               


13 आइएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल

सुनील श्रीवास्तव


रायपुर। राज्य में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति होते ही 13 आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ अफसर सुब्रत साहू को अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए आवास एवं पर्यावरण विभाग, जल संसाधन विभाग एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डॉ मनिंदर कौर द्विवेदी प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग विभाग तथा प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग को केवल प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गौरव द्विवेदी प्रमुख सचिव पंजीयत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विकास आयुक्त, महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, रायपुर तथा प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग को अस्थायी रुप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय क्रियान्वयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शहला निगार सचिव वित्त विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष पेंशन निराकरण समिति को अस्थायी रुप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त विभाजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
प्रसन्ना आर. सचिव सहकारिता विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, आयुक्त नि:शक्तजन, सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सचिव कौशल विभाग को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विकास आयुक्त महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल ग्रामीण विकास संस्थान रायपुर एवं सचिव कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अंकित आनंद विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) ऊर्जा विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से उमेश कुमार अग्रवाल सचिव गृह विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव ऊर्जा विभाग केवल सचिव ऊर्जा विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे, शेष प्रभार यथावत रहेगा। एलेक्स व्हीएफ पॉल मेनन विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार श्रमायुक्त, राज्य नोडल अधिकारी, श्रम विभाग को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक श्रमायुक्त के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं राज्य नोडल अधिकारी श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। हिमशिखर गुप्ता पंजीयक सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार रजिस्ट्रार फम्र्स एवं संस्थाएं, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड रायपुर को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए पंजीयक सहकारी संस्थाएं एवं पंजीयक फम्र्स एवं संस्थाएं एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
तंबोली अय्याज फकीर भाई आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। कुलदीप शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के पद पर पदस्थ करते हुए अतिरिक्त मुख्य र्कायपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विनय कुमार लंगेह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत सरगुजा के पद पर पदस्थ किया गया। चंद्रकांत वर्मा सहायक कलेक्टर जिला रायगढ़ को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद के पद पर पदस्थ किया गया। विवेक आचार्य महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ की सेवाएं वन विभाग से लेते हुए संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व के पद पर पदस्थ किया गया। अमृत विकास तोपनो महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व केवल संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व से मुक्त होंगे, शेष प्रभार यथावत रहेगा।         


दिल्ली: एसबीआई बैंक में निकली वैकेंसी

नई दिल्ली। बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक में आवेदन करने का बेहतरीन मौका है। एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इन पदों पर आवेदन के लिए अब बस कुछ ही स 4 दिसंबर तक समाप्त होगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।           


मेरी परवरिश पारंपरिक और आधुनिकः प्रियंका

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। देश और विदेश में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस का कहना है कि उनके व्यक्तित्व को आकार देने में उनकी परवरिश की भूमिका अहम है। अभिनेत्री ने कहा, मैं पारंपरिक भारत व इसमें समाहित प्राचीन ज्ञान और मॉर्डन इंडिया व इसकी शहरी भागदौड़ के सम्मिश्रण से बनी हूं। मेरी परवरिश दो भारतीयों के साथ-साथ पूरब और पश्चिम का मेल है। अभिनय की बात करें, तो प्रियंका नेटफ्लिक्स में रिलीज होने वाली अपनी आगामी फिल्म द व्हाइट टाइगर के काम में व्यस्त हैं। इस फिल्म में प्रियंका के साथ अभिनेता राजकुमार राव भी हैं। इसके अलावा, प्रियंका रॉबर्ट रॉड्रिग्ज की अगली सुपरहीरो फिल्म वी कैन बी हीरोज में भी दिखाई देंगी।
इस बीच, प्रियंका का संस्मरण अनफिनिश्ड : अ मेमॉयर भी पूरी तरह से तैयार है, जिसे अगले साल जनवरी में जनवरी में जारी किया जाएगा।               


संक्रमितो को कलंकित करने का उद्देश्य नहीं

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के मकान के बाहर एक बार पोस्टर लग जाने पर उनके साथ ‘अछूतों’ जैसा व्यवहार हो रहा है और यह जमीनी स्तर पर एक अलग हकीकत बयान करता है। केन्द्र ने शीर्ष अदालत से कहा कि हालांकि उसने यह नियम नहीं बनाया है लेकिन इसकी कोविड-19 मरीजों को ‘कलंकित’ करने की मंशा नहीं है, इसका लक्ष्य अन्य लोगों की सुरक्षा करना है।


न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम. आर. शाह की पीठ ने कहा कि जमीनी स्तर की हकीकत ‘‘कुछ अलग है’’ और उनके मकानों पर ऐसा पोस्टर लगने के बाद उनके साथ अछूतों जैसा व्यवहार हो रहा है। केन्द्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि कुछ राज्य संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपने स्तर पर ऐसा कर रहे हैं।


मेहता ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के मकान पर पोस्टर चिपकाने का तरीका खत्म करने के लिए देशव्यापी दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर न्यायालय के आदेश पर केन्द्र अपना जवाब दे चुका है।


पीठ ने कहा, ‘‘केन्द्र द्वारा दाखिल जवाब को रिकॉर्ड पर आने दें, उसके बाद बृहस्पतिवार को हम इसपर सुनवाई करेंगे।’’ शीर्ष अदालत ने पांच नवंबर को केन्द्र से कहा था कि वह कोविड-19 मरीजों के मकान पर पोस्टर चिपकाने का तरीका खत्म करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने पर विचार करे।


न्यायालय ने कुश कालरा की अर्जी पर सुनवाई करते हुए केन्द्र को औपचारिक नोटिस जारी किए बिना जवाब मांगा था। पीठ ने कहा था कि जब दिल्ली उच्च न्यायालय में शहर की सरकार मरीजों के मकानों पर पोस्टर नहीं लगाने पर राजी हो सकती है तो इस संबंध में केन्द्र सरकार पूरे देश के लिए दिशा-निर्देश जारी क्यों नहीं कर सकती। आप सरकार ने तीन नवंबर को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उसने अपने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे कोविड-19 मरीजों या गृहपृथक-वास में रह रहे लोगों के मकानों पर पास्टर ना लगाएं और पहले से लगे पोस्टरों को भी हटा लें।


दिल्ली सरकार ने अदालत को बताया कि उसके अधिकारियों को कोविड-19 मरीजों से जुड़ी जानकारी उनके पड़ोसियों, आरडब्ल्यूए या व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा करने की भी अनुमति नहीं है। कालरा ने उच्च न्यायालय में दी गई अर्जी में कहा था कि कोविड-19 मरीज के नाम को आरडब्ल्यूए और व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा करने से ‘‘ना सिर्फ वे कलंकित हो रहे हैं बल्कि बिना वजह लोगों का ध्यान उनपर जा रहा है।’’


अर्जी में कहा गया है कि कोविड-19 मरीजों को ‘‘निजती दी जानी चाहिए और उन्हें इस बीमारी से उबरने के लिए शांति और लोगों की घूरती हुई नजरों से दूर रखा जाना चाहिए।’’ अर्जी मं कहा गया है, ‘‘लेकिन उन्हें दुनिया की नजरों के सामने लाया जा रहा है। उसमें यह भी दावा किया गया है कि सार्वजनिक रूप से अपमानित और कलंकित होने से बचने के लिए लोग अपनी कोविड-19 जांच कराने से हिचक रहे हैं, और यह सबकुछ मरीजों के मकानों पर पोस्टर चिपकाने का नतीजा है।                           



हार्डकोर में हाथ आजमाना चाहतीं हूँः अन्नया

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड की उभरती हुईं अभिनेत्री अनन्या पांडे ने पिछले साल एक्टिंग की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की। इसी दौरान वह चार फिल्में अपने खाते में शामिल करने में कामयाब रहीं और कुछ विज्ञापनों का भी हिस्सा बन चुकी हैं। इतने कम समय में अपना एक फैन बेस बना चुकीं अनन्या इसे दबाव मानने के बजाय एक प्रेरणा के तौर पर देखती हैं। अनन्या ने बताया, उम्मीदों और दबाव के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि ये मुझे प्रेरित करते हैं। मैं इसके लिए बहुत ज्यादा आभारी हूं, क्योंकि अभी मेरे करियर की बस शुरुआत ही हुई है। मैंने कुछ ही फिल्में की हैं और इसके दम पर अपना एक फैन फॉलोइंग बनाने में कामयाब रही हूं। जब मैं किसी सार्वजनिक समारोह में जाती हूं, तो लोग मेरे साथ सेल्फी लेते हैं या मुझे मेरी किसी फिल्म में से कोई संवाद बोलकर सुनाने का अनुरोध करते हैं। लोगों को ये सारी चीजें काफी पसंद हैं। वे मुझसे बेहतर की उम्मीद करते हैं और इससे बढ़कर प्रेरणादायक और कुछ भी नहीं हो सकता।
अनन्या की हाल ही में दो फिल्में रिलीज हुईं – पति, पत्नी और वो और खाली पीली। आने वाले समय में अपनी आगामी परियोजनाओं के बारे में अनन्या कहती हैं, मैं बेहद रोमांचित हूं, क्योंकि मेरे पास अभी कई तरह के प्रोजेक्ट्स हैं। एक तरफ मैं दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की अगली फिल्म कर रही हूं और फिल्म के हमारे गोवा शेड्यूल में काफी मजा आया है। मुझे इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि मुझे मेरे दोनों सह-कलाकार पसंद हैं। दूसरी तरफ, मैं पुरी जगन्नाथ सर के निर्देशन में विजय देवरकोंडा के साथ भी एक फिल्म कर रही हूं और ये दोनों ही फिल्में एक-दूसरे से काफी अलग हैं।               


बिहारः क्राइम ग्राफ बढ़ा, 24 घंटे में 27 हत्या

अविनाश श्रीवास्तव


पटना।बिहार में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे के अंदर 26 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है। इसके अलावे आईपीएस समेत पुलिस के जवानों पर बम से अपराधी हमला कर चुके हैं। यही नहीं छपरा जेल के गेट पर भी अपराधियों ने फायरिंग की है. वैशाली के बिदुपुर में तीन को गोली मारी। छपरा में भी जवान को गोली लगी है। चारों जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के नेता सवाल उठा रहे हैं।


सीवान में 6 मर्डर


सबसे अधिक मर्डर सीवान जिले में हुआ है। आज महिला और चार बच्चों की हत्या हुई है। यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहा अली मर्दनपुर में हुई है। दूसरी घटना गुठनी थाना क्षेत्र के सेमाटार गांव का है जहां बारात में गए एक युवक की हत्या कर दी गई।


सारण में 3 की हत्या, जेल के गेट पर फायरिंग...जवान को मारी गोली


छपरा के एकमा थाना क्षेत्र के केसरी गांव का है जहां अज्ञात लोगों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वही, दूसरी घटना छपरा जेल के गेट पर अपराधियों ने फायरिंग की। इस दौरान एक जवान को गोली लग गई। जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 


नवादा में 3, औरंगाबाद में 2 की हत्या


नवादा के रजौली थाना में रिटायर्ड दरोगा की पत्नी के साथ दो बच्चों की अपराधियों ने हत्या कर दी। इस घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। औरंगाबाद जिले में दो युवकों की धारदार हथियार सेहमला कर हत्याकर दी गई है। यह घटना  रफीगंज थाना क्षेत्र के जाखिम स्टेशन के पास की है। 


इन जिलों में भी हुआ मर्डर


खगड़िया जिले में युवक समेत 2 की हत्या अपराधियों ने कर दी है। बेगूसराय के लाखों दुर्गा स्थान एक बार फिर दबंगों का कहर देखने को मिला। जहां एक युवक की पिटाई के बाद मौत हो गई। मधेपुरा में बसनवाड़ा पंचायत में बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी है। पुलिस ने पुलिया के नीचे युवक की डेड बॉडी को बरामद किया है। बक्सर में बदमाशों ने पूर्व मुखिया के बेटे का मर्डर कर दिया। ताबड़तोड़ 6 गोलियां मारी गई हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। भागलपुर में 2 की हत्या हुई है। सन्‍हौला और नवगछिया प्रखंड के दो अलग अलग स्‍थानों से दो महिलाओ का शव पुलिस ने बरामद किया है। कैमूर जिले में सोनहन के सखवा गांव में बकरी चराने को लेकर 1 युवक की हत्या कर दी गई। इस घटना में 6 लोग घायल हैं। लखीसराय में 1 की हत्या हुई है। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो गांव के पास एनएच 80 पर देर रात बदमाशों ने लूटपाट के बाद एक पिकअप ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। बगहा में अपराधियों ने एक पूजारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पटना में स्कॉर्पियों ड्राइवर और दानापुर में मछली बिक्रेता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।


एसपी पर बम से हमला


भागलपुर में आईपीएस अफसर और अन्य पुलिसकर्मियों के ऊपर बम से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात भागलपुर जिले के कहलगांव की है।


तेजस्वी यादव ने उठाया सवाल


बिहार में हो रहे लगातार मर्डर के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी को टैग करते हुए तेजस्वी ने लिखा कि'' आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, चंद दिन पहले की चुनावी सभाओं में शायद आप इसी जंगलराज की कल्पना किया करते थे। बिहार में क़ानून व्यवस्था समाप्त हो अपराधियों का गुंडाराज स्थापित हो गया है। प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों की हत्या हो रही है। लेकिन जंगलराज का महाराजा चुप है। क्यों? '' वही बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट किया कि ''मुख्यमंत्री अपराध पर प्रेस वार्ता क्यों नहीं करते?''                           


बीएसएफ का 56वां स्थापना दिवस मनाया

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस पर उसे बधाई दी और कहा कि भारत को देश की अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करने वाले इस बल पर गर्व है।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि बीएसएफ ने एक बहादुर बल के तौर पर अपनी पहचान बनाई है जो देश की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता को लेकर अडिग है।         


सीएम ने गीत संग्रह नेवता का विमोचन किया

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां अपने निवास कर्यालय में स्व. चमन सर्जेराव शिंदे कृत छत्तीसगढ़ी लोक गीत संग्रह ‘नेवता’ का विमोचन किया। सु ममता शिंदे ने बताया कि ‘नेवता’में उनके पिता स्व. चमन सर्जेराव शिंदे द्वारा विभिन्न विषयों पर छत्तीसगढ़ी भाषा में रचित मनमोहक गीतों का संकलन किया गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ी लोक गीत संग्रह के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीताराम ठाकुर, राजेश ठाकुर, सोभीराम नेताम, देवेश मिश्रा और यशवंत शिंदे उपस्थित थे।                  


देश में हवाई जहाज के अंदर बना रेस्टोरेंट

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के जीआईपी मॉल में ऐरोप्लेन (पुराने एयरक्राफ्ट) के अंदर थीम रेस्टोरेंट की शुरुआत हो रही है, जो निश्चित तौर पर लोगों के लिए नया अनुभव होगा। इस विमान रेस्टोरेंट में लोग खाने के साथ ही हवाई यात्रा जैसा आनंद महसूस करेंगे। 'Edutainment' कांसेप्ट पर इसकी शुरुआत की जाएगी। लोग इसमें एजुकेशन और एंटरटेनमेंट दोनों का लुत्फ उठा सकेंगे। यहां प्लेन के कॉकपिट के बारे में रूचि रखने वालों के लिए भी प्लेन के बारे में जानकारी की व्यवस्था की जाएगी। 15 दिसंबर से 'प्लेन रेस्टोरेंट' के शुरू होने की उम्मीद है। नोएडा प्लेन रेस्टोरेंट में एजुकेशन और एंटरटेनमेंट की व्यवस्था को लेकर मॉल के एसोसिएट डायरेक्टर (मार्केटिंग) शमीम ने बताया कि 'Edutainment' कांसेप्ट पर इसकी शुरुआत की जा रही है।             


आम आदमी की जिंदगी से जुड़ें नियम बदलें

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। 1 दिसंबर 2020 से आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कई तरह के नियमों में बदलाव हो गया है। एक दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर यानी रसोई गैस, रेलवे और बैंक के लेनदेन से जुड़े नियम बदल गए हैं। दिसंबर से रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के समय में बदलाव होने वाला हैं। एक दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर के दाम बदलने वाले हैं।           


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...