मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

परिक्षा केंद्र निर्धारण की गाइडलाइन जारी

हरिओम उपाध्याय

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा-2021 के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण की गाइडलाइन जारी की है। यूपी बोर्ड परीक्षा-2021 में परीक्षा केंद्रों पर कोरोना की रोकथाम व सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा। एक परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में कम से कम 150 और अधिकतम 800 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे। आपको बता दें विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के अनुसार केंद्र निर्धारण के लिए हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी। राज्य स्तर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी बनेगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर नौ फरवरी को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची अपलोड की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हर परीक्षार्थी को एक कक्ष में 36 वर्गफीट की जगह देनी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...