मंगलवार, 24 नवंबर 2020

धांधली के खिलाफ लड़ने की बात दोराईः ट्रंप

ट्रम्प की टीम ने चुनाव में धांधली के खिलाफ लड़ने की बात दोहराई


वाशिंगटन डीसी ने। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी अभियान टीम ने 2020 के चुनावी नतीजे स्पष्ट होने के बावजूद कहा कि चुनावी में व्यापक स्तर पर धांधली हुई है और वह इसके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी। ट्रम्प की कानूनी टीम की वरिष्ठ सलाहकार जेना एलिस ने एक बयान जारी कर यह बातें कहीं।
उन्होंने सोमवार को कहा कहा, “राज्य के अधिकारियों से प्रमाण मिलना महज एक प्रक्रिया है। हम देशभर में हुई चुनावी धांधली के विरोध में अंत तक लड़ाई जारी रखेंगे।अमेरिकियों को आश्वस्त किया जाना चाहिए कि अंतिम परिणाम उचित और वैध हैं।”
गौरतलब है कि अमेरिका राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। हालांकि कई अमेरिकी मीडिया हाउस जो बिडेन को राष्ट्रपति प्रोजेक्ट कर चुके हैं। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।           


क्रिकेट में डिलीवरी का रिकार्ड अपने नाम रखते हैं

मुझ से ड्रग्स लेने को कहा गया था


नई दिल्ली। क्रिकेट जगत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक शोएब अख्तर अपनी पेस के लिए जाने जाते हैं। पाकिस्तान के महान क्रिकेटरों में से एक अख्तर आज भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज डिलीवरी का रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं।
उन्होंने अपनी पेस और घातक गेंदबाजी से दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों को परेशान किया हुआ था। अख्तर का क्रिकेटिंग कई तरह के विवादों से घिरा रहा, लेकिन ड्रग या किसी भी प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन को लेकर उनके करियर पर कोई दाग नहीं लगा, लेकिन हाल ही में उन्होंने ड्रग्स को लेकर एक खुलासा किया है। शोएब अख्तर ने खुलासा किया कि उन्हें पेस बढ़ाने के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया था। पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने बिना नाम लिए यह दावा किया कि एक वर्ल्ड क्लास पाकिस्तानी क्रिकेटर का करियर ड्रग्स की वजह से बर्बाद हो गया था।             


लुधियानाः एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

लुधियाना में बड़ी वारदात, एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या


लुधियाना। लुधियाना से इस समय बड़ी ख़बर आ रही है। यहां थाना पी.ए.यू. अधीन पड़ते मयूर विहार में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना का पता मंगलवार सुबह लगा। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की तरफ से घटना की जांच शुरू कर दी गई है।             


टैक्स लगाने पर विचार कर रहे हैं शिवराज

मध्य प्रदेश में गौमाता कल्याण के लिए टैक्स लगाने पर विचार कर रहे हैं सीएम शिवराज


भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गौ वंश के कल्याण के लिये धन जुटाने के लिये कुछ कर लगाने की योजना बना रही है। आगर-मालवा जिले में सुसनेर के समीप सालरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज चौहान ने गौ वंश के कल्याण के लिये कर लगाने के संभावित कदम के पीछे भारतीय संस्कृति में गौ माता को पहली रोटी (गौ ग्रास) खिलाने का तर्क भी दिया।


सीएम शिवराज चौहान ने उपस्थित लोगों से सवाल किया, ”गौमाता के कल्याण के लिये और गौ शालाओं के ढंग से संचालन के लिये कुछ मामूली कर लगाने के बारे में सोच रहा हूं, क्या यह ठीक है?” लोगों ने इसका सकारात्मक उत्तर दिया। उन्होंने कहा, ”हमारे घरों में पहली रोटी गाय के लिये बनती थी। और आखरी रोटी कुत्ते को खिलाते थे। यह हमारी भारतीय संस्कृति थी। अब अधिकांश घरों में गौ ग्रास नहीं निकलता और हम अलग-अलग गौ ग्रास नहीं ले सकते इसलिये हम गायों के कल्याण के लिये कुछ छोटा-मोटा कर लगाने की सोच रहे हैं।


इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौशाला संचालन के लिये एक कानून बनाया जायेगा और जिला कलेक्टरों को प्रत्येक गौशाला के संचालन के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 2,000 गौ शालाएं बनाई जायेंगी तथा इन्हें सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से संचालित किया जायेगा।


शिवराज ने कहा, ”समाज को गायों की रक्षा में सरकार की मदद करनी चाहिये। पहले गायों के बिना कृषि असंभव थी, लेकिन ट्रेक्टरों ने खेती को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि गायों के दूध देना बंद करने पर लोग गायों को छोड़ देते हैं। इसलिये लाखों गायें सड़कों पर भटक रही हैं। इन गायों को गौ अभयारण्य में आश्रय मिलेगा।


आंगनवाड़ी में बच्चों को दिये जाने वाले आहार के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को अंडे के बजाय गाय का दूध, जो कि अमृत समान है, देने का निर्णय लिया गया है। इससे गायों और गौ पालन करने वालों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर के कई उपयोग होते हैं और यह पर्यावरण की रक्षा करने में सहायक होता है. लकड़ी के स्थान पर गौकाष्ट (गोबर से बने बेलनाकार टुकड़े) का उपयोग करने से पर्यावरण की रक्षा होगी और अच्छी वर्षा भी होगी।


उन्होंने कहा, ”हमें पर्यावरण को बचाना होगा. यूरिया और डीएपी खाद का उपयोग धरती के लिये धीमे जहर जैसा है. जबकि गोबर की खाद धरती के लिये अमृत की तरह काम करता है। यदि रासायनिक उर्वरकों का उपयोग लंबे समय तक किया जाता है तो भूमि में गेंहूं की फसल का उत्पादन नहीं होगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि गौमूत्र से बनी दवा कई बीमारियों को ठीक कर सकती है। ऐसी कई दवाईयां गौ अभयारण्यों में बनाई जा रही हैं।


उन्होंने कहा, ”अंग्रेजी दवाईयां तो बीमारी ज्यादा लाती हैं. इसलिये कोई ये ना सोचे की गाय बेकार हैं. गाय बचेगी तो ये धरती बचेगी। ये याद रखना.” इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ने भोपाल में अपने निवास पर ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश की नवगठित गौ कैबिनेट की बैठक की. इसमें गौ आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये और आगर मालवा में स्थित गौ अभयारण्य में गौ उत्पादों के निर्माण के लिये एक अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने का फैसला लिया गया।         


विधायक प्रताप के 10 ठिकानों पर रेड, मुकदमा

इस विधायक के घर और दफ्तर समेत 10 ठिकानों पर ED की रेड


मुंबई। अपने बयानों के कारण हमेसा सुर्खियों में रहने वाले शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के आवास और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। हालांकि, छापेमारी किस सिलसिले में की जा रही है, इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, यह छापेमारी किस सिलसिले में की जा रही है, इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि ईडी ने प्रताप सरनाईक के घर और ऑफिस समेत मुंबई और ठाणे के 10 ठिकानों पर तलाशी कर रही है।
बता दें कि प्रताप सरनाइक ठाणे में ओवला-मजीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह शिवसेना के महाराष्ट्र प्रवक्ता और मीरा-भयंदर क्षेत्र के लिए संचार नेता भी हैं। हाल ही में कंगना रनौत द्वारा मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने के लिए राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग के बाद चर्चा में आए थे। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक प्रताप सरनाईक के खिलाफ सीधे तौर पर कोई मामला नहीं है। बताया जा रहा है कि मामले कंपनी और कुछ लोगों के खिलाफ है, जिसमें रेड की जा रही है।               


तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, पूछा- ‘कारनामे वाले’ को मंत्री बनाने के पीछे क्या है मजबूरी?


पटना। जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी के इस्तीफा देने के बाद भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाए जाने को लेकर विवाद जारी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी लगातार इस मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट के सीएम नीतीश पर हमला बोला है और पूछा है कि ऐसी क्या मजबूरी है जो इन कारनामे वालों को मंत्री बनाना पड़ा? तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, ” एक भ्रष्ट शिक्षा मंत्री को हटवाया नहीं कि दूसरे ऐसे व्यक्ति को शिक्षामंत्री बना दिया जिनपर सपरिवार करोड़ों के ग़बन की CBI जाँच चल रही है। नीतीश जी की ऐसी क्या मजबूरी जो शिक्षा व्यवस्था सुधारने की बजाय ऐसे कारनामे वाले को मंत्री बनाया जो किसी सदन का सदस्य नहीं है? क्या राज है जी?”


बता दें कि इससे पहले कल उन्होंने शपथ लेने के बाद भी नीतीश कुमार और राज्य की मौजूदा एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अगर आपने (बिहार सरकार) एक महीने के अंदर 19 लाख रोजगार नहीं दिए तो जो जनता ने हमें डेढ़ करोड़ से ज्यादा मत दिया है। उनके साथ हम लोग सड़कों पर मिलेंगे।


तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा था कि नीतीश कुमार जी भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं। उन्होंने चोर दरवाजे से एक बार फिर सरकार बनाने का काम किया है। वो भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह इसलिए हैं क्योंकि जितने भी गुनहगार हैं, भ्रष्टाचारी हैं उन्हें संरक्षण देना और बचाव करना उनकी पुरानी फ़ितरत रही है।           


चेन्नई के लिए पहली फ्लाइट में 'राष्ट्रपति' कोविंद

चेन्‍नई के लिए एयर इंडिया वन की पहली फ्लाइट में राष्ट्रपति कोविंद, तिरुपति में करेंगे पूजा-अर्चना


चेन्नई। राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को चेन्‍नई के लिए शुरू की गई एयर इंडिया वन B777 एयरक्राफ्ट का शुभारंभ किया और प्रथम महिला सविता कोविंद के साथ चेन्‍नई के लिए रवाना हुए। यह जानकारी राष्‍ट्रपति भवन की ओर से दी गई। राष्‍ट्रपति कोविंद आंध्रप्रदेश  के तिरुपति जाएंगे और वहां श्री वेंकटेश्‍वर स्‍वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद एयरइंडिया वन B777 एयरक्राफ्ट की पहली फ्लाइट से आंध्र प्रदेश के तिरुपति गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की प्रथम महिला सविता कोविंद के साथ एयर इंडिया वन-बी777 विमान के उद्घाटन उड़ान के जरिए चेन्नई के लिए रवाना हुए। राष्‍ट्रपति की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘यह एयर इंडिया वन-B777 एयरक्राफ्ट की पहली फ्लाइट है। इसमें पर्याप्‍त इंधन है और VVIP ऑपरेशन के लिए तैनात किए जाने वाले B747-400 की तुलना में लंबी रेंज भी है। इस एयरक्राफ्ट का इंटीरियर खास है साथ ही इसमें शोर का लेबल भी कम रखा गया है।’ मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद तिरुपति में देवी पद्मावती की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए पहाड़ियों पर जाएंगे। उल्‍लेखनीय है कि राष्ट्रपति के साथ इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने वाले शामिल होने वाले शीर्ष अधिकारियों और अन्य लोगों की कोरोना जांच करवाई गई। एयर इंडिया वन बोइंग 777 एयरक्राफ्ट का दूसरा विशेष विमान है, जिसे खासतौर पर देश के प्रमुखों राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की देश-विदेश यात्रा के लिए तैयार किया गया है। इसका पहला विमान पिछले माह भारत आया था। अमेरिका के डलास में इन विमानों को कस्टमाइज किया गया। इसके लिए 2018 में ही भारत और बोइंग कंपनी की डील हुई थी। इसकी खासियत यह है कि बिना रुके ही ये विमान अमेरिका से भारत तक उड़ान भर सकते हैं। इस विमान के भारत आने के बाद यह देश के तीनों गणमान्य व्यक्तियों के लिए समर्पित विमान का पहला सेट होगा। इन विमानों के आने से पहले तक तीनों गणमान्य व्यक्तियों की यात्रा के लिए एयर इंडिया के विमानों का प्रयोग किया जाता रहा है।               


सड़क हादसे में दादी-पोते की मौत, कई जख्मी

भात नोतने जा रहा था परिवार, रास्ते में ही हादसे में दादी-पोते की मौत, कई जख्मी


महेंद्रगढ़। शादी की खुशियों उस मातम में बदल गई, जब भात नोतने जा रहे परिवार के साथ रास्ते में हादसा हो गया। इस हादसे में दादी पोते की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि गांव अगिहार में भात नोतने जा रहे परिवार की गाड़ी के अचानक ब्रेक फेल हो गए, जिससे गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दादी और पोते की मौत हो गई और तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने घायलों को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ भर्ती करवाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।


जानकारी के अनुसार गोपालवास निवासी पप्पू की 30 नवंबर को दो लड़कियों की शादी है। रविवार को उनका पूरा परिवार भात नोतने के लिए गांव अगिहार जा रहे थे। गाड़ी में लालचंद पुत्र सुलतान सिंह, राजो पत्नी पप्पू (45), कैलाश पत्नी मुनेश (43), लक्ष्मी देवी पत्नी सुलतान सिंह (86), आशीष पुत्र ओमपाल (05), सोनिया पुत्री मुनेश (20), राधा सवार थे। अगिहार से दो किलोमीटर पहले ही उनकी गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए। जिस कारण गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में लक्ष्मी, आशीष, राजो, कैलाश, सोनू गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि पप्पू और लालचंद को मामूली खरोंचे आईं। राहगीरों ने उनको नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने लक्ष्मी और आशीष को मृत घोषित कर दिया जबकि राजो, कैलाश एवं सोनू का हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
30 नवंबर को पप्पू की दो बेटियों की शादी होनी है। शादी के लिए घर पर जोरों से तैयारियां चल रही थीं। लोगों को शादी में आमंत्रित करने के लिए कार्ड भी वितरित कर दिए थे। रविवार को ग्रामीण महिलाओं ने भात नोतने जाने से पहले मांगलिक गीत गाकर भेजा था लेकिन रविवार को अचानक उनकी खुशी मातम में बदल गई।                             


बकरी ने बंदर जैसे बच्चे को दिया जन्म

कानपुर। कानपुर में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। जब एक बकरी ने बंदर के बच्चे जैसे मुंह के बच्चे को जन्म दिया। फिर क्या था गाँव के लोग कहने लगे कि कलियुग में बकरी ने हनुमान जी को जन्म दिया है। देखते ही देखते रूपये चढ़ाने शुरू कर दिए। बता दें कि घाटमपुर कस्बे के जहांगीराबाद गांव में एक किसान के घर एक बकरी पली थी।उसने एक बच्चे को जन्म दिया। जिसकी सूरत बंदर के बच्चे से मिलती जुलती है। इससे वहां मौजूद व्यक्तियों की आस्था जाग गई और देखते है। देखते हजारो रूपये चढ़ावे में आ गये है।बच्चा खबर लिखे जाने तक जीवित था। लोग उसे हनुमान जी का अवतार मानकर पूजा अर्चना कर रहे थे। कुछ लोग कह रहे थे की कोरोना अब चला जायेगा। इस तरह भारतीय लोंगों में धर्म की आस्था आज भी मजबूत है।         


तेंदुए जैसे जानवर ने कर्मचारी पर हमला किया

अंकित गोस्वामी


गाज़ियाबाद। जनपद के कवि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राज कुंज इलाके में आज सुबह सुबह 11:15 बजे तेंदुए जैसे जानवर देखने से सनसनी फैल गई। जैसे ही इसके बारे में आसपास के लोगों को जानकारी हुई लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। इसी बीच राज नगर में रहने वाली जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के आवास पर काम करने वाले सफाई कर्मचारी हरिमोहन पर इस रहस्यमई जानवर ने हमला बोल दिया। इसके बाद आनन-फानन में नगर निगम और वन विभाग के दर्जनों कर्मचारी आवास में जांच पड़ताल के लिए लगाए गए। लेकिन जानवर के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस की टीमें पास के इंग्राहम स्कूल पहुंची और उसको खाली कराया गया ।



हो सकती है जंगली बिल्ली


वहीं वन विभाग की जिला वन अधिकारी दीक्षा भंडारी का कहना है कि तेंदुए जैसा नजर आ रहा है पर यह जानवर फिशिंग कैट यानी जंगली बिल्ली भी हो सकती है। कई टीमें जांच में लगी हुई है जैसा भी स्पष्ट होता है इसकी सूचना दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी गाजियाबाद के वैशाली और वो पूरा जैसे इलाके में तेंदुए देखे गए थे। कई दिनों तक दहशत रही थी। राजनगर में इंग्राहम के पीछे घने जंगल हैं और यह पूरा इलाका कमला नेहरू नगर और रहीस पुर से जुड़ा होने के कारण यहां पर तेंदुए या जंगली बिल्ली आने की संभावना प्रबल हो सकती है।                                  


संजय की बीजेपी पर चुटकी, पहली पुण्यतिथि

संजय राउत की बीजेपी पर चुटकी, कहा- 3 दिन की सरकार की पहली पुण्यतिथि


मुंबई। महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल के बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी के पुराने जख्म पर नमक छिड़कने वाला बयान दिया है। राउत ने देवेंद्र फडणवीस द्वारा गुपचुप तरीके से ली गई शपथ की याद दिलाते हुए कहा है कि आज उस तीन दिन की सरकार की पुण्यतिथि है। दरअसल, 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था। दोनों के पास सरकार बनाने के लिए जरूरी आकंड़ा भी था, लेकिन पुराने वादों की याद दिलाते हुए शिवसेना सत्ता में बराबर भागीदारी की बात पर अड़ गई थी। शिवसेना चाहती थी कि दोनों पार्टियों के पास ढाई-ढाई साल सीएम पद रहे लेकिन बीजेपी इस पर राजी नहीं हुई।
इन तमाम राजनीतिक गहमागहमियों के बीच बीजेपी के सीएम फेस देवेंद्र फडणवीस ने 23 नवंबर 2019 की सुबह सवेरे अचानक राजभवन जाकर सीएम पद की शपथ ले ली थी। इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात ये थी कि उनके साथ एनसीपी नेता अजित पवार ने भी शपथ ली। इस तस्वीर से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया। अजित पवार ने फडणवीस ने वादा किया था कि वो एनसीपी के विधायकों का समर्थन उन्हें दिलाएंगे और सरकार बहुमत साबित कर देगी।
भतीजे अजित पवार का ये रुख देखकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मोर्चा संभाल लिया। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली, दूसरी तरफ शरद पवार के सामने अजित पवार फेल हो गए और इस तरह देवेंद्र फडणवीस सरकार के लिए समर्थन नहीं जुटा पाए। फ्लोर टेस्ट से पहले ही 26 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस ने अपना इस्तीफा दे दिया।
इसके बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी महाविकास अघाड़ी के बैनर तले एकजुट हो गए और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में तीनों दलों ने मिलकर सरकार बना ली तमाम सियासी उठापटक के बीच ये सरकार चल रही है. लेकिन फिर हलचल बढ़ने लगी है।


केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने दावा किया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार जल्द बन सकती है। दानवे के इस बयान पर पूर्व सीएम फडणवीस ने कहा है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह सही समय पर होगा, सुबह के वक्त नहीं होगा। बीजेपी नेताओं के इन बयानों के बीच संजय राउत ने कहा है कि पिछले साल जो 3 दिन की सरकार बनाई गई थी, अब उसकी पहली पुण्यतिथि है और हमारी सरकार 4 साल पूरे करेगी। राउत ने कहा कि विपक्ष के नेता ऐसे बयान फ्रस्ट्रेशन में दे रहे हैं क्योंकि उनके तमाम प्रयास फेल हो गए हैं।             


रोटरी क्लब ने असमर्थ बच्चों को किताबेंं बांंटी

अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद ग्रीन ने श्री वैश्य समाज वसुन्धरा एवं रोहिला क्षत्रिय समाज गाज़ियाबाद के सहयोग से सेक्टर 16 वसुन्धरा गाज़ियाबाद में गूंज संस्था के साथ आज एक कैम्प का आयोजन किया। कैंप का शुभारंभ निगम पार्षद अरविन्द चौधरी चिंटू, श्री वैश्य समाज के प्रधान अनिल अग्रवाल, महासचिव पुनीत मित्तल, रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद ग्रीन के अध्यक्ष रो. संजय रोहिला ने मिलकर किया।



इस अवसर पर प्रयोग किए गए पुराने वस्त्र, खिलौने, कॉपी किताब एवं अन्य सामान को गूंज संस्था के लिए एकत्रित किया गया। जिसे असमर्थ समाज के बच्चों में वितरित किया जाएगा।  रोटेरी क्लब गाज़ियाबाद ग्रीन इससे पहले भी कई बार बच्चों में कॉपी किताबें और मास्क आदि बाँट चुका है।रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद ग्रीन से क्लब ट्रेनर पुनीत मित्तल, क्लब की प्रथम महिला रीतू रोहिला, सचिव रो. अवलोक अग्रवाल , प्रोजेक्ट चेयर बबीता अग्रवाल, सचिन अग्रवाल , संदीप अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, शिखा मित्तल एवं अन्य सदस्य तथा वैश्य समाज से सुधाकर गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल एवं अन्य सम्मानित सदस्य तथा रोहिला समाज के शिवदत्त रोहिला उपस्थित रहे।                                 


यूपी में बनेगें फाइटर प्लेन राफेल के पार्ट्स

लखनऊ। फाइटर प्लेन राफेल के पार्ट्स यूपी में बनेंगे। इसके लिए राफेल के पार्ट्स बनाने वाली फ्रांस की कंपनी थैलेस प्रदेश में निवेश करेगी। कंपनी ने अपना नया कॉरपोरेट ऑफिस नोएडा में खोला है। सोमवार को एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने थैलेस के स्टेट ऑफ आर्ट न्यू कॉरपोरेट ऑफिस का वर्चुअली उद्‌घाटन किया। पहले यह ऑफिस दिल्ली में था। 1.50 लाख वर्ग फुट में बनी इस 6 मंजिला इमारत में 1,100 कर्मचारी काम करेंगे।             


राहुल ने समझाई सरकार की क्रोनोलॉजी

कारोबारी घरानों को बैंक खोलने की सिफारिश पर राहुल गांधी ने समझाई सरकार की क्रोनोलॉजी


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार को ‘सूट बूट की सरकार’ बताते हुए कहा कि ये सिर्फ पूंजीपतियों के हितों की सुरक्षा करने में लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले बड़ी कंपनियों का कर्ज माफ करती है, फिर उन्हें बैंक खोलने का मौका देती है और इसके बाद आम लोगों का पैसा भी वहीं जमा कराती है। इस तरह कुल मिलाकर सारा लाभ उन बड़े पूंजीपतियों के ही हिस्से आता है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कारोबारी घरानों को बैंक खोलने की अनुमति के सुझाव पर ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह से काम कर रही है वो क्रोनोलॉजी समझिए- पहले कुछ बड़ी कंपनियों का कर्ज माफ किया। फिर कंपनियों के बड़े स्तर पर टैक्स में छूट दी। अब इन्हीं कंपनियों द्वारा स्थापित बैंकों में जनता की कमाई सीधे जमा करने की तैयारी कर रही है सूट बूट की सरकार।’


अपने ट्वीट के साथ राहुल ने एक खबर भी साझा की है जिसमें रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने कहा है कि कॉरपोरेट घरानों को बैंक स्थापित करने की मंजूरी देने की सिफारिश आज के हालात में चौंकाने वाली है। उन्होंने इस सुझाव को ‘बैड आइडिया’ कहा था। दोनों का मानना है कि बैंकिंग क्षेत्र में कारोबारी घरानों की संलिप्तता के बारे में अभी आजमायी गयी सीमाओं पर टिके रहना अधिक महत्वपूर्ण है।             


कोरोना मामलों को लेकर अमरजीत का बयान

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार गंभीर है। बचाव के सभी उपाए किए जा रहे हैं। जरूरी है कि आम नागरिक भी ​सभी नियमों का पालन करें।संक्रमण को रोकने के लिए जो भी निर्देश हैं उसका सभी को पालन करना बेहद जरूरी है। बता दें कि राजधानी रायपुर में दीवाली त्योहार के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रफ्तार देखी गई। दूसरी ओर प्रदेश सरकार कोरोना की दूसरी लहर आने से पहले ही प्रर्याप्त बेड की व्यवस्था कर ली है।               


नए अधिवक्ताओं को मिले ₹5000 मासिक

शेरखान


मेरठ। स्नातक क्षेत्र मेरठ खंड से प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह  ने सोमवार को पिलखुआ में अधिवक्ताओं के बीच जनसंपर्क किया। सुरेन्द्र पाल सिंह जिला बार संघ मुजफ्फरनगर, सिविल बार संघ मुजफ्फरनगर और ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के अधिकृत प्रत्याशी है। जनसंपर्क यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरेन्द्र पाल सिंह पिलखुआ  कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं से भेंट की और अपने संकल्प पत्र को दोहराया।



एडवोकेट सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि उनकी मांग है कि नए अधिवक्ताओं को बार जॉइन करने के बाद पहले तीन साल तक सरकार की ओर से 5,000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाए, साथ ही उन्हें पुस्तकालय, चैंबर और आवास निर्माण के लिए बैंकों की ओर से सस्ती दरों पर ऋण की व्यवस्था की जाए।  इसके साथ ही अधिवक्ता सुरक्षा कानून यथाशीघ्र लागू किया जाना चाहिए।  वृद्ध अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं को 10 हज़ार रुपए की मासिक पेंशन देने के साथ-साथ 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा तथा 2 लाख रुपए के चिकित्सा बीमा की व्यवस्था की जाए।


एडवोकेट सुरेन्द्र ने कहा कि वे अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि 1.25 लाख से बढ़ा कर 10 लाख तक कराने के लिए संघर्ष करेंगे। इसके साथ ही अधिवक्ता की मृत्यु होने पर मृत्यु दावे की रकम 5 लाख से बढ़ा कर 10 लाख रुपए कराने के लिए संघर्षरत रहेंगे।  इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी महाराष्ट्र की भांति न्यूनतम अधिवक्ता फीस की व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर पिलखुआ कचहरी परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने एडवोकेट सुरेन्द्र पाल सिंह को आगामी एमएलसी चुनावों में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। इस मौके पर उस्मान अंसारी, फूल सिंह और एडवोकेट मदन पाल सिंह आदि भी उपस्थित रहे।                                    

5वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा

लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ इजाफा


नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में इजाफा का असर घरेलू बाजार भी पड़ा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया है। इसी के साथ दिल्‍ली में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर और डीजल 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।


चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.59 रुपये, 88.29 रुपये, 84.64 रुपये और 83.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 71.41 रुपये, 77.90 रुपये, 76.88 रुपये और 74.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
चार महानगर के अलावा, नोएडा में पेट्रोल 82.04 रुपये, रांची में 81.17 रुपये, लखनऊ में 81.96 रुपये और पटना में 84.20 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है। डीजल की बात करें तो नोएडा में डीजल 71.86 रुपये, रांची में 75.60 रुपये, लखनऊ में 71.80 रुपये और पटना में 76.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 45 डॉलर पार... गौरतलब है कि इसके पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार 48 दिनों तक कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। लेकिन, पिछले पांच दिनों में ही पेट्रोल 95 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 45 डॉलर के पार चला गया है। मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-।        


ट्रंप की यात्रा के दौरान दंगे कराना चाहता था

रोशन कुमार


नई दिल्ली। पूर्व छात्र नेता उमर खालिद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दिल्ली यात्रा के दौरान दिल्ली में हिंसक दंगे करवाने की साजिश रच रहा है। इसका खुलासा दिल्ली पुलिस ने दंगों के सिलसिले में दाखिल अपने पूरक आरोप पत्र में किया है। जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद चाहता था कि भारत में अल्पसंख्यकों पर हो रहे तथाकथित अत्याचार का विश्व स्तर पर प्रचार हो सके। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत की अदालत में आज (मंगलवार को) इस पूरक आरोप पत्र की कॉपी आरोपियों को देने और संज्ञान लेने के बारे में सुनवाई करेगी। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रविवार को अदालत में हिंसा की साजिश रचने के आरोप में खालिद के अलावा जेएनयू छात्र शरजील इमाम के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है।


दिल्ली पुलिस ने आरोप पत्र में कहा गया है कि खालिद एक साजिश के तहत 23 फरवरी को दिल्ली से पटना गया और 27 फरवरी को वापस लौटा। खालिद ने अन्य आरोपियों के साथ चांद बाग में एक कार्यालय में बैठक भी की थी। पुलिस ने अदालत को बताया कि सांप्रदायिक हिंसा एक सोची समझी साजिश थी जिसे खालिद और दो अन्य लोगों ने अंजाम दिया। इसके लिए खालिद ने कथित तौर पर दो अलग-अलग स्थानों पर भड़काऊ भाषण दिए थे और नागरिकों से अपील की थी कि वे ट्रंप की यात्रा के दौरान सड़कों पर उतरें और रास्ते जाम करें, ताकि भारत में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा सके। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस साजिश में कई घरों में हथियार, पेट्रोल बम, एसिड की बोतलें और पत्थर एकत्र किए गए थे। पुलिस ने आरोप लगाया कि सह-आरोपी मोहम्मद दानिश को दंगों में शामिल करने के लिए दो अलग-अलग स्थानों पर लोगों को एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। अदालत में दाखिल आरोपपत्र के अनुसार खालिद, इमाम और एक अन्य आरोपी फैजान खान के खिलाफ आतंकवादी निरोधक कानून ‘गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के विभिन्न धाराओं में तहत दर्ज इस मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया।


आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में 53 लोगों की मौत और 200 से अधिक घायल हो गए थे।                               


पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा है 'उल्कापिंड'

साल 2020 में दुनिया को कई स्तर पर परेशानी का सामना करना पड़ा है। क्लाइमेंट चेंज, कोरोना वायरस महामारी जैसी तमाम चीजों ने दुनिया को इस साल में परेशान किया है। अब इस साल के खत्म होने से कुछ समय पहले एक उल्कापिंड के पृथ्वी की तरफ कदम बढ़ा रहा है और ये कोई छोटा-मोटा उल्कापिंड नहीं बल्कि इसका साइज दुनिया की सबसे लंबी बिल्डिंग दुबई की बुर्ज खलीफा जितना है। नासा ने कंफर्म किया है कि 153201 2000 WO107 नाम का ये उल्कापिंड नवंबर 29 यानि रविवार को धरती के पास से गुजरेगा। ये उल्कापिंड 90 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैवल कर रहा है। इस उल्कापिंड का साइज 820 मीटर के आसपास बताया जा रहा है। बता दें कि बुर्ज खलीफा की हाइट 829 मीटर है और ये दुनिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित स्ट्रक्चर है।           


भाजपा की मदद कर रहे हैं ओवैसीः पाशा

भाजपा की मदद कर रहे ओवैसी', बड़ा आरोप लगा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए एआईएमआईएम के कई बड़े नेता
 ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल- मुस्लिमीन पश्चिम बंगाल के नेता अनवर पाशा ने अपने साथियों के साथ ओवैसी का साथ छोड़कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस जॉइन कर ली।


कोलकाता। ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल- मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की पश्चिम बंगाल इकाई के नेता अनवर पाशा सोमवार को यह दावा करते हुए अपने साथियों के साथ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए कि उनकी मूल पार्टी वोटों का ध्रुवीकरण कर बस बीजेपी को मदद पहुंचाने का काम कर रही है।
पाशा ने आरोप लगाया कि लोगों का एक वर्ग धर्म का इस्तेमाल करके देश को विध्वंस की ओर ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पश्चिम बंगाल पर नजर गड़ाए हुए लोगों, चाहे उन्होंने भगवा पहन रखा हो या हरा, को जान लेना चाहिए कि ऐसे बांटने वालों की इस राज्य में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा, 'एआईएमआईएम ने बिहार में वोटों के ध्रुवीकरण में भूमिका निभायी और वहां भाजपा को सरकार बनाने में मदद पहुंचायी लेकिन ऐसा बंगाल में नहीं होगा।'
वेस्ट बंगाल में हैं 30% मुसलमान-
पाशा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की 30 फीसद जनसंख्या मुसलमान है और बिहार में जो भी राजनीतिक घटनाक्रम हुआ, उसे इस राज्य में नहीं दोहराया जा सकता है। मंत्री द्वय ब्रत्य बसु और मोली घाटक ने पाशा का तृणमूल कांग्रेस में स्वागत किया। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा था कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने के विषय पर वहां के अपने नेताओं के साथ चर्चा करेगी।                            


सोने-चांदी की कीमतों में आईं भारी गिरावट

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। धनतेरस से लेकर अब तक की स्थिति में सोने की कीमतों में 1700 रुपए की गिरवाट दर्ज की गई है और चांदी 3200 रुपए लुढ़क गई है। दोनों कीमती धातुओं में गिरावट सोमवार देर रात दर्ज की गई। सोना प्रति दस ग्राम 51,300 रुपए और चांदी प्रति किलो 62,400 रुपए रही।                 


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...