शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

हापुड़ः डिग्री कॉलेज पर छात्रों ने लगाया ताला

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


हापुड़ः एसएसवी डिग्री कॉलेज पर छात्रों ने लगाया ताला


हापुड़। हापुड़ के एसएसवी डिग्री कॉलेज में कल रात स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए छात्रों ने हंगामा किया। एसएसवी डिग्री कॉलेज के मेन गेट पर छात्रों की भीड़ ने ताला लगा दिया। और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन की जब वजह जानना चाहा। तो वजह पता चली। छात्र छात्राओं का एडमिशन ना होना वहां पर मौजूद सभी छात्रों ने यह बताया। कि सुबह 11:30 बजे से हम अपनी मांगों का ज्ञापन एसएसवी डिग्री कॉलेज कमेटी को देने के लिए शांति बना कर बैठे हैं। जो कि अब रात के 8:00 बज गए हैं। तब भी कोई हमारा ज्ञापन लेने को नहीं आया है। इसी वजह से यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन के बारे में एसएसवी कॉलेज के बराबर में स्थित एसएसवी चौकी प्रभारी नीतू मलिक को पता चला। तो वह तुरंत कॉलेज के गेट पर पहुंचे। और हापुड़ कोतवाल सुबोध सक्सेना जी को इस बारे में अवगत कराया। सुबोध सक्सेना जी भी सूचना मिलते ही तुरंत एसएसवी डिग्री कॉलेज पहुंचे। जहां पर उन्होंने गेट पर लगा ताला खुलवाया। और सभी छात्रों को समझाया। मगर सभी छात्र अपनी जिद पर अड़े रहे। और कॉलेज के खिलाफ जोर-जोर से नारेबाजी करते रहे।             


निकिता मर्डरः 700 पेज की चार्जशीट दाखिल

राणा ओबराय


निकिता मर्डर केस में मामले में एसआईटी ने 700 पेज की चार्जशीट की दायर


फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में हुई छात्रा निकिता की हत्या के मामले की जांच कर रही एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। एसआईटी ने इस मामले में 700 पेज की चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में 60 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। एसआईटी ने इस चार्जशीट को 11 दिनों में तैयार किया। केस को पुख्ता बनाने के लिये चार्जशीट में डिजिटल फॉरेंसिक एवं मेटेरियल एविडेंस भी रखा गया है। पुलिस अधिकारियों ने चार्जशीट दाखिल करने के पहले लीगल पहलुओं को वरिष्ठ अधिकारियों से स्कूटनी भी कराई। चार्जशीट में लव जिहाद के एंगल को पुलिस ने शामिल नहीं किया है। इसके लिए तौशीफ़ और निकिता के मोबाइल फोन जांच के लिए भेजे गए हैं। अगर लव जिहाद की कोई बात सामने आएगी तो पूरक चार्जशीट पेश की जाएगी। चार्जशीट दायर करने से पहले इस मामले में तीन लोग ही आरोपी बनाए गए, जिसमें हथियार उपलब्ध कराने वाले अजरुदीन को षड्यंत्र में शामिल होना व आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया है। तौसीफ व रेहान को हत्या, आर्म्स एक्ट, षड्यंत्र रचना जैसी संगीन धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है। जांच टीम इस मामले में करीब 70 लोगों की गवाही दिलाएगी जिसमें डॉक्टर, फ़ॉरेंसिक टीम, फोटोग्राफर, चश्मदीद गवाह आदि शामिल होंगे।               


बचत खातों पर कोई भी शुल्क लगाने पर पाबंदी













केंद्र सरकार के बैंकों को सख्त आदेश, बचत खातों पर किसी भी तरह के शुल्क वसूलने को लेकर लगाई पाबंदी


नई दिल्ली। लॉकडाउन के बाद कोरोना काल के बीच बैंकों की तरफ से बैकिंग सुविधाओं के लिए ग्राहकों से वसूले जा रहे सरचार्ज को लेकर सरकार एक बार फिर से सख्त हो गई है। केंद्र सरकार ने देश के सभी बैंकों को सरचार्ज में बढ़ोतरी से लेकर वसूली न करने की हिदायत दी है। इतना ही नहीं इसको लेकर वित्त मंत्रालय के तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि बैंक 60 करोड़ से भी ज्यादा सेविंग खातों से किसी भी तरह का सरचार्ज नहीं वसूलेगी। यह अगले आदेश तक जारी रहेगा।               









21वें मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन का उद्घाटन

अरविन्द तिवारी 


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का चार दिवसीय 21वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ 06 से 09 नवम्बर 2020 तक आॅनलाइन आयोजित किया जा रहा है। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सायं 05.00 बजे इस ऐतिहासिक सम्मेलन का आनलाइन उद्घाटन करेंगे जबकि लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी। विभिन्न देशों के समय अन्तराल को ध्यान में रखते हुये परिचर्चाओं का दौर भारतीय समय के अनुसार प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तत्पश्चात अपरान्हः 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक एवं रात्रि 7.00 बजे से 9.00 बजे तक चलेगा।                           


भावनात्मकः यह मेरा आखिरी चुनाव होगा

राणा ओबराय


बिहार सीएम नीतीश कुमार ने खेला इमोशनल कार्ड बोले यह है मेरा आखिरी चुनाव


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। इस बीच बिहार चुनाव के लिए अपनी आखिरी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धमदाहा में बड़ा ऐलान कर दिया है। नीतीश ने कहा है कि यह चुनाव उनका आखिरी चुनाव है। नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है जब उन्होंने ऐसी कोई बात कही है।नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि वह 2020 के बाद अब राजनीति से खुद को अलग कर लेंगे। उन्होंने अपने इस चुनाव को आखिरी चुनाव बताते हुए लोगों से आखिरी मौका देने की अपील की। नीतीश ने कहा कि अंत भला तो सब भला इसलिए आप आखरी मौका दे। नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और इसके पहले सीएम रेलवे मंत्री, कृषि मंत्री भी रह चुके हैं।                   


हरियाणाः 6 राज्यों में शुरू हुआ बस संचालन

राणा ओबराय


हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व महानिदेशक वीरेंद्र दहिया के अथक प्रयास से दिल्ली सहित 6 राज्यों में जा सकेगी हरियाणा की बस


चंडीगढ। हरियाणा के अन्य स्थानों से लेकर पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश से लेकर दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए हम लाए है। राहत की ख़बर। बात आखिर ये है कि दिल्ली आईएसबीटी (अंतरराज्जीय बस अड्डा) के लिए मंगलवार से रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो चुका है। साथ ही इन 6 राज्यों में बसें रवाना होने के लिए भी तैयार है। गौरतलब है कि कोरोना के कारण 24 मार्च को लॉकडाउन होने के बाद से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा बंद की गई थी।               


संगम स्नान को गई बुजुर्ग महिला का शव मिला

 बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। दादी प्रतिदिन संगम स्नान को जाया करती थी।दिनांक 4 नवंबर को प्रातः 3 बजे स्नान को निकली थी। उसके बाद से घर नही पहुँची। जिनकी रिपोर्ट स्थानीय पुलिस के द्वारा गुमशुदा मे की गई थी। आज प्रयागराज के कीडगंज स्थित मिंटो पार्क के पास बुजुर्ग महिला का शव पाया गया। जिसकी पहचान राम सीगारी मिश्रा उम्र 85 वर्ष के रूप में की गई| मौके पर थाना कीडगंज पुलिस फोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस प्रशासन बुजुर्ग महिला की हत्या की जांच में जुटी।            


राहुल गर्लफ्रेंड अथिया को विश करना नहीं भूले

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। केएल राहुल भले ही आईपीएल 2020 में मशगूल थे, लेकिन वो अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी को उनके बर्थ-डे पर विश करना नहीं भूले। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने बीते गुरुवार को अपना 28वां जन्मदिन मनाया। उन्हें इस मौके पर हर तरफ से बधाइयां मिलीं, लेकिन सबसे खास मुबारकबाद उनके बॉयफ्रेंड की तरफ से मिली।केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर अथिया शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘सालगिरह मुबारक हो पागल बच्ची। राहुल के इस पोस्ट पर अथिया के अलावा हार्दिक पांड्या, नताशा स्टैनकोविच और सूर्यकुमार यादव ने कमेंट किया है |हार्दिक पांड्या ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, माई लव्स कमेंट के साथ हार्दिक पांड्या ने रेड हार्ट शेप इमोजी भी बनाया है।         


गाजियाबादः बार चुनाव हो गया रोमांचकारी

सतीश शर्मा ब्राह्मण समाज का वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक मजबूत चेहरा


ब्राह्मण समाज हुआ सतीश शर्मा के लिये लामबंद


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बारएसोसियायेशन का चुनाव इन दिनों काफी रोमांचित होता जा रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पिछले 20 वर्षो में पहली बार सतीश शर्मा अपने विरोधियों को हराते हुऐ नज़र आ रहे है  और एक मजबूत ब्राह्मण चेहरे के रूप में कहचरी में उभर रहे है साफ छवि मिलन सार रवैया कार्यकारणी को लेकर अपने अधिवक्ता साथियों के लिए कुछकर गुजरने की उनकी उमंग अपना ही अलग स्थान ले रही है। चाहे पार्किंग व्यवस्था मुद्दा हो, चाहे अधिवक्ताओं के लिए मेडिकल फेसिलिटी, फिर चाहे भ्रष्टाचार को समाप्त करने का मुद्दा हो ऐसे ज्वलन्त मुद्दों को लेकर वो मुखर हो रहे है। ऐसे जरूरी मुद्दों की वजह से ही वो अपने वोटरों को लुभाते दिख रहे है। देखते है ऊंट किस करवट बैठता है।


लापरवाह अधिकारियों को डीएम की चेतावनी

जिलाधिकारी ने अच्छा कार्य नही करने वाले अधिकारियों को दी कठोर चेतावनी


मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पोर्टल पर आवेदन ना रहे लंबित


गोपीचंद सैनी


बागपत। जिला अधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर -करेत्तर राजस्व संग्रह नगर विकास वसूली एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा एवं खाद्यान्न उद्यान की समीक्षा बैठक कर  संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कर करेत्तर ,राजस्व वसूली के संबंध में आबकारी विभाग की प्रशंसा की जिसने लक्ष्य के सापेक्ष अधिक राजस्व प्राप्ति के लिए  जिसका 133 .33% रहा  ।जिलाधिकारी ने कहा सरकारी दुकानों के आबकारी इंस्पेक्टर  व राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी मिलकर  अभियान चलाएं  उन्होंने कहा जहरीली शराब किसी भी हाल में बिक्री ना की जाए सूचना तंत्र मजबूत किए जाएं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक दुकानों की चेकिंग हो कहीं भी अवैध शराब बिक्री ना हो ।
जिलाधिकारी ने व्यापार कर की भी प्रशंसा की जिसने 165% राजस्व प्राप्ति की। जिलाधिकारी ने बड़े बकायेदारों से वसूली करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा अमीन को गांव में भेजा जाए और तहसीलदार भी बड़े बकायेदारों पर छापेमारी करें और गांव में   एलाउंसमेंट अवश्य होना चाहिए जिससे कि बकाय दार शर्मिंदगी के कारण बकाया दे सके जो आरसी हैं उन पर भी प्रभावी कार्यवाही करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा बड़े बकायेदारों के तहसील के बोर्ड पर भी नाम लिखवाए जाएं। जिलाधिकारी ने तहसीलदार बड़ौत व खेकड़ा को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए जिन की वसूली अत्यधिक खराब थी उन्हें कार्यशैली में सुधार करने की भी हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने कहा तहसीलदार सप्ताह में 2 दिन अमीन के बसते अवश्य चेक करें और आरसी का मिलान करें वसूली में तहसीलदार रुचि लेकर ही कार्य करें और सुबह 7:00 बजे से क्षेत्र में भ्रमण करें जिलाधिकारी ने कहा खनिज देय, व्यापार कर, बैंक ,स्टाफदेय,वसूली में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को भी कार्य करने में सुधार करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा ओवरलैंडिंग गाड़ियों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए उन्होंने अधीक्षण अभियंता के बैठक में ना आने पर नाराजगी व्यक्त की जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों पर विद्युत बिल बकाया है ऐसे विभाग तत्काल विद्युत बिल जमा करे बालू मोरम,कर लिए जाने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा नियमानुसार कार्यवाही की जाए ।बागपत टीकरी ,छपरोली के अधिशासी अधिकारी को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए जिन की वसूली अत्यधिक खराब थी।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पोर्टल पर जो आवेदन लंबित हैं उन्हें पूर्ण करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए मिशन शक्ति अभियान में रणनीति बनाकर अधिकारी  कार्य करे महिलाओं को कानून के प्रति जागरूक करें ऒर उनको  जानकारी दे।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम बागपत अनुभव सिंह ,एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्रा, एसडीएम खेकड़ा अजय कुमार ,समस्त तहसीलदार व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।


 


₹50,743 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ सोना

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 111 रुपये की तेजी के साथ 50,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,632 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत भी 1,266 रुपये की गिरावट के साथ 60,669 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जो इससे पिछले दिन यह 61,935 पर बंद हुई थी।       


बिजली की बढ़ी कीमतों को लेकर हमला किया

बढ़ते बिजली बिलों और मीटरों की अनिमितताओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जारी किया बयान


प्रदेश में बिजली के बढ़ते रेट से हाहाकार मचा हुआ है: प्रियंका गांधी


बिजली मीटरों के लिए प्रयोगशाला बन गया है उत्तर प्रदेश: प्रियंका गांधी


प्रदेश की जनता को तत्काल बिजली बिलों में राहत दी जाए, किसानों को हॉफ रेट पर मिले बिजली: प्रियंका गांधी


संदीप मिश्र


दिल्ली/ लखनऊ। बढ़ते बिजली बिलों और मीटरों की अनिमितताओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बयान जारी किया है। जारी बयान में महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली के बढ़ते बिलों और बिजली मीटरों का आतंक व्याप्त है। पिछले कुछ वर्षों में बिजली दरों में व्यापक बढ़ोतरी हुई है। 


उत्तर प्रदेश की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बयान में कहा कि पिछले आठ साल में ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में 500 फीसदी, शहरी घरेलू बिजली की दरों में 84 फीसदी और किसानों को मिलने वाली बिजली की दरों में 126 फीसदी की वृद्धि हुई है। पूरे प्रदेश में बिजली के बढ़ते रेट से हाहाकार मचा हुआ है। 


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश तो बिजली मीटरों के लिए प्रयोगशाला बन गया है। बिजली के मीटर कई गुना तेज चलते पाए गए हैं। जिन घरों में ताले लगे हुए हैं, बिजली की कोई खपत नहीं हुई है, उन घरों में सात-आठ हजार रुपये तक का बिल आ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तो यह भी देखा गया कि बिना बिजली के मीटर लगे ही बिल आ गए। महासचिव प्रियंका गांधी ने जारी बयान में कहा कि जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। छोटे कारोबारियों का व्यापार चौपट हो गया है। किसानों की फसलों की खरीद नहीं हो रही है, बाढ़, ओला एवं प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में उनकी कोई मदद नहीं होती, फसल बीमा योजना बड़ी कम्पनियों की कमाई का साधन बनकर रह गई - ऐसी स्थिति में बिजली के लगातार बढ़ रहे दाम, मीटरों की अनियमितताओं की मार उपभोक्ता अब नहीं सह सकते हैं। 


महासचिव ने कहा कि इस महामारी में होना तो यह चाहिए कि बिजली बिलों की दरों में बड़े पैमाने पर कमी करके जनता को राहत दी जाती। किसानों के बिजली के बिल माफ किए जाते। बुनकरों-दस्तकारों, छोटे लघु उद्योगों को बिजली बिल भुगतान में रियायत मिलती। वक्तव्य के अंत में उन्होंने मांग करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उप्र सरकार से यह माँग करती है कि 


1. किसानों को मिल रही बिजली का रेट तत्काल प्रभाव से हॉफ किया जाए।


2. बिजली मीटर घोटाले का सच सामने लाया जाए और दोषियों पर कार्यवाही हो। 


3. बुनकरों-दस्तकारों, छोटे लघु उद्योगों को बिजली भुगतान में रियायत दी जाए।               


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...