मंगलवार, 3 नवंबर 2020

'कोरोना' से ज्यादा खतरनाक है गन्दगी

कोरोना से ज़्यादा खतरनाक है गन्दगी की बीमारी


आसपास के वातावरण साफ सुथरा हो तो किसे अच्छा नहीं लगता ।है हर जगह हर कोना आस पास का स्वच्छ और साफ हो ऐसी जगह सबको ही भाती है और इसमें नगर पालिका और स्वच्छता कर्मी का बहुत बड़ा योगदान रहता है। वह तो अपनी तरफ से पूरा योगदान देते हैं। परंतु इसके बावजूद कुछ लोग गंदगी और कचरा करने से बाज नहीं आते हैं। वह भी इंसान ही है। आखिर कितना साफ करेंगे इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास की साफ रखने की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी ताकि साफ-सफाई से हम स्वस्थ रहें और हमारा वातावरण भी स्वच्छ रहे। लोनी सहर के अन्दर इतनी गन्दगी है कि कहा नही जा सकता लोनी की हर एक कलोनी दूषित है।कही पर नाले का पानी सड़को पर है तो कही पर कूड़े का भंडार हर कोई अपने गली मोहल्ले के खाली प्लॉट के अन्दर कूड़ा डालते है जिसे बहुत ज्यादा बीमारी उत्पन्न होती ड़ेंगू मछर भी इन्ही गंदगी के करण होते है लगभग 70% बीमारी का कारण ही गन्दगी है एक बार तो कोरोना का इलाज है मगर गन्दगी का नही इसका सही रामबाण इलाज है हर एक व्यक्ति को जागरूक होना हर कोई ये ठान ले की में कूड़ा कूड़े दान में डालूंगा तो 50% गन्दगी काम हो सकती है और 50% गंदगी काम करने की जिमेवारी नगर पालिका की है कही न कही वो भी इस को लेकर ढील दी रहे है वो बस कुछ ही जगहों पर जा कर सफाई करते है ना कि हर जगह जा कर स्वच्छ भारत मिशन से हर किसी को जुड़ना चाहिए और अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए औऱ लोगो को जागरूक करना चाहिए औऱ ये काम एक जिम्मेदार नागरिक ही कर सकता है।                 


झूठे मुकदमे बाजो को जेल भेजने की तैयारी

अलवर। पुलिस झूठे मुकदमे बाजों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर रही है। झूठी शिकायतें कर पुलिस और अदालत का समय और साधन बर्बाद करने वालों के लिए कानूनन सात साल के कारावास या आर्थिक दंड का प्रावधान है। एसपी डाॅ. नितिनदीप ब्लग्गन के आदेश से झूठे मुकदमे बाजों को शिकंजे में कसने की कार्रवाई सबसे पहले अलवर गेट थाना पुलिस ने की है। थाना क्षेत्र के ऐसे 40 मामले सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनमें जांच के बाद “अदम वकू झूठ’ में एफआर लगाई जा चुकी है। पुलिस अब इन मामलों में परिवादियों पर कानूनी कार्रवाई कर दंडित कराने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस की इस सख्ती से झूठी शिकायत करने के आदतन लोगों में भी खौफ पैदा होगा और झूठे मामलों में कागजी कार्रवाई, तफ्तीश और अन्य साधनों समय के दुरुपयोग पर अंकुश लगेगा।           


आतंकः आस्ट्रिया में 7 लोगों की मौत

अब आस्ट्रिया आया आतंक की चपेट में, राजधानी वियना में अब तक 7 व्यक्तियों की मौत


विएना। आतंकवादियों ने आस्ट्रिया की राजधानी वियना में 6 अलग-अलग स्थानों पर हमला शुरू कर दिया है। इस हमले में अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है जबकि दर्जनों निर्दोष नागरिक घायल हुए हैं। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार अब तक एक हमलावर को मारने में सफलता मिली है। आस्ट्रिया के चांसलर सेबेल्टियन क्रूज़ ने इसे एक ‘आतंकवादी हमला’ बताया है।  गृह मंत्री कार्ल नेहमा ने बताया कि एक हमलावर मारा जा चुका है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। गोलाबारी की सभी घटनाएँ वियना के सेंट्रल सिनेगाग (यहूदी धर्मस्थल) के पास हुई हैं। हमले से कुछ घंटे पहले की आस्ट्रिया की सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए नियम लागू किए थे।  हमला उस समय हुआ जब वियना में लोग बार और रेस्तरां में शाम के भोजन का आनंद ले रहे थे। पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की ये घटना वियना के साइटेनस्टेटेनगास सिनेगॉग के पास हुई जो शहर का मुख्य यहूदी मंदिर है। यहूदी समुदाय के एक नेता ऑस्कर ड्यूश ने ट्वीट किया कि हमला स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे हुआ जब सिनेगॉग बंद था। ऑस्ट्रियाई मीडिया में बताया गया है कि सिनेगॉग की सुरक्षा कर रहा एक पुलिसकर्मी हमले में घायल हो गया। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस हमले में कितने आतंकवादी शामिल थे।
वहीं फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक ट्वीट कर कहा है कि वियना में हमला दुखद है. मैक्रों ने कहा, ”फ़्रांस के बाद हमारे क़रीब देश ऑस्ट्रिया को निशाना बनाया गया है। हमारे दुश्मनों को पता होना चाहिए कि हम झुकेंगे नहीं और साथ मिलकर लड़ेंगे।’             


पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है व्रत

महिलाएं हर साल करवा चौथ के मौके पर अपने पति की लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस साल टेलीविजन के पुरुष कलाकारों ने भी इसे मनाने की ठानी है। टेलीविजन धारावाहिक 'भाबीजी घर पर हैं` के अभिनेता रोहिताश गौड़ ने 'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' से इस विषय पर बातचीत में कहा कि, इसे साथ में मनाकर हम कम से कम इस पल का आनंद तो ले ही सकते हैं। व्रत रहने के दौरान समय काटने के लिए हम बोर्ड गेम्स खेलेंगे, साथ में किताब पढ़ेंगे और तो और थाली भी साथ ही में सजाएंगे और शाम को कथा भी सुनेंगे। अभिनेता योगेश त्रिपाठी कहते हैं, हर साल हम बड़े उत्साह के साथ इसका पालन करते हैं। इसके लिए तैयारी एक दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। इस बार यह कुछ और खास होने वाला है, क्योंकि मैं भी अपनी पत्नी के साथ व्रत रखने वाला हूं, ताकि मैं उसके लिए अपने प्रेम और स्नेह की भावना को जाहिर कर सकूं और इस करवा चौथ को उसके लिए और भी अधिक यादगार बना सकूं।               


दो लड़कियों पर कटर-ब्लेड से जानलेवा हमला

अतुल त्यागी 


हापुड़। थाना हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत 02 लड़कियों पर जान से मारने की नियत से कटर ब्लेड से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर शहर में महिलाओं लड़कियों में दहशत भय का माहौल पैदा करने वाले सिरफिरे बदमाश को थाना हापुड़ नगर एसओजी द्वितीय टीम मात्र 12 घण्टे के अन्दर, मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कटर ब्लेड रक्त लगा हुआ। अवैध तमंचा मय खोका व जिन्दा कारतूस, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड एवं घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।
     


प्रत्येक जिले में उपायुक्त की व्यवस्था की चर्चा

राणा ओबराय


हरियाणा में चर्चे आईपीएस भी जिले में लग सकते हैं उपायुक्त


चंडीगढ। हरियाणा की खट्टर सरकार जिस तरह से तबादला और पोस्टिंग मामले में जिस तरह नए नए प्रयोग कर रही है। आईएएस व एचसीएस की कैडर पोस्ट पर आईपीएस व आईएफएस तथा एचपीएस स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति कर रही है। इससे हरियाणा के प्रशासनिक राजनीतिक खेमे भी कानाफूसी होने लग गयी हैं। भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय ने नियुक्तियों को लेकर हरियाणा के एक आईएएस से बात की तो उनके चेहरे पर रोष साफ दिखाई दे रहा था। आजकल हरियाणा सिविल सचिवालय व राजनीतिक लोगो मे कयास व चर्चे आम देखने सुनने को मिल रहे हैं की अब जिले में आईपीएस भी डीसी जैसे महत्वपूर्ण पद नियुक्ति पा सकते हैं। एक पूर्व वरिष्ठ आईएएस ने चर्चा में अपना विचार व्यक्त करते हुए यहाँ तक कहाँ जिले में डीसी व प्रशासनिक सचिव के पद पर लगने के बाद आईपीएस आईएएस के स्केल की भी मांग करने लग सकते हैं। परन्तु ऐसा होना नामुमकिन है।                     


मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

राणा ओबराय


बरोदा उपचुनाव में 1 लाख 80 हजार मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैंसला


चंडीगढ़। बरोदा उपचुनाव में 14 प्रत्याशियों भाग्य मंगलवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा। बरौदा विधानसभा के 1 लाख 80 हजार 529 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना को देखते हुए मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। बरौदा उपचुनाव में सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा। विस क्षेत्र में 99 हजार 726 पुरुष और 80 हजार 801 महिला मतदाता अपना पसंदीदा उम्मीदवार चुनेंगी तो 1865 सर्विस वोटर बैलट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग ने बरोदा उपचुनाव के लिए 280 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं। कोरोना को देखते हुए आयोग ने इस बार मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई है। निर्देश जारी किए गए हैं कि वोटिंग से पहले सभी मतदान केंद्रों को सेनिटाइज करने के साथ स्टाफ के अलावा मतदाताओं के लिए भी फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। 2 गज की दूरी के अनुपालन के हिसाब से ही मतदाताओं की लाइन बनेगी। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए आयोग ने अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की है। बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में बरोदा में 68.98 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा ने 42566 यानी 34.67 प्रतिशत मत हासिल कर हैट्रिक लगाई थी। वहीं भाजपा प्रत्याशी अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त को 37726 यानी 30.73 फीसदी वोट मिले थे। वहीं जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले भूपेंद्र सिंह मलिक को 32480 वोट हासिल हुए थे। उधर इनेलो प्रत्याशी योगेंद्र मलिक ने 3145 अर्थात 2.56 प्रतिशत मत प्राप्त किया था। केंद्रीय कृषि कानूनों के लागू होने के बाद हरियाणा में हो रहा पहला चुनाव केंद्रीय कृषि कानूनों के लागू होने के बाद हरियाणा में पहली बार बरोदा उप चुनाव होने जा रहा है। इसे देखते हुए चुनाव में यह भी स्पष्ट होगा कि इस कानून के खिलाफ रोष प्रकट कर रहे किसान क्या निर्णय लेते हैं। बहरहाल इस चुनाव में गठबंधन ने जहां अपने उमीदवार अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त को जिताने के लिए विकास का दांव खेला है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार इंदू राज नरवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा सरकार की नाकामियों, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों के आंदोलन को मुद्दा बनाया है। जबकि इनेलो ने अपने उम्मीदवार जोगेंद्र सिंह मलिक को जिताने के लिए चौधरी देवी लाल के सपनों को साकार करने और इनेलो की सत्ता आने पर हरियाणा के विकास को एक नया आयाम देने का भरोसा दिलाया है। फैसला जनता को लेना है।           


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...