सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

डिस्टेंस के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिले में रहने वाला बंगाली समाज कोरोना महामारी के साये में सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों के साथ दुर्गा पुजा का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर स्थानीय लोग भी बढ़ चढ़ कर दुर्गा पुजा में भाग ले रहे हैं। संजय नगर सेक्टर 23 में कालीबाड़ी समिति की ओर से तथा शिप्रा सनसिटी में इंदिरापुरम बंगाली कल्चरल सोसायटी की ओर से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। वैशाली सेक्टर-तीन श्रीश्री काली पूजा समिति, सेक्टर-चार वैशाली कल्चर एसोसिएशन, सेक्टर-पांच सर्वोजनीन दुर्गा पूजा समिति सहयोग लेन, इंदिरापुरम प्रांतिक कल्चर सोसायटी, आपूर्णजोन कल्चर सोसायटी जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल आदि में भी दुर्गा पूजा के दौरान शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया। लोगों ने मां दुर्गा से कोरोना महामारी को खत्म करने और विश्व शांति की कामना की।             


लालकुआं पर रूट डायवर्ट 1 माह के लिए बढा

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई ने सूचना दी है कि लूप बनने में हो रही देरी के चलते मेरठ एक्सप्रेस वे पर अतिव्यस्त लालकुआं पर रूट डायवर्जन को एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। यहाँ चल रहे निर्माण कार्य कि वजह से दादरी से आने वाले वाहनों को नोएडा-दिल्ली की तरफ जाने के लिए डेढ़ किलोमीटर घूमकर जाना होगा। दरअसल एनएचएआई, लालकुआं में वाहनों की आवाजाही के लिए लूप रोड का निर्माण करा रहा है। करीब 15 दिन पूर्व यहां दादरी की तरफ से आकर एनएच पर दिल्ली की तरफ मुड़ने वाली सड़क को निर्माण कार्य के कारण बंद कर दिया गया था। इसके बाद से वाहन जीटी रोड पर आईएमएस कॉलेज के सामने से यूटर्न लेकर एक्सप्रेस वे पर चढ़कर वापस यूटर्न लेकर दिल्ली-नोएडा की तरफ जा पा रहे हैं।


रोटरी क्लब ने जनता क्लिनिक शुरू किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। रोटरी क्लब ने रविवार को गाजियाबाद जिले में अपने पहले जनता क्लिनिक की शुरुआत की। दिल्ली के जनता क्लिनिक की तर्ज पर बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित लोहा मंडी में खुला यह क्लिनिक उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का पहला क्लिनिक है। एनसीआर में काम करने रोटरी क्लब ने इस जनता क्लीनिक की शुरुआत की है। इस क्लीनिक में मात्र 25 रुपये में OPD सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। संस्था का दावा है कि मात्र 50 रुपये में यहां दवाइयों समेत इलाज किया जाएगा। आने वाले समय में संस्था प्रदेश के अन्य जिलों में भी जनता क्लीनिक खोलेगी।               


रामलीला का आयोजन नहीं, पुतला दहन किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद के इतिहास में संभवतः पहली बार ऐसा हो रहा है। जब बिना रामलीला के आयोजन के ही रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले फूंके गए हों। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार जिले में रामलीला का आयोजन नहीं किया गया। परंपरा को कायम रखने के लिए कवि नगर में सांकेतिक रूप से पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रामलीला के पदाधिकारियों के साथ-साथ आसपास के कुछ गिनेचुने लोगों ने भाग लिया।              


विरोधियों के षड्यंत्र से बचकर रहनाः माया

हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं से विरोधियों के हथकंडों और षड्यंत्रों से सावधान रहने तथा बसपा, आरएलएसपी के गठबंधन के लिए वोट करने की अपील की। बसपा अध्‍यक्ष ने सोमवार को ट्वीट किया, ”बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारी आज चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ ही शुरू। अत: सभी से अपील है कि वे विरोधियों के सभी प्रकार के हथकंडों और षड्यंत्रों के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए बसपा और आरएलएसपी आदि के गठबंधन को ही अपना वोट देकर सफल बनाएं।”              


छत्तीसगढ़ः जल जीवन मिशन के सभी टेंडर निरस्त

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में भूपेश सरकार ने जल जीवन मिशन के सभी टेंडर को निरस्त कर दिया है। साथ ही भारत सरकार के निर्देशानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।अब आगे नए सिरे से टेंडर जारी किया जाएगा। जल जीवन मिशन के ठेके में गड़बड़ी की हजारों करोड़ रुपए की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश से की गई थी। बघेल ने शिकायत को गंभीरता लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था।                


सोनू अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल का शिकार हुए

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों से लेकर जरुरतमंदों की हर संभव मदद की है। लोगों ने उन्हें 'गरीबों का मसीहा' तक का दर्जा दिया है, लेकिन फिलहाल सोनू अपने ही ट्वीट को लेकर ट्रोल का शिकार हो गए हैं वो ट्विटर पर ट्रेंड हो रहें। सोनू सूद ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एक लड़के की सर्जरी कराने का वादा किया। उन्होंने जरुरमंद यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा कि आपका बेटा हॉस्पिटल में एडमिट हो जाएगा। इसी हफ्ते उसकी सर्जरी होगी। अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि सोनू ने जिस ट्वीट का रिप्लाई किया है, वो ट्विटर अकाउंट हाल ही बनाया गया है। उसके 2-3 फॉलोअर्स ही हैं। उस अकाउंट से बमुश्किल ही ट्वीट किए गए हैं।             


अचानक सोने की गिरी कीमत, चांदी भी गिरा

नई दिल्ली। आईबीजेए के रेट देशभर में सर्वमान्य बता दें कि आइबीजेए द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आइबीजेेए देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है। दिवाली तक इस रेट पर पहुंचेगा सोना इस गिरावट के बावजूद ज्वैलर्स का मानना है कि इस त्योहारी सीजन पर माहौल पिछले साल जैसा तो नहीं रहेगा क्योंकि इस बार कोरोना वायरस ने स्थिति में काफी बदलाव किया है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से जो हालात थे, उसमें काफी सुधार आएगा। एंजेल ब्रोकिंग के कमोडिटी और करेंसी सेगमेंट के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने हिन्दुस्तान को बताया कि कोरोना संकट के बाद से निवेशकों की पहली पसंद सोना बना हुआ है। इसका असर से सोने के भाव में तेजी जारी रह सकती है। जहां तक घरेूल सर्राफा बाजार की बात है तो इस बार अक्षय तृतीय के समय लॉकडाउन रहने के कारण सोने की खरीदारी बिल्कुल नहीं हो पाई। इसलिए त्योहारी सीजन में उम्मीद है।             


पूर्व 'केंद्रीय मंत्री' को सुनाई 3 साल की सजा

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने कोयला घोटाला मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को तीन साल जेल की सजा सुनाई है। इस मामले में अन्य दो आरोपियों को भी 3 साल जेल की सजा दी गई है। 1999 झारखंड कोल ब्लॉक आवंटन मामले में उन्हें अदालत ने यह सजा सुनाई है। दिलीप रे पर सन् 1999 में झारखंड के गिरिडीह स्थित ब्रह्मडिहा कोयला खदान आवंटन में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगा था। इस मामले में दिलीप रे के साथ 4 लोग दोषी साबित हुए थे। 6 अक्टूबर को विशेष सीबीआई अदालत ने इन्हें दोषी साबित किया था। 14 अक्टूबर को विशेष सीबीआई अदालत में सीबीआई एवं अभियुक्तों के वकीलों की तरफ से बहस हुई थी। सीबीआई वकील ने अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के लिए कहा था एवं प्रतिपक्षण वकील ने अभियुक्त की आयु तथा पहले से कोई आपराधिक रिकार्ड ना होने से उनके खिलाफ सहूलियत बरतने के लिए निवेदन किया है। सीबीआई विशेष अदालत के न्यायाधीश भरत पराशर ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद राय को सुरक्षित रखते हुए आज कोर्ट में हाजिर होने के लिए निर्देश दिया था। इनके अलावा इस मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा दोषी साबित हो चुके हैं। उन्हें तीन साल की जेल के साथ 25 लाख रुये का जुर्माना हुआ था। उसी तरह से पूर्व खदान सचिव एचसी. गुप्ता को भी तीन साल की जेल एवं 1 लाख रुपए का जुर्माना हुआ था।                


लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश

श्रीनगर: लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश पर तीन हिरासत में।


श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले तीन लोगों को सोमवार को तब हिरासत में लिया गया जब वे यहां शहर के ऐतिहासिक घंटाघर पर तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि सोमवार सुबह प्रमुख वाणज्यिकि केंद्र लालचौक के घंटाघर पर तिरंगा फहराने की कोशिश पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि तीनों ने खुद के उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा किया और भारत माता की जय और पार्टी के पक्ष में नारे लगाते हुए घंटाघर पर तिरंगा फहराने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हालांकि फौरन हरकत में आते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। वहां से ले जाते समय उनमें से एक ने कहा कि वे कश्मीर के हर हिस्से में तिरंगा फहराएंगे। उसने कहा, यह महबूबा मुफ्ती को बता देना कि मैं कश्मीर के हर हिस्से में तिरंगा फहराउंगा।
गौरतलब है। कि पीडीपी प्रमुख ने हाल ही में कहा था। कि वह तब तक तिरंगा नहीं उठाएंगी जब तक तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य का दर्जा फिर से बहाल नहीं हो जाता। केंद्र द्वारा पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किये जाने से पहले तक राज्य का अलग संविधान और झंडा होता था।           


सीमा तनाव, आर्मी का 4 दिवसीय सम्मेलन

भारत -चीन सीमा तनाव के बीच आज से आर्मी कमांडरों का चार दिवसीय सम्‍मेलन, लद्दाख सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा 


बीजिंग। सीमा पर चीन से चल रही तनातनी के बीच सोमवार से आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस शुरू हो रहा है। सीमा पर चीन से चल रही तनातनी के बीच सोमवार से आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस शुरू हो रहा है। थलसेना प्रमुख की अगुवाई में चार दिनों तक चलने वाले इस सम्मलेन में कॉलेजिएट-प्रणाली के जरिए सेना के सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर पॉलिसी तैयार जाएगी खुद रक्षा मंत्री और सीडीएस सहित वायुसेना प्रमुख और नौसेनाध्यक्ष भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पहली बार अंडमान निकोबार कमान के प्रमुख भी इस सम्मलेन में शिरकत करेंगे और पूरा एक दिन बॉर्डर पर चल रहे निर्माण-कार्यों की समीक्षा के लिए निश्चित किया गया है। साल में दो बार होने वाली आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (एसीसी) सोमवार से शुरू हो रही है। जिसमें सेना के सह-सेनाध्यक्ष सहित सभी सातों कमान के प्रमुख (आर्मी कमांडर्स), सेना-मुख्यालय में तैनात प्रिंसिपल स्टॉफ ऑफिसर्स (पीएसओ) और वरिष्ट सैन्य अधिकारी शामिल होंगे। इन चारों दिनों में थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के नेतृत्व में सेना की ऑपरेशन्ल तैयारियों सहित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक साथ मिलकर नीति निर्धारण की जाएगी। इन विषयों में चीन से एलएसी पर चल रहा तनाव, एलओसी पर सेना की तैयारी और कश्मीर सहित आंतरिक सुरक्षा शामिल है। इस दौरान पूरा एक दिन सैनिकों से जुड़ें मानव संसाधन प्रबंधन शामिल है।
पहला दिन पूरी तरह से सैनिकों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इनमें सबसे खास होगा सैनिकों एचआरएम यानि ह्यूमन रिर्सेस मैनेजमेंट क्योंकि पूरी सेना इस वक्त हाई-अलर्ट पर है। ऐसे में सर्दियों के दौरान सैनिकों की स्पेशल क्लोथिंग से लेकर टेंट और स्पेशल राशन को लेकर भी खास तौर से बातचीत होगी इस मीटिंग में सेना मुख्यालय में तैनात क्यूएमजी यानि क्वॉर्टर मास्टर जनरल (थ्री स्टार जनरल) मौजूद रहेंगे क्यूएमजी ब्रांच ही सेना की सभी ऑपरेशन्ल कमांड्स के साथ मिलकर ऑप्स-लॉजिस्टिक का इंतजाम करती है।
दूसरा दिन (27 अक्टूबर)- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के सभी कमांडर्स को संबोधित करेंगे और सेना को सरकार की नीति से अवगत कराएंगें इसके अलावा देश (और सरकार) को सेना से क्या अपेक्षाएं हैं। उसके बारे में बताएंगे रक्षा मंत्री के संबोधन से पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया और नौसेनाध्यक्ष, एडमिरल करमबीर सिंह भी थलसेना के वरिष्ट कमांडर्स को संबोधित करेंगे। इस दौरान तीनों सेनाओं के एकीकरण, संयुक्त ऑपरेशन्स और भविष्य में बनने वाली थियेटर कमांडस पर चर्चा होगी।तीसरा दिन (28 अक्टूबर) ये पूरी तरह से सेना के सभी सात कमांडर्स और सेना मुख्यालय में तैनात पीएसओज़ का दिन होगा। इसमें सेना के सभी सातों कमांर्ड्स अपनी अपनी कमान के बारे में ऑपरेशन्ल तैयारियों से लेकर सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे खुद थलेसना प्रमुख सभी की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। आपकों बता दें कि थलसेना की सात कमान हैं। उधमपुर स्थित उत्तरी कमान, जो पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी और पाकिस्तान से सटी एलओसी और करगिल, द्रास और सियाचिन सेक्टर की रखवाली करती है। इसी कमान के अंतर्गत कश्मीर घाटी की आंतरिक सुरक्षा भी है। फोर्ट विलियम (कोलकता) स्थित पूर्वी कमान, जो सिक्किम, डोकलम और अरूणाचल प्रदेश से लेकर उत्तर-पूर्व में काउंटर-इनसर्जेंसी में भी तैनात है। चंडी मंदिर (चंडीगढ़) स्थित पश्चिमी कमान—हिमाचल प्रदेश से सटी चीन सीमा और जम्मू से लेकर पंजाब तक तैनात है। इस कमान के अंतर्गत एक स्ट्राइक कोर भी है। (जो अंबाला में तैनात है।) लखनऊ स्थित मध्य कमान उत्तराखंड से सटी चीन सीमा और नेपाल के ट्राइ-जंक्शन पर स्थित कालापानी और लिपूलेख वाला विवादित इलाका इसी कमान की जिम्मेदारी है। जयपुर स्थित दक्षिण-पश्चिमी कमान—इस कमान के अंतर्गत पाकिस्तानी सीमा से सटे थार रेगिस्तान की जिम्मेदारी है। पुणे स्थित दक्षिणी कमान—गुजरात के रण ऑफ कच्छ के अलावा इस कमान के अंतर्गत ही भोपाल स्थिति सुदर्शन स्ट्राइक कोर है। आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन ही ड़ीजीएमओ यानि डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स भी देश की सरहदों की सुरक्षा के बारे में एक प्रेजेंटेशन देंगे. चौथा दिन (29 अक्टूबर)- आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का चौथा और आखिरी दिन बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा चीन और पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर चल रहे निर्माण कार्यों (सड़क, पुल और सुंरग इत्यादि) सहित दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा का होगा। इसके अलावा इस बात पर चर्चा होगी कि किस कमांड (कमान) को कितने सैनिकों की आवश्यकता है। और तैनाती के दौरान सैनिकों की क्या क्या जरूरतें होंगी। क्योंकि इस वक्त चीन से सटी पूरी 3488 किलोमीटर लंबी एलएसी पर तनातनी चल रही है। साथ ही पाकिस्तानी से सटी एलओसी पर किसी भी तरह से तैनाती को कम नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा कश्मीर और उत्तर-पूर्व में काउंटर-इनसर्जेंसी और काउंटर टेरेरिज्म ऑपरेशन्स में तैनात सैनिकों की कितनी तैनाती होगी।           


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...