शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

हापुड़ः विकास कार्यों की जांच को आईं टीम

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


गढ़मुक्तेश्वर विकास कार्यों की जांच को पहुंची अधिकारियों की टीम


हापुड़/ गढ़मुक्तेश्वर। गढ़मुक्तेश्वर के गांव वैट में विकास कार्यों की जांच को लेकर सरगर्मी बढ़ीं। आपको बता दें पंचायत की पंचवर्षीय योजना के अंतिम वर्ष में गांवों में प्रधान‌ द्वारा कराये गये विकास कार्यों में धांधली दिखनी शुरू हो जाती है। ऐसा ही मामला गढमुक्तेश्वर के‌ वैट में कृषि अधिकारी जांच अधिकारी के रूप में पहुंचे।जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। ग्राम प्रधान शमीम बैगम द्वारा कराये गये विकास कार्यों में ग्रामीण इस्तकार और निहायत अली ने अपील दाखिल कर विकास कार्यों की जांच कराने की मांग की। जिसके चलते वैट में जांच अधिकारियों की टीम ने वैट में शुक्रवार को पहुंचकर भौतिक जांच की जिसके बाद रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित कर दी जायेेेगी। वहीं गढमुक्तेश्वर के अल्लीपर में भी शुक्रवार को चौथी बार ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जांच के लिए उद्यान विभाग के अधिकारी अल्लीपर पहुंचे। जांच टीम के पड़ताल शुरू होने पर अल्लीपुर में उस समय गहमागहमी हो गयी जब प्रधान पक्ष ने कहा कि शिकायत कर्ता ही अपना पक्ष रखेंगे दूसरा कोई नहीं बोलेगा। इस पर हुई गहमागहमी के चलते पुलिस टीम ने सबको खदेड़ते हुये दोनों पक्षों की रजामंदी से शिकायत कर्ता और प्रधान मौजूद रहेंगे।
जिसके बाद जांच अधिकारियों ने रास्तों पर फीता डालकर जांच शुरू कर दी और देर शाम तक भौतिक जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जायेगी कर इतिश्री हो गयी।             


निगम की ज़मीन तलाशने निकले कर्मचारी

अंकित गोस्वामी


गाजियाबाद। अधिकारी अगर ईमानदार हो तो उसका असर देर से ही सही मगर पूरे विभाग पर पड़ता है। कुछ ऐसा ही गाज़ियाबाद नगर निगम में भी नज़र आ रहा है। आईएएस महेंद्र सिंह तंवर के कार्यभार संभालते ही निगम की कार्यप्रणाली में भी अंतर नज़र आना शुरू हो गया है। निगम के अधिकारी अब जगह-जगह पहुँचकर अपनी जमीन पर से अवैध कब्जे हटवाने में लगे हैं।                 


गाजियाबादः चलती मोटर साइकिल में लगी आग

 रोशन कुमार


गाजियाबाद। लाइन पार (विजय नगर) को गाज़ियाबाद शहर से जोड़ने वाले गौशाला अंडरपास पर आज सुबह एक चलती मोटर साइकिल में आग लग गई। मोटर साइकिल दिलीप नाम का युवक चला रहा था। देखते ही देखते आग पूरी बाइक पर फैल गई और दिलीप ने जैसे-तैसे कूद कर अपनी जान बचाई। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मची रही।               


पत्रकार सुरक्षा को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन

पत्रकारों पर झूठे मुकदमे वापस लेने को लेकर चाँदपुर तहसील में पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन


चाँदपुर। पत्रकारों के खिलाफ की जा रही उत्पीड़न कार्रवाई पर अंकुश लगाए जाने व दर्ज झूठे मुकदमे वापस लेने के लिए पत्रकारों ने एक जुट होकर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार चांदपुर को सौपा। प्राप्त समाचार के अनुसार बिजनौर पुलिस द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। 20 दिसंबर 2019 को बिजनौर में सीएए एनआरसी के विरोध में हुए प्रदर्शन के संबंध में एफआईआर में नाम ना होने के बाद भी जांच अधिकारी उप निरीक्षक ने पत्रकार समीउल्लाह, पत्रकार मुसव्विर हुसैन, पत्रकार आसिफ अंसारी का नाम जानबूझकर चार्ज सीट में शामिल किया है, जो सरासर गलत है। वह पूर्ण रुप से झूठा है, इतना ही नहीं महिला कांस्टेबल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर पर लगाए गए आरोपों के बाद भी, इन्हीं तीनों पत्रकारों के खिलाफ साजिशन कार्रवाई की जा रही है। चार्ज सीट लगाने वाले उप निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित किया जाना साबित करता है, की गई कार्रवाई गलत है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से पत्रकारों में रोष है। बिजनोर पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे वापस लिया जाए। इस मौके पर अब्दुलरहमान, रईस अहमद, अतीक अहमद, शेख समीम, फैसल शेख, तारिक शेख, मुंसी अतीक अहमद, जितेंद्र उर्फ जीतू शर्मा, बनने अली, सलीम अहमद आदि पत्रकार मौजूद रहे।               


भू माफियाओं पर कार्रवाई से बच रहा प्रशासन

बिलासपुर। सरकार तो बदल गई पर प्रशासन के नाक के नीचे अवैध कार्य करने वाले भू-माफियाओं पर रोक लगाने कोई अधिकारी कर्मचारी हिम्मत न कर पा रहे है, या यूं भी कहा जा सकता है कि हर काम प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी के साथ मिलकर साठ गांठ के साथ हो रहा है। जिसे वो देख तो रहे पर आंखे बंद करकर मालूम हो कि शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में भू-माफियाओं द्वारा सैकड़ों एकड़ पर अवैध प्लाटिंग का कारोबार जमकर हो रहा है। इतना ही नही उनके द्वारा कृषि जमीन तक को काटकर बेच दिया जा रहा है,स्थिति यह है कि शहर के आसपास इलाकों में रोज कहीं न कहीं कॉलोनी का नक्शा खिंचा जा रहा है।           


'नमक हलाल' रिमेक में चॉकलेटी हीरो वरुण

मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरूण धवन सुपरहिट फिल्म नमक हलाल के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मकार मुराद खेतानी वर्ष 1982 में प्रदर्शित फिल्म ‘नमक हलाल’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं। प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी नमक हलाल में अमिताभ बच्चन, स्मिता पाटिल, शशि कपूर और परवीन बॉबी ने लीड रोल बनाए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। चर्चा है कि फिल्म के हीरो और निर्देशक फाइनल हो चुके हैं। वरुण धवन ‘नमक हलाल’ के रीमेक में अमिताभ वाला रोल निभाएंगे। निर्देशन का जिम्मा उनके पिता डेविड धवन को दिया जायेगा। बाकी के कलाकारों का चयन अभी नहीं हुआ है।               


सैफ अली ने शाहरुख खान को मारा चाकू

बिलासपुर। शाहरूख खान पिता फैय्याद खान उम्र 29 वर्ष निवासी मुरूम खदान अशोक नगर सरकंडा का शनीचरी बाजार सरकंडा से अपने टी.वी.एस. लूना मोटर सायकल में सब्जी लेकर अशोक नगर आया। फिर अपने दोस्त फैजल से रूक कर बात करने लगा उसी समय मुरूम खदान निवासी शैफ अली आया और ” मेरी बीबी को गलत नजर से देखते हो कह कर मां बहन की गाली गलौच करते हुए अपने पास रखे हुए धारदार चाकू से जान से मारने की नियत से पेट में दो बार वार कर चोट पंहुचाया।


             

सिजीः राज्यपाल अनुसुइया ने दी शुभकामनाएं

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने विजयादशमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने प्रदेश के सुख और समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। भगवान श्रीराम के जीवन का प्रत्येक क्षण हमें एक आदर्श जीवन जीने की सीख देता है। यह उत्सव हमें याद दिलाता है कि जो लोग सत्य, सदाचार और अच्छाई के रास्ते पर चलते हैं, उनकी सदैव जीत होती है।               


सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी

नई दिल्ली। सोने-चांदी के हाजिर भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। अक्टूबर में अब तक सोना 781 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है। सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 51223 रुपये पर बंद हुआ था और 30 सितंबर को यह 50442 रुपये पर था। अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से तुलना करें तो यह अब तक 5031 रुपये सस्ता हो चुका है।


जैकलीन के इंस्टाग्राम पर 46 मिलियन प्रशंसक

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के प्रशंसकों की संख्या इंस्टाग्राम पर 46 मिलियन हो गई है। जैकलीन फर्नांडीस फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। उनकी इंस्टाग्राम पर काफी फैन फॉलोइंग है।               


विधायक दल के नेता देवेंद्र की रिपोर्ट पॉजिटिव

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फडणवीस ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।उन्होंने कहा,”मैं लॉकडाउन के बाद से हर दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं। मैं कोरोना संक्रमित हूं और आइसोलेशन में हूं। डाक्टरों की सलाह के अनुसार सभी दवाएं और उपचार लेना शुरू कर दिया है।”               


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...