मंगलवार, 20 अक्तूबर 2020

आतंकियों ने 1 पुलिस ऑफिसर की हत्या की

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिला के चांदपोरा क्षेत्र में आज सुबह आतंकवादियों ने एक पुलिस अफिसर को अपनी गोली का शिकार बनाया हुआ है। जिससे उसकी मौत हो गई है। शहीद हुए इंस्पेक्टर का नाम मोहम्मद असरफ भट है। वह चांदपोरा कनेलवां के रहने वाले थे। आतंकियों ने पुलिस के घर में जाकर उने गोली मारी हुई है। हलांकि गोली लगने के बाद शहीद आफिसर को नदजीकी अस्पताल पहुंचाया गया मगर वहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद घर लौट रहा था, जहां पर आतंकियों ने उनको निशाना बनाया।             


हिमाचलः आईएएस अधिकारियों के तबादले

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बिते दिन पूरे ढाई साल बाद पूरा हाने के बाद डीसी के तबादले किए गए है। यह आदेश बिते दिन देररात जारी किए गए है। सात जिलों के डीसी समेत कुल 21 आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें  शिमला, ऊना, किन्नौर, बिलासपुर, लाहौल, हमीरपुर व चंबा जिले के डीसी बदल दिए गए। सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदित्य नेगी को डीसी शिमला लगाया गया है। इसके अलावा विवेक भाटिया को हटाकर विशेष सचिव राजस्व एवं निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीकी दुनी चंद राणा को डीसी चंबा, विशेष सचिव ऊर्जा हेमराज डीसी बैरवा किन्नौर, एमडी पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम राघव शर्मा को डीसी ऊना, एमडी एचपीएमसी देबश्वेता बनिक को डीसी हमीरपुर, निदेशक टीसीपी रोहित जम्वाल को डीसी बिलासपुर और नगर आयुक्त शिमला पंकज राय को डीसी लाहौल-स्पीति लगा दिया है।             


बच्ची का गला दबाकर मौत के घाट उतारा

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र में एक चाचा ने अपनी ढाई वर्षीय मासूम भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्याकांड को हत्यारोपी ने भाई से विवाद के चलते अंजाम दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में आरटीओ विभाग के निकट ढाई वर्षीय बच्ची आराध्या अपने परिवार के साथ रहती थी।              


एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर-प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) वर्ष 2021 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 55 लाख 74 हजार 81 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि हाईस्कूल परीक्षा 2021 के लिए कुल 30 लाख तीन हजार 471 में 29 लाख 85 हजार 973 संस्थागत तथा 17 हजार 498 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है।             


सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर किए

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर


नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मेलहुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। उनके पास से एक एके-47 बंदूक और एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। सेना ने बताया कि कल शाम से चल रहा यह ऑपरेशन अब खत्म हो चुका है। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को सोमवार शाम को ही मार गिराया गया था, जबकि एक अन्य को जवानों ने आज ढेर कर दिया। हालांकि मारे गए आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हुई है। दरअसल, खुफिया एजेंसी को मेलहुरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इस साल अब तक कुल 184 आतंकवादी मारे जा चुके। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 55 आरआर की एक संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके को खाली करा कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की। आपको बता दें कि घाटी में इस साल अब तक कुल 184 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। पुलवामा में सुरक्षाबलों पर फायरिंग, जवान घायल।
पुलवामा जिले के गंगू इलाके के पास सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर सोमवार सुबह आतंकियों ने फायरिंग कर हमला बोल दिया। हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। इस दौरान अन्य जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकी वहां से भाग निकले। आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। इससे पहले रविवार को आवंतीपोरा में भी आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ का एक एसआई और एक नागरिक जख्मी हो गया था।               


चार धाम नियंत्रण मामले में स्वामी पहुंचे एससी

चारधाम नियंत्रण मामले में सुब्रह्मण्यम स्वामी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने चारधाम देवस्थान प्रबंधन बोर्ड के जरिये चारों धाम एवं 51 अन्य तीर्थस्थलों पर सरकारी नियंत्रण को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। स्वामी ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के 21 जुलाई 2020 के उस फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है, जिसके तहत उनकी याचिका निरस्त की गयी थी। स्वामी ने चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का गठन करके चारों धामों और अन्य 51 तीर्थ स्थानों पर राज्य सरकार द्वारा नियंत्रण लिये जाने को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, जहां से उन्हें निराशा हाथ लगी थी, उसके बाद वह सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे हैं। भाजपा नेता ने कहा है कि भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में केवल मंदिर ही सरकार के नियंत्रण में है, जबकि मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थल नहीं। उन्होंने चारों धाम मंदिर और अन्य 51 तीर्थस्थलों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त कराने की मांग की है। इस मामले में दो गैर सरकारी संगठनों- ‘पीपुल फॉर धर्म’ और ‘इंडिक कॉलेक्टिव ट्रस्ट’- ने भी उच्च न्यायालय के खिलाफ याचिकाएं दायर की हैं। उच्च न्यायालय ने गत 21 जुलाई को दिये फैसले में चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन एक्ट, 2019 की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है।               


दस राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू

उत्तरप्रदेश की दस राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की दस राज्यसभा सीटों पर नौ नवंबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि द्विवार्षिक चुनावों की अधिसूचना आज सुबह जारी की गई। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर है। नामांकन की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी जबकि दो नवंबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख है।
उन्होंने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो मतदान नौ नवंबर को होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य विधानसभा के सदस्य इस चुनाव में मतदाता हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सदस्यों वाले सदन में भाजपा के 310 विधायक हैं। सत्तारूढ़ दल भाजपा के 10 में से आठ सीटों पर आराम से जीतने की संभावना है। समाजवादी पार्टी(सपा) के 46 विधायक है और पार्टी को एक सीट पर जीत की उम्मीद है जबकि संयुक्त विपक्ष द्वारा भी एक सीट जीती जा सकती है।
राज्य विधानसभा में आठ सीटें रिक्त है। इसलिए आठ सदस्यों की संख्या घटने से मतदाताओं की संख्या 395 रह जायेगी। जीतने वाले उम्मीदवार को 34 वोट प्राप्त करने होंगे। सपा ने पहले ही प्रोफेसर राम गोपाल यादव को द्विवार्षिक चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है, लेकिन भाजपा समेत किसी अन्य पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। सपा प्रत्याशी प्रोफेसर राम गोपाल यादव बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सपा ने प्रत्याशी के नामांकन फार्म पर अपने हस्ताक्षर देने के लिए आज लखनऊ में अपने सभी विधायकों को भी तलब किया है। उत्तर प्रदेश के जिन सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर, 2020 को समाप्त होगा।
उसमें केंद्रीय मंत्री और भाजपा सदस्य हरदीप सिंह पुरी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, भाजपा के नीरज शेखर, सपा के राम गोपाल यादव, रवि प्रकाश वर्मा, डॉ0 चंद्रपाल सिंह यादव और जावेद अली खान हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी( बसपा) के वीर सिंह और राजाराम। इसके अलावा कांग्रेस सदस्य पीएल पुनिया शामिल है।             


परिजनों ने युवती की मौत पर किया हंगामा

देहरादून: परिजनों ने युवती की मौत पर अस्पताल में किया हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप।


देहरादून। पटेलनगर क्षेेेत्र में मृत्युंजय क्रिटिकल हॉस्पिटल में परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोमवार शाम को हंगामा कर दिया। बाजार चौकी प्रभारी नवीन जोशी ने बताया कि आशा रावत (26) पुत्री विक्रम सिंह निवासी ब्रह्मपुरी को एमसीएच हॉस्पिटल में रविवार रात में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान सोमवार शाम को युवती की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती के पेट में इंफेक्शन की वजह से उसे भर्ती कराया गया था। लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पूछताछ व जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।             


पुलवामा में हुई मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

पुलवामा: मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर


श्रीनगर। जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि राष्ट्रीय रायफल (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के बाद पुलवामा के हरकरिपोरा काकपोरा में घेराबंदी और तलाश अभियान (कासो) शुरु किया। उन्होंने कहा कि इलाके में छिपे आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर स्वचालित हथियारों से गोलियां चलाने तथा सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरु हुई। इस बीच एक घर में छिपा आतंकवादी पास के खेत में भाग गया और सुरक्षा बलों की गोलीबारी में वह मारा गया। प्रवक्ता ने कहा कि अभियान अभी चल रहा है। कानून व्यवस्था बनाए रखने लिए आस-पास के क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।                     


विरोध में विधानसभा में सोए 'विधायक'

अमरिंदर सिंह सरकार की इस बात के विरोध में विधानसभा में सोए विधायक


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। राजनीति में नेताओं की पब्लिक छवि बहुत मायने रखती है। अपनी छवि को बेहतर करने के लिए और मीडिया में अपनी तस्वीरें छपवाने के लिए नेता हर दिन कुछ न कुछ करते रहते हैं। कई बार इनकी हरकतें केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कवायद भर होती है। ऐसी ही एक हरकत में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पंजाब विधान सभा के अंदर सोकर अपनी रात बिताई। दरअसल केंद्र सरकार के कृषि बिलों की काट के लिए पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार एक विधेयक लाने की तैयारियां कर रही है। आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के विध्यक मांग कर रहे हैं कि इस अध्यादेश की कॉपी उन्हें पहले दिखाई जाए। हालांकि नियमानुसार चर्चा के लिए बिल पेश होने से पहले उसकी कॉपी सभी सदस्यों को भेजी जाती है लेकिन विरोधी दलों की मांग थी कि यह कॉपी उन्हें कल ही दी जाए।  इस छोटी सी की मांग लिए उन्होंने विधानसभा के अंदर सो कर रात बिताई और अपना विरोध दर्ज कराया। आपको बता दें कि सोमवार सुबह से पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया। इस विशेष सत्र में राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज एक विधेयक लाएंगे। विधेयक को मंजूरी के लिए सदन में पेश किया जाएगा।           


ऐलानः नहीं बचेंगे चाइनीज पटाखें-लड़ियां

नहीं बेचेंगे चाइनीज़ पटाखे और लड़ियाँ, गाज़ियाबाद के व्यापारियों ने किया ऐलान


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। चीन की सरकार द्वारा की जा रही भारत विरोधी हरकतों का मुंह तोड़ जवाब देते हुए गाज़ियाबाद के पटाखा व्यापारियों ने घोषणा की है कि इस बार वे भारत में बने पटाखे ही बेचेंगे। गाज़ियाबाद पूरे एनसीआर क्षेत्र में पटाखों का एक बड़ा बाजार है और हर साल दीवाली और शादियों के सीजन में करोड़ों रुपए के पटाखे बेचे जाते हैं। व्यापारी संगठनों का कहना है कि कि अन्य व्यापारियों को भी समझाया जा रहा है कि वे चाइना का कोई भी माल ना बेचें। एक व्यापारी ने कहा कि खून का अंतिम कतरा तक बहा देंगे, लेकिन चाइना का कोई माल गाजियाबाद शहर में नहीं बिकने देंगे। इस प्रकार एक अन्य पटाखा व्यापारी ने कहा कि चाइना गद्दार है और हम किसी गद्दार देश का माल नहीं बेचेंगे। एक व्यापारी ने ये भी कहा कि जो पुराना चाइना का माल पड़ा हुआ है, उसे पानी में डाल देंगे, लेकिन बेचेंगे नहीं। फिलहाल सभी पटाखा व्यापारी, जिला प्रशासन से पटाखे बेचने का लाइसेंस मिलने का इंतजार कर रहे हैं।             


आशा ने किया पानी की टंकी का शिलान्यास

मेयर आशा शर्मा ने किया जनकपुरी में पानी की टंकी का शिलान्यास, 50 हजार लोगों को मिलेगा लाभ।


साहिबाबाद। महापौर आशा शर्मा ने आज जनकपुरी साहिबाबाद के खजूर वाले पार्क में एक पानी की टंकी का शिलान्यास किया। नगर निगम के वार्ड 70 में अमृत योजना से बनने वाली इस टंकी से राज बाग, शालीमार गार्डन, वृंदावन गार्डन, जनकपुरी, श्री राम नगर और श्याम एन्क्लेव के लगभग 50 हजार लोगों के घरों में पानी की सप्लाई होगी। पार्षद मनपिंदर कौर सिद्धू ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इलाके में रहने वाले लोग पिछले काफी समय से इलाके में पानी की टंकी की मांग कर रहे थे। टंकी के निर्माण से पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।  इसी के साथ जनकपुरी मेन मार्केट में आरसीसी नाली एवं डेंस सड़क के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन महापौर जी द्वारा कराया गया। वार्ड 73 में इंटरलॉक टाइल का काम शुरू। मेयर आशा शर्मा ने शालीमार गार्डन (वार्ड 73) के सी ब्लॉक में साइड पटरी पर लगने वाली इंटरलॉक टाइल के कार्य का भी शिलान्यास किया।  पार्षद सुनीता रेड्डी ने बताया कि ढाई सौ मीटर पटरी की लागत 22 लाख रुपए आएगी। पटरी बनने के बाद पैदल चलने वाले लोगों को लाभ मिले और इसके साथ ही नवनिर्मित सड़क का भी बचाव होगा। उद्घाटन के दौरान पार्षद मनविंदर कौर सिद्धू, पार्षद सुनीता रेड्डी, पार्षद पति बलवंत सिंह, पार्षद पति पवन रेड्डी, डॉक्टर उत्तम, पवन कुमार, प्रीतम सिंह, विजय पाल, सुरेंद्र, दिनेश मावी, नरेश देवरानी, कैलाश पांडे, सुरेश तिवारी व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।               


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...