मंगलवार, 20 अक्तूबर 2020

ऐलानः नहीं बचेंगे चाइनीज पटाखें-लड़ियां

नहीं बेचेंगे चाइनीज़ पटाखे और लड़ियाँ, गाज़ियाबाद के व्यापारियों ने किया ऐलान


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। चीन की सरकार द्वारा की जा रही भारत विरोधी हरकतों का मुंह तोड़ जवाब देते हुए गाज़ियाबाद के पटाखा व्यापारियों ने घोषणा की है कि इस बार वे भारत में बने पटाखे ही बेचेंगे। गाज़ियाबाद पूरे एनसीआर क्षेत्र में पटाखों का एक बड़ा बाजार है और हर साल दीवाली और शादियों के सीजन में करोड़ों रुपए के पटाखे बेचे जाते हैं। व्यापारी संगठनों का कहना है कि कि अन्य व्यापारियों को भी समझाया जा रहा है कि वे चाइना का कोई भी माल ना बेचें। एक व्यापारी ने कहा कि खून का अंतिम कतरा तक बहा देंगे, लेकिन चाइना का कोई माल गाजियाबाद शहर में नहीं बिकने देंगे। इस प्रकार एक अन्य पटाखा व्यापारी ने कहा कि चाइना गद्दार है और हम किसी गद्दार देश का माल नहीं बेचेंगे। एक व्यापारी ने ये भी कहा कि जो पुराना चाइना का माल पड़ा हुआ है, उसे पानी में डाल देंगे, लेकिन बेचेंगे नहीं। फिलहाल सभी पटाखा व्यापारी, जिला प्रशासन से पटाखे बेचने का लाइसेंस मिलने का इंतजार कर रहे हैं।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...