बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावनाएं

रायपुर। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात ने देशभर में अपना असर दिखा रहा है। चक्रवात की सक्रियता से छत्तीसगढ़ के कई इलाके में बुधवार सुबह से ही मौसम बदला हुआ है। सुबह से पूर्वी दिशा से हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार तक सरगुजा जिले में भी बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। चक्रवात का अधिक असर दक्षिणी छत्तीसगढ़ में पड़ेगा। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से बहरहाल, सरगुजा के लोगों को राहत मिली है, लेकिन बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात से एक बार फिर क्षेत्र का मौसम बदलने की संभावना है। इस बार बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि आसमान में बादल छाए रहेंगे।             


पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता पद से हटें

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता पद से हटे मिस्बाह बने रहेंगे कोच।


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया लेकिन वह टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। मिस्बाह पिछले साल सितंबर से मुख्य चयनकर्ता और टीम के मुख्य कोच के पद पर बने हुए थे। मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह मुख्य कोच के रुप में अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। इसलिए चयनकर्ता पद से हट रहे हैं।
मिस्बाह ने कहा मेरा जुनून मैदान मैदान के अंदर है। और इसी कारण मैं यह फैसला ले रहा हूं। मैं खिलाड़ियों के साथ काम करना चाहता हूं। मैंने दोहरी भूमिका का आनंद उठाया है। लेकिन अपने 12 महीने के कार्यकाल के बाद मैंने अगले 24 महीने के कार्यकाल में काम का बोझ देखते हुए यह फैसला लिया कि मुझे एक भूमिका पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कोचिंग मेरा जुनून है। और मेरा उद्देश्य खिलाड़ी विकसित करना और पाकिस्तान टीम को सफलता दिलाना है। जब पिछले साल मुझे इस पद पर नियुक्त किया गया तो सबसे पहले मुझे कोचिंग का प्रस्ताव आया था। इसके बाद मुझे मुख्य चयनकर्ता पद का प्रस्ताव दिया गया जिसे मैंने स्वीकार्य किया। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का मुझे समझने और मेरा समर्थन करने के लिए शुक्रगुजार हूं।
मिस्बाह ने कहा मैंने अपनी दोहरी भूमिका पर कुछ समय से विचार किया। मेरी नेशनल हाई परफॉरमेंस स्टाफ और क्रिकेट कोच संघ के साथ पिछले दो सप्ताह में बैठक हुई जिसमें मुझे फैसला लेने में मदद मिली। मुझे लगता कि हमारे पास एक मजबूत प्रणाली है। मिस्बाह के मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच रहते पाकिस्तान ने सिर्फ दो सीरीज खेली है। जहां उसे मिलीजुली सफलता मिली थी।
पाकिस्तान ने इस साल जनवरी में बंगलादेश के साथ सीरीज खेली थी। जहां उसे तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि पहले टेस्ट मैच के बाद कोरोना के कारण यह सीरीज बीच में ही रोकनी पड़ी थी। पहले टेस्ट में हालांकि पाकिस्तान को जीत मिली थी। पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरा किया जहां बारिश से बाधित टेस्ट सीरीज में उसे 1-0 से हार का सामना करना पड़ा जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।               


मुश्किल में आई 'दिल्ली कैपिटल्स' की टीम

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स की टीम जहां आईपीएल के मौजूदा सीजन में कमाल का खेल दिखा रही है और इस युवा टीम ने सभी को प्रभावित भी किया है, श्रेयस अय्यर इस टीम के कप्तान हैं, तो वहीं ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी इस टीम के स्टार खिलाड़ियों में शुमार हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी पॉइंट टेबल पर दूसरे पोजीशन पर है। सात मैच में इस टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ में शामिल है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किलों भरा समय अब शुरू होने जा रहा है क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला भी जारी है।             


बॉलीवुडः मिथुन का रिसोर्ट भी तोड़ा जाएगा

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। तमिलनाडु में बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती और कई अन्य जानी मानी हस्तियों के रिसॉर्ट तोड़े जाएंगे। ये रिसॉर्ट बहाथियों के सुरक्षित क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से बनाए गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रिसॉर्ट तोड़ने के आदेश दिए। नीलगिरी पहाड़ियों के मदुमलाई फॉरेस्ट रेंज में कई प्रभावशाली लोगों ने रिसॉर्ट बना लिए थे। इनमें मिथुन चक्रवर्ती का भी एक रिसॉर्ट है। इस इलाके से मौसम बदलने पर हाथी बड़ी तादाद में गुजरते हैं। रिसॉर्ट बनाए जाने के बाद से वहां इंसानों की आबादी बढ़ने लगी है। इसका हाथियों के इस रास्ते से पलायन पर असर पड़ रहा है।               


खूबसूरत दिखने वाली लड़कियां खर्च करती है

अक्सर खूबसूरत दिखने के लड़कियां ब्यूटी पार्लर जाने से लेकर महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन अनचाहे बालों की वजह से आपकी खूबसूरती में कमी आ सकती हैं। शरीर से बालों को हटाने के कई विकल्प हैं लेकिन हमेशा उन विकल्पों के बारे में लोग सोचते हैं जो ज्यादा दिन तक व आसानी से बाल को हटा सकते हों। सामान्यतया वैक्सिंग या थ्रेडिंग से बालों को हटाया जाता है लेकिन दोनों में दर्द होता है। ऐसे में आप चाहे तो पार्लर की लम्बी कतार में खड़ी हो सकती हैं या हमारे द्वारा बताए जा रहे उपाय से मोनातों में अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इस नुस्खें के बारे में।
कई बार आपने सुना होगा कि लोग बताते हैं कि टूथपेस्ट की मदद से भी बालों को हटाया जा सकता है। क्या सच में टूथपेस्ट से बालों को हटाया जा सकता है ? अगर हटाया जा सकता है तो उसका तरीका क्या है ? कुछ इस तरह के सवाल आप भी करते होगे। हम यहां उसी पर बात करेंगे।
बनाने का तरीका


सबसे पहले टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा को एक साथ एक बाउल में अच्छे से मिला लें। ऐसा करते समय इस पेस्ट में थोड़ा सा गुनगुना पानी भी डाल दें।
-अब इस मिश्रण को तब तक अच्छे से मिलाएं जब तक यह ढंग से मिक्स न हो जाए।
इस्तेमाल करने का तरीका
सबसे पहले तो आप इसे गर्दन के आस-पास या कानों के पीछे लगाकर टेस्ट करें कि आपको यह नुकसान तो नहीं करने वाली है। उसके बाद इस पेस्ट को अपने उस जगह लगाएं जहां से आप अनचाहे बाल हटाना चाहते हैं। करीब 15 मिनट बाद इस पेस्ट के सूखने पर अपने हाथ-पैरों को धो लें। ऐसा करने से आपके उस हिस्से पर बाल आना बंद हो जाएंगे। इतना ही नहीं वहां कि त्वचा कोमल और खूबसूरत भी दिखने लगेगी।             


एनेस्थीसिया की वजह से होता है सिर दर्द

नॉर्मल डिलीवरी न हो पाने की स्थिति में सिजेरियन डिलीवरी करवाई जाती है। इस ऑपरेशन में कई घंटे लगते हैं और गर्भवती महिला को एनेस्थीसिया देकर सर्जरी की जाती है।
कई महिलाओं को ऑपरेशन के बाद सिरदर्द होता है। आमतौर पर एनेस्थीसिया और डिलीवरी के स्ट्रेस के कारण यह सिरदर्द होता है।
एनेस्थीसिया की वजह से सिरदर्द
ऑपरेशन से पहले स्पाइनल एपिड्यूरल और स्पाइनल ब्लॉक, दो तरह से एनेस्थीसिया दिया जा सकता है। स्पाइनल एपिड्यूरल के साइड इफेक्ट में बहुत तेज सिरदर्द शामिल है। जब स्पाइनल फ्लूइड स्पाइनल कॉर्ड के आसपास की झिल्लियों से रिसने लगे तो सिरदर्द होता है और इसमें मस्तिष्क पर दबाव कम हो जाता है।
आमतौर पर ऑपरेशन के 48 घंटे के बाद सिरदर्द शुरू हो जाता है। इलाज के बिना ही स्पाइन की झिल्लियां कुछ हफ्तों में ठीक हो जाती हैं।
एनेस्थीसिया की वजह से सिरदर्द, उल्टी और मतली, लो ब्लड प्रेशर, सनसनाहट महसूस होना और कमर दर्द जैसे लक्षण महसूस होते हैं।
सी सेक्शन केबाद सिरदर्द के अन्य कारण
*एनेस्थीसिया के अलावा ब्लड प्रेशर में उतार चढ़ाव, आयरन की कमी, मांसपेशियों में तनाव, नींद की कमी और हार्मोनल असंतुलन के कारण भी सिरदर्द हो सकता है।
*कुछ स्थितियों में डिलीवरी के बाद प्रीक्लैंप्सिया के कारण भी सिरदर्द हो सकता है। हाई ब्लड प्रेशर और डिलीवरी के बाद पेशाब में अधिक प्रोटीन के कारण ऐसा होता है।
*इसकी वजह से तेज सिरदर्द, आंखों में धुंधलापन, पेट दर्द, पेशाब कम आने की दिक्कत हो सकती है।
*अगर आपको डिलीवरी के तुरंत बाद ये लक्षण दिख रहे हैं तो बिना देरी किए डॉक्टर को दिखाएं।
ऑपरेशन के बाद सिरदर्द का इलाज
डिलीवरी के बाद महिलाओं को सिर और आंखों के पीछे तेज दर्द महसूस हो सकता है। इसके अलावा कंधों और गर्दन में भी चुभने वाला दर्द होता है।
दर्द निवारक दवा, कैफीन और आराम करने से सिरदर्द कम हो सकता है। अगर आपको स्पाइनल एपिड्यूरल दिया गया है और इलाज से आराम नहीं मिल पा रहा है तो डॉक्टर दर्द को कम करने के लिए एपिड्यूरल ब्लड पैच दे सकते हैं।
सर्जरी या डिलीवरी के बाद सिरदर्द होना बहुत ही आम बात है। अगर आपको ऑपरेशन के बाद सिरदर्द हो रहा है तो यह एनेस्थीसिया या डिलीवरी के स्ट्रेस की वजह से हो सकता है।
ऐसे में आराम करें और पानी पिएं। दर्द निवारक दवा से भी काफी आराम मिलता है। अगर आपका दर्द बढ़ रहा है और इलाज से भी आराम नहीं मिल पा रहा है तो आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए। अब अगर आपका सिजेरियन ऑपरेशन हुआ है और आपको सिर में दर्द महसूस हो रहा है तो ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कई महिलाओं को ऑपरेशन के बाद सिरदर्द की शिकायत होती है और आप इसमें अकेले नहीं हैं। हालांकि, आपको थोड़ी समझदारी दिखानी है और समय पर दवा एवं इलाज लेना है ताकि परेशानी को बढऩे से पहले ही समय पर रोका जा सके।              


एप्पल का शक्तिशाली फीचर वाला मोबाइल लांच

कैलिफोर्निया। एप्पल ने शक्तिशाली ए 14 बायोनिक चिप, नई डिजाइन वाला सिरेमिक शील्ड, प्रो कैमरा सिस्टम, लिडार स्कैनर और आईफोन का अब तक का सबसे बड़ा सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि इसका प्रो कैमरा ए 14 बायोनिक चिप द्वारा संचालित इसका अत्याधुनिक कैमरा फोटो और वीडियो के शौकीनों के लिए एक वसेर्टाइल टूल की तरह है। नए इमेज सिग्नल प्रोसेसर (आईएसपी) के साथ ए 14 बायोनिक ड्राइव फोटो की क्वालिटी को बेहतर करता है। आईफोन 12 प्रो मॉडल में एप्पल का नया प्रोरॉ फीचर है। इस आईफोन के उपयोगकर्ता आईफोन पर या अन्य किसी प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग ऐप के साथ फोटो के कलर, डिटेल्स और डायनेमिक रेंज पर पूरा कंट्रोल रख सकते हैं। एप्पल ने कहा, “आईफोन 12 प्रो मॉडल के प्रो कैमरा सिस्टम में बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए नए वाइड कैमरे, एक महंगा अल्ट्रा वाइड कैमरा और शानदार इमेज और वीडियो कैप्चर करने के लिए टेलीफोटो कैमरा भी है।” आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स, 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी मॉडल में ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू में उपलब्ध होंगे। इनकी कीमतें क्रमश: 1,19,900 रुपये और 1,29,900 रुपये से शुरू होंगी। आईफोन 12 प्रो भारत में 30 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।           


करोना योद्धाओं का किया गया सम्मान

महेंद्र सिंह


रुद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह ने नगर निगम सभागार में आयोजित एक समारोह में कोविड 19 महामारी दौर में निष्ठा, लगन से काम करने पर बाल विकास परियोजना के सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। कार्यक्रम में तीन सुपरवाइजर, 166 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 151 सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मेयर रामपाल ने उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित होने वाले सभी वॉरियर्स को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की और आगे भी इसी तरह निष्ठा से कार्य करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुयी है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सुपरवाईजर, कार्यकत्री और सहायिकाओं ने कोरोना संकट काल में जो सेवायें दी हैं वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों का सीजन आ रहा है इसलिए हमें और सावधानी से की जरूरत है। कोविड 19 महामारी लम्बी आपदा है। इसका निश्चित काल नहीं है। समय की मांग को देखते हुए सरकार द्वारा गाइडलाईन में समय समय पर आवश्यकतानुसार बदलाव किये जा रहे है। इसलिए हमें सचेत व संयमित होकर गाइडर्लाइन के अनुसार लगातार कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं को समयानुसार ढालते हुए व अपने को बचाते हुए रणनीति बनाकर कार्यों का समयबधता से सम्पादन करना है। कोरोना महामारी से हमारी आर्थिक एवं सामाजिक गतिधियॉ थम सी गयी हैं, उन्हें हर संभव प्रयास कर पटरी पर लाना है। इसके लिए हम सभी को अपनी पूर्ण क्षमता एवं टीम भावना से कार्यों को सम्पादित कर योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यत्ति तक पहुॅचाना होगा। कार्यक्रम का संचालन सुपरवाईजर लीला परिहार ने किया। उन्होंने मातृ वंदना योजना, नंदा गौरा योजना की जानकारी देते हुए पात्र लोगों से इनका लाभ उठाने का आहवान भी किया। इस दौरान नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तम दत्ता, चन्द्रसेन कोली, मेयर प्रवक्ता हरीश चौधरी, खष्टी आर्या, सुधा शर्मा, रंजीता अरोरा, आशा सरकार, सीमा राय, सीमा मण्डल, प्रोनोती विश्वास, बसंती सरकार, मीरा मण्डल, अनीता मिश्रा, शकुंतला, सुषमा देवी, पुष्पा मण्डल, गीता वैद्य, कौशल्या, संगीता निषाद, भारती मण्डल, सुशीला पाल, विपाशा गांगुली, अमिता पाल, खुशबू कन्नौजिया, मंजू शर्मा, भावना सक्सेना, राधा डोगरा, मधु, जानकी देवी, शशि सहित तमाम लोग थे।                                                              


केदारनाथ में हो सकती है 'हवाई लैड़िंग'

देहरादून। पहाड़ों की गोद में बसे केदारनाथ धाम पर चिनूक हेलीकॉप्टर की लैडिंग को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। केदारनाथ धाम को सुविधायुक्त व व्यवस्थापूर्ण बनाने के लिए जिला प्रशासन ने चिनूक व बड़े हैलीकॉप्टर की लैडिंग के लिए हेलीपैड तैयार कर लिया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लोनिवि (डीडीएमए) ने चिनूक की लैडिंग के लिए पूर्व में बने हेलीपैड का विस्तार करते हुए बड़ हेलीपैड का निर्माण पूर्ण कर लिया है। साथ ही बड़ी मशीनों को उतारने के लिए 50.30 मीटर का कच्चा पैच तैयार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरफोर्स की टीम द्वारा हेलीपैड व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रही है। वहीं 15 अक्टूबर को चिनूक द्वारा बड़ी मशीनें उतारे जाने की संभावना है।                 


बांग्लादेश से पिछड़़ने की कगार पर है भारत

नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था की बिगड़ती हालत को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने ताजा अनुमान लगाया है कि प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में अब भारत, बांग्लादेश से भी पिछड़ने की कगार पर पहुंच गया है। जिस रिपोर्ट को लेकर अब राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने आज आईएमएफ की ओर से जारी किए गए प्रति व्यक्ति जीडीपी के आंकड़ों को ट्वीट किया और लिखा कि "बीजेपी के नफरत भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की 6 साल की ठोस उपलब्धि, बांग्लादेश भारत से आगे निकलने के लिए तैयार है।                


संयुक्त राष्ट्र में पाक-नेपाल को फिर से चुना

इस्लामाबाद/ काठमांडू। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकारपरिषद (यूएनएचआरसी) में पाकिस्तान और नेपाल को फिर से चुन लिया गया है, वहीं चीन के प्रदर्शन में खासी गिरावट आई और वह छोटे अंतर से एक सीट जीत पाया है। महासभा में हुए मतदान में चीन को केवल 139 वोट मिले, जबकि 2016 में उसे 180 वोट मिले थे।ह्यूमन राइट्स वॉच के यूएन डायरेक्टर लुइस चारबोन्यू ने ट्वीट किया कि यह दिखाता है कि ‘कई राज्य चीन में अधिकारों के उल्लंघन के रिकॉर्ड से परेशान हैं।’ वहीं सऊदी अरब को 4 सीटों के लिए हुए चुनाव में हार का सामना करना पड़ा क्योंकि उसे एशियाई और प्रशांत देशों का प्रतिनिधित्व करने के लिए केवल 90 वोट मिले, जबकि चुनाव जीतने के लिए उसे 97 वोटों की जरूरत थी। सऊदी अरब की लोकप्रियता में भी भारी गिरावट आई है क्योंकि इसने 2016 में 152 वोट हासिल किए थे। 2016 में 112 वोट पाकर दो वोटों से हारने वाले रूस ने अच्छी वापसी करते हुए इस बार 158 वोट हासिल किए। हालांकि इस बार वह तकनीकी रूप से पूर्वी यूरोप की दो में से एक सीट पर निर्विरोध जीत पाई। वहीं दूसरी सीट यूक्रेन ने निर्विरोध जीती।             


विश्व में मृत्यु स्तर-3,80,06,121 पहुंचा

न्यूयॉर्क। दुनिया में कोरोना वायरस मामलों की संख्या अब 3.8 करोड़ को पार कर गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर मंगलवार को कोरोना मामलों की संख्या 3,80,06,121 हो गई है। वहीं मौतों की संख्या 10,83,875 पर पहुंच गई है। दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका में 78,50,829 मामले और 2,15,775 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। भारत 71,75,880 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर और ब्राजील 51,03,408 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं मृत्यू संख्या के मामले में ब्राजील 1,50,689 मौतों के साथ दुनिया में दूसरे नंबर है। आंकड़ों के मुताबिक इन शीर्ष तीन देशों के मामलों की संख्या का जोड़ दुनिया के कुल मामलों की संख्या के आधे से अधिक है। ऐसे देश जहां मामलों की संख्या 8.2 लाख से अधिक है, उनमें रूस, कोलंबिया, अर्जेंटीना, स्पेन, पेरू और मैक्सिको भी शामिल हैं। वहीं 36 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन और इटली शामिल हैं।             


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...