बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

एप्पल का शक्तिशाली फीचर वाला मोबाइल लांच

कैलिफोर्निया। एप्पल ने शक्तिशाली ए 14 बायोनिक चिप, नई डिजाइन वाला सिरेमिक शील्ड, प्रो कैमरा सिस्टम, लिडार स्कैनर और आईफोन का अब तक का सबसे बड़ा सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि इसका प्रो कैमरा ए 14 बायोनिक चिप द्वारा संचालित इसका अत्याधुनिक कैमरा फोटो और वीडियो के शौकीनों के लिए एक वसेर्टाइल टूल की तरह है। नए इमेज सिग्नल प्रोसेसर (आईएसपी) के साथ ए 14 बायोनिक ड्राइव फोटो की क्वालिटी को बेहतर करता है। आईफोन 12 प्रो मॉडल में एप्पल का नया प्रोरॉ फीचर है। इस आईफोन के उपयोगकर्ता आईफोन पर या अन्य किसी प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग ऐप के साथ फोटो के कलर, डिटेल्स और डायनेमिक रेंज पर पूरा कंट्रोल रख सकते हैं। एप्पल ने कहा, “आईफोन 12 प्रो मॉडल के प्रो कैमरा सिस्टम में बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए नए वाइड कैमरे, एक महंगा अल्ट्रा वाइड कैमरा और शानदार इमेज और वीडियो कैप्चर करने के लिए टेलीफोटो कैमरा भी है।” आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स, 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी मॉडल में ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू में उपलब्ध होंगे। इनकी कीमतें क्रमश: 1,19,900 रुपये और 1,29,900 रुपये से शुरू होंगी। आईफोन 12 प्रो भारत में 30 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...