शनिवार, 26 सितंबर 2020

कोरोना फहलानें में मच्छरों का योगदान

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में एक अन्‍य बीमारी ने उसका साथ पकड़ लिया है, जिसने डॉक्‍टरों के माथे पर भी बल जा दिया है। जानकारी के अनुसार, कोरोना के अलावा देश में मौसमी बीमारियों ने चिंता बढ़ा दी है। बदलते मौसम के साथ, इन्फ्लूएंजा और टाइफाइड से होने वाले मच्छरों के कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया का खतरा बढ़ जाता है। इन दिनों डेंगू बढ़ रहा है। कोरोना और डेंगू का बढ़ता प्रकोप भी खतरनाक होता जा रहा है। दोनों रोगों के हमलों से जूझ रहे रोगियों के उपचार के लिए कोई मानक प्रोटोकॉल भी नहीं है। डॉक्टर भी इस समय मुश्किल में हैं।


कोरोना और डेंगू का दोहरा प्रसारण


वर्तमान में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना के इलाज के लिए दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।             


नगर पालिका के ठेकेदार पर लगाया आरोप

भानु प्रताप उपाध्याय 


ठेकेदार पर कुछ मौहलले वासीयो ने लगाया था घटिया सामग्री लगाने का आरोप 


शामली। शहर के मोहल्ला पंसारीयान में डूडा विभाग द्वारा बनाए जा रही सीसी सड़क, वही कुछ मौहलले के व्यक्तियो ने ठेकेदार द्वारा पुरानी इंटो का प्रयोग कर नालियो का निर्माण कराये जाने का आरोप लगाया था। वही कुछ व्यक्तियों द्वारा आला अधिकारी से इस संबंध में जांच कराए जाने की मांग की थी। वही शहर कोतवाली के मौहल्ला पंसारीयान स्थित नई बस्ती में डूडा विभाग द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। वही मौहलले वासीयो की शिकायत पर सीसी सड़क पर परियोजना अधिकारी, अवर अभियंता डूडा की टीम मौके पर पहुची। जिस पर सीसी सड़क स्टीमेंट के अनुसार मानको के अनुरुप पाई। वही इस संबंध में जेई गौरव ने बताया जाचं पर सीसी सड़क निर्माण कार्य मानकपुर पाया गया है। वही लोगो के प्लोटो की नीव में पुरानी लगी है जिसका विभाग से कोई पैसा नहीं मिलेगा। वही नाली निर्माण में नई ईंटो का प्रयोग पाया गया है।               


विश्व में मामलों की संख्या 3.24 करोड़ हुई

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 3.24 करोड़ के पार।


वाशिंगटन डीसी। दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 3.24 करोड़ के पार पहुंच गई हैं जबकि 987,000 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार सुबह तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 32,471,119 रही जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 987,593 हो गई। सीएसएसई के अनुसार, 7,032,524 मामलों और 203,657 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शीर्ष पर है। वहीं, 5,818,570 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 92,290 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि अधिकतम कोरोना मामले वाले अन्य शीर्ष 15 देशों में ब्राजील (4,689,613), रूस (1,131,088), कोलंबिया (798,317), पेरू (794,584), मेक्सिको (720,858), स्पेन (716,481), अर्जेटीना (691,235), दक्षिण अफ्रीका (668,529), फ्रांस (552,421), चिली (453,868), ईरान (439,882), ब्रिटेन (425,766), बांग्लादेश (356,767), इराक (341,699) और सऊदी अरब (332,329) हैं।
वर्तमान में कोरोना से मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। देश में 140,537 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 10,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (75,844), ब्रिटेन (42,025), इटली (35,801), पेरू (32,037), फ्रांस (31,675), स्पेन (31,232), ईरान (25,222), कोलंबिया (25,103), रूस (19,973), दक्षिण अफ्रीका (16,312), अर्जेटीना (15,208), चिली (12,527), इक्वाडोर (11,236) और इंडोनेशिया (10,218) हैं।             


इमरान की राष्ट्र से अपील, भेजें शांति सेना

इमरान की संयुक्त राष्ट्र से अपील, कश्मीर में भेजे शांति सेना।


इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र में दिए अपने भाषण में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सुरक्षा परिषद से अपील की है कि वो कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र की सेना भेज कर हस्तक्षेप करे। इस सत्र से भारत ने शुरुआत में ही वॉकआउट कर दिया था। इमरान खान ने कहा, “सुरक्षा परिषद को कश्मीर में संघर्ष को रोकना चाहिए और अपने प्रस्तावों का कार्यान्वयन करना चाहिए, जैसा कि पूर्वी तिमोर में किया गया था।”
पूर्वी तिमोर मॉडल में इंडोनेशिया द्वारा आक्रमण करने के बाद सुरक्षा परिषद ने अपने प्रस्तावों को लागू करने और 1999 में तिमोर की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने और चुनावों की देखरेख करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के तहत एक अंतर्राष्ट्रीय बल को अधिकृत किया था। फिर इसके अगले साल संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों ने तिमोर-लेस्ते में कमान संभाली थी।
2006 में तिमोर में असफल तख्तापलट होने और बड़े पैमाने पर फैली अशांति के बाद फिर से शांति सैनिकों में भेजा था। 1948 में पारित हुए प्रमुख सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव नंबर 47 मांग करता है कि पाकिस्तान पहले कश्मीर से अपने सैनिकों और नागरिकों को वापस ले। जवाहरलाल नेहरू इस मामले में जनमत संग्रह कराने तैयार हो गए थे लेकिन पाकिस्तान द्वारा प्रस्ताव की शर्त का पालन नहीं करने के कारण जनमत नहीं हो सका था।
इसके बाद भारत ने कश्मीर में चुनाव कराए और बकौल नई दिल्ली यह भारत में इसके शामिल होने की पुष्टि करता है। वहीं, पुर्तगाली उपनिवेश पूर्वी तिमोर (फ्रेटिलिन) की स्वतंत्रता के लिए एक क्रांतिकारी मोर्चा लड़ रहा था। जब तख्तापलट ने पुर्तगाल में सलाजार शासन को उखाड़ फेंका तो 1975 में फ्रेटिलिन ने स्वतंत्रता की घोषणा की। लेकिन इसके तुरंत बाद ही इंडोनेशिया ने इस पर आक्रमण किया और 1999 तक शासन किया क्योंकि विद्रोहियों ने इंडोनेशिया का समर्थन किया था।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा किए गए जनमत संग्रह के बाद 2006 में परेशानी तब पैदा हुई जब संयुक्त राष्ट्र ने अपने शांति सैनिकों को फिर से वहां भेजा। ऐसे में तिमोर की तरह कश्मीर में वह मॉडल लागू करें तो सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 47 का पालन करने के लिए कश्मीर से पाकिस्तानियों को हटाना होगा।             


केकेके को आतंकी समूह कर सकते हैं घोषित

डोनाल्ड ट्रम्प केकेके को आतंकवादी समूह कर सकते हैं घोषित।


वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने श्वेत लोगों का समूह कू क्लक्स क्लान (केकेके) को एक आतंकवादी समूह के रूप में घोषित करने की योजना बनाई है। व्हाइट हाउस की एक पूल रिपोर्ट में डोनाल्ड ट्रम्प के चुनावी अभियान का हवाला देते हुए इसका जिक्र किया गया है।
रिपोर्ट में डोनाल्ड ट्रम्प के चुनावी अभियान की प्लेटिनम योजना के बारे में बताया कि केकेके के अलावा दक्षिणपंथी संगठन एंटीफा को भी आतंकवादी समूह नामित करने के अलावा, अश्वेत समुदायों को लगभग 500 अरब डॉलर की पूंजी तक पहुंच बढ़ाना, जूनतींथ को एक संघीय अवकाश घोषित करना और अश्वेत समुदाय के लिए तीस लाख नए रोजगार पैदा करना शामिल है।
डोनाल्ड ट्रम्प ने अटलांटा, जॉर्जिया में अपने अभियान के दौरान प्लेटिनम योजना के बारे में बात की, लेकिन केकेके को आतंकवादी समूह घोषित करने या जूनतींथ को एक संघीय अवकाश घोषित करने का जिक्र नहीं किया। व्हाइट हाउस ने इस मुद्दे पर कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं दी है।


भारत से युद्ध में चीन को मिलेगी करारी हार

नई दिल्ली/ बीजिंग। चीन सीमा पर भारत के साथ लगातार तनाव को बढ़ा रहा हैं तथा वो भारत के साथ युद्ध की तैयारी कर रहा हैं। इसी बीच एक रिपोट में बड़ा खुलासा हुआ हैं इससे चीन में खलबली मच गई है और चीन की परेशानी भी बढ़ गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मार्च 2020 में प्रकाशित हावर्ड केनडी स्कूल के बेल्फर सेंटर फार साइंस एंड इंटरनेशनल अफेयर्स की एक रिपोट में जो खुलासा हुआ है उससे चीन की टेंशन बढ़ गई हैं। इस रिपोट में कहा गया है की हिमालय रेंज में भारतीय फोर्सज चीन की सेना को हराने में सक्षम हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने इन इलाकों में चीन के खिलाफ 2 लाख 25 हज़ार सैनिकों को तैनात किया हुआ है।             


रहनुमाः उलेमा इकराम सरकारी बनकर रह गयें

रामपुर। जिला सदर फारूक़ मियां ने अपने तहरीरी बयान में कहा कि रामपुर के उलैमा इकराम कभी मुसलमानों के रहनुमा हुआ करते थे। मगर आज यह सिर्फ सरकारी उलैमा बनकर रह गए हैं। इन उलैमा इकराम को मुसलमानों की परेशानियों और तकलीफ़ों से कोई लेना देना नहीं है। यह रात दिन सरकार की लापा चोपी में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि रामपुर में मुसलमानों की परेशानियों व तकलीफ़ों की फिक्र करने वाले उलैमा इकराम इस दुनिया से रूकसत हो चुके हैं। उन में से एक ऐसे उलैमा इकराम गुज़रे है। जो बहुत नैक हस्ती थी और आज उनकी ही न अहैल औलाद मुसलमानों का सोदा कर रही है। जिसके वालिद मरहूम रात दिन मुसलमानों की फिक्र में लगे रहते थे। उनकी औलाद सरकार की गुलामी की जंजीरों में कैद है। वो न अहैल अपने मफाद के लिए मुसलमानों को धोखा दे रहा है। उनहोंने रामपुर के मुसलमानों से गुजारिश करते हुए कहा कि ऐसे बतकार लोगों से होशियार रहे और अपने बीच ऐसे उलैमाओ को लाए जो मुसलमानों की सही रहनुमाई करे ताकि रामपुर के मुसलमानों का भविष्य बेहतर हो फारूक़ मियां ने कहा कि बदलाव की जरूरत है। कयोकि यह उलैमा न ही दिन के बारे में कोई सही फैसला नहीं करते और न ही दुनियावी मसले पर यह मुसलमानों के साथ कभी नज़र नहीं आते इसलिए बेहतर होगा कि बदलाव करें।           


सपा के राष्ट्रीय सचिव का स्वागत किया गया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटिहार का जगह-जगह हुआ स्वागत
रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। किसान विधेयक के विरोध में किसानों के बीच बैठक करने आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटिहार का शहर में प्रवेश करते ही सपाईयों ने फूल माला पहना कर ज़ोरदार स्वागत किया। सोरांव के कमला नगर चौराहे पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटिहार ज़िन्दाबाद का नारा लगाते हुए फूलों की माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव रवि,ओ पी यादव,मशहद अली खाँ,रोहित यादव,जय प्रताप आदि नेता शामिल रहे।                    


बैंकर्स आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करें

मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी
उद्यमियों की समस्यओं को शीर्ष प्राथमिकता पर करें निस्तारित
बैंकर्स बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों को बिना किसी देरी के करें निस्तारित-मण्डलायुक्त


प्रयागराज। एमएसएमई एक्ट के अन्तर्गत उद्यमियों को 72 घण्टे के अंदर उपलब्ध हो जायेंगे अनापत्ति प्रमाण पत्र।
मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में गांधी सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उद्योग धंधों को बढ़ावा देना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है। उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि उद्योग धंधों के बढ़ने से लोगो को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
मण्डलायुक्त ने सभी बैंकंर्स को उद्यमियों के बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों को समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों की शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि बैंको में बिना किसी कारण के उद्यमियों के आवेदन पत्रों के लम्बित पायें जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों को तत्काल निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया है, जिससे कि लोगो का ऋण उपलब्ध हो सके और वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके। मण्डलायुक्त ने इसके लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहां कि वे स्वयं रूचि लेकर तथा बैंको से समन्वय स्थापित कर आवेदन पत्रों को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों को विभागीय योजनाओं में समायोजित करते हुए उनको रोजगार उपलब्ध कराये जाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया है।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग तथा सचिव मण्डलीय उद्योग बंधु समिति श्री सुधांशु तिवारी ने बताया कि उद्यमियों की सुविधा के लिए अब एम0एस0एम0ई एक्ट के अन्तर्गत 72 घण्टे में उद्यमियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो जायेंगे। उन्होंने बताया है कि सभी सम्बंधित विभागों को इसके अन्तर्गत तत्काल कार्रवाई करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। उद्यमियों के द्वारा इस व्यवस्था की सराहना की गयी। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री के0पी0 सिंह ने भी उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उद्यमियों की जो भी समस्यायें पुलिस विभाग से सम्बंधित होगी उनको शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किया जायेगा। इस अवसर पर सचिव मण्डलीय उद्योग बंधु श्री सुधांशु तिवारी के द्वारा उद्यमियों से सम्बंधित प्रकरणों कोे विस्तार से समिति के समक्ष रखा गया। बैठक में सदस्य व्यापार कल्याण बोर्ड से मुरारी लाल अग्रवाल, उपायुक्त उद्योग- श्री अजय चैरसिया तथा मण्डल के सभी जनपदों के उपायुक्त उद्योगगण एवं उद्यमी श्री जी0एस0 दरबारी, श्री विनय टण्डन, श्री राजीव नैय्यर सहित अन्य उद्यमी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।             


तेज रफ्तार का कहर जारी, दर्दनाक मौत

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


तेज रफ्तार का कहर जारी, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पर जा रहे माँ बेटे मौके पर दर्दनाक मौत।


हापुड़। आपको बता दें कि जनपद के नेशनल हाइवे-9 पर तेज रफ्तार का कहर चल रहा है। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पर माँ बेटे को जोरदार टक्कर मारी। माँ बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हाइवे पर जाम लगा। बाबूगढ़ पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शवो की जांच शिनाख्त में जुटी बाबूगढ़ पुलिस बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के उपेड़ा के फ्लाई ओवर एनएच का मामला।             


चार शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


जनपद के थाना पिलखुवा पुलिस को मिली सफलता चेकिंग के दौरान चार शातिर मादक तस्करों को किया गिरफ्तार।


हापुड़। मादक तस्करों के कब्जे से होंडा सिटी कार और एक बाइक पुलिस ने की बरामद। इतना ही नहीं 5 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ मोटरसाइकिल बरामद की। चार शातिर मादक तस्करों में एक महिला भी शामिल चेकिंग के दौरान पिलखुवा पुलिस ने की गिरफ्तारी पिलखुवा पुलिस को सफलता मिली।             


डीजल और पेट्रोल के बेतहाशा गिरे दाम

डीज़ल और पेट्रोल के बेतहाशा गिरे दाम।


कविता देवी


नई दिल्ली। ग्लोबल आर्थिक ग्रोथ को लेकर बढ़ती चिंताओं की वजह से विदेशी बाजारों में कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में लगातार तीसरे हफ्ते ब्रेंट क्रूड के दाम गिरे है। बीते हफ्ते कच्चा तेल 7 फीसदी तक सस्ता हो गया। हालांकि, घरेलू बाजार में उतना असर कीमतों पर नहीं दिख रहा है। भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर डीज़ल के दाम घटाने का ऐलान किया है। डीज़ल की कीमतों में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, वहीं, पेट्रोल के दाम बीते चार दिन से स्थिर हैं। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 81.06 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की नई कीमतें 70.94 रुपये प्रति लीटर है। आपको बता दें कि 10 सितंबर के बाद से पेट्रोल में रुक-रुक कर कमी का रूख है। 22 सितंबर तक पेट्रोल 1.02 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है, वहीं, 3 सितंबर से डीजल रह-रह कर सस्ता हो रहा था और आज तक इसमें 2.62 रुपये की कमी आ चुकी है। दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये और डीज़ल 70.94 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.74 रुपये और डीज़ल 77.36 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये और डीज़ल 74.46 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 84.14 रुपये और डीज़ल के दाम 76.40 रुपये प्रति लीटर हैं। लखनऊ में पेट्रोल 84.18 रुपये और डीज़ल 71.32 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 83.73 रुपये और डीज़ल 76.50 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 77.99 रुपये और डीज़ल 70.64 रुपये प्रति लीटर है।               


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...