बुधवार, 23 सितंबर 2020

सीएम के ओएसडी का निधन, जताया शोक

कोरोना से मुख्यमंत्री के ओएसडी का निधन सीएम ने जताया शोक।


देहरादून। सीएम के ओएसडी गोपाल सिंह रावत का आज निधन हो गया वह कोरोनावायरस से संक्रमित थे। और पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे। आज उन्होंने अंतिम सांस ली वही गोपाल सिंह रावत के निधन पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विशेष कार्याधिकारी गोपाल रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गोपाल रावत जी का निधन मेरे लिए बड़ी व्यक्तिगत क्षति है। वे एक कुशल और योग्य अधिकारी थे। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें। श्री गोपाल रावत जी के परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।                 


उत्तराखंड आने वालों के लिए नियम बनाएं

आज से फिर बदले बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों के लिए नियम। जानिए अब क्या है।


देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर अनलॉक चार के नियम हर दिन बदल रहे हैं। दो दिन पूर्व उत्तराखंड में सैलानियों के लिए दो दिन की होटल व होम स्टे बुकिंग का नियम लगाया गया था। अब इसे वापस ले लिया गया है। सैलानियों को इस नियम से छूट दे दी गई है। वह बिना बुकिंग के भी उत्तराखंड आ सकते हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। यह नई व्यवस्था 23 सितंबर से लागू होगी।
सबसे बड़ा फैसला कोवि़ड रिपोर्ट के संबंध में हैं। पर्यटक अब बिना कोरोना रिपोर्ट के भी होटल व होम स्टे में एंट्री पा सकते हैं। हालांकि होटल प्रबंधक को थर्मल स्क्रिनिंग सेनेटाइजिंग और सुरक्षा हेतु बनाए गए सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा। इसके अलावा होटल प्रबंधक सुरक्षा हेतु बनाए गए खुद के नियम भी लागू कर सकता है। होटल्स निजी लैब संचालकों के साथ मिलकर अपने होटल्स में Covid-19 टेस्टिंग की व्यवस्था कर सकते हैं।               


यूपी के सबसे पहले ब्लैक बेल्ट बने रावत

योगमुडो (कोरियन मार्शल आर्ट) में पुष्पेंद्र सिंह रावत बने यूपी के सबसे पहले ब्लैक बेल्ट।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाजियाबाद के निवासी पुष्पेंद्र सिंह रावत ने इंटरनेशनल योंगमुडो फेडरेशन एवं इंडियन योंगमुडो फेडरेशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन योंगमुडो ब्लैक बेल्ट एग्जाम में यूपी के सर्वप्रथम ब्लैक बेल्ट बने हैं।  इंटरनेशनल योंगमुड़ो फेडरेशन कोरिया के चीफ मास्टर एवं एग्जामिनर मिंचुल कैंग तथा इंडियन योंगमुड़ो फेडरेशन के अध्यक्ष मास्टर रोहित नारकर एवं महासचिव मास्टर राणा अजय सिंह ने संपूर्ण भारत से 130 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों का बेल्ट एग्जाम लिया जिसमें पुष्पेंद्र सिंह रावत को टॉप-4 ब्लैक बेल्ट में चयनित किया गया तथा उत्तर प्रदेश में सबसे पहले योंगमुडो ब्लैक बेल्ट की उपाधि दी गई।
इसके साथ साथ पुष्पेंद्र सिंह रावत को मार्शल आर्ट में अच्छे खिलाड़ी चयनित कर उनको राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई जिसे मार्शल आर्ट का विस्तार भी होगा।  इस अवसर पर योंगमुडो नॉर्थ इंडिया डायरेक्टर बृजेश भाऊ, योंगमुडो एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनिल कौशिक और महासचिव राजकुमार चौहान तथा एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने पुष्पेंद्र सिंह रावत को बहुत-बहुत बधाई दी।               


पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर कितना सफल होगा

गाजियाबाद ।बढ़ते अपराधों के बीच 235 पुलिसकर्मियों के ट्रान्सफर कितना सफल होगा यह प्रयोग ।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिले में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार लाने के नाम पर गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 235 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया। जबकि 8 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। ट्रान्सफर किए गए 235 में से 204 पुलिसकर्मी पिछले 3 सालों से एक ही थाने पर तैनात थे। इन सभी को संबंधित थानों हटाकर दूसरे थानों पर पोस्टिंग दी गई है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात दूसरे जिलों से आए।25 पुलिसकर्मियों को भी थानों में पोस्टिंग दी गई है। हाल ही में इन सभी पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार की गई थी।सभी पुलिसकर्मियों की तैनाती शहरी इलाकों में ही की गई है।


सप्ताह में दूसरी बार हुए ट्रान्सफर
गाजियाबाद एसएसपी ने 1 हफ्ते में दूसरी बार इतने बड़े स्तर पर पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर किए हैं। बताया जा रहा है।कि तीसरी ट्रांसफर लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। जल्द बाकी के पुलिसकर्मियों पर भी एसएसपी का एक्शन देखने को मिलेगा। क्योंकि गाजियाबाद जिले में बढ़ता हुआ अपराध पुलिस कर्मियों की लापरवाही उजागर कर रहा है।                              


जानकारी छुपाने में व्यस्त गाजियाबाद पुलिस

अवतिका में व्यापारी के घर से लाखों की लूट मीडिया से जानकारी छुपाने में व्यस्त रही गाज़ियाबाद पुलिस।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। एसएसपी गाज़ियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा अपराधों पर काबू पाने के दावों के बीच कविनगर थाना क्षेत्र के अवंतिका इलाके से सामने आया है। यहां पर किराना कारोबारी के घर में घुसकर बदमाशों ने हजारों की नगदी और लाखों के जेवरात लूट लिए हैं। बदमाश घर में खिड़की की ग्रिल काटकर दाखिल हुए थे। आश्चर्य की बात यह है। कि घटना की जानकारी देने के स्थान पर पुलिस मामले में मीडिया से जानकारी छुपने में व्यस्त रही। स्थानीय मीडिया द्वारा जब मौके पर पहुंचे सीओ से जब जानकारी मांगी गई तो वो मीडिया से आंखें चुराते हुए नजर आए और बिना कुछ बोले गाड़ी में बैठ कर चले गए।
परिवार को बंधक बनाकर हुई लुट
बताया जा रहा है। कि बदमाश रेलवे लाइन के किनारे से आए थे ।और घर की ग्रिल काटकर दाखिल होते ही उन्होंने पूरे परिवार को बंधक बना लिया। बदमाशों की संख्या 4 से 6 के बीच हो सकती है। हालांकि पुलिस इस संख्या के बारे में अभी कुल कर कुछ नहीं कह रही है। वारदात की जानकारी मिलने के 4 घंटे बाद भी पुलिस की पूछताछ परिवार से पूरी नहीं हो पाई। परिवार भी काफी ज्यादा सहमा हुआ है। पुलिस ने परिवार को मीडिया से बात करने से मना कर दिया है। अपनी नाकामी छुपाने के लिए पुलिस अब पीड़ितों पर भी दबाव बनाने की कोशिश पर आमादा है।                    


शिलान्यास करने पहुंचे तो जनता ने लगाए नारे

काम बोलता है । सड़क निर्माण का शिलान्यास करने पहुंचे अरविंद चौधरी तो जनता ने लगाए नारे


वसुंधरा। गाज़ियाबाद के वार्ड 36 में सेक्टर 10-12 की मुख्य सड़क का कार्य 2 सालों से लंबित था, जिसको लेकर स्थानीय निवासियों में काफी रोष था। लेकिन स्थानीय पार्षद अरविंद चौधरी के प्रयास के बाद नगर निगम ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है । 2 वर्ष पूर्व पार्षद ने इस सड़क निर्माण का अथक प्रयासों से पास करा लिया था।लेकिन सड़क पानी की पाइप लाइन की लीकेज होने के कारण निर्माण विभाग कार्य को शुरू नहीं कर पा रहा था।
विभागीय खींचा-तानी में लटके सड़क का निर्माण को लेकर पार्षद अरविन्द चौधरी ने नगर आयुक्त से में मुलाकात कर कार्य को शुरू कराने की मांग की। नगर आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्र जारी कर निर्माण विभाग को कार्य शुरू करने के आदेश जारी किया लंबे इंतज़ार के बाद आखिर इस सड़क के निर्माण का कार्य शुरू हो ।गया।
पार्षद अरविन्द चौधरी चिन्टू ने  कहा कि इस कार्य में काफी ज्यादा देरी हो गयी है। लेकिन हमें खुशी है।कि आखिर ये कार्य शुरू हो गया । यह सड़क इन दो सेक्टरों की प्रमुख सड़क थी । जो हमारे वार्ड के विभिन्न सेक्टरों को जोड़ती थी । इस कार्य के लिए मैं नगर आयुक्त व उनकी टीम का धन्यवाद देना चाहूंगा , जिन्होंने तत्काल प्रभाव से इस पर कार्यवाही के आदेश दिए । इस कार्यक्रम में वसुंधरा जोनल प्रभारी सुनील राय , जुम्मन सिंह ,  मयूर , बिक्रम सिंह , गणेश लाल , नितिन त्यागी ,  अमर सिंह , राजेंद्र सिंह, उपस्थित रहे ।               


अस्पताल से गायब है स्वाइन फ्लू की वैक्सीन

करोड़ों संक्रमण के बीच जिला अस्पताल से गायब है। स्वाइन फ्लू की वैक्सीन।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बदलते मौसम के बीच अब कोरोना संक्रमण के साथ गाज़ियाबाद में स्वाइन फ्लू का भी खतरा मंडराने लगा है। इस सीजन में अब तक स्वाइन फ्लू के तीन मरीज भी मिल चुके हैं जिसके स्वास्थ्य विभाग ने शासन से वैक्सीन भेजने की मांग की थी। अफसोस की बात है। कि शासन स्तर से अभी तक जिले में वैक्सीन नहीं भेजी गई है।
अब तक चिह्नित तीनों मरीज इंदिरापुरम क्षेत्र से हैं। हालांकि फिलहाल तीनों मरीज स्वस्थ हैं। लेकिन शासन से मेडिकल स्टाफ के वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन भेजने की मांग की गई थी। इस संबंध में स्टेट सर्विलांस अधिकारी को पत्र भेजे हुए एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है।लेकिन अब तक जिले में वैक्सीन की सप्लाई नहीं की गई है।
वैक्सीन नहीं आने से स्वास्थ्यकर्मी भी परेशानी में हैं। उन्हें डर है।कि कोरोना संक्रमण के बीच यदि स्वाइन फ्लू के और मरीज निकले तो परेशानी बढ़ सकती है। आपको बता दें कोरोना और स्वाइन फ्लू का संक्रमण लगभग एक जैसे तरीके से ही फैलता है। और दोनों के लक्षण भी लगभग समान ही होते हैं। जिसके चलते दोनों संक्रमण में अंतर करना काफी मुश्किल होता है। सीएमओ ने इस संबंध में स्टेट सर्विलांस अधिकारी को पत्र भेजकर जिले में एंटी स्वाइन फ्लू वैक्सीन के 500 इंजेक्शन भेजने की मांग की है। जिससे मेडिकल स्टाफ का वैक्सीनेशन करवाया जा सके।             


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...