रविवार, 20 सितंबर 2020

शोषणः पायल ने कश्यप पर लगाया आरोप

पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाया यौन शोषण का आरोप।


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पायल ने शनिवार की शाम कश्यप के खिलाफ अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और इस ट्वीट में भारत के प्रधानमंत्री के कार्यालय को भी टैग किया।
पायल ने ट्वीट किया।अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आप कृपया इस पर कार्रवाई करें और देश को इस रचनात्मक आदमी के पीछे छुपे राक्षस को देखने दें। मैं जानती हूं कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है। मेरी सुरक्षा खतरे में है। कृपया मेरी मदद करें।”
पायल के समर्थन में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सामने आईं और उन्होंने कश्यप की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा।हर आवाज मायने रखती है। हैशटैग मीटू हैशटैग अरेस्टअनुरागकश्यप।साथ ही उन्होंने पायल की पोस्ट को भी रीट्वीट किया। अनुराग कश्यप ने अभी तक पायल घोष द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब नहीं दिया है।


भारत को बर्बाद करने पर तुला 'अमेरिका'

अफ्रीका को बर्बाद करने के बाद भारत बर्बाद करने पर तुला अमेरिकाःकिसानों पर कब्ज़े की साज़िश।


नई दिल्ली। अमेरिकी कारपोरेट आने वाले दिनो में भारत के किसानों को हर तरह से अपने कब्जे में रखने की प्लानिंग कर चुका है। इसके तहत मोदी सरकार से एक स्कीम बनाई गई है जिसे स्वामित्व योजना कहा जा रहा है।
इसके तहत ड्रोन की मदद से गावों का डिजिटल मैप तैयार किया जाएगा और उन गांवों में डिजिटल मैप तैयार हो जाने के बाद रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी के मालिकों को राज्य सरकारों की तरफ से एक संपत्ति कार्ड दिया जाएगा और उस संपत्ति कार्ड के आधार पर लोग बैंक से उस संपत्ति पर लोन ले पाएँगे लेकिन इससे यह प्रॉपर्टी संपत्ति टैक्स के दायरे में भी आएगी। जिसे हर साल भरना होगा।
अभी तक खेती की जमीन का रिकॉर्ड खसरा—खतौनी में होता है। लेकिन गांवों की आवासीय संपत्ति का कोई रिकॉर्ड नहीं होता है। ऐसे में ‘स्वामित्व स्कीम’ के जरिए हर आवासीय संपत्ति की पैमाइश कर मालिकाना हक सुनिश्चित किया जाएगा। अब इस स्कीम ड्रोन से सर्वेक्षण कर गांव की सीमा में आने वाली प्रत्येक संपत्ति का डिजिटल नक्शा बनाया जाएगाा। इससे प्रत्येक राजस्व खंड की सीमाएं भी तय की जाएंगी।
साफ है कि अमेरिकी कारपोरेट की नीतियों के तहत अब कांट्रेक्ट फार्मिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है,अब किसान भूमि का मालिक नही रह जाएगा अब वह अपने ही खेत मे एक गुलाम की भाँति कार्य करेगा।
कारपोरेट दबाव के फलस्वरूप ऐसी ही नीतियां अफ्रीका में लागू की गई है,अब भारत का नम्बर है।लेकिन अब सरकार कृषि क्षेत्र के लिए मूल्य वर्धन के लिए किसानो की आवासीय संपत्ति को दांव पर लगा उसे गिरवी रखवाने की योजना बना रही है अब कांट्रेक्ट फार्मिंग में कम्पनियाँ खुद खेती कर सकेंगी।
आमतौर पर अनुबंध खेती का मतलब है कि बुआई के समय ही बिक्री का सौदा हो जाता है ताकि किसान को भाव की चिंता न रहे। लेकिन मोदी सरकार द्वारा पारित वर्तमान कानून में अनुबन्ध की परिभाषा को बिक्री तक सीमित न करके, उसमें सभी किस्म के कृषि कार्यों को शामिल किया गया है।
सबसे खास बात यह है कि अध्यादेश के अनुसार कम्पनी किसान को, किसान द्वारा की गयी सेवाओं के लिए भुगतान करेगी यानी किसान अपनी उपज की बिक्री न करके अपनी ज़मीन (या अपने श्रम) का भुगतान पायेगा।
एक से एक खतरनाक कानून पिछले दिनों पास किये गए हैं।
फॉर्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन) ऑर्डिनेंस लाया गया है जिसमे वन नेशन, वन मार्केट की बात कही जा रही है। लेकिन इसका असल मकसद मंडी का खात्मा है।इस कानून की सबसे बड़ी खामी यह बताई जा रही है कि इसमें व्यापारी या कंपनी और किसान के बीच विवाद होने पर पहले एसडीएम और बाद में जिलाधिकारी मामले को सुलझाएंगे। इसमें कोर्ट जाने की व्यवस्था नहीं है।
इन सब क़ानूनों ओर स्वामित्व योजना जैसे तथाकथित सुधारो को लागू करने के लिए बहुत होशियारी के साथ कोरोना काल का चुनाव किया गया है,ताकि देश मे किसी भी किस्म का प्रतिरोध खड़ा न होने पाए सही ढंग से चर्चा तक न होने पाए इसके तहत संसद से प्रश्नकाल को भी हटा दिया गया है ताकि कोई इन अध्यादेशों पर सवाल न खड़ा कर पाए कोई चर्चा न हो।            


बेमतलब अभिनेताओं से सवाल ना करें

अभिनेताओं से वो सवाल न करें, जो उनसे संबंधित नहीं।मनोज बाजपेयी


नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है।कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से आजकल हर चीज के बारे में राय मांगी जाती है, चाहे वह उनसे संबंधित हो या न हो। बाजपेयी ने कहा।हम अभिनेता हैं और आप हमसे ऐसी चीजों के बारे में राय मांगते हैं।जिनके बारे में हम ज्यादा नहीं जानते हैं। आप अर्थव्यवस्था के बारे में पूछते हैं। भारत-चीन सीमा के तनाव के बारे में पूछते हैं या और भी बहुत कुछ। ऐसे में हम इन सभी सवालों के संतुष्टीदायक जबाव कैसे दे सकते हैं।उन्होंने आगे कहा, “हर मुद्दे पर बाइट देने के लिए बोलना उसे प्रताड़ित करना ठीक नहीं है। उन्हें एक्टर ही रहने दें और अपना काम करने दें। यदि वे कुछ गलत या अवैध करें तो जरूर उनकी खिंचाई करें लेकिन ऐसा कुछ न पूछें जो उनसे संबंधित ही न हो।मशहूर अभिनेता के तौर पर वे चीजों को कैसे डील करते हैं।इस पर उन्होंने कहा मैं ग्लैमर और फैन फॉलोइंग के बारे में बहुत परवाह नहीं करता हूं। मैं अपना काम करता हूं और घर चला जाता हूं। मैं ग्रॉसरी लेने सब्जी लेने जाता हूं क्योंकि मैं वाकई किसी चीज की परवाह नहीं करता हूं।सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर उन्होंने कहा अगर मैं कुछ पोस्ट कर रहा हूं, तो साफ तौर पर मैं व्यावसायिक कारणों से पोस्ट कर रहा हूं और कभी-कभी बहुत ही व्यक्तिगत कारणों से पोस्ट करता हूं। वरना इंस्टाग्राम, ट्विटर या फेसबुक का उपयोग करना मानसिक या भावनात्मक मजबूरी बिल्कुल भी नहीं है।बता दें कि इन दिनों मनोज बंबई में का बा।नाम के एक रैप के कारण छाए हुए हैं। जो प्रवासी श्रमिकों की व्यथा और दुर्दशा बतलाता है।           


हैरानीः झूठ बोलकर किया पांचवा निकाह

झूठ बोलकर किया पांचवां निकाह, फिर पत्नी से बोला रुपये कमाने को देह व्यापार करते हैं। मना किया कि तो कर दिया यह हाल, पुलिस भी हैरान।


रुद्रपुर। एक युवक ने पांचवी शादी की। शादी के बाद पत्नी से अपने घर से दहेज लाने के लिए दबाव बनाया। पत्नी ने इनकार किया तो मारपीट शुरू कर दी। पति ने पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए देह व्यापार शुरू करने का दबाव बना दिया। काफी दिनों से आहत महिला पुलिस में जा पहुंची। महिला की पीड़ा सुन पुलिस भी सन्न रह गई और तत्काल महिला के पति पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला रेशमबाड़ी की निवासी है। महिला ने बताया कि तीन साल पहले जुनैद खां पुत्र अनीश खां ने उससे निकाह किया। निकाह के बाद बीच-बीच में कई-कई दिनों तक युवक गायब हो जाता था। पूछने पर सही जवाब नहीं मिलता था। जब उसने पति की गतिविधियों को जाना तो होश उड़ गए। पता चला कि युवक उससे पहले चार निकाह और कर चुका है। इस बारे में जब पति जुनैद से पूछा तो वह मारपीट करने लगा। साथ पैसे की तंगी बताकर घर से मदद मांगने की बात करता था। दहेज के लिए उसका उत्पीड़न बढ़ता चला गया। महिला का आरोप है कि पैसे के लालची पति ने उसे देह व्यापार करने का दबाव भी बनाया। उसके इंकार करने पर पति ने उसको कमरे में बंद कर दिया और कई दिनों तक पीटा। जैसे-तैसे छुटकारा मिलते ही वह भागकर पुलिस के पास पहुंची। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल कैलाश चंद्र भटट ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।             


विधेयक को रोकने में 'गैर-भाजपा' एक

किसानों से जुड़े विधयेक को पारित होने से रोकने में गैर-भाजपा दल एक हों: केजरीवाल।


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सभी गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्टियों से किसानों से जुड़े विधेयकों को पारित नहीं होने देने के लिए एकजुट होने की अपील की है। लोकसभा इन विधायकों को पारित कर चुकी है और अब इन्हें राज्यसभा में पेश किया गया है।
विधेयकों का विरोध करते हुए भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी और नरेन्द्र मोदी सरकार में शामिल अकाली दल प्रतिनिधि हरसिमरत कौर बादल ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस भी विधेयकों को किसान विरोधी बता कर विरोध कर रही है।
केजरीवाल ने आज ट्वीट किया, “आज पूरे देश के किसानों की नज़र राज्य सभा पर है। राज्य सभा में भाजपा अल्पमत में है। मेरी सभी गैर भाजपा पार्टियों से अपील है कि सब मिलकर इन तीनों बिलों को हराएं, यही देश का किसान चाहता है।
आप पार्टी के राज्यसभा में तीन सांसद हैं। इससे पहले भी शुक्रवार को केजरीवाल ने कहा था, “केंद्र के तीनों विधेयक किसानों को बड़ी कंपनियों के हाथों शोषण के लिए छोड़ देंगे मेरी सभी गैर भाजपा पार्टियों से विनती है कि राज्यसभा में एकजुट होकर इन विधेयकों का विरोध करें, सुनिश्चित करें कि आपके सभी सांसद मौजूद हों और वॉकआउट का ड्रामा ना करें। पूरे देश के किसान आपको देख रहे हैं।                       


मादक पदार्थों की तस्करी का प्रयास विफल

जम्मू: बीएसएफ ने पाक से हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी का प्रयास किया विफल।


श्रीनगर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान से हथियारों और मादक पदार्थो की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने शनिवार रात में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी और भारतीय क्षेत्र में हथियारों, गोला-बारूद और मादक पदार्थो की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।


बीएसएफ ने कहा, “बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) बुडवार बुल्लेचक के बीएसएफ जवानों ने रात के समय आईबी के पास पाकिस्तान के एक शख्स की संदिग्ध गतिविधि को देखा और फिर फायरिंग कर दी।
इसने कहा, “सुबह के दौरान इलाके में अच्छी तरह से तलाशी के बाद 58 पैकेट संदिग्ध नारकोटिक्स, दो पिस्तौल, चार मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किए गए।               


देश में 92 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में 54 लाख के पार कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 हजार से ज्यादा नए मामले।


नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 92 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख से अधिक हो गया हालांकि 94 हजार से अधिक लोग इस बीमारी से मुक्त भी हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 92,605 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 54,00,619 पर पहुंच गया जबकि कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 94,612 बढ़कर 43,03,043 हो गई। इसी अवधि में 1133 मरीजों की मौत हो गई।
देश में अब तक 86,752 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है। और अब यह 10,10,824 हो गई है।
देश के केवल 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं ।जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 3407 और उसके बाद आंध्र प्रदेश में 2660 और कर्नाटक में 2565 मरीज कम हुए हैं।देश में सक्रिय मामले 18.72 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 79.68 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.61 फीसदी है। कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है और यह 3407 कम होकर 2,97,866 हो गई तथा 425 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 32,216 हो गया। इस दौरान 23,501 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,57,933 हो गई।
देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2565 की कमी हुई है और राज्य में अब 98,583 सक्रिय मामले हैं।राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7922 पर पहुंच गया है।तथा अब तक 4,04,841 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 2660 कम होने से सक्रिय मामले 81,763 रह गए।राज्य में अब तक 5302 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,30,711 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 951 मरीज कम हुए हैं।जिससे सक्रिय मामले 66,874 हो गए हैं।तथा इस महामारी से 4953 लोगों की मौत हुई है। जबकि 2,76,690 मरीज ठीक हुए हैं।तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,453 हो गई है। तथा 8751 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 4,81,273 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
केरल में सक्रिय मामले 37,535 हो गए तथा 519 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 92,951 हो गई है। ओडिशा में सक्रिय मामले 33,202 हो गए हैं और 691 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,41,657 हो गई है।
राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 186 कम होने से यह संख्या 32,064 हो गई है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4945 हो गई है। तथा अब तक 2,05,890 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
तेलंगाना में कोरोना के 30,573 सक्रिय मामले हैं। और 1033 लोगों की मौत हो चुकी है ।जबकि 1,39,700 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 24,648 सक्रिय मामले हैं।तथा 4298 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 1,93,014 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 22,399 हो गई है ।तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 70,373 हो गई है जबकि अब तक 2757 लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में 2607 नए मामले सामने के साथ यहां संक्रमितों की संख्या 1,03,065 हो गई है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 21,964 है। तथा 79,158 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 1943 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।गुजरात में सक्रिय मामले 16,022 हैं। तथा 3302 लोगों की मौत हुई है और 1,02,444 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 12,629 हो गए हैं। राज्य में 861 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1,53,298 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1322, हरियाणा में 1120, जम्मू-कश्मीर में 987, झारखंड में 615, छत्तीसगढ़ में 664, असम में 648, उत्तराखंड में 478, पुड्डुचेरी में 462, गोवा में 342, त्रिपुरा में 239, चंडीगढ़ में 119, हिमाचल प्रदेश में 116, मणिपुर में 55, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 52, लद्दाख में 49, मेघालय में 36, सिक्किम में 25, नागालैंड में 15, अरुणाचल प्रदेश में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।             


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...