गुरुवार, 17 सितंबर 2020

भाजपा की जिला प्रभारी ने की आत्महत्या

देश - दुनियाBJP महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी ने की आत्महत्या सैनिटाइजर और जला मोबिल पीकर दे दी जान दो साल पहले हुई थी दूसरी शादी।


रांची। झारखंड के धनबाद में जिला भाजपा महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी संयुक्ता मुखर्जी ने तेलीपाड़ा स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को दिन में संयुक्ता मुखर्जी को गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सैनिटाइजर और जला मोबिल पीने के बाद इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण जहर का सेवन बताया गया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। संयुक्ता की दो साल पहले दूसरी शादी हुई थी।
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आशा पांडेय ने बताया कि संयुक्ता अपने पिता के साथ हीरापुर आदर्श नगर के एक अपार्टमेंट में रहती थी। पिता बीसीसीएल से रिटायर हैं। पहले पति से तलाक हो जाने के बाद संयुक्ता ने दो साल पहले संजय मुखर्जी से शादी की थी।उनके पिता रवि मुखर्जी ने बताया कि सुबह में वह अपनी ससुराल में अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। उसे मोबिल की उल्टियां हो रही थीं।पास में मोबिल गिरा हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है। कि मोबिल पीने से ही उनकी हालत बिगड़ी। उन्होंने संजय से दूसरी शादी की थी। पहली शादी से उन्हें एक पुत्री है। आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद की बात कही जा रही है। संयुक्ता मुखर्जी के पति संजय मुखर्जी घर पर ही प्रींटिंग प्रेस चलाते हैं।           


पुलिया पर पलटी बस 1 की मौत, 50 घायल

पुलिया से टकराकर पलटी बस एक की मौत 50 घायल।


उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव के आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्थित बेहटामुजावर इलाके में गुरुवार की सुबह एक बस पुलिया से टकरा कर पलट गई जिसमें एक यात्री की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हो। गए। चीख-पुकार के बीच यूपीडा कर्मियों व पुलिस की टीम ने घायलों को मशक्कत के बाद बस से निकाला। घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली के आनंद विहार से गोरखपुर आ रही डबल डेकर बस में लगभग 80 यात्री थे। गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस वे पर बेहटा मुजावर इलाके के जोगिकोट गांव के सामने बस का चालक आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में पुलिया से टकरा गया और बस पलट गई। हादसे में गोरखपुर के बखैरा थाना क्षेत्र के किकरहिया गांव निवासी जोगी की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं लगभग 50 यात्री घायल हो गए।             


मुंबईः गिरावट के साथ खुला 'सेंसेक्स बाजार'

सेंसेक्स बाजार। गिरावट के साथ खुला बाजार सेंसेक्स।निफ्टी दोनों लाल निशाने पर।


मुंबई। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 191.11 अंक नीचे 39111.74 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70 अंकों की गिरावट के साथ 11534.55 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 258.50 अंक ऊपर 39032.85 के स्तर पर बंद हुआ था। और निफ्टी 82.75 अंक की बढ़त के साथ 11604.55 के स्तर पर खुला।
दिग्गज शेयरों में आज डॉक्टर रेड्डी, जी लिमिटेड, ब्रिटानिया, ग्रासिम और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक ।एक्सिस बैंक, विप्रो, टाटा मोटर्स और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर खुले।           


गतिविधियों पर नजर रखेगा 'स्पोर्टरडार'

आईपीएल में सट्टेबाजी गतिविधियों पर नजर रखेगा स्पोर्टरडार।


मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 13वें सीजन के दौरान सट्टेबाजी और अन्य भ्रष्ट गतिविधियों को रोकने तथा इस पर नजर रखने के लिए स्पोर्टरडार के साथ करार किया है। इस करार के तहत स्पोर्टरडार अब लीग के दौरान बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) के साथ मिलकर काम करेगीइसके अलावा स्पोर्टरडार बीसीसीआई को खुफिया और डेटा-संचालित अंतर्द्वा  संचालित करने के लिए एक जोखिम मूल्यांकन भी प्रदान करेगा और बीसीसीआई आवश्यक होने पर साझेदारी की अवधि के दौरान स्पोर्टरडार की खुफिया और जांच सेवाओं पर कॉल करने में सक्षम होगा।
स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज के प्रबंध निदेशक एंड्रियास क्रानिक ने कहा। आईपीएल 2020 सीजन के लिए बीसीसीआई के साथ करार करना। हमारे लिए सम्मान की बात है। स्पोर्ट इंटीग्रिटी में वैश्विक लीडर के रूप में हम अपनी विशेषज्ञता प्रदान करने और इंटीग्रिटी से संबंधित मुद्दों के खिलाफ टूर्नामेंट की रक्षा करने में मदद करने की उम्मीद करते हैं।
हम जानते हैं। कि बीसीसीसीआई इस इंटीग्रिटी को गंभीरता से लेता है। और हम पूरे टूर्नामेंट में उनके साथ काम करने और उनकी इंटीग्रिटी कार्यक्रम में अपना समर्थन करने के लिए तत्पर हैं।               


गिलोय के सेवन से होता है मजबूत सिस्टम

गिलोय के सेवन से होता इम्मयून सिस्टम मजबूत मिलते हैं।और भी कई फायदे। 


कोरोना के आने के बाद से लोग अपनी सेहत को लेकर काफी जागरुक हो गए हैं। वहीं कोरोना के खतरे से बचने के लिए शुरू से ही लोगों को अपना इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए कहा जा रहा है। कोरोना काल में लोग अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए न जाने कितने खाद्य पर्दाथों और दवाइयों का सेवन कर चुके हैं। वहीं आपको बता दें कि इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए गिलोय काफी फायदेमंद है। इसके सेवन से सिर्फ इम्यूनिटी सिस्टम ही नहीं मजबूत होता है। बल्कि इससे और भी कई फायदे मिलते हैं। आज हम आपको गिलोय से मिलने वाले फायदो के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं गिलोय के फायदो के बारे में।गिलोय के सेवन से शरीर में होने वाली ऐंठन या अकड़न से छुटकारा मिलता है। जिस इंसान के शरीर में अकड़न होती है। वो इससे छुटकारा पाने के लिए गिलोय का सेवन कर सकता है।
गठिया के लिए है। बहुत फायदेमंद
आजकल ज्यादातर लोगों को गठिया की परेशानी रहने लगी है। वहीं इससे बचने के लिए लोग काफी कुछ ट्राई करते हैं। गिलोय में कुछ एंटी अर्थराइटिस के गुण पाए जाते हैं। जो इससे छुटकारा दिलवाने में काफी कारगर होते हैं।
डायबिटीज के मरीज के लिए लाभकारी।देश में सबसे ज्यादा मरीज डायबिटीज की बीमारी से जूझ रहे हैं। वहीं डायबिटीज के मरीज को कुछ भी खाने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। क्योकि उनके शरीर में ब्लड शुगर लेवल के बढ़ने का खतरा बना रहता है। ऐसे में डायबिटीज रोगी के लिए गिलोय का सेवन बहुत ही फायदेमंद है।               


भाई ने भाई को हथियार से किया घायल

भाई ने भाई को धारदार हथियार से किया घायल, इलाज के दौरान मौत।


अयोध्या। पारिवारिक विवाद के चलते भाई ने भाई को कैची से मारकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस ने तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कुमारगंज थाना क्षेत्र के सिधौना गांव निवासी संकठा रैदास पुत्र स्वर्गीय सुखराज (32) को उनके सगे भाई शंकर ने बीते 14 सितंबर को परिवारिक कहासुनी के चलते कैची से मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले गए जहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां घायल युवक का इलाज चल रहा था।युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने परिजनों को लखनऊ ले जाने की सलाह दी डॉक्टरों की सलाह मानते हुए परिजन घायल संकठा को एंबुलेंस से लखनऊ के लिए बुधवार की रात ले ही जा रहे थे।कि रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मौत हो जाने के बाद परिजन मृतक को लेकर सिधौना गांव पहुंचे मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज नित्यानंद सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सीमा की तहरीर पर मनोज कुमार, शंकर व रेनू के खिलाफ अपराध संख्या 256 /20 धारा 304 गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।            


शिवसेना ने किया केंद्र पर घातक हमला

शिवसेना का केंद्र पर हमला भाभीजी पापड़ से कोई भी ठीक नहीं हुआ।


नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा है कि महाराष्ट्र ने महामारी को नियंत्रित करने में अच्छा काम किया है। और कोई भी पापड़ खाने से ठीक नहीं हुआ है।जुलाई में मेघवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए भाभीजी पापड़ को प्रमोट किया था। और दावा किया था। कि यह ऐसी सामग्री से बनाया गया है।जो कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने में मदद करता है।राउत ने मेघवाल पर हमला करते हुए कहा ।महाराष्ट्र ने संक्रमण को सक्रिय रूप से नियंत्रित किया है। और देश का सबसे बड़ा स्लम धारावी इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। कई मंत्री संक्रमित हुए हैं। एक पूर्व क्रिकेटर-मंत्री चेतन चौहान की मौत हो गई है। इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप न करें। इस महामारी से हमें मिलकर लड़ना चाहिए।
देश में कोविड -19 की स्थिति पर हो रही बहस में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि राज्य को अवांछित रूप से निशाना बनाया जा रहा है। जबकि यह एक साथ लड़ने का समय है।
सरकार पर विपक्ष का ये हमला उस टिप्पणी के बाद शुरू हुआ है। जो भाजपा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोविड मामले होने को लेकर की थी।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के उस बयान पर चर्चा शुरू की थी। जिसमें कहा गया था। कि देश में किए गए लॉकडाउन ने 14 से 29 लाख मामले और 37 से 78 हजार मौतें रोकी हैं। शर्मा ने इन आंकड़ों के पीछे का वैज्ञानिक आधार पूछा था। इस पर सांसद सहस्त्रबुद्धे ने महाराष्ट्र को लेकर टिप्पणी की थी।           


हरियाणा में संक्रमितो का आंकड़ा 1 लाख

हरियाणा एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों वाला 15वां राज्य बना।


वहीं कर्नाटक एक लाख से अधिक सक्रिय मामलों वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है।
हरियाणा एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों वाला 15वां राज्य बना।


राणा ओबरॉय
नई दिल्ली/ चंडीगढ़। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है और हरियाणा एक लाख से अधिक संक्रमितों की संख्या वाला देश का 15वां राज्य बन गया है, वहीं कर्नाटक एक लाख से अधिक सक्रिय मामलों वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है। 
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, असम, गुजरात, केरल और राजस्थान के बाद हरियाणा में कोरोना के 2694 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर 1,01,316 हो गयी है।
देश में कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक एक लाख से अधिक सक्रिय मामलों वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के मरीजों की संख्या में 3,090 की वृद्धि हुई है और राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख को पार कर 1,01,645 हो गयी है। कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में पिछले 24 घंटों के दौरान जबरदस्त बढ़ोतरी होने से सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख के करीब पहुंच गयी है। महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5,332 बढ़कर 2,97,506 हो गयी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 97,894 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख को पार कर 51,18,254 हो गया है। वहीं 40,25,080 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,132 मरीजों की मौत हो गयी है जिससे इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 83,198 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है।
राज्य......सक्रियस्वस्थ............मौत।
अंडमान और निकोबार।196...........3345..............52
आंध्र प्रदेश..............90279..........497376........5105
अरुणाचल प्रदेश ......1892........... 4787............13
असम ...................29091..........119367..........511
बिहार ...................12959...........148656..........848
चंडीगढ़ .................3171.............5683.............104
छत्तीसगढ़ .............37470............35885............611
दादरा नगर हवेली
और दमन दीव.........233................2575..............2
दिल्ली .................30914..........194516...........4839
गोवा ...................5375............20445..............319
गुजरात ...............16262............98029...........3256
हरियाणा ..............21334...........78937...........1045
हिमाचल प्रदेश ......4146............6558.................91
जम्मू कश्मीर ........19503...........38709............ 932
झारखंड...............14138............51357............579
कर्नाटक ..............101645.........375809..........7536
केरल .................32775............84608...........480
लद्दाख ................953...............2536..............46
मध्यप्रदेश.............22136..........71535............1844
महाराष्ट्र.............297506.........792832.........30883
मणिपुर ..............1751............6521..............48
मेघालय.............1902.............2264...............29
मिजोरम .............567.............939..................0
नागालैंड .............1261...........3987...............15
ओडिशा ............32405........129859.............656
पुड्डुचेरी..............4770...........15923...............418
पंजाब ............21022...........63570...............2592
राजस्थान ........17049...........89352..............1279
सिक्किम ..........480.............1722...................19
तमिलनाडु.......46633.........464668.............8559
तेलंगाना .........30443.........133555..............1005
त्रिपुरा ............7498............12956................222
उत्तराखंड ......11068............24432................447
उत्तर प्रदेश ......67002.........258573..............4690
पश्चिम बंगाल........24147.........184113...........4123
कुल .......... 1009976....... 4025079...........83198
वार्ता।               


9 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म 'लक्ष्मी बम'

अक्षय की 'लक्ष्मी बम' 09 नवंबर को होगी रिलीज।


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम'ओटीटी प्लेटफार्म पर 09 नवंबर को रिलीज होगी।
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' ओटीटी प्लेटफार्म पर 09 नवंबर को रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी बम' की रिलीज डेट की घोषणा की है। राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी 'लक्ष्मी बम' दीवाली पर 09 नवंबर 2020 को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट हॉरर फिल्म 'कंचना' की रिमेक है।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की है। साथ ही में फिल्म का एक छोटा सा टीजर भी रिलीज किया है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार लक्ष्मण से लक्ष्मी में बदलता है। वीडियो शेयर करने के साथ अक्षय ने लिखा,इस दीवाली आपके घरों में 'लक्ष्मी' के साथ एक धमाकेदार बम भी आएगा आ रही है। 'लक्ष्मी बम' 9 नवंबर को, सिर्फ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर। एक दीवाना कर देने वाले सफर के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यह दिवाली लक्ष्मी बम वाली।                


रुख नहीं बदला तो युवा सरकार बदल देंगे

रूख नहीं बदला तो सरकार बदल देंगे युवाः प्रियंका।


प्रियंका ने कहा “युवाओं ने महाहुंकार भरी है अब भी सरकार आंख मूंदे बैठी रही और अपना रुख नहीं बदला तो युवा सरकार बदल देंगे।
बृजेश केसरवानी


लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के तौर पर मना रही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुये कहा कि सरकार अगर अब भी आंखे मूंद कर बैठी रही तो युवा सरकार बदल देंगे।
महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा कि युवा की मांगें है कि समय पर परीक्षा,तय समय में रिजल्ट, बगैर कोर्ट गए नियुक्ति,नौकरियां बढ़ें और संविदा कानून रद्द हो।
महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा " युवाओं ने महाहुंकार भरी है। अब भी सरकार आंख मूंदे बैठी रही और अपना रुख नहीं बदला तो युवा सरकार बदल देंगे।
ट्वीट के अंत में उन्होने हैश टैग में राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस लिखा है। उधर आम आदमी पार्टी भी श्री मोदी के जन्मदिन के मौके को बेरोजगारी दिवस के तौर पर मना रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस अवसर को सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है।                  


प्रत्येक 3 किमी पर निपटने की सुविधा

हर तीन किलोमीटर पर कोविड-19 से निपटने की सुविधा मौजूद: हर्षवर्धन


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के पुख्ता इंतजाम है और देश में प्रति तीन किलोमीटर पर कोविड-19 के संक्रमण से निपटने का कोई ना कोई केंद्र है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने सदन में दो दिन में लगभग चार घंटे तक कोरोना महामारी की स्थिति और निपटने के उठाये गये कदमों पर चली चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में देश में बुनियादी ढांचे का निर्माण कर लिया गया है।लगभग आठ महीने पहले देश में कोरोना वायरस से निपटने का कोई इंतजाम नहीं था लेकिन सरकार के समन्वित प्रयासों से महामारी से निपटने के लिए एक बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि मास्क, वेंटिलेटर और पीपीई बनाने के संयंत्र देश में हैं और इनमें खपत से ज्यादा माल का उत्पादन किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार ने जो इंतजाम किए हैं, उनसे मरीजों की संख्या में कमी आयी है और मृत्यु दर कम बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य कोरोना महामारी से मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी कम पर लाना है।
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना महामारी की शुरुआत में दुनिया भर के विशेषज्ञों ने भारत में अगस्त - सितंबर तक 30 करोड कोरोना मरीज होने और 50 - 60 लाख लाेगों की मौत होने की आशंका व्यक्त की थी। यह सरकार के प्रयास ही है जिससे यह आशंका खारिज हुई है।
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना महामारी के इलाज की वैक्सीन बनाने का काम तीन चरणो में चल रहा है।उन्होंने स्वीकार किया कि कोरोना वायरस से निपटने में वैक्सीन आने के बाद इसके उत्पादन और वितरण में समय लगेगा इसलिए मास्क पहनने, सुरक्षित दूरी बनाने और बार-बार हाथ धोने के मानक का पालन करना चाहिए।              


मासूम की हत्या कर दंपत्ति ने की आत्महत्या

 5 साल की बच्ची को जहर देने के बाद माँ-बाप ने की आत्महत्या।


मेरठ। जनपद के भैंसाली बस डिपो स्थित एवरेस्ट होटल में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह होटल के मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पुलिस ने 5 साल की बच्ची को बेहोशी की हालत पाया जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
मृतक पुरुष की पहचान अरविंद के रूप में हुई है जो कि एवरेस्ट होटल में ही मैनेजर पद पर काम करता था। अरविंद ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है जबकि उनकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पति-पत्नी ने मासूम बच्ची को भी जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने की कोशिश की मगर वह पुलिस को बेहोशी की हालत में मिली। बच्ची को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर है।
होटल के मालिक ने घटना के बारे में गुरुवार की सुबह सदर पुलिस थाने सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है।                  


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...