गुरुवार, 17 सितंबर 2020

हरियाणा में संक्रमितो का आंकड़ा 1 लाख

हरियाणा एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों वाला 15वां राज्य बना।


वहीं कर्नाटक एक लाख से अधिक सक्रिय मामलों वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है।
हरियाणा एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों वाला 15वां राज्य बना।


राणा ओबरॉय
नई दिल्ली/ चंडीगढ़। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है और हरियाणा एक लाख से अधिक संक्रमितों की संख्या वाला देश का 15वां राज्य बन गया है, वहीं कर्नाटक एक लाख से अधिक सक्रिय मामलों वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है। 
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, असम, गुजरात, केरल और राजस्थान के बाद हरियाणा में कोरोना के 2694 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर 1,01,316 हो गयी है।
देश में कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक एक लाख से अधिक सक्रिय मामलों वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के मरीजों की संख्या में 3,090 की वृद्धि हुई है और राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख को पार कर 1,01,645 हो गयी है। कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में पिछले 24 घंटों के दौरान जबरदस्त बढ़ोतरी होने से सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख के करीब पहुंच गयी है। महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5,332 बढ़कर 2,97,506 हो गयी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 97,894 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख को पार कर 51,18,254 हो गया है। वहीं 40,25,080 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,132 मरीजों की मौत हो गयी है जिससे इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 83,198 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है।
राज्य......सक्रियस्वस्थ............मौत।
अंडमान और निकोबार।196...........3345..............52
आंध्र प्रदेश..............90279..........497376........5105
अरुणाचल प्रदेश ......1892........... 4787............13
असम ...................29091..........119367..........511
बिहार ...................12959...........148656..........848
चंडीगढ़ .................3171.............5683.............104
छत्तीसगढ़ .............37470............35885............611
दादरा नगर हवेली
और दमन दीव.........233................2575..............2
दिल्ली .................30914..........194516...........4839
गोवा ...................5375............20445..............319
गुजरात ...............16262............98029...........3256
हरियाणा ..............21334...........78937...........1045
हिमाचल प्रदेश ......4146............6558.................91
जम्मू कश्मीर ........19503...........38709............ 932
झारखंड...............14138............51357............579
कर्नाटक ..............101645.........375809..........7536
केरल .................32775............84608...........480
लद्दाख ................953...............2536..............46
मध्यप्रदेश.............22136..........71535............1844
महाराष्ट्र.............297506.........792832.........30883
मणिपुर ..............1751............6521..............48
मेघालय.............1902.............2264...............29
मिजोरम .............567.............939..................0
नागालैंड .............1261...........3987...............15
ओडिशा ............32405........129859.............656
पुड्डुचेरी..............4770...........15923...............418
पंजाब ............21022...........63570...............2592
राजस्थान ........17049...........89352..............1279
सिक्किम ..........480.............1722...................19
तमिलनाडु.......46633.........464668.............8559
तेलंगाना .........30443.........133555..............1005
त्रिपुरा ............7498............12956................222
उत्तराखंड ......11068............24432................447
उत्तर प्रदेश ......67002.........258573..............4690
पश्चिम बंगाल........24147.........184113...........4123
कुल .......... 1009976....... 4025079...........83198
वार्ता।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...