गुरुवार, 10 सितंबर 2020

'लक्ष्मण रेखा' पार की तो, भारत करेगा रिव्यू

बीजिंग/ नई दिल्ली। भारत सरकार के एक आला अधिकारी ने बुधवार को कहा है कि पूर्वी लद्दाख में अगर चीन ने लक्ष्मण रेखा पार की भारत इसके जवाब में 'ज़रूरी कार्रवाई' करेगा। अधिकारी ने ये भी कहा है कि चीनी सेना के निर्माण कार्य से निपटने के लिए और ऊंचाई पर जाने की कोशिश से उन्हें रोकने के लिए भारत ने लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल के पास फॉर्वर्ड पोज़िशन पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है।


अख़बार लिखता है कि गुरुवार को मॉस्को में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की एक अहम बैठक होने वाली है उससे पहले सोमवार को पूर्वी लद्दाख के चुशुल सेक्टर के मखपुरी टॉप के नज़दीक चीनी सैनिकों की तरफ से गोलियां चलाई गई हैं। 45 साल में ये पहली बार है जब एलएसी पर गोलियां चलाई गई हैं।             


बाजार पूंजीकरण ₹14 लाख करोड़ के पार

मुंबई। एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने गुरुवार को शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत से ही लंबी छंलाग भरी और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। आज बाम्बे शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में रिलायंस का शेयर गत दिवस के 2161.65 रुपये की तुलना में 2185 रुपये पर खुला।


ऊंचे में 2233.90 रुपये और नीचे में 2176.15 रुपये तक गिरने के बाद फिलहाल 2230 रुपये पर 68.75 रुपये ऊंचा है और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1414162.16 करोड़ रुपये है। इस वर्ष मार्च में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 867.82 रुपये तक लुढ़का था। बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 13 लाख 70 हजार 103 करोड़ 80 लाख रुपये था। रिलायंस की खुदरा कारोबार अनुषंगी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में अमेरिका की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी निवेशक सिल्वर लेक ने बुधवार को 1.32 प्रतिशत इक्विटी के लिए साढ़े सात हजार करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया। रिलायंस रिटेल ने इसी माह खुदरा कारोबार के फ्यूचर समूह का 24713 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है।           


'मत्स्य संपदा योजना' का हुआ शुभारंभ

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का शुभारम्भ किया। प्रधानमंत्री के बटन दबाते ही बिहार सहित 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस योजना के तहत 1700 करोड़ रुपये के कार्यक्रम शुरू हो गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ई-गोपाला एप भी लॉन्च किया और कहा कि यह एप किसानों और पशुपालकों के बहुत काम आएगा। एप से पशुपालकों को तकनीकी जानकारी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पशुपालकों से बात भी की। प्रधानमंत्रीर मोदी ने इस दौरान बिहार में मछली पालन और पशुपालन क्षेत्रों में भी कई नई पहलों का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


दरअसल, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना मत्स्य क्षेत्र पर केंद्रित योजना है, जिसे आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 2020-21 से वित्त वर्ष 2024-25 तक लागू किया जाना है। इस पर अनुमानित रूप से 20,050 करोड़ रुपये का निवेश होना है। मत्स्य सम्पदा योजना के तहत, 20,050 करोड़ रुपये का निवेश मत्स्य क्षेत्र में होने वाला सबसे ज्यादा निवेश है। इसमें से लगभग 12,340 करोड़ रुपये का निवेश समुद्री, अंतदेर्शीय मत्स्य पालन और जलीय कृषि में लाभार्थी केन्द्रित गतिविधियों पर तथा 7,710 करोड़ रुपये का निवेश फिशरीज इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रस्तावित है।             


वैक्सीन आने तक जारी रखें सभी उपाय

गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोगों से कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का टीका विकसित होने तक इससे बचाव के लिए सभी एहतियाती उपाय जारी रखने की अपील की। उन्होंने इस महामारी को एक अभूतपूर्व चुनौती बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इससे निपटने के लिए सुविचारित रणनीति के तहत काम हो रहा है जिसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई है।


गृह-राज्य गुजरात में अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में 130 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के ई-लोकार्पण और भूमिपूजन के मौके पर वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के जरिए सम्बोधन में शाह ने कहा की कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के प्रयासों को पूरे विश्व ने मान्यता दी है। शाह ने कहा कि इस महामारी ने हालांकि गांधीनगर में विकास के कार्यों की गति को कुछ धीमा कर दिया है पर यह गुजरात या भारत को इस मामले में बहुत देर तक रोक नहीं पाएगा। ज्ञातव्य है कि शाह स्वयं कोरोना संक्रमण के बाद इससे जंग जीत चुके हैं। वैसे फिलहाल गुजरात में सत्तारूढ़ उनकी पार्टी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल, पार्टी प्रवक्ता भरत पंड्या और कई विधायक और सांसद इसकी चपेट में हैं।                 


महानगरपालिका में 536 संक्रमित हुए

प्रमोद कुमार


कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में बुधवार को कुल 536 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई। जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32,929 तक जा पहुची है। इनमें 4390 मरीजो का उपचार चल रहा है, तो वही 27,840 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है। वही आज 8 लोगो की मौत हो गयी। इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 699 हो गयी है। 363 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 70, कल्याण पश्चिम में 154, डोंबिवली पूर्व में 167, डोंबिवली पश्चिम में 90, मांडा टिटवाला में 42 तथा मोहना में 13 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।


वही मास्क ना पहनानेवालो के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई का आदेश जारी करने के बाद आज मनपा की तरफ से सख्ती से इसका पालन किया गया और मास्क ना पहनानेवालो पर कार्यवाई कर उनका चालान किया गया। अप्रैल से जारी मुहिम के तहत सभी प्रभाग क्षेत्रो में लोगो पर कार्यवाही करते हुए पाँच लाख का दंड वसूला जा चुका है। दूसरी तरफ मनपा द्वारा मालमत्ता कर भरने की अवधि को अब 30 सितंबर तक कर दिया गया है साथ भी निर्धारित समय पर कर भरने पर 5 प्रतिशत की छूट भी देने की बात कही गयी है, लेकिन निर्धारित समय पर कर ना भरनेवालो से 2 प्रतिशत ब्याज भी लगाने की बात कही गयी है जो ऑनलाइन कर ना भर पाये वे नजदीक के नागरी सुविधा केंद्र में भी जाकर अपनी राशि जमा कर सकते है।           


गिरावटः 171 अंक नीचें गिरा सेंसेक्स


मुंबई। आज के कारोबारी सत्र में फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट की वजह से प्रमुख भारतीय सूचकांक लाल रंग के साथ बंद हुए। निफ्टी 0.35% या 39.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,278 अंक पर बंद हुआ और 11,300 अंक से नीचे आ गया, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.45% या 171.43 अंक की गिरावट के साथ 38,193.92 पर बंद हुआ।


एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के प्रमुख सलाहकार अमर देव सिंह ने बताया के ज़ी एंटरटेनमेंट (3.06%), टाटा स्टील (3.57%), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (2.68%), सिप्ला (2.73%), और ग्रासिम इंडस्ट्रीज (2.39%) निफ्टी के टॉप गेनर थे, जबकि एसबीआई (4.09%), गेल (3.38%), बजाज फिनसर्व (2.89%), एक्सिस बैंक (2.73%), और IOC (2.60%) निफ्टी में टॉप लूजर थे।


बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप क्रमशः 0.28% और 0.94% की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक को 2% से अधिक का नुकसान हुआ, जबकि निफ्टी आईटी और निफ्टी एफएमसीजी में भी आधा प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।


जी एंटरटेनमेंट: ज़ी एंटरटेनमेंट के स्टॉक्स में 3.06% की बढ़ोतरी हुई और ग्लोबल फाइनेंशियल फर्म की ओर से स्टॉक पर 'बाय' कॉल बनाए रखने के बाद इसने 202.30 रुपए पर कारोबार किया। स्टॉक की टारगेट प्राइज बढ़ाकर 275 रुपए प्रति शेयर किया है।


टाटा मोटर्स: टाटा मोटर्स के स्टॉक में 1.16% की गिरावट दर्ज की गई और ग्लोबल फर्म एचएसबीसी ने स्टॉक को अपग्रेड कर शेयरों के लिए 200 रुपए का टारगेट मूल्य बनाए रखा और इसके बाद उसने 140.65 रुपए पर कारोबार किया।


डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज: कंपनी ने कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए भारत में ब्रांड नाम 'रेडीएक्स' के तहत रेमेडिसविर लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी के शेयरों में 1.67% की तेजी आई और इसने 4,,421.50 रुपए पर कारोबार किया।


भारत डायनामिक्स: भारत डायनामिक्स के स्टॉक्स में 5.14% की गिरावट आई और उसने 314 रुपए पर कारोबार किया, जब कंपनी ने यह जानकारी दी कि सरकार अपनी कुल पेड-अप कैपिटल की 10% हिस्सेदारी या 18,338,125 इक्विटी शेयर बेचेगी।


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड: निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने 1.75% हिस्सेदारी के बदले में कंपनी की रिटेल यूनिट में 7,500 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की और इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 2.68% की बढ़ोतरी हुई और इसने 2,163.55 रुपए पर कारोबार किया।


भारतीय रुपया: अस्थिर घरेलू इक्विटी बाजारों के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 73.53 रुपए पर बंद हुआ।


ग्लोबल मार्केट: ग्लोबल आर्थिक सुधार को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच एशियाई शेयरों में आज के सत्र में गिरावट दर्ज की गई जबकि दिन के दौरान यूरोपीय स्टॉक हरे रंग में बंद हुए। नैस्डैक, निक्केई 225, और हैंग सेंग में क्रमशः 4.11%, 1.04% और 0.63% की गिरावट आई, जबकि एफटीएसई 100 और एफटीएसई एमआईबी में 0.71% और 0.50% की वृद्धि हुई।         



12 साल की बच्ची को प्यार में मिला धोखा

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद से एक झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 12 वर्षीय बच्ची ने मौत को गले लगा लिया। उसके पास से बरामद सुसाइड नोट से यह पता चला कि वो किसी के प्यार में धोखा खाने के बाद उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह मामला फरीदाबाद जिले का है। जहां एक 12 साल की बच्ची ने प्रेम में नाकाम होने के बाद आत्महत्या कर ली। यह बच्ची फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में अपने माता पिता के साथ रहती थी, जिसे अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग बच्चे से प्रेम हो गया। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 12 वर्षीय एक छात्रा ने अपने घर में पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। बच्ची ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह पड़ोस में रहने वाले हमउम्र एक बच्चे से प्यार करती थी, मगर वह किसी और से प्यार करता था। उसने मुझ़े धोखा दिया है, इस कारण मैं अपनी जान दे रही हूं। अंत में उसने यह भी लिखा था कि मेरे मम्मी पापा मुझे माफ करना।


करीना कपूर को हॉट लगती है अन्नया

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उन्हें अनन्या पांडे बेहद हॉट लगती हैं। अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खाली पीली’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वह इशान खट्टर के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी। हाल ही इसका एक सॉन्ग ‘बियोनसे शरमा जाएगा’ रिलीज हुआ है। जो करीना कपूर को बहुत अच्छा लगा।


इसे देखकर करीना ने सोशल मीडिया पर अनन्या के लिए लिखा, “तुम बहुत हॉट लगती हो, वेल डन” इसके जवाब में अनन्या ने लिखा, “बहुत धन्यवाद, आप मेरी फेवरेट हैं।” गौरतलब है कि फिल्म खाली पीली थियेटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन सिनेमाघर बंद होने के कारण अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी प्लेक्स पर 02 अक्टूबर को रिलीज होगी।                      


गूगल बताएगा, कौन कर रहा है कॉल ?

नई दिल्ली। आज के दौर में सभी लोग स्मार्ट फोन इस्तेमाल कर रहे हैं फोन पर तमाम कॉल्स भी आती हैं कई बार अवांछित कालें भी आती हैं जिनके बारे में हम जान नहीं पाते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ट्रूकॉलर, जैसे एप पहले से ही हैं वहीं अब गूगल भी अब ऐसा ही एक नया फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से आप ये जान सकेंगे कि कौन आपको कॉल कर रहा है, इस फीचर को Verified Calls फीचर कहा जा रहा है। भारत समेत दुनियाभर में फ्रॉड कॉल्स बड़ी समस्या है और अब Verified Calls फीचर के साथ ही यूजर्स को इनसे बचाया जा सकेगा, मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक गूगल ने बताया है कि Verified Calls फीचर कॉलर की पहचान, वेरिफिकेशन सिंबल के साथ-साथ कॉल करने की वजह को भी बताएगा।


गूगल के मुताबिक, स्पैम व स्कैम कॉल्स लोगों को खासा नुकसान पहुंचाती हैं और उपभोक्ता पर कॉस्ट बढ़ाती हैं, यह कोशिश फोन फ्रॉड पर लगाम लगाने की दिशा में है वहीं TrueCaller ऐप भी ऐसा ही फंक्शन यूजर्स को ऑफर करता आ रहा है। गूगल का नया फीचर यूजर्स को यह भी बताएगा कि उन्हें बिजनेस कॉल किए जाने की वजह क्या है।


Google Phone ऐप में इस फीचर के आ जाने से यह फंक्शन ढेरों यूजर्स के डिवाइस का हिस्सा बन जाएगा मतलब अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी और गूगल Verified Calls ही TrueCaller ऐप जैसा काम कर देगा। यह फीचर भारत, स्पेन, ब्राजील, मेक्सिको और अमेरिका समेत दुनियाभर में रोलआउट किया जा रहा है यदि आपके फोन में Google Phone ऐप इंस्टॉल नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से भी इसे इंस्टॉल किया जा सकता है।             


बिना प्रिस्क्रिप्शन के कोविड-19 परीक्षण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कोविड के लिए “मांग पर परीक्षण” करने की सुविधा देने के भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशा-निर्देशों को अपना लिया है। कोविड -19 परीक्षण कराने की इच्छा रखने वाले लोग अब पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी निजी पैथोलॉजी लैब में जाकर अपनी जांच करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अब किसी प्रिस्क्रिप्शन की भी जरूरत नहीं होगी। हालांकि उन्हें परीक्षण कराने का कारण स्पष्ट करना होगा।


इसके अलावा पैथोलॉजी लैब को घरों से कोविड के नमूनों का कलेक्शन करने की भी अनुमति दी गई है। आईसीएमआर के अधिकारियों ने कहा था कि ऐसा करने का उद्देश्य विशेष रूप से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए परीक्षण को आसान बनाना था, जिन्हें हवाई अड्डों पर आसान स्क्रीनिंग के लिए कोविड -19 की नेगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता होती है।


इसकी एडवाइजरी में कहा गया, “मांग पर परीक्षण कराने की अनुमति उन सभी लोगों के लिए दी जानी चाहिए, जो स्वयं का परीक्षण करने की इच्छा रखते हैं। साथ ही अन्य राज्यों या देशों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जिन्हें प्रवेश द्वार पर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है।”


उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य अधिकारियों की एक समिति ने भी स्वीकार किया कि इस “सिफारिश को अपनाने में कोई समस्या नहीं थी”। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक सरकारी आदेश जारी नहीं किया गया है। कोविड-19 परीक्षण के लिए घर से नमूने लेने की अनुमति से उन रोगियों को खासी राहत मिलेगी जिन्हें अन्य बीमारियों के इलाज को जारी रखने के लिए नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होती है।


लखनऊ में एक पैथोलॉजी लैब के मालिक ने कहा, “इससे ऐसे लोगों को राहत मिलेगी, जो प्राइमरी या सेकेंडरी संपर्क के तहत न आने पर परीक्षण नहीं करा पाते थे, जिससे उन्हें अपनी नौकरी जॉइन करने, अन्य बीमारियों का इलाज कराने में परेशानी हो रही थी।”               


5 लड़ाकू विमान हुए वायु सेना में शामिल

अम्बाला। फ्रांस से खरीदा गया अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल गुरुवार को औपचारिक रूप से वायु सेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल हो गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ खुद फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फरोरेंस पार्ले भी मौजूद थे। हरियाणा के अंबाला स्थित वायु सेना स्टेशन में एक शानदार समाराेह में पांच विमान वायु सेना के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का हिस्सा बने। ये विमान गत 27 जुलाई को भारत आये थे। इससे पहले सर्वधर्म पूजा की गई और रफाल ने भारत के अन्य लड़ाकू विमानों के साथ अपनी ताकत और जौहर का आसमान में प्रदर्शन किया। समारोह में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया, रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार, डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी, रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।        


जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें

अखिलेश पांडेय


नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग एवं विशेषज्ञों के मुताबिक अनलॉक प्रक्रिया के बाद बाहर से रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली आ रहे लोगों और टेस्ट कराने में लापरवाही की वजह से दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण को रोकने के संबंध में समीक्षा बैठक की। बुधवार को हुई इस समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव, वरिष्ठ अधिकारियों, सभी सरकारी अस्पातलों के मेडिकल सुपरइंटेंडेंट शामिल हुए। सरकार अब मास्क न पहनने वालों पर सख्ती करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जाए। बाजार, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए। साथ ही बिना मास्क घर से निकलने वालों पर भी सख्ती की जाए।मुख्यमंत्री ने कहा, केस थोड़े बढ़ रहे हैं, लेकिन किसी की मौत नहीं होनी चाहिए। खूब टेस्ट करने, अस्पतालों को हर तरह की मदद करने व अस्पतालों में बेड्स की कमी न होने देने के निर्देश दिए हैं। कोरोना की लड़ाई में दिल्ली मॉडल स्थापित हुआ है, इसे बरकरार रखना है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैंने सभी एमएस और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जो भी कदम उठाए जा सकते हैं, वो उठाए जाएं, सरकार अस्पतालों को हर तरह से मदद करेगी।इस अहम समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह बात सामने निकल कर आई कि कोरोना टेस्ट दोगुना होने के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों से आकर दिल्ली में रोजी-रोटी तलाश करने वाले जो लोग लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से वापस अपने गृह राज्य चले गए थे, वो अब अनलॉक प्रक्रिया के बाद दिल्ली वापस आ रहे हैं। अनलॉक की वजह से सभी तरह की गतिविधियां शुरू हो गई हैं, जिसके चलते भी संक्रमण थोड़ा बढ़ा है।अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग कोविड-19 जांच में देरी बरत रहे है, जिसके चलते वे अपने आसपास के लोगों को अनजाने में संक्रमित कर दे रहे हैं।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों से कहा, जो भी लोग कोरोना संदिग्ध मिलें, उनकी तत्काल जांच कराई जाए। साथ ही लोगों से भी अपील की जाए कि वे जांच कराने में लापरवाही न बरतें, ताकि वो अपने आसपास के लोगों को संक्रमित न कर सकें।केजरीवाल ने कहा, हमने लोगों की सुविधा के मद्देनजर टेस्ट को दोगुना कर दिया है। पहले जहां 20 हजार के आसपास प्रतिदिन टेस्ट हो रहे थे, अब 40 हजार से अधिक टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। अब जांच कराने के लिए डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन भी खत्म कर दिया गया है। पहले जांच कराने के लिए डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन जरूरी था, लेकिन अब कोई भी बिना प्रिस्क्रिप्शन के अपनी जांच करा सकता है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की जरूरत है, ताकि वे जांच कराने के लिए आगे आएं। सीएम खुद भी विभिन्न मीडिया माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं।सीएम अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों के एमएस को निर्देशित किया कि कोविड-19 मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में एंबुलेंस की कमी आड़े नहीं आनी चाहिए। जितनी भी एंबुलेंस की जरूरत पड़ रही हो, उसकी तत्काल व्यवस्था की जाए, ताकि किसी मरीज को अस्पताल जाने के लिए देर तक इंतजार न करना पड़े। एंबुलेंस की किसी कॉल को मिस न किया जाए।               


राम मंदिर ट्रस्ट के खाते में हुई धोखाधड़ी

अयोध्या। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के बैंक खाते से 6 लाख रुपये गलत तरीके से निकाले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अयोध्या कोतवाली पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जांच के लिए साइबर विशेषज्ञों की एक टीम को भी कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, चेक क्लोनिंग के जरिए लखनऊ में दो बैंकों से पैसे निकाले गए हैं। मामला तब सामने आया जब जालसाज ने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से 9.86 लाख रुपये निकालने का तीसरा प्रयास किया। बैंक प्रबंधक ने ट्रस्ट के सचिव चंपत राय को वेरिफिकेशन के लिए फोन किया, जिन्होंने इस तरह के किसी भी चेक को जारी करने से इनकार कर दिया।


पुलिस अधिकारी ने कहा, “आगे की पूछताछ में यह पाया गया कि पहले भी पैसों को निकाला गया है।” इस 1 सितंबर को बैंक से 2.5 लाख रुपये की राशि निकाली गई और उसके दो दिन बाद 3.5 लाख रुपये की राशि फिर निकाली गई। अयोध्या सर्कल के अधिकारी राजेश कुमार राय ने कहा कि एक मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है। गौरतलब है कि राम मंदिर के लिए दान मांगने वाली एक फर्जी वेबसाइट कुछ दिनों पहले प्रकाश में आई थी और इस मामले की जांच की जा रही है।             


कोरोना ने 1 ही दिन में तोड़े सारे रिकॉर्ड

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 44 लाख 65 हजार 864 हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 95 हजार 735 नए मरीज मिले हैं। अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों का ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इसके पहले 6 सितंबर को 93 हजार 723 नए मरीज मिले थे। देश में कोरोना से अब तक 75 हजार 62 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 1172 से ज्यादा मौतें हुईं। अच्छी खबर ये है कि भारत अब दुनिया का दूसरा देश हो गया है, जहां सबसे ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, यहां अब तक 34 लाख 71 हजार 784 लोग रिकवर हो चुके हैं। रिकवरी के मामले में ब्राजील अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।              


क्षेत्र किसानों की कब्रगाह में तब्दील किया

झांसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि पूरे बुंदेलखंड को सरकार ने किसानों की कब्रगाह में तब्दील कर दिया है। सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। अजय कुमार लल्लू बुंदेलखण्ड के झांसी दौरे पर हैं। इस दौरान वह पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सृजन अभियान की बैठकों में शामिल हो रहे हैं।


इसी क्रम में झांसी पहुंचे लल्लू ने किसानों से मुलाकात कर उनका दु:ख दर्द जाना। उन्होंने अपना बयान जारी किया जिसमें कहा कि, गरीब विरोधी नीतियों के चलते मजदूर आत्महत्या करने पर विवश हैं। युवा विरोधी नीतियों के चलते बेरोजगारी की मार खाए नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। बुंदेलखंड को सरकार ने किसानों की कब्रगाह में तब्दील कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित किसानों ने उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत किसानों को एक पैसा की भी बीमा राशि का भुगतान नहीं हुआ है। गलत नीतियों के कारण जानवरों का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ा है। किसान दिन-रात, दोपहरी चौकीदारी करने को मजबूर हैं।


लल्लू ने कहा कि कई पीड़ित किसानों ने उन्हें बताया कि बुंदेलखंड में निजी नलकूप लगाने पर सरकार द्वारा 63 हजार रुपए अनुदान देने का प्रावधान था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी एक भी किसान को फूटी कौड़ी नहीं मिली है।उन्होंने दर्जनों गांवों का भ्रमण किया। अजय कुमार लल्लू ने पहला उदाहरण देते हुए कहा कि बीते दिनों चिरगांव ब्लॉक के बेरबई ग्राम के किसान प्रेमनारायण रैकवार ने कर्ज के कारण मौत को गले लगा लिया था। पीड़ित परिजनों का कहना कि प्रेमनारायण लॉकडाउन में फरीदाबाद से पैदल गांव आये थे।


लल्लू ने कहा कि जनपद झांसी के गुरसराय ब्लॉक के ग्राम शहपुरा खुर्द के किसान स्व़ लोकेंद्र सिंह ने कर्ज के बोझ व सरकारी मशीनरी के दबाव के कारण बेबस हो गए थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, यह है भाजपा सरकार की हकीकत। देश का अन्नदाता आत्महत्या कर रहा है और प्रधानमंत्री मोर के साथ वीडियो शूट करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने टीम 11 की फ र्जी बैठकों से फुर्सत तक नहीं है। दौरे पर साथ रहे प्रदीप आदित्य जैन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में राहुल गांधी की पहल पर बुंदेलखंड पैकेज दिया गया। जगह जगह मंडियां बनीं। फसलों की खरीद शुरू हुई। पानी के लिए कई तरह की योजनाओं की पहल हुई लेकिन आज पूरा बुंदेलखंड पलायन और पानी की मार से आंसू बहा रहा है। पलायन के कारण गांव के गांव खाली हो चुके हैं।           


सैनिकों को घुसपैठ बंद करने का आदेश

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर उन बिंदुओं पर कांटेदार तार लगा दिए हैं, जिन जगहों पर चीनी सैनिक अपनी पोजीशन से कुछ मीटर हटकर आगे आ गए थे।


इसके साथ ही भारतीय सैनिकों ने मध्ययुगीन हथियारों से लैस चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों को भारत के क्षेत्र में प्रवेश न करने की चेतावनी दी है। एलएसी पर चीनी सैनिकों को आगे बढ़ने से रोकने का इंतजाम करने के अलावा भारत ने चेतावनी दी है कि अगर चीनी सैनिकों ने घुसपैठ के प्रयास जारी रखे तो वह जवाबी कार्रवाई करेगा। सूत्रों ने बताया कि भारत और चीन के सैन्य प्रतिनिधियों ने बुधवार को पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर तनाव को कम करने के लिए मुलाकात की। हालांकि, बैठक “अनिर्णायक” रही और आगे भी बातचीत जारी रहेगी। बता दें कि सोमवार को पीएलए के सैनिकों ने एलएसी पर भारतीय सैनिकों को उनकी पोजीशन से हटाने का प्रयास किया था और चेतावनी देने के लिए कुछ राउंड फायर भी किए थे।


बैठक को लेकर सूत्रों ने यह भी कहा कि भारत ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि यदि चीनी सैनिक उकसाऊ सैन्य आंदोलन करेंगे तो भारतीय सैनिक जवाबी कार्रवाई करेंगे। भारत ने देखा था कि चीन ने पैंगोंग सो (झील) के उत्तर में नए सिरे से तैनाती शुरू की है। इतना ही नहीं मंगलवार की शाम से पीएलए सैनिकों की तैनाती भी बढ़ गई और वे ज्यादा मात्रा में रसद समेत अन्य वस्तुएं ला रहे हैं। अब दोनों पक्षों के सैनिक एक-दूसरे से बहुत कम दूरी पर हैं। एक सरकारी सूत्र ने कहा, “उन्हें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है और भारतीय सैनिक चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।”


मंगलवार को करीब 40-50 चीनी सैनिक बंदूक के अलावा धारदार हथियारों के साथ रेजांग ला के उत्तर में ऊंचाई पर भारतीय सेना से कुछ ही मीटर की दूरी तक पहुंच गए थे। ऐसा लगता है कि वे फिर से नई कोशिश करने के लिए तैयार हैं। ऐसा 7 सितंबर को दक्षिणी बैंक में हुई झड़प के चलते हुआ है जहां भारतीय सेना प्रमुख स्थितियों पर है। बता दें कि भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिणी तट के आसपास के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण ऊंचाइयों पर कब्जा कर लिया है और चीनियों ने इन जगहों को हथियाने के लिए कई प्रयास किए हैं। दरअसल, भारतीय सेना की सबसे महत्वपूर्ण ऊंचाइयों में से एक है रेचिन ला, जिसका चीनी विरोध कर रहे हैं। यहां से भारतीय सेना न केवल पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर चीनी सैन्य ठिकानों पर आसानी से नजर रख सकती है, बल्कि झील के उत्तर में फिंगर 4 क्षेत्र भी इसकी रेंज में आ सकते हैं।


गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चार महीने से गतिरोध जारी है। कई स्तरों पर संवाद होने के बावजूद अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।               


9 मिनट अंधकार, सरकार का विरोध किया

बृजेश केसरवानी


लखनऊ। देश में तेज़ी से बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी तथा खराब अर्थव्यवस्था के खिलाफ बुधवार की रात्रि अंधेरा कर मोमबत्तियां व मसालें जला कर विरोध प्रकट किया गया। बेरोजगार युवाओं के साथ कदम।से कदम मिलाकर खड़ी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी आदि राजनीतिक पार्टियों ने सत्ता पक्ष को घेरने में कू कोर कसर नहीं छोड़ा। उत्तर प्रदेश में डूबती कांग्रेस को तो मानों बहुत बड़ा राजमितिक सहारा मिल गया है और इसी लिए पार्टी के आह्वान पर प्रत्येक जनपद में कांग्रेसियों ने भी 09 सितंबर की रात्रि 09 बजे 09 मिनट के लिए अंधेरा कर मोमबत्ती व मसालें जलाई। कांग्रेस ने जहां बेरोजगार युवाओं को अपनी ढाल बनाया है वहीं समाजवादी पार्टी भी तनिक पीछे नहीं है। समजवाड़ाओ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उनकी पत्नी पूर्व सांसद डिम्पल यादव ने स्वयं अंधेरे में मोमबत्ती जला बेरोजगार कर युवाओं के साथ खड़े होने का एहसास दिलाया। सपा के धर्मेन्द्र यादव सहित वरिष्ठ नेता मोहम्मद एबाद ने भी अपने सहयोगियों के साथ मोमबत्ती जलाई। बहुजन समाज पार्टी का गढ़ माना जाने वाला जनपद अम्बेडकरनगर में भी कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के लोगों ने बीती रात्रि अंधेरा कर मोमबत्तियां व मसालें जला कर मंहगाई, बेरोजगारों व खराब अर्थव्यवस्था पर सरकार को आइना दिखाने का काम किया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक वॉल पर डिम्पल यादव के साथ मोमबत्ती जलाने की तश्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया, सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया” उन्होंने आगे लिखा कि आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है, हमने नौजवानों की ख़ातिर मोमबत्तियाँ जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे। श्री अखिलेश ने अगली पोस्ट में बाद सवाल उठाते हुए लिखा कि “समझ नहीं आता भाजपा सरकार चला रही है या देश के साधनों और संसाधनों का बाज़ार लगा रही है. इन्होंने प्रदेश देश में टोल, मंडी, सरकारी मॉल, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, हवाई अड्डा, रेल के साथ साथ बीमा कंपनी और निजीकरण से युवाओं के रोज़गार के अवसरों तक को बेच डाला है।                  


संस्थानों पर हमलों को रोकने की अपील

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने स्कूलों और विश्वविद्यालय समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए विश्व समुदाय से इस दिशा में प्रयास करने की अपील की है। गुटेरेस ने शैक्षणिक संस्थानों को हमलों से बचाने के अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में कहा, “ स्कूलों और विश्वविद्यालयों को सुरक्षित स्थान माना जाता है जहां बच्चे और युवा जाकर सीखते हैं और अपना मानसिक तथा बौद्धिक विकास करने के अलावा सशक्त भी होते हैं।”


संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सभी सदस्य देशों से शिक्षा के अधिकार पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए मौजूदा अंतररराष्ट्रीय समझौतों के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने की अपील की है। इसके अलावा स्कूलों और विश्वविद्यालयों का उपयोग सैन्य गतिविधियों और उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भी नहीं होना चाहिए। गुटेरेस ने शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा के लिए कई सदस्य देशों की ओर से उठाए गए कदमों का स्वागत भी किया। गुटेरेस ने समाज के वंचित तबकों समेत सभी के लिए शिक्षा के समान अवसर की उपलब्धता पर बल देते हुए कहा, “मैं संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से आग्रह करता हूं कि सभी के लिए शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें, विशेष रूप से समाज के वंचित तबकों तथा शरणार्थियों के लिए।”


उन्होंने कहा, “कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी ने हमारे समाज में मौजूद कई कमजोर पहलुओं पर प्रकाश डाला है। इनमें से एक है, शिक्षा तक लोगों की असमान पहुंच। आने वाले दशक में सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पीछे न रहे। उसके लिए, सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के पढ़ने एवं सीखने के लिए सुरक्षित स्थानों की आवश्यकता है।”          


12 सितंबर से कई ट्रेनों का संचालन होगा

लखनऊ। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए अनलॉक-04 में राजधानी से लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस और लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन 12 सितम्बर से करने जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए आज से बुकिंग शुरू हो गई है।


लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि रेलवे प्रशासन अनलॉक-04 में 12 सितम्बर से 80 और स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसमें राजधानी लखनऊ से चलने और गुजरने वाली अप -डाउन ट्रेनों में 02429/30 लखनऊ -नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, 02003/04 लखनऊ- नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, 05007/08 वाराणसी सिटी- लखनऊ जंक्शन कृषक एक्सप्रेस, 02591/92 गोरखपुर- यशवंत एक्सप्रेस वाया लखनऊ, 05909/10 डिब्रूगढ़,- लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 03307/08 धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस और 05933/34 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस शामिल हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में आज से बुकिंग शुरू हो गई है।


उन्होंने बताया कि यह सभी स्पेशल ट्रेनें गत 22 मार्च से ही बंद हैं। रेलवे ने पूरे देश में कोरोना महामारी को देखते हुए पहले से ही 230 स्पेशल ट्रेनें चला रखी हैं। अब 80 और ट्रेनों का संचालन शुरू होने से उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में ट्रेनों की संख्या 310 हो जाएगी। इन सभी स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए कंफर्म टिकट अनिवार्य है। स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ रिजर्व सीटों की व्यवस्था की गई है। किसी भी स्पेशल ट्रेन में जनरल डिब्बे नहीं लगेंगे।               


'पेट्रोल-डीजल' के दाम आई कुछ नरमी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई हालिया गिरावट के बाद तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कटौती की। पेट्रोल के दाम में आठ से नौ पैसे जबकि डीजल के दाम में 10 से 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल में आई रिकवरी के दाम फिर नरमी बनी हुई है। कोरोना महामारी का प्रकोप गहराने से तेल की मांग में कमी आने की आशंकाओं से कीमतों में नरमी आई है।


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 81.99 रुपये, 83.49 रुपये, 88.64 रुपये और 84.96 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं, डीजल की कीमतें घटकर 73.05 रुपये, 76.55 रुपये, 79.57 रुपये और 78.38 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में गुरुवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 40.64 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। बीते सत्र में ब्रेंट क्रूड के दाम में दो फीसदी से ज्यादा की रिकवरी आई।


वहीं, डब्ल्यूटीआई के अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले .0.55 फीसदी गिरावट के साथ 37.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। कमोडिटी बाजार विशेषज्ञ बताते हैं कि तेल की वैश्विक मांग में नरमी रहने की आशंका है जिससे कीमतों पर दबाव है।


गड़बड़ और खामियां क्षमा नहीं की जाएगी

श्रावस्ती। जनपद के विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जो भी विकास परख निर्माण कराये जा रहे हैं उन्हे पूरे गुणवत्ता के साथ समय से पूरी किये जाये। यदि औचक निरीक्षणों में किसी भी निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता की कमी मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के साथ-साथ विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए उनके ऊपर कड़ी कार्यवायी सुनिश्चित होगी।
उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की गहन समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी टीके शिबु ने दिया है। सड़कों एवं निर्माणाधीन पुलों की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित विभागों से सडकों का नाम, लम्बाई, कुल लागत, अवमुक्त धनराशि अब तक खर्च की गयी धनराशि एवं कार्य के प्रगति का पूरा विवरण तलब किया है, समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने दोनों नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को जिन-जिन स्थानों पर भूमि उपलब्ध हो गयी है अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु कार्यवाही करने का निर्देश दिया। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया है शत प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाए और जिले में संचालित गोवा स्थलों में भी सभी पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर अक्टूबर माह तक पात्रों को गोल्डन कार्ड प्रत्येक दशा में मुहैया कराया जाए। जिले में संचालित 108 एवं 102 एम्बुलेंस ऐसे स्थान जो फोन आने पर भी अटेंड नहीं किए जा सके हैं उनकी सूची कारण सहित मुहैया कराया जाए।                   


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...