बुधवार, 9 सितंबर 2020

फुटबॉलः इटली ने नीदरलैंड्स को दी मात

रोम। इटली ने निकोलो बारेला के गोल दम पर यूईएफए नेशंस लीग के ग्रुप-ए के मैच में नीदरलैंड्स को 1-0 से हरा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को खेले गए मैच के पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम में बारेला ने टीम के लिए गोल किया और उनका यह गोल उनकी टीम को जीत दिलाने में काफी रहा।


इस जीत ने इटली को ग्रुप-ए1 के मैच में शीर्ष पर पहुंचा दिया। उनके दो मैचों में चार अंक हैं। इटली के कोच ने इटली के ब्रॉडकास्टर राय से बात करते हुए कहा, मैं मानसिकता, प्रदर्शन, को लेकर काफी खुश हूं। खिलाड़ियों ने शानदार खेला। वहीं अपने स्टार स्ट्राइकर रोबर्ट लेवांडोव्स्की के बिना उतरी पोलैंड ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। 24वें मिनट में हैरिस हाजराडिनोविक ने गोल कर बोस्निया को आगे कर दिया। लेकिन ब्रेक से पहले कामिल ग्लीक ने पोलैंड को बराबरी पर ला दिया और 67वें मिनट में कामिल ग्रोसिस्की ने पौलेंड के लिए दूसरा गोल किया जो टीम के लिए विजयी साबित हुआ।               


जिंगपिंग पर सख्ती की तैयारी में अमेरिका

बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी संसद में एक बिल पेश किया गया है। इसमें कहा गया है कि अमेरिका में सरकारी तौर पर शी जिनपिंग को चीन का राष्ट्रपति यानी प्रेसिडेंट नहीं कहा जाना चाहिए। बिल के मुताबिक, चीन में लोकतंत्र नहीं है और न ही, जिनपिंग लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए हैं। लिहाजा, अमेरिका उन्हें राष्ट्रपति कहना बंद करे।


तकनीकी तौर पर बिल में कही गई हर बात सही है। दरअसल, 1980 के पहले किसी चीनी शासन प्रमुख को प्रेसिडेंट यानी राष्ट्रपति नहीं कहा जाता था। इतना ही नहीं, चीन के संविधान में भी ‘राष्ट्रपति या प्रेसिडेंट’ शब्द नहीं है।


‘चेयरमैन ऑफ एवरीथिंग’
2012 में जिनपिंग राष्ट्रपति बने। यह पद उन्हें चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के मुखिया होने के चलते मिला। संवैधानिक तौर पर देखें तो सीसीपी का चेयरमैन ही सरकार और सेना का प्रमुख होता है। लेकिन, जिनपिंग के मामले में ऐसा नहीं है। सीएनएन के मुताबिक, जिनपिंग ही सत्ता और पार्टी का एकमात्र केंद्र हैं। वे पार्टी की नई सुपर कमेटीज के चेयरमैन भी हैं। इसलिए, इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स उन्हें ‘चेयरमैन ऑफ एवरीथिंग’ यानी ‘हर चीज का अध्यक्ष’ कहते हैं। ये एक तरह से तानाशाह होना ही है।


अमेरिका में लाए गए बिल में क्या है
ट्रम्प की पार्टी के सांसद स्कॉट पैरी ये बिल लाए। नाम दिया गया, ‘नेम द एनिमी एक्ट’। पैरी चाहते हैं कि जिनपिंग या किसी चीनी शासक को अमेरिका के सरकारी दस्तावेजों में न राष्ट्रपति कहा जाए और न लिखा जाए। बिल के मुताबिक- चीन में राष्ट्रपति जैसा कोई पद नहीं है। वहां कम्युनिस्ट पार्टी का जनरल सेक्रेटरी (महासचिव) होता है। और जब हम उसे राष्ट्रपति कहते हैं तो ऐसा लगता है, जैसे कोई व्यक्ति लोकतांत्रिक तौर पर चुना गया हो। चीन में तो लोकतंत्र नहीं है।


फिर सच्चाई क्या है..
इसे आसान भाषा में समझते हैं। दरअसल, जिनपिंग को ‘राष्ट्रपति’ कहे जाने पर भ्रम है। और इसीलिए विवाद भी हुए। चीन में जितने भी पदों पर जिनपिंग काबिज हैं, उनमें से किसी का टाईटिल ‘प्रेसिडेंट’ नहीं है। और न ही चीनी भाषा (मेंडेरिन) में इस शब्द का जिक्र है। 1980 में जब चीन की इकोनॉमी खुली, तब चीन के शासक को अंग्रेजी में प्रेसिडेंट कहा जाने लगा। जबकि, तकनीकि तौर पर ऐसा है ही नहीं। जिनपिंग सीसीपी चीफ हैं। इसलिए देश के प्रमुख शासक हैं। लेकिन, वे राष्ट्रपति तो बिल्कुल नहीं हैं। बस उन्हें ‘प्रेसिडेंट’ कहा जाने लगा।


सवाल क्यों उठते हैं...
स्कॉट पैरी के पहले भी अमेरिका में यह मांग उठती रही है कि कम से कम आधिकारिक तौर पर तो चीन के शासक को राष्ट्रपति या प्रेसिडेंट संबोधित न किया जाए। आलोचक कहते हैं- जिनपिंग ही क्यों? चीन के किसी भी शासक को राष्ट्रपति कहने से यह संदेश जाता है कि वो लोकतांत्रिक प्रतिनिधि है, और इंटरनेशनल कम्युनिटी को उन्हें यही मानना चाहिए। जबकि, हकीकत में वे तानाशाह हैं।


बात 2019 की है। तब यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन की एक रिपोर्ट में कहा गया था- चीन में लोकतंत्र नहीं है। मतदान का अधिकार नहीं है और न बोलने की आजादी है। जिनपिंग को राष्ट्रपति कहना उनकी तानाशाही को मान्यता देना है।


जिनपिंग के ओहदे
चीन में जिनपिंग के पास तीन अहम पद हैं। स्टेट चेयरमैन (गुओजिया झुक्शी)। इसके तहत वे देश के प्रमुख शासक हैं। चेयरमैन ऑफ द सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (झोंगयांग जुन्वेई झुक्शी)। इसके मायने हैं कि वे सभी तरह की चीनी सेनाओं के कमांडर इन चीफ हैं। तीसरा और आखिरी पद है- जनरल सेक्रेटरी ऑफ द चाईनीज कम्युनिस्ट पार्टी या सीसीपी (झोंग शुजि) यानी सत्तारूढ़ पार्टी सीसीपी के भी प्रमुख। 1954 के चीनी संविधान के मुताबिक, अंग्रेजी में चीन के शासक को सिर्फ चेयरमैन कहा जा सकता है।           


अखिलेश ने योगी सरकार पर बोला हमला

लखनऊ - अखिलेश यादव ने आज 9 बजकर 9 मिनट पर की क्रांति की मशाल जलाने की अपील, योगी सरकार पर बोला हमला।


लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर युवाओं से अपील की है कि 9 सितंबर यानि आज रात 9 बजे 9 मिनट तक बेरोजगारी के खिलाफ क्रांति की मशाल जलाएं, ताकि आपकी आवाज सरकार के कानों तक पहुंचे। 
वहीं, अखिलेश यादव के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा कि इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। उन्होंने भी लोगों से अपील है कि वह भी युवाओं का साथ दें। 
बुधवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की, नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की। आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!               


21 से खुलेंगे स्कूल, गाइडलाइन जारी की

21 सितम्बर से खुलेंगे स्कूल गाइडलाइन्सजारी , बच्चो को भेजने से पहले जाने नियम।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बड़ा रहे है और मौत का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इसी बिच अनलॉक - 4 की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मॉल से लेकर मेट्रो तक सभी सेवाएं सभी संभव एहतियात के साथ खोली जा रही हैं। इस सबके बीच स्कूलों को लेकर लोगों के मन में बड़ा सवाल है।
अनलॉक-4 में सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक-स्कूल खोलने की इजाज़त दी है। इसकी सरकार ने गाइडलाइन्स भी जारी कर दी है | सरकार ने कई ऐहतिहात भी दी है। 21 सितम्बर से खुलेंगे स्कूलः
जाने गाइडलाइन्स ...
सिर्फ कंटेंनमेंट जोन के बाहर के स्कूल खोले जा सकेंगे और कंटेंनमेंट जोन के बाहर रहने वाले स्टाफ और स्टूडेंट को ही स्कूल आने की इजाजत होगी।अगर आपके बच्चे का स्कूल कंटेंनमेंट जोन में है या फिर आपका घर कंटेनमेंट जोन में है तो आपके बच्चे को स्कूल जाने की इजाजत नहीं होगी।
स्कूल आने वाले छात्रों के पास अभिवावक की लिखित अनुमति होना अनिवार्य है। छात्रों का स्कूल आना किसी भी तरह से अनिवार्य नहीं होगा, यह सिर्फ वॉलेंटियरी बेसिस पर किया जा रहा है।
स्कूल में छात्रों, शिक्षकों और अन्य स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। क्लास में भी सभी तरह के नियम लागू होंगे। यह सभी नियम अन्य शिक्षण संस्थानों जैसे पर भी लागू होंगे। कोरोना से जंग को लेकर पहले से जारी नियमों और गाइड लाइंस के साथ सरकार ने स्कूलों के लिए अलग से विस्तार से निर्देश जारी किए हैं। इन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है।
स्‍टूडेंट्स के बीच कम से कम 6 फीट की दूसरी होनी चाहिए।इसके अलावा फेस कवर/मास्‍क अनिवार्य किया गया है।फिलहाल बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं होगी।
स्कूल के अंदर भी थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को साबुन से धुलना या सैनिटाइज करना होगा। परिसर में इधर-उधर थूकने पर पाबंदी है। गेट पर हर छात्र और स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, गेट पर ही उनके हाथ भी सैनिटाइज कराए जाएंगे।
बच्चे अपना कोई भी सामान जैसे, पेन, पेंसिल, नोटबुक या कोई अन्य सामान आपस में शेयर नहीं करेंगे।
इसके साथ ही स्कूल के ग्राउंड में किसी भी तरह खेल या शारीरिक एक्टिविटी की मनाही है।
स्कूल आने वाले सभी लोगों के लिए आरोग्य सेतु एप रखना अनिवार्य है।इसके साथ ही सभी स्कूलों को पल्स ऑक्सिमीटर का इंतजाम करना होगा।                  


नीट स्थगन की नई याचिकाएं खारिज की

सुप्रीम कोर्ट में नीट स्थगन की नई याचिकाएं खारिज।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 13 सितंबर को होने जा रही परीक्षा नीट 2020 के स्थगन की मांग के लिए लगाई गई नई याचिकाओं पर विचार करने से बुधवार को इनकार कर दिया। जस्टिस अशोक भूषण, आर. सुभाष रेड्डी और एम.आर. शाह की खंडपीठ ने कहा कि वे इस मामले की जांच करने के लिए इच्छुक नहीं हैं क्योंकि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट कुछ दिनों में आयोजित होने वाला है।
शीर्ष अदालत ने परीक्षा स्थगन के लिए जनहित याचिकाओं के समूह के साथ-साथ गैर-भाजपा शासित राज्यों के छह मंत्रियों की याचिका को भी खारिज कर दिया। पीठ ने कहा, “अब सब कुछ खत्म हो गया है। एक समीक्षा को खारिज कर दिया गया है। जेईई हो चुकी है। अब हम इस पर कैसे विचार कर सकते हैं?”
याचिकाकर्ताओं में से एक की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद दतार ने दलील दी कि वे छात्रों को हो रहीं व्यावहारिक कठिनाइयों को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने बिहार का उदाहरण दिया, जहां केवल दो परीक्षा केंद्र हैं। पीठ ने जवाब दिया कि नीट के लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। अलग-अलग प्रवेश परीक्षा के लिए अलग-अलग तरीखें नहीं हो सकती हैं। दतार ने शीर्ष अदालत से नीट को तीन सप्ताह के लिए स्थगित करने पर विचार करने का आग्रह किया है।
एक अन्य याचिकाकर्ता के वकील के.टी.एस. तुलसी ने तर्क दिया कि कोविड-19 के एक दिन में 90 हजार मामले दर्ज हुए हैं। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट के एक आदेश का भी हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो सके, उनके बारे में उचित ढंग से विचार करना चाहिए। इस पर पीठ ने कहा कि यह परीक्षा निकाय को तय करनी थी, ना कि न्यायालय को।
एक अन्य अधिवक्ता शोएब आलम ने कंटेनमेंट जोन के लिए जारी दिशा-निर्देशों का हवाला दिया कि ऐसे में वहां के छात्र कैसे परीक्षा केन्द्र पहुंचेंगे। इस पर पीठ ने कहा कि संबंधित अधिकारी उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतेंगे।                


यूपीः 75 लाख की अवैध शराब बरामद

पुलिस ने बरामद की लगभग 75 लाख की अवैध शराब।


बृजेश केसरवानी


लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में पुलिस ने लगभग 75 लाख की अवैध शराब बरामद की है। डीसीपी चारु निगम के नेतृत्व में चिनहट एसएचओ धनन्जय पांडेय और उनकी टीम ने अवैध फैक्टरी का भांडा फोड़ किया। लंबे समय से राजधानी में अवैध तरीके से शराब की फैक्टरी चल रही थी।
इस मामले में सौरभ मिश्रा और अनूप जयसवाल नाम के दो अभियुक्तों को गिफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी आदित्य अभी भी फरार है। अभी कई लोगो की तलाश में पुलिस की खोजबीन जारी है। अवैध तरीके से चल रही फैक्ट्री में सौरभ मिश्रा, अनुज जयसवाल, आदित्य कुमार, गुलशन, उर्फ गुलू, अभिषेक, सिंह उर्फ रिंकू सिंह, परेस, विकास, आशुतोष, बबलू ,अंकित, अमित शामिल थे।
इस फैक्टरी में न केवल अवैध तरीके से शराब बन रही थी बल्कि रजिस्टर कंपनी का नाम भी इस्तेमाल किया जा रहा था। रॉयल चैलेंजर्स और विंडीज नाम की रजिस्टर देशी शराब का नाम इस्तेमाल कर रहे थे।                


सेक्स रैकेटः युवक-युवतियां किए गिरफ्तार

अतीश त्रिवेदी


लखीमपुर में पकड़ा गया सेक्स रैकेट की संचालिका सहित 5 युवती व 5 युवक हुए गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी। मंगलवार को शाम 8:00 बजे कोतवाली लखीमपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां पुलिस ने चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए युवक युवतियों को धर दबोचा एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली लखीमपुर क्षेत्र के अंतर्गत शहर के मोहल्ला गंगोत्री नगर में एक सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की शहर के मोहल्ला गंगोत्री नगर में कुछ लोगों द्वारा सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जिससे मोहल्ले वाले भी बहुत परेशान हैं। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला थाना इंचार्ज सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया मौके पर पहुंची पुलिस को देख सेक्स रैकेट चला रहे लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि पुलिस की इस छापेमारी में पांच युवक आपत्तिजनक हालत में सेक्स रैकेट में पकड़े गए युवतियों के पुलिस को देखते ही चेहरे का रंग उड़ गया माफी मांगने लगे पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया। सीओ सिटी संजय नाथ तिवारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी इसमें पांच युवक व पांच युवतियों के गिरफ्तारी की गई। कानूनी कार्यवाही की गई। भविष्य में ऐसे लोगों पर कार्यवाही होती रहेगी इस सेक्स रैकेट की एक महिला संचालिका को भी गिरफ्तार किया गया।               


मासूम के साथ छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार

अतीश त्रिवेदी


पांच वर्षीय वालिका के साथ छेडखानी के बाद आरोपी गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी। जनपद के गोला तहसील के अंतर्गत थाना मैलानी क्षेत्र के एक गांव मे ही कल एक व्यक्ति द्वारा पांच वर्षीय वालिका को बहलाफुसला कर अपने घर ले जाने व छेडखानी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीडित वालिका के पिता द्वारा कोतवाली मैलानी मे दी गयी तहरीर मे अबगत कराया गया है कि गांव के ही निवासी मोनू पुत्र राम विलास उनकी नावालिग पुत्री को विल्ली के बच्चे दिखाने का लालच देकर अपने घर ले गया और वहां पर वालिका के साथ छेडखानी की कुछ देर होने पर जव वालिका की मां ने वालिका को घर ले जाना चाहा तो और बच्चो से मिली जानकारी के आधार पर वह सीधे मोनू के पास पहुंच गयी जहां मोनू वालिका के साथ छेडखानी कर रहा था। इसके बाद वालिका के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर मैलानी कोतवाल विद्या शंकर शुक्ला तत्काल अपने साथ पुलिस वल को लेकर मौके पर पहुंचे और पीडिता के पिता द्वारा दी गयी। सूचना के आधार पर तत्काल आरोपी सोनू  को हिरासत मे लेकर वालिका को पुलिस अभिरक्षा मे मेडिकल हेतु जिला हास्पिटल भेज दिया जहां पर मेडिकल कराया गया। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट मे पीडित वालिका के वदन पर न कोई चोट का निशान मिला है न रेप की ही पुष्टि हुयी है।
पीडित वालिका के  पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 278/2020 , ips की धारा 354 व पाक्सो एक्ट की धारा 7 8 छेडखानी व पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी मोनू को जेल भेज दिया है।               


विश्वकर्मा पूजा की सार्वजनिक छुट्टी की मांग

अतीश त्रिवेदी


विश्वकर्मा पूजा दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग


लखीमपुर खीरी। विश्कर्मा समाज के लोगो ने राज्यपाल को लिखा पत्र, डीएम खीरी को सौपा ज्ञापन जिसमे 17 सितंबर को प्रति वर्ष पूरे देश में भगवान विश्वकर्मा का पूजा दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के सभी लोग लोहा लकड़ी के काम करने वाले सभी दुकानदारों कारीगर सरकारी कार्यालयों इन इन इन उद्योगों एवं तकनीकी संस्थानों में काम करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों एवं दोहे लकड़ी के कार्य से संबंधित सभी लोग अपना कार्य बंद करके धूमधाम केवल भगवान विश्वकर्मा की पूजा आरती करने वाला कीड़ा निकालने का कार्यक्रम में समाज पार्टी की सरकार द्वारा घोषित किया जा चुका है। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को आदर करते हुए भगवान को विश्वकर्मा भगवान 17 सितंबर को अवकाश घोषित करने के सम्बंध में लिखा गया है। 
भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग अखिल भारतीय विश्वकर्मा सरकार महासभा के प्रदेश महासचिव संतोष शर्मा ने की है।उन्होंने इसको लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा है। के विश्वकर्मा समाज के सभी लोग 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस मनाते हैं। पूर्व में सपा सरकार ने 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था।                


'लोनी' विधायक को गोली मारने की धमकी

क्या हिंदूवादी नीतियों पर चलने का परिणाम भुगत रहे हैं विधायक नंदकिशोर गुर्जर


क्यों लगातार आ रही है देश और विदेश से जान से मारने की धमकियां


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर-प्रदेश विधानसभा में हिंदू वादी नीतियों व अपने उभरते हुए नाम के चलते लोनी विधायक नंदकिशोर  हमेशा सेे हिंदूवादी छवि के कारण, उनकी जान को खतरा बना रहता है। कोई भी कारण और कोई भी वजह रही हो, लोनी विधायक को कोई भी विदेशी जान से मारने की धमकी देने का दुस्सास ना करें। हमारे परिवारिक और राजनीतिक संबंधों के अलावा हम सब भारतीय हैं। कोई भी किसी भारतीय के खिलाफ यदि शत्रुता रखता है तो हम सबका शत्रु है। हालांकि यह जिला गाजियाबाद है यहां कोई पतला नहीं मूूतता है।


जिसके कारण वह कहीं ना कहीं विदेशी ताकतों वह देश में छुपे हुए गद्दारों की नजरों में बने रहते हैं। जिसके चलते पहले भी कई बार देश और विदेश से धमकी आ चुकी है। अभी हाल ही में आपको बता दें कि 6 सितंबर को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को फिर एक बार जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें कोतवाली लोनी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है। फोन पर धमकी देने वाले युवक ने अपने आप को लखनऊ का रहने वाला बताया है। जबकि अन्य कई इंटरनेशनल कॉल हैं। जिनके नंबर पुलिस अधिकारियों को दे दिए गए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर और धमकी देने वाले युवक के बीच की हॉट टाॅक सुनी जा सकती है।


प्रेमिका की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या


हापुड़/ गढ़मुक्तेश्वर। थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी प्रेमिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में सिंभावली स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों का कहना अपने प्रेमी की मौत का सदमा किशोरी की मौत का कारण बना जिसकी 1 दिन पहले मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्कार के लिए बृजघाट गंगा पर ले लेकर जा रहे थे। प्रेमी की मौत दवाई का साइड इफेक्ट हो जाने के कारण बताई जा रही है, जबकि मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। युवती के द्वारा सिंभावली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची युवती का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाली लड़की की आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जाएगी।                


हादसे में घायल ने तोड़ा दम, मचा कोहराम

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
मुकेश सैनी (जिला-प्रभारी हापुड़)
हापुड़। गढमुक्तेश्वर/बहादुरगढ़/बृजघाट…..स्कूटर पर जा रहे रविंद्र व साथी को पसबाड़ा के निकट तेजी से आ रही बाईक ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल की एक सप्ताह बाद हुई मौत घर मे मचा कोहराम।


दिनांक 30.8 2020 को ग्राम पुष्पावती पूँठ को गमी(मौत) मे शामिल होने स्कूटर पर जा रहे चाचा रविंद्र व भतीजे को तेजी से आ रही बाईक सवार पालू पुत्र जुगला निवासी नवादा खुर्द बहादुरगढ़ व अनूप गूर्जर पुत्र रामपाल गूर्जर आलमनगर बहादुरगढ़ जो शराब के नशे मे थे ने मारी टक्कर दोनो गंभीर रूप से घायल किया मेरठ के लिए रैफर किया। आज दिनांक 8 .9. 2020 को घायल रविंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। बहादुरगढ थाना प्रभारी ने 30.8.2020 को घायल के भाई मुकेश के द्वारा दी गई। तहरीर पर कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और थाना प्रभारी नीरज कुमार ने परिजनों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। ब्रजघाट में मृतक रविंद्र के घर पर परिवार में कोहराम मचा हुआ।


वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


सिंभावली क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह की सक्रियता के चलते पुलिस हुई अलर्ट


वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को एक बाइक के साथ किया गिरफ्तार


गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़। सिंभावली क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह पशु चोर गिरोह की सक्रियता के चलते सिंभावली पुलिस हुई। अलर्ट एसपी संजीव सुमन की हापुड़ पुलिस के तेज तर्रार सिंभावलीे थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी के द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को बाइक सहित गिरफतार कर पूछताछ जारी पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार सदस्यों ने अपने नाम लोकेश पुत्र राजेंद्र वरुण पुत्र भूरे अनु पुत्र जगत सिंह मनोज पुत्र लीलाधर धीरज पुत्र भोले निवासी गण बंगाली थाना सिंभावली बताए हैं।
सूत्रों के अनुसार मनोज पुत्र लीलाधर पहले सिंभावली में बाईक मिस्त्री का कार्य करता था। लेकिन अब यह कुचेसर चोपला पर बाइक ठीक करने की दुकान करता है जो इस गिरोह का सरगना भी बताया जा रहा है। वही इनकी निशानदेही पर बहुत बड़ा खुलासा होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। और पुलिस को इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। और क्षेत्र में बढ़ रही पशु चोरी की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए स्थानीय पुलिस का क्षेत्र में पशु चोर गिरोह के द्वारा की गई चोरियों का भी खुलासा करने के प्रयास जारी हैं।                 


कुख्यात अपराधी के 6 मददगार गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
कुख्यात आशु के 6 मददगार गिरफ्तार


हापुड़। कुख्यात आशु जाट के मददगारों की कुंडली खगांलते हुए धौलाना पुलिस ने आशु के एक महिला सहित 6 मददगारों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि आशु को छुपाने व आर्थिक रुप से मदद करनें के 6 आरोपियों प्रिस, शैंकी, राजवीर, राजेन्द्र, चंटीपाल और पिंकी को गिरफ्तार कर लिया।                 


आज़म के रिजॉर्ट गिराने पर स्थगन आदेश

आजम खान का रिजॉर्ट गिराने पर स्थगनादेश


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के एक रिजॉर्ट को गिराने के 27 अगस्त, 2020 के आदेश के खिलाफ अपील पर निर्णय आने तक इस कार्रवाई पर मंगलवार को रोक लगा दी।
ध्वस्तीकरण के आदेश के खिलाफ डॉक्टर तजीन फातिमा की अर्जी पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एसके गुप्ता और न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की पीठ ने यह आदेश पारित किया।
सरकारी वकील ने अर्जी का यह कहते हुए विरोध किया कि याचिकाकर्ता के पास उत्तर प्रदेश शहरी नियोजन एवं विकास कानून की धारा 27 (2) के तहत अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील का विकल्प है, लेकिन उसने इस विकल्प का लाभ उठाने के बजाय यहां रिट याचिका दाखिल की जो इस अदालत के समक्ष विचार करने योग्य नहीं है।
हालांकि याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि आज से दो सप्ताह के भीतर यह अपील दायर की जाएगी। इस पर अदालत ने कहा कि चूंकि ध्वस्तीकरण के आदेश के खिलाफ याचिकाकर्ता के पास अपील का वैकल्पिक विधिक उपचार है, वह इस (अदालत के) आदेश की एक प्रमाणित प्रति के साथ ध्वस्तीकरण के आदेश के खिलाफ आज से दो सप्ताह के भीतर अपील दायर कर सकता है।
अदालत ने कहा कि यदि याचिकाकर्ता द्वारा निर्धारित अवधि के भीतर इस तरह की अपील दायर की जाती है तो संबद्ध अपीलीय अधिकारी अपील दायर किए जाने की तिथि से चार सप्ताह के भीतर इस पर कानून के मुताबिक निर्णय करेंगे।
इस तरह से, चार सप्ताह के लिए या अपील के निस्तारण तक जो भी पहले हो, याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई बलपूर्वक उपाय नहीं किए जाएंगे।                   


सेरेना का संघर्ष, सोफिया का सफर समाप्त

सेरेना विलियम्स ने किया संघर्ष, सोफिया का सफर समाप्त।न्यूयार्क। सेरेना विलियम्स ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद दो सप्ताह पहले उन्हें हराने वाली मारिया सकारी के खिलाफ तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में जीत दर्ज करके लगातार 12वीं बार यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
खाली पड़े आर्थर ऐस स्टेडियम में तीसरी वरीयता प्राप्त सेरेना ने खुद ही अपना उत्साह बढ़ाया और यूनान की 15वीं वरीय सकारी को 6-3, 6-7 (6), 6-3 से हराने में सफल रही। सकारी ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में सेरेना को पराजित किया था।
सेरेना ने मैच के दौरान जोर जोर से बोलकर खुद का हौसला बढ़ाती रही।
उन्होंने इस बारे में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दर्शक हों या नहीं मैं काफी बोलती हूं। मैं बेहद जुनूनी हूं। यह मेरा काम है। मैं इस तरह से खुद का हौसला बढ़ाती हूं। मैं कोर्ट पर अपना सब कुछ झोंक देती हूं। ’’
इस महीने के आखिर में 39 वर्ष की होने वाली सेरेना सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये बुल्गारिया की गैरवरीयता प्राप्त स्वेताना पिरिनकोवा से भिड़ेगी। बच्चे के जन्म के कारण तीन साल तक बाहर रहने के बाद वापसी करने वाली 32 वर्षीय पिरिनकोवा ने एलिज कोर्नेट पर 6-4, 7-6 (5), 6-3 से जीत दर्ज की।
अमेरिका की दूसरी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन हालांकि चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पायी। बेल्जियम की 16वीं वरीय एलिस मर्टेन्स ने उन्हें सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया। इस तरह से केनिन का लगातार दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। केनिन ने इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था।
मर्टेन्स का सामना गैरवरीय विक्टोरिया अजारेंका से होगा जिन्होंने चेक गणराज्य की 20वीं वरीय कारोलिना मुचोवा को 5-7, 6-1, 6-4 से हराया। अजारेंका की यह लगातार नौवीं जीत है। उन्होंने इससे पहले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में खिताब जीता था जो न्यूयार्क में ही जैव सुरक्षित वातावरण में खेला गया था।                 


ब्लूलाइन, पिंक लाइन पर मेट्रो सेवा बहाल

171 दिन बाद फिर बहाल हुई ब्लूलाइन और पिंक लाइन पर मेट्रो सेवाएं।


पालूराम


नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की 3/4 ब्लूलाइन, द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी/वैशाली और लाइन सात (पिंक लाइन) मजलिस पार्क से शिव विहार का संचालन बुधवार से शुरू हो गया। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने आज ट्वीट कर कहा, ब्लूलाइन तथा पिंकलाइन की सेवा आज शुरू हो गयी। धीरे-धीरे मेट्रो पटरी पर आएगी और आपको आपके गंतव्य तक पहुंचाएगी।
डीएमआरसी के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, दोनों पर मेट्रो की सेवा सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक तथा शाम चार बजे से रात आठ बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसी समय सारिणी के अनुसार येलोलाइन तथा रैपिडलाइन पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के कारण एहतियात के तौर पर पिछले करीब पांच महीने से बंद दिल्ली मेट्रो की सीमित सेवाएं सात सितंबर को बहाल की गयी।                  


हर कमेटी को निर्धारित होगा टास्कः प्रियंका

प्रियंका गांधी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से करेंगी संवाद, हर कमेटी का निर्धारित होगा टास्क।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जल्द ही हाल-फिलहाल में घोषित कमेटियों के सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों यूपी कांग्रेस के लिए सात नई कमेटियों का गठन किया गया है| एक तरफ कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान चल रहा है, दूसरी तरफ सात कमेटियों के जरिये एक मजबूत व्यूह रचना की गई है जिसको आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी तैयारी के बतौर देखा जा रहा है| उत्तर प्रदेश की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, पंचायतों के चुनाव के लिए पंचायती राज चुनाव तैयारी समिति, प्रचार-प्रसार कमेटी, प्रशिक्षण एवं कैडर निर्माण समिति, मेनिफेस्टो निर्माण समिति, सदस्यता अभियान समिति और संपर्क एवं ज्वाइनिंग समिति बनाई है| इसके साथ ही साथ वह उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार के बाद सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें निर्देश देंगी और आगामी संगठन निर्माण और रणनीतियों पर चर्चा करेंगी। 7 सितम्बत को प्रदेश कमेटी में विस्तार हुआ है। संगठन विस्तार में दो उपाध्यक्ष, 6 महासचिव, 22 सचिवों और प्रदेश में संगठन का कामकाज देखने के लिए दो संगठन सचिव बनाये गए हैं। महासचिव प्रियंका गांधी के साथ इस बैठक में सभी पदाधिकारियों और कमेटियों के सदस्यों की ठोस जिम्मेदारी, जबाबदेही और टॉस्क तय होंगे।                 


सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट

गोल्ड - सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी भी गिरी , जानें क्या है भाव।


नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.4 फीसदी फिसलकर 51,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पांच दिनों में चौथी गिरावट है। एमसीएक्स पर चांदी वायदा 0.75 फीसदी घटकर 67,982 रुपये प्रति किलोग्राम रही। 
पिछले सत्र में, सोने का वायदा भाव 0.6 फीसदी बढ़ा था जबकि चांदी 0.55 फीसदी बढ़ी थी। पिछले महीने 56,200 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद से भारत में सोने की कीमतें अस्थिर रही हैं। उस स्तर से, सोना अब करीब 5,000 रुपये नीचे है। 
भारत के सबसे बड़े कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज, एमसीएक्स ने कहा है कि उसने एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के माध्यम से चांदी के अनुबंध में ऑल-टाइम रिकॉर्ड डिलीवरी देखी। एक्सचेंज ने कहा कि अगस्त/सितंबर में समाप्त होने वाले कॉन्ट्रैक्ट में कुल 139.965 टन चांदी, जिसकी कीमत 937 करोड़ रुपये है, को एमसीएक्स चांदी अनुबंध में दिया गया है। वैश्विक बाजारों में इतना रहा दाम।
वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के कारण आज सोने की दरें सपाट थीं। पिछले सत्र में दो सप्ताह के निचले स्तर 1,906.24 डॉलर के पास गिरने के बाद आज हाजिर सोना 1,929.30 डॉलर प्रति औंस पर था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 26.66 डॉलर प्रति औंस पर आ गई जबकि प्लैटिनम 901.29 डॉलर पर स्थिर रहा।
पाउंड छह सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया इसलिए अमेरिकी डॉलर अन्य छह मुद्राओं के मुकाबले एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। एक मजबूत बेंचमार्क सोने को अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए अधिक महंगा बनाता है। दूसरी ओर, रात भर वॉल स्ट्रीट लगातार तीसरे दिन डूब गया
गोल्ड निवेशक गुरुवार को होने वाली यूरोपीय सेंट्रल बैंक की पॉलिसी मीटिंग से मौद्रिक नीति की रणनीति का इंतजार कर रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगली बैठक अगले सप्ताह के लिए निर्धारित है।           


सरकार की प्राथमिकता में जल संचयन

कुशीनगर। जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा भविष्य हेतु जल संग्रहण करने हेतु जल संचयन के कार्यों को सरकार की प्राथमिकता में सम्मिलित किया गया है।


जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा भविष्य हेतु जल संग्रहण करने हेतु जल संचयन के कार्यों को सरकार की प्राथमिकता में सम्मिलित किया गया है।
इस क्रम में मा० जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह द्वारा भी प्रदेश के समस्त जनपदों के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय भवनों तथा स्कूल-कालेजों के भवनों पर अनिवार्य रूप से रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि जल संचयन को व्यापक जन सहभागिता के द्वारा जन आन्दोलन का रूप दिये जाने की आवश्यकता है। अतएव इसमें समस्त नागरिकों से सक्रिय योगदान की अपेक्षा है। उन्होंने समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/औद्योगिक इकाइयों/गैर सरकारी संगठनों एवम् कृषकों इत्यादि से अनुरोध किया है कि अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित करते हुये जल संचयन के कार्य प्रभावी रूप से किए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत भी व्यक्तिगत एवम् सार्वजनिक स्थलों पर जल संचयन के विविध कार्य किए जा रहे है। जिसमें गाँव के शासकीय विद्यालयों पर रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना तथा लाभार्थी कृषक के खेत में तालाब, रिचार्ज पिट, इत्यादि कार्य सम्मिलित है। इस हेतु खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है। जल संचयन कार्यों हेतु सुलभ डिजाइन भूगर्भ जल विभाग की वेबसाइट 
upgwd.gov.in मनरेगा की वेबसाइट  www.nerga.nic.in अथवा जनपद के भूगर्भ जल विभाग/लघु सिंचाई विभाग से प्राप्त कर नई तकनीकि के आधार पर  कृषक भाई, आम नागरिक, औद्योगिक इकाईयाँ तथा गैर सरकारी संगठन इस विधि को अपना सकते है।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को अपने कार्यालय भवन पर रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापना की प्रगति की सूचना विलम्बतम 3 दिवस के अंदर प्रारूप पर नोडल अधिकारी श्री मुकीम मुहम्मद लघु सिंचाई विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिये हैं।             


कोरोना के 124 नए संक्रमितः महाराजगंज

महाराजगंज जनपद में आज 124 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले पॉजिटिव l


महाराजगंज। जनपद में आज 124 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले पॉजिटिव l
महाराजगंज 8 सितंबर 2020, जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि जनपद में 2036 व्यक्तियों की सैंपलिंग में आज 124 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं अब तक 59482 व्यक्तियों की सैंपलिंग किया जा चुका है l
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3687 हो गई है तथा सक्रिय मामले 2758 एवं स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 885 है होम आइसोलेशन में 1820 मरीज हैं तथा अब तक 44 संक्रमित मरीजों का उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी है l
कोरोना वायरस संक्रमित मरीज में महाराजगंज में 33 फरेंदा में 21 परतावल में 16 सिसवा में 13 बृजमनगंज में 12 नौतनवा में 7 निचलौल में 6 घुघुली में तीन अदर में तीन मिठौरा में तीन एमएएच मे 3 धानी में दो लक्ष्मीपुर में दो व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं l
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि कोरोना वायरस से बचाओ में सुझाए गए उपायों को अपनाएं अनावश्यक रूप में घर से बाजार हाट एवं बाहर न जाएं सभी व्यक्ति 2 गज की दूरी एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें l           


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...