सोमवार, 7 सितंबर 2020

सभी आईएएस असल में वो अधिकारी नहीं

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। सितम्बर माह चलेगा पोषण अभियान। जिलाधिकारी
भारत सरकार के द्वारा सितम्बर महिने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत सुपोषण को बढ़ावा देने के लिए सामुदायिक प्रोत्साहन हेतु पूरे माह विभिन्न प्रकार की गतिविधियाॅ आयोजित होगी। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज पूरे माह चलने वाले पोषण अभियान का शुभारंभ कलेक्ट्रेट सभागार में फीता काटकर किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य यह है कि अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया जाए। ओर अधिक से अधिक कुपोषण वाटिका का निर्माण कराया जाये। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पोषण माह को सफल बनाने हेतु लगभग 15 विभागों के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं।जिलाधिकारी ने पोषण माह से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पोषण माह को सफल बनाने के संबंध में जो भी दायित्व पर गए हैं,उनका निर्वाहन प्राथमिकता से करें ताकि जिला प्रथम स्थान पर रहे।इसके अलावा परे माह में स्वास्थ्य एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा कुपोषित बच्चों की पहचान स्वास्थ्य जाॅच व जरूरी उपचार के साथ ही माताओं को बच्चें की बेहतर देखभाल एवं स्वयं के खान-पान से जुड़ी-विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई जायेंगी।स्तनपान के साथ ही ऊपरी आहार से बच्चों मेें कुपोषण के स्तर को कम करने में मदद मिलती है। बच्चों के जीवन के प्रथम 1000 (एक हजार) अन्तर्गत 06 माह तक केवल स्तनपान, (पानी, शहद घुट्टी कुछ भी नहीं) सातवें माह से अर्द्धठोस आहार की शुरूआत, 02 वर्ष तक सतत स्तनपान जारी रखने व सुपोषित आहार से शिशु के शरीर को पर्याप्त पोषक तत्व मिलते हैं। जिससे उसका बेहतर शारीरिक व मानसिक विकास होता हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाॅं एवं आशाएॅ पूरे माह भ्रमण करके माताओं को जागरूक करेंगी।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाॅ एवं आशाएॅ पोषण माह के दौरान महिलाओं को फल एवं हरी पत्तेदार सब्जियों के महत्व को भी बतायेगी तथा उन्हें अपने दैनिक आधार में सम्मिलित करने के लिए प्रेरित भी करेंगी। मौसमी फल, पत्तेदार सब्जी, बैंगन, टमाटर, भिन्डी, तोरई, लौकी, परवल, कद्दू, पुदीना, गाजर, सहजन एवं तुलसी अदरख, गिलोय आदि स्वास्थ्य वर्धक पौधों को लगाने का भी विशेष अभियान चलाया जायेगा।इस अभियान के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र एवं शासकीय भवन परिसरों में प्राथमिकता के आधार पर पौधरोपण होगा तथा लोगों को अपने आस-पास औषधीय पौधों को लगाने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा अति कुपोषित बच्चों के चिन्हिकरण के दौरान कॉविड 19 के दृष्टिगत मुंह पर मास्क,सैनिटाइजर हमेशा अपने साथ रखा जाए।इसके अलावा उनके द्वारा कोरोना महामारी के संबंध में भी परिवार वालों को कोरोना से सुरक्षा हेतु मुंह पर मास्क लगाने, हाथों को बार बार साबुन पानी से धोने, एवं अनावश्यक बाजारों में जाने से बचने के लिए भी प्रेरित करना है,और यदि उस परिवार में किसी व्यक्ति बुखार या खांसी के लक्षण मिलते हैं तो उसकी भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएं। ताकि समय से उसकी टेस्टिंग कराई जा सके।शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में किचेन गार्डन की स्थापना के निर्देश भी शासन स्तर से जारी किये गये है ताकि बच्चों को मध्यान्ह भोजन में ताजी एवं पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियाॅ भोजन के रूप में मिल सकें।जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी कार्यक्रम कोविड-19 के दृष्टिगत निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए आयोजित किये जायेगे।
पोषण माह की मुख्य गतिविधियाॅः
सर्वप्रथम गंभीर तीव्र कुपोषित बच्चों की प्रारंभिक पहचान।स्तनपान के साथ ऊपरी आहार को बढ़ावा देना। किचेन/न्यूट्री गार्डन हेतु पौधे लगाये जाने पर बढ़ावा। वृक्षारोपण का अभियान (‘‘पोषण के लिए पौधे‘‘)पोषण विषय पर आॅन-लाइन प्रतियोगिता।डिजिटल पोषण पंचायत। बेबिनार्स (वीडियों कान्फ्रेन्स)।बेस्ट प्रैक्टिस एवं सक्सेज स्टोरीज।समुदाय स्तर पर जन-सहभागिता। सैम बच्चों में कुपोषण के स्तर में कमी लाना। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, सहित पोषण माह से जुड़े अधिकारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ती आदि उपस्थित रही।             


दुनिया के सबसे महंगें आम की कीमत

यहाँ उगाया जाता है दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान।


टोक्यो। इस दुनिया में बहुत सी ऐसी चीजें है जिन्हें आम लोगों का खरीदना बहुत मुश्किल है। लेकिन चीज की अपनी कीमत और विशेषताएं भी होती है। आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे आम के बारे में बताने जा रहे हैं आपने आम तो खूब खाए होंगे लेकिन ऐसा आम बिल्कुल भी नहीं खाया होगा जिसकी 1 किलो आम की कीमत लगभग 3-4 लाख रुपये है।
दुनिया का सबसे महंगा:
जापान के मियाजाकी प्रांत में ताईयो नो तामागो (एग ऑफ द सन) आम की एक ऐसी किस्म है, जिसे पूरे जापान में बेचा जाता है यहां हर साल सबसे पहले उगाए गए इस खास और महंगे आम की बोली लगाई जाती है।
जिसमें इनके दाम आसमान छूने लगते हैं।
साल 2017 में इस आम के एक जोड़े की बोली लगाई गई थी, जिसमें यह रिकॉर्ड 3600 डॉलर यानी करीब दो लाख 72 हजार रुपये में बिकी थी। प्रत्येक आम का वजन 350 ग्राम था। महज 700 ग्राम आम की कीमत जब ढाई लाख रुपये से ज्यादा है तो एक किलो खरीदने के लिए तो तीन लाख रुपये से ज्यादा ही खर्च करने पड़ेंगे।             


अमेरिकाः सोने-चांदी के रेट में गिरावट दर्ज

वाशिंगटन डीसी। आपको बता दें कि अगस्त महीने में अमेरिका में 13.71 लाख नौकरियां बढ़ी हैं, जिससे बेरोजगारी की दर गिरकर 8.4 फीसदी पर आ गई है। सोना के अलावा चांदी की कीमतों में भी तगड़ी गिरावट देखी गई है। महीने भर में चांदी करीब 10,000 रुपये तक गिर गई है। पिछले हफ्ते भर में चांदी की कीमतों में 1200 रुपये से भी अधिक की गिरावट देखने को मिली है।


सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आखिरी कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमत में काफी गिरावट देखने को मिली है। 3 दिनों में सोने की कीमत करीब 800 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरी। और पिछले महीने के हिसाब से सोने की कीमतों में करीब 5500 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल सोना 50,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ चुका है। सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी करीब 1200 रुपये तक की गिरावट देखे को मिली है। अगस्त में सोने की कीमत आसमान छू रही थी। अगस्त में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,200 रुपये हो गई थी। लेकिन तब से लेकर अब तक इसमें करीब 5500 रुपये की गिरावट आई है। यानी कि महीने भर में सोना 10 फीसदी तक गिर गया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर सोने की कीमत लगातार कम क्यों होती जा रहीं है। सोने में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है अमेरिका का रोजगार का डेटा। इसकी वजह से अमेरिका डॉलर मजबूत हुआ है, जिसने सोने पर दबाव बढ़ा दिया है। इस बढ़ते दबाव के चलते सोने की कीमतों में भारत में गिरावट देखी जा रही है। आपको बता दें कि अगस्त महीने में अमेरिका में 13.71 लाख नौकरियां बढ़ी हैं, जिससे बेरोजगारी की दर गिरकर 8.4 फीसदी पर आ गई है। सोना के अलावा  चांदी की कीमतों में भी तगड़ी गिरावट देखी गई है। महीने भर में चांदी करीब 10,000 रुपये तक गिर गई है। पिछले हफ्ते भर में चांदी की कीमतों में 1200 रुपये से भी अधिक की गिरावट देखने को मिली है             


'सीएम' उद्धव को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर (मातोश्री) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा था कि एक शख्स ने दुबई से सीएम उद्धव ठाकरे को फोन करके मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस खबर के सामने आने के बाद ही मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल परब ने दाऊद इब्राहिम से मुख्यमंत्री को आए फोन कॉल की पुष्टि की।


अनिल परब ने कहा कि मातोश्री निवास स्थान पर एक कॉल आया था। दाऊद का आदमी होने की उसने बात कही। मुख्यमंत्री से बात करने की मांग फोन करने वाले व्यक्ति ने की। इस कॉल में मातोश्री को उड़ानी कोई धमकी नहीं दी गई। हमने इस कॉल के बारे में पुलिस कमिश्नर को जानकारी दे रखी है। पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन ये कॉल सच या झूठ था इसकी जांच पुलिस कर रही है।            


मरीजों के ठीक होने ने तोड़ दिया रिकॉर्ड

राणा ओबराय


सोमवार को चंडीगढ में कोरोना ग्रस्त मरीजो ने ठीक होने का तोड़ा रिकॉर्ड


चंडीगढ़। हरियाणा, पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में सोमवार को ठीक होने वालों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पहली बार 215 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। वैसे हर रोज 200 से अधिक मामले आने शुरू हो गए हैं, लेकिन सोमवार को कुछ राहत मिली है। क्योंकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों से ज्यादा है। सोमवार को जहां 232 मामले आए हैं, वहीं पर कोरोनो ने तीन लोगों की जान ले ली। लेकिन सोमवार को 232 की जगह 295 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे। इसी प्रकार शहर में सक्रिय मरीजों की सख्या 5995 हो गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 74 पहुंच गया है।                   


नेशनल 'हाईवे' पर उड़े गाड़ी के परखच्चे

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
3 घायल, नेशनल हाईवें पर उड़े गाड़ी के परखच्चें


हापुड़। नेशनल हाईवें पर एक शिफ्ट कार और एम्बुलेंस की हुई भंयकर टक्कर में वाहनों के परखच्चें उड़ गए। जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जनपद हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पिलखुवा छिजारसी टोल पर रात्रि 11 बजें एक एंबुलेंस व स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की तेज गति के कारण भंयकर रुप से भिड़ंत हो गई। जिससें शिफ्ट डिजायर कार में एक युवक व ड्राइवर सवार थे । जिनको काफी गंभीर चोट आई है। व एंबुलेंस के ड्राइवर की हालत भी नाजुक बताई गई है। आसपास के लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।                 


विंटर यूनिफॉर्म के संबंध में डीएम की बैठक

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में निशुल्क विंटर यूनिफॉर्म के संबंध में क्रय समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के साथ जेम पोर्टल के माध्यम से परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं को निशुल्क विंटर यूनिफॉर्म क्रय किए जाने को लेकर समिति के साथ चर्चा करते हुए समय से कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी ज्ञानेंद्र पाण्डेय सहित समिति से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।             


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...